शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

पूर्व शिक्षा मंत्री तिवारी ने की झुंझुनू वालों को जिताने की अपील


पूर्व शिक्षा मंत्री तिवाड़ी ने की झुनझुनवाला को जिताने की अपील


 


 अजमेर! राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वह कांग्रेस नेता घनश्याम तिवाड़ी बतौर स्टार प्रचारक अजमेर पधारें ।अजमेर में आकर उन्होंने स्वामी कॉन्पलेक्स में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के पक्ष में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान तिवाड़ी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चुनावी घोषणा पत्र के बारे में खुलकर चर्चा की। चर्चा के दौरान तिवाड़ी ने बताया कि 2019 का चुनाव जीतने पर कांग्रेस पार्टी 72000 रुपये सालाना के हिसाब से 5 करोड़ परिवारों को लगभग तीन लाख साठ हजार करोड रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में डालेगी।यह अपने आप में देश के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। वरिष्ठ पत्रकार अनुपम जैन के यह पूछने पर कि इस धनराशि का इंतजाम कहां से होगा ? कल राहुल गांधी ने तो यह कहा कि नीरव मोदी और अनिल अंबानी के खाते से यह राशि ट्रांसफर करेंगे ?तिवाड़ी बोले कि - यह राशि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रमों में से बचे धन से ली जाएगी जिन योजनाओं का कार्य लगभग पूरा हो चुका है । जिसमें पूरे देश में शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने का कार्य जो कि लगभग पूर्ति पर है । इस तरह के सरकारी योकनाओं से बचे धन में से न्याय योजना पर खर्च किया जाएगा। तत्पश्चात अनौपचारिक बातचीत के दौरान जब वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे यह पूछा कि - क्या आपको लगता है कि वाकई शैक्षणिक ढांचा इतना मजबूत हो चुका है कि इसका धन अब न्याय योजना जैसे किसी और कार्यक्रम पर खर्च किया जा सके ? जिस का उत्तर तिवाड़ी केंद्रीय और राज्य सरकार के वित्तीय आंकड़ों पर आधारित गणना से देने लगे। जिस पर उन्हें पत्रकारों द्वारा यह बताया गया कि - आज भी सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खस्ता है। राजस्थान तो क्या बिहार में भी कुछ ऐसी स्कूल्स है जिनमें कक्षा एक से लेकर चौथी तक के विद्यार्थी एक ही हॉल में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं।जिसका उत्तर देते हुए तिवाड़ी ने कहा कि - सिर्फ शिक्षा ही नहीं कई और भी ऐसे कार्यक्रम है जिससे अब सर प्लस धन निकाल कर न्याय योजना की तरफ लगाया जा सकता है। और यह कोई बहुत बड़ी मुश्किल बात नहीं है ।और बहुत आराम से यह लक्ष्य आने वाले समय में धन के सुनियोजन से प्राप्त किया जा सकता है।कुछ हल्के फुल्के मजाकिया पलों में जब तिवाड़ी से यह कहा गया कि - आपने अपना पूरा जीवन राजनीतिक सेवा को दिया है । और अब एक तरह से उम्र के आखरी पड़ाव में आकर आप अपने आप को कहां देखते हैं । क्या कांग्रेस पार्टी आप द्वारा दिए गए समर्थन से इस लोकसभा चुनाव में कुछ लाभ उठा पाएगी ?तिवाड़ी ने मुस्कुरा कर कहा - आप इसे इतनी जल्दी क्यो मेरी उम्र का आखिरी पड़ाव कह रहे हैं ?मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि जिस तरह से पूरे देश भर में अन्ना हजारे और बाबा रामदेव कि अपनी अपनी मुहिम का फायदा सन 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को मिला कुछ उसी तरह का राजनीतिक लाभ मेरे यात्रा और मेरे आंदोलनों की वजह से कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में मिला है। मैं अब पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी को ही समर्पित रहूंगा ।जिस पर एक पत्रकार ने चुटकी लेते हुए कहा कि तो साहब जब इतना आप ने कर लिया है कांग्रेस पार्टी के लिए तो आप कोई उम्मीद भी कांग्रेस से रखनी चाहिए कि आपको कहीं ना कहीं सम्मानजनक पद पर बैठाया जाए। जिस पर वहां मौजूद कांग्रेस नेता ललित भाटी ने कहा कि आप बेफिक्र रहें बस इस चुनाव बाद यह भी हो जाएगा।universalexpress.page


 


नरेश राघानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...