गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

सीजेआई पर लगे आरोपों की भी जांच हो

सीजेआई पर लगे आरोपों की भी जांच हो


जस्टिस अरुण मिश्रा ने आदेश दिए कि सुप्रीम कोर्ट क े कामकाज को लेकर जो साजिश हो रही है उसकी जांच रिटायर्ड जज एके पटनायक करेंगे। जांच में सीबीआई, आईबी और दिल्ली पुलिस भी सहयोग करेगी। जांच का आधार वकील उत्सव बैंस का हल्फनामा होगा। बैंस ने इस हल्फनामे में आरोप लगाया कि देश की कॉरपोरेट लॉबी सुप्रीम कोर्ट में दखलांदाजी करती है। फैसलों में फिक्सिंग के भी गंभीर आरोप लगाए गए। यह भी कहा गया कि सीजेआई रंजन गोगोई के विरुद्ध यौन शोषण के जो आरोप लगे हैं उसके पीछे भी मजबूत लॉबी खड़ी है। इसी लॉबी ने उनसे सम्पर्क किया था। डेढ़ करोड़ रुपए की फीस का ऑफर भी दिया गया, लेकिन मैंने सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी का मुकदमा लडऩे से इंकार कर दिया। जस्टिस मिश्रा ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को लेकर ऐसी साजिश हो रही है तो यह बेहद ही गंभीर बात है। हम इसे चुपचाप नहीं देख सकते। प्रभावशाली लोग समझते हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट चला रहे हैं। ऐसे लोग नहीं जानते की वे आग से खेल रहे हैं। इस तरह न संस्था चल पाएगी न हम। कोर्ट को पैसे और पॉलिटिकल पावर से नहीं चलाया जा सकता। जस्टिस मिश्रा ने उम्मीद जताई कि जस्टिस पटनायक की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी सच को सामने लाएगी।
एक साथ हो जांच:
वहीं सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि सीजेआई रंजन गोगोई पर यौन शोषण के जो आरोप लगे हैं उसकी जांच भी पटनायक वाली जांच कमेटी से करवाई जाए। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों की जांच एक साथ होनी चाहिए तभी सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीजेआई रंजन गोगोई को भी अलग हो जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने जो आरोप लगाए हैं उन्हें भी गंभीरता से लेने की जरुरत है।
एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...