शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

विधायक ने लिखा ऊर्जा मंत्री एवं डीएम को पत्र

 विधायक ने लिखा उर्जा मंत्री और डीएम को पत्र


गाजियाबाद !देश में एकतरफ लोकसभा चुनाव के मद्दनजर सभी जनप्रतिनिधि दूसरे क्षेत्रों में पार्टी के प्रचार में व्यस्त है तो दूसरी तरफ लोनी विधायक क्षेत्रवासियों से अपने प्रतिनिधि, फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए है। गुरुवार को लोनी के मंडोला, मीरपूर हिंदू और अल्लीपुर गांव के किसानों की तैयार फसल बिजली के हाईटेंशन तार में स्पार्किंग के कारण नष्ट हो गई थी। खबर सोशल मीडिया पर आई और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने खबर का संज्ञान लेते हुए प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा को मौके का जायजा लेने के लिए कहा जिसके बाद विधायक ने प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और जिलाधिकारी को किसानों की मदद करने के लिए पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में लिखा है कि आगजनी से किसानों की कई एकड़ फसलों को नुकसान पहुंचा है जिसकारणवश उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में जरूरी है कि विद्युत विभाग के नेतृत्व में एक टीम बनाकर नुकसान का आकलन कर संबंधित किसान भाईयों को उचित मुआवजा प्रदान कर उनकी मदद की जाए जिससे उनके संकट का निदान हो सकें। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी है । शॉट सर्किट से किसानों की खड़ी फसल के नुकसान होने का दुख है। हमारे क्षेत्र के किसानों के सुख-दुख में मैं हमेशा खड़ा हूं। किसान भाईयों की यथाशीघ्र मदद के लिए प्रशासन और शासन को लिखा गया है उम्मीद है कि बहुत जल्द उनकी सहायता की जाएगी।


universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...