खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 29 अगस्त 2021

7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त, पदक से संतोष

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली/ टोक्यो। भारत की भाविनाबेन पटेल को टोक्यो पैरालिंपिक की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

मौजूदा पैरालिंपिक खेलों में यह भारत का पहला पदक है। भाविनाबेन ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व स्वर्ण पदक खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की।
भारत की भाविनाबेन पटेल ने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया था। पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

शनिवार, 28 अगस्त 2021

इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की

लंदन। भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने चौथे दिन सुबह के सत्र में अपने घुटने तक दिए और उसे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा और इंग्लैंड ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में 151 रन की जीत में जो जज्बा दिखाया था वह लीड्स में नदारद रहे। भारतीय कप्तान विराट कोहली का तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उल्टा पड़ा और भारतीय टीम पहले दिन 41 ओवर के अंदर 78 रन पर सिमट गयी।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रन की रिकॉर्ड बढ़त हासिल की। भारत ने मैच के तीसरे दिन संघर्ष करते हुए दो विकेट पर 215 रन बनाये थे और लग रहा था कि वे चौथे दिन संघर्ष लम्बा खीचेंगे लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी नयी गेंद के साथ भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया और भारतीय टीम 278 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिन्सन ने 26 ओवर में 65 रन देकर सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किये।

उन्होंने सीरीज में दूसरी बार पारी में पांच विकेट निकाले। क्रैग ओवर्टन ने 47 रन पर तीन विकेट लिए जबजकी जेम्स एंडरसन और ऑफ स्पिनर मोईन अली को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 54 मिनट में 63 रन देकर आठ विकेट निकाले।

दोबारा मैनचेस्टर युनाइटेड के लिये खेलेंगे रोनाल्डो

मैनचेस्टर। क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोबारा उसी मैनचेस्टर युनाइटेड के लिये खेलेंगे। जिस टीम ने उन्हें फुटबॉल का वैश्विक सुपरस्टार बनाया था। विश्व फुटबॉल जगत को चौकाने वाले अनुबंध के तहत शुक्रवार को रोनाल्डो की मैनचेस्टर युनाइटेड में वापसी तय हुई। इससे एक दिन पहले उन्होंने युवेंटस को बता दिया था कि अब वह इस इतालवी क्लब के लिये और नहीं खेलेंगे।
युनाइटेड ने ट्वीट किया कि वेलकम बैक क्रिस्टियानो । इसके कुछ मिनट के भीतर ही क्लब की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई । रोनाल्डो ने पहली बार 2003 में स्पोर्टिंग लिस्बन से युनाइटेड के लिये करार किया था जब वह 17 साल के थे। अगले छह साल में उन्होंने 292 मैचों में 118 गोल दागे और दुनिया के सबसे खतरनाक स्ट्राइकरों में शुमार किये जाने लगे।
उन्होंने पांच में से पहला फीफा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार तभी जीता था । रोनाल्डो 17 . 7 मिलियन डॉलर की फीस और 9 . 4 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त राशि पर आये हैं। इससे ठीक पहले रोनाल्डो के प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ करार खत्म होने पर पेरिस सेंट जर्मेन से जुड़ने का ऐलान किया था । पीएसजी के फॉरवर्ड काइलियान एमबाप्पे अब रीयाल मैड्रिड के लिये खेलेंगे।

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

अनुशासनात्मक कार्रवाई को खत्म करने का फैसला

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए राहत की खबर है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को खत्म करने का फैसला किया है। विनेश फोगाट अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम में जगह बना सकती हैं। इसके लिए उन्हें ट्रायल्स में शामिल होना होगा। टोक्यो ओलिंपिक खेलों में विनेश को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत लौटने पर कुश्ती फेडरेशन ने उन पर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगाए थे। विनेश को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सस्पेंड कर दिया गया था।
लेकिन अब उनका सस्पेंशन खत्म कर दिया गया है।  विनेश के साथ ही दो युवा महिला पहलवानों को भी माफी दी गई है। 
ईएसपीएन की खबर के अनुसार, कुश्ती फेडरेशन ने विनेश फोगाट के साथ ही एशियन चैंपियन दिव्या सैन और वर्ल्ड केडैट चैंपियन सोनम मलिक को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कारण बताओ नोटिस पर आप लोगों का जवाब संतोषजनक नहीं है लेकिन फेडरेशन दूसरा मौका देना चाहती है जिससे आप गलतियां ठीक कर सकें। इन तीनों पहलवानों को चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में गड़बड़ी किए जाने पर जीवनभर का बैन लगाया जा सकता है। फेडरेशन की तरफ से कहा गया, भा'रतीय कुश्ती महासंघ आपको चेतावनी के साथ माफ करता है। हालांकि यदि दोबारा गलती हुई तो फेडरेशन को आजीवन प्रतिबंध का कदम उठाना पड़ेगा।
कुश्ती फेडरेशन के सचिव विनोद तोमर ने ईएसपीएन से कहा, 'अब अनुशासन कमिटी ने उन्हें मंजूरी दे दी है ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा ले सकती हैं। विनेश सीनियर पहलवान हैं और दिव्या व सोनम दोनों युवा हैं इसलिए उन्हें दूसरा मौका देने का फैसला किया गया।
कुश्ती फेडरेशन की ओर से विनेश पर ओलिंपिक खेलों के बाद आरोप लगाए गए थे कि वह इन खेलों के दौरान बाकी भारतीय खिलाड़ियों से अलग रहीं और अलग ही ट्रेनिंग की। साथ ही अपने मुकाबलों के दौरान आधिकारिक यूनिफॉर्म के बजाए दूसरी यूनिफॉर्म पहनी। वहीं दिव्या सैन पर आरोप थे कि उनके पिता ने एक वीडियो में फेडरेशन की आलोचना की थी। सोनम मलिक के मामले में आरोप था कि उन्होंने टोक्यो जाने के लिए अपना पासपोर्ट कुश्ती फेडरेशन के ऑफिस से लेने के बजाए इसे स्पोर्ट्स अथॉरिटी भेजने को कहा।

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 49 रन बनाए

किंगस्टन। वेस्टइंडीज ने 329 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 49 रन बनाए। बारिश से प्रभावित मैच के चौथे दिन पाकिस्तान का दबदबा रहा। उसने पहले वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर आउट किया और फिर अपनी दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 6.43 रन प्रति ओवर की दर से रन जुटाए। 
अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 302 रन पर समाप्त करने वाले पाकिस्तान ने दूसरी पारी छह विकेट पर 176 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने सजग शुरुआत की लेकिन कीरेन पावेल (23) के रन आउट होने से उसे झटका लगा।
स्टंप उखड़ने के समय कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 17 और नाइटवाचमैन अलजारी जोसेफ आठ रन पर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज अभी लक्ष्य से 280 रन दूर है जबकि पाकिस्तान श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के लिये आखिरी दिन बाकी बचे नौ विकेट निकालने की कोशिश करेगा। वेस्टइंडीज ने सुबह अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 39 रन से आगे बढ़ायी लेकिन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी के सामने उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।
अफरीदी ने 51 रन देकर छह और मोहम्मद अब्बास ने 44 रन देकर तीन विकेट लिये। वेस्टइंडीज की तरफ से नक्रुमाह बोनर ने सर्वाधिक 37 और जेरमाइन ब्लैकवुड ने 33 रन बनाये। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने को प्राथमिकता दी और इस प्रयास में उसने विकेट भी गंवाये।
उसने केवल 27.2 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद अपनी पारी समाप्त घोषित की। इमरान बट (44 गेंदों पर 37), आबिद अली (23 गेंदों पर 29) और कप्तान बाबर आजम (41 गेंदों पर 33) ने उपयोगी योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ ने दो – दो विकेट लिये। वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीता था।

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

इंग्लैंड की टीम ने मोइन को टीम से रिलीज किया

लंदन/ नई दिल्ली। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेहद ही हैरान करने वाला फैसला लिया है। इंग्लैंड की टीम ने 25 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपने ऑलराउंडर मोइन अली को टीम से रिलीज कर दिया है। दरअसल मोइन अली को फाइनल में खेलने की इजाजत दी गई है। मोइन अली बर्मिंघम फीनिक्स के कप्तान हैं और उनकी टीम ने सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच 21 अगस्त को होगा। फाइनल में बर्मिंघम की टीम किससे भिड़ेगी इसका फैसला शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले के बाद होगा। एलिमिनेटर मुकाबला साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच शुक्रवार को होगा।

बता दें मोइन अली के अलावा क्रेग ओवरटन को भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। ओवरटन साउदर्न ब्रेव टीम का हिस्सा हैं। जिसे शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच खेलना है। वहीं इस टीम के फिन एलेन और कॉलिन डी ग्रान्डहोम न्यूजीलैंड टीम से जुड़ने चले गए हैं। इसलिए अब ये दोनों खिलाड़ी एलिमिनेटर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 21 अगस्त को खत्म हो जाएगा और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स में होना है। लॉर्ड्स में भारत से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड ने अपने दो खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, ये काफी चौंकाने वाला फैसला है।

इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। इंग्लैंड ने तीन खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी। ओपनर डोम सिबली, जैक क्रॉले और जैक लीच को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं नंबर 1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान को टेस्ट टीम में दोबारा जगह मिली है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज साकिब महमूद भी स्क्वाड में शामिल हुए है। वहीं तेज गेंदबाज मार्क वुड को चोट के बावजूद तीसरे टेस्ट की टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, ‘डेविड मलान टेस्ट फॉर्मेट में वापसी के हकदार हैं। सभी फॉर्मेट में उन्हें काफी अनुभव है और मुझे यकीन है कि अगर मौका मिलता है तो वह अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। डेविड मलान ने 15 टेस्ट मैचों में महज 27.8 की औसत से 724 रन बनाए हैं। वो टेस्ट में एक शतक ही लगा पाए हैं।

शनिवार, 14 अगस्त 2021

पारी के आधार पर 34 रन की बढ़त हासिल की

जमैका। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट तीन रन से शतक से चूक गए लेकिन पूर्व कप्तान जेसन होल्डर के साथ उनकी 96 रन की साझेदारी से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां पहली पारी के आधार पर 34 रन की बढ़त हासिल कर ली। ब्रेथवेट दो रन लेने के प्रयास में हसन अली के सटीक निशाने का शिकार बनकर रन आउट हुए। उन्होंने 97 रन बनाए और अपने 10वें टेस्ट शतक से चूक गए। सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट ने 221 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े। वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के पहली पारी में 217 रन के जवाब में आठ विकेट पर 251 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से होल्डर ने भी 58 रन की पारी खेली। दिन को खेल खत्म होने पर जोशुआ डा सिल्वा 20 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जोमेल वारिकेन एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर दो रन से ही।
रोस्टन चेज और जर्मेन ब्लैकवुड ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़कर पारी को संभालने का प्रयास किया। चेज 21 रन बनाने के बाद हसन अली की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे। ब्लैकवुड भी 22 रन बनाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर मिड आन पर अब्बास के हाथों लपके गए जबकि अगली गेंद पर काइल मायर्स भी पवेलियन लौट गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन हो गया।
ब्रेथवेट और होल्डर ने इसके बाद पारी को संवारा और टीम का स्कोर 196 रन तक पहुंचाया। होल्डर ने 95 गेंद में नौ चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। फहीम अशरफ ने होल्डर को विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। ब्रेथवेट छह घंटे से अधिक समय तक क्रीज पर डटे रहे लेकिन दूसरा रन लेने में चूक करके रन आउट हुए।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पाक को न्यौता दिया


किंग्स्टन। वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन गुरूवार को यहां पाकिस्तानी टीम को 217 रन पर समेट दिया। लेकिन स्टंप तक उसने दो रन पर दो विकेट गंवा दिए। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। हालांकि खराब रोशनी के कारण शुरूआती दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा।
इसके पहले पाकिस्तानी पारी केवल 70 ओवर में सिमट गयी, उसके पांच बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की। पर केवल फवद आलम ही अर्धशतकीय पारी खेल सके जिन्होंने 56 रन बनाये। तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 26 रन और जेडन सील्स ने 70 रन देकर तीन तीन विकेट हासिल किए जबकि केमार रोच को दो विकेट मिले।
वेस्टइंडीज के इस तरह पाकिस्तान को 217 रन पर समेटकर अच्छी शुरूआत की, पर उसकी पारी की शुरूआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं हो सकी। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने अपने दूसरे ओवर की लगातार गेंदों पर कीरन पावेल को दूसरी स्लिप में खड़े इमरान बट के हाथों कैच आउट कराया और फिर नकरूमाह बोनर को पगबाधा आउट किया।
स्टंप तक वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने 21 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाज नौ गेंद के अंदर आउट हो गये। रोच ने बट (11) को सातवें ओवर में आउट किया और सील्स ने अगले ओवर में आबिद अली (09) के रूप में पहला विकेट झटका।
अजहर अली और कप्तान बाबर आजम ने तीसरे विकेट के लिये 47 रन जोड़े। इसके बाद सील्स ने फिर अली (17) को उछाल लेती गेंद पर कैच आउट कराया। रोच ने अगले ओवर में आजम (30) को चलता किया। फवद आलम ने मोहम्मद रिजवान (23) के साथ 33 रन और फिर फहीम अशरफ (66 गेंद में 44 रन) के साथ 85 रन की भागीदारी निभाई।
पर अशरफ इसके बाद 63वें ओवर में रन आउट हो गये। पारी सात और ओवर तक चली जिसमें टीम ने बचे तीन विकेट गंवा दिये। फवद को होल्डर ने आउट किया और उनकी तीन घंटे तक चली 117 गेंद की पारी समाप्त की।

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

गेंद स्टेडियम से बाहर तो मैच नहीं खेला जाएंगा

अकांशु उपाध्याय                          
नई दिल्ली। 2021 के बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होंगे। इससे पहले कोरोनो प्रोटोकॉल को देखते हुए बीसीसीआई ने नए नियम की घोषणा कर दी है। अगर गेंद स्टैंड या स्टेडियम से बाहर जाएगी तो उससे दोबारा मैच नहीं खेला जाएगा। उसकी जगह दूसरी गेंद इस्तेमाल की जाएगी। स्टैंड में जाने वाली गेंद को सैनिटाइज किया जाएगा और उसे लाइब्रेरी में रख दिया जाएगा। पिछली बार स्टैंड खाली थे। इस कारण उन्हें सैनिटाइज करके मुकाबले कराए गए थे।

सोमवार, 9 अगस्त 2021

सिनर ने टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया

रोम। इटली के यानिक सिनर ने तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में अमेरिका के मैकी मैकडोनाल्ड को हराकर सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। पांचवी वरीयता प्राप्त सिनर ने मैकडोनाल्ड को 7-5, 4-6, 7-5 से पराजित करके पहली बार एटीपी 500 प्रतियोगिता जीती। सिनर पूरे मैच में बेहतर स्थिति में दिख रहे थे लेकिन फिर भी उन्हें लगभग तीन घंटे तक जूझना पड़ा। मैकडोनाल्ड ने पहला सेट गंवाने से पूर्व 10 सेट प्वाइंट बचाये थे। 
इसके बाद सिनर तीसरे सेट में 5-2 के स्कोर पर दो मैच प्वाइंट का फायदा नहीं उठा पाये थे। मैकडोनाल्ड ने स्कोर 5-5 से बराबर किया लेकिन सिनर आखिर में लगातार दो गेम जीतकर मैच अपने नाम करने में सफल रहे। सिनर का यह तीसरा एटीपी खिताब है। वह इस टूर्नामेंट के 52 वर्ष के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी थे। युगल में दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन और जापान के बेन मैकलाचलान ने ब्रिटेन के नील स्कुपस्की और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस को 7-6 (4), 6-4 से हराकर खिताब जीता।

रविवार, 8 अगस्त 2021

ब्राजील की टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया

ब्रासीलिया। ब्राजील की टीम ने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में स्पेन को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। शनिवार को हुए दिलचस्प मुकाबले में ब्राजील की टीम ने स्पेन को 2-1 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता है जबकि स्पेन को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा। मैच को अतिरिक्त समय तक बढ़ाना पड़ा और मैच के 109वे मिनट में ब्राजील ने गोल दाग कर मैच को जीत लिया। ब्राजील पहला ऐसा देश बन गया है कि जिसने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में फुटबॉल का गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले सिर्फ अर्जेंटीना की टीम ही यह कर पाई थी, अर्जेंटीना की टीम ने 2004 और 2008 में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।
ब्राजील ने अपना पहला ओलंपिक फुटबॉल गोल्ड मेडल 2016 में रियो में जीता था, जब नेमार ने जर्मनी के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट के जरिए गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

ओलंपिक में नीरज ने मेडल जीतकर रचा इतिहास

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा सोमवार शाम पांच बजे इंडिया वापस लौटेंगे। ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम भी सोमवार शाम पांच बजे ही इंडिया वापस लौटेगी। एयरपोर्ट पर नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम का भव्य स्वागत देखने को मिल सकता है। 
कोविड-19 मानकों का ध्यान रखते हुए फैंस ने स्वागत की तैयारी कर रखी हैं।नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल कर देश को दूसरा ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाया। भारत को इससे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाया था।

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा

लंदन। आगामी टी-20 विश्व कप और एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लगा है। सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण शेष वर्ष क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। समझा जाता है कि आर्चर की दाहिनी कोहनी पर दोबारा फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें इस चोट से उबरने में समय लगेगा। इसलिए वह पूरा साल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। आर्चर काफी समय से अपनी दाहिनी कोहनी को लेकर परेशानी से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें 2020 में दक्षिण अफ्रीका दौरे और इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे के दौरान कुछ मैचों और पूरे आईपीएल सत्र से बाहर होना पड़ा था।

ईसीबी ने एक बयान में कहा, " जोफ्रा आर्चर ने पिछले हफ्ते अपनी चोटिल दाहिनी कोहनी का और स्कैन कराया था। स्कैन से पता चला कि उनकी कोहनी में दोबारा फ्रैक्चर हुआ है। इसके मद्देनजर वह शेष वर्ष के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे और भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला, टी-20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला से भी बाहर रहेंगे। " उल्लेखनीय है कि आर्चर ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए क्रिकेट में वापसी की थी। लेकिन दूसरी पारी में उनकी कोहनी की चोट गंभीर हो गई थी। इस कारण उन्होंने केंट के खिलाफ इस मैच के आखिरी दो दिनों में गेंदबाजी नहीं की थी और बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से भी बाहर हो गए थे।

बिस्ला का टोक्यो ओलंपिक अभियान खत्म हुआ

टोक्यो। ट्यूनीशिया की सारा हामदी के यहां शुक्रवार को महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीन बार की ओलंपिक पदक विजेता अजरबैजान की मारिया स्टैडनिक से हारने के साथ ही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला का टोक्यो ओलंपिक अभियान खत्म हो गया। दरअसल सीमा यहां शुक्रवार को महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के अपने शुरुआती मुकाबले में ट्यूनीशिया की सारा हामदी से हार गईं थी। सीमा के पास हालांकि सारा के फाइनल में पहुंचने के बाद कांस्य पदक मैच में चुनौती पेश करने का मौका था। लेकिन हामदी की हार के साथ ही वह ओलंपिक से बाहर हो गईं।

2019 अफ्रीकी खेलों की रजत पदक विजेता सारा ने 29 वर्षीय सीमा को शुरुआती मुकाबले में 3-1 से मात दी। दोनों पहलवानों ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और एक-दूसरे को अंक न देने की पूरी कोशिश की। इस बीच मैच रेफरी ने सीमा काे पैसिविटी (असक्रियता) के लिए 30 सेकेंड में अंक प्राप्त करने के लिए कहा, लेकिन वह अंक प्राप्त नहीं कर सकीं, जिसका फायदा सारा को एक अंक के रूप में मिला। दूसरे राउंड की शुरुआत में ही सारा एक और अंक लेकर 2-0 से आगे हो गईं, जबकि सीमा दबाव में दिखीं, हालांकि सीमा ने आक्रामक रुख अपनाया और 1 अंक हासिल किया, लेकिन अंत में ट्यूनीशियाई पहलवान ने दो अंक और ले लिए और मुकाबले को 3-1 से जीत लिया।

बजरंग को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचें पहलवान

टोक्यो। जापान कुश्ती में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक की आखिरी उम्मीद बजरंग पूनिया किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को शुक्रवार को यहां हराकर 65 किलो के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये। पहले पीरियड के आखिरी क्षणों में बजरंग ने अकमालालिएव को मैट पर पटक कर 3-1 की बढ़त बना ली। लेकिन किर्गीस्तान के पहलवान ने दूसरे पीरियड में पुशआउट के जरिये दो बार एक-एक अंक जुटा कर स्कोर बराबर कर दिया।
बजरंग ने दो अंक वाला एक स्कोर बनाया था इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया। बजरंग के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था और यहां पहले मुकाबले में वह जिस तरह की जीत के लिए जाने जाते है वह नहीं दिखा। वह रूस के एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान घुटने की मामूली चोट से उबर कर इन खेलों में आए है।
भारतीय का अगला मुकाबला ईरान के मुर्तजा चेका घियासी से होगा। अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किलोवर्ग के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हार गई। सीमा को हमदी ने खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया । मुकाबले में कोई दाव देखने को नहीं मिले। हमदी ने तीन में से दो अंक पुशआउट पर और एक सीमा के रक्षात्मक खेल पर बनाये।
सीमा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को धक्का देकर अंक बनाया। अब उसे इंतजार करना पड़ेगा चूंकि हमदी फाइनल में पहुंचती है तो उसे रेपेशॉज खेलने का मौका मिलेगा। सीमा ने 2017 के बाद से कोई राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं जीता है लेकिन मई में सोफिया में विश्व ओलंपिक क्वालीफायर जीतकर ओलंपिक में जगह बनाई थी।

खेल: मुकाबले में 3.4 से हारीं भारतीय हॉकी टीम

टोक्यो। ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भले ही टीम पदक से चूक गई हो।लेकिन नए भारत को प्रतिबिंबित करती है। जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन से 3.4 से हार गई। मोदी ने मैच के बाद ट्वीट किया ,” हम महिला हॉकी में पदक से चूक गए लेकिन यह टीम नये भारत को प्रतिबिंबित करती है जिसमें हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके नयी ऊंचाइयों को छू रहे हैं। 
उन्होंने कहा ,” टोक्यो ओलंपिक में उनकी सफलता से कई युवा लड़कियों को हॉकी खेलने और उसमें अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी। इस टीम पर गर्व है, मोदी ने कहा कि लोग तोक्यो ओलंपिक में हमारी महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा ,” उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टीम के हर सदस्य में जबर्दस्त साहस, कौशल और दृढ़ता है। भारत को इस टीम पर गर्व है।

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

भारतीय मेंस हॉकी टीम ने पोडियम फिनिश किया

टोक्यो। 1980 के मास्को ओलिंपिक के बाद पहली बार भारतीय मेंस हॉकी टीम ने टोक्यो में पोडियम फिनिश किया है। मनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने जर्मनी के खिलाफ अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच जीत लिया है।
टोक्यो ओलिंपिक की टर्फ पर भारतीय मेंस हॉकी टीम ने मेडल जीतने के अपने 41 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है। 1980 के मास्को ओलिंपिक के बाद पहली बार भारतीय मेंस हॉकी टीम ने टोक्यो में पोडियम फिनिश किया है। मनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने जर्मनी के खिलाफ अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच जीत लिया है। इस बड़े मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया।

बुधवार, 4 अगस्त 2021

सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ संतोष किया

टोक्यो। भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बुधवार को यहां महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। ओलंपिक में पदार्पण कर रही विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना के खिलाफ बुसेनाज ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और सर्वसम्मति से 5-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही।
टोक्यो खेलों में यह भारत का तीसरा पदक है। इससे पहले भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने रजत जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने कांस्य पदक जीता। लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का ओलंपिक मुक्केबाजी में पहला पदक है। लवलीना ओलंपिक मुक्केबाजी प्रतियोगिता फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनने के लिए चुनौती पेश कर रही थी। लेकिन विश्व चैंपियन बुसेनाज ने उनका सपना तोड़ दिया।
भारतीय मुक्केबाज के पास तुर्की की खिलाड़ी के दमदार मुक्कों और तेजी का कोई जवाब नहीं था। इस बीच हड़बड़ाहट में भी लवलीना ने गलतियां की। क्वार्टर फाइनल में लवलीना हालांकि चीनी ताइपै की पूर्व विश्व चैंपियन नीन चिन चेन को हराकर पहले ही पदक पक्का कर चुकी थी। असम की 23 वर्षीय लवलीना ने विजेंदर सिंह (बीजिंग 2008) और एमसी मैरीकोम (लंदन 2012) की बराबरी की।
विजेंदर और मैरीकोम दोनों ने कांस्य पदक जीते थे। तुर्की की मुक्केबाज 2019 चैंपियनशिप में विजेता रही थी जबकि उस प्रतियोगिता में लवलीना को कांस्य पदक मिला था। तब इन दोनों के बीच मुकाबला नहीं हुआ था।

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

खेल: हॉकी के मुकाबले में भारत को 5-2 से हराया

दुष्यंत टीकम                          
रायपुर। भारतीय हॉकी टीम की जीत के लिए देशभर में हवन-पूजन हो रहा था। लेकिन निराशा हाथ लगी है। दरअसल एलेक्सजेंडर हेंडरिक्स 19वें, 49वें, 53वें की शानदार हैट्रिक के दम पर मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन बेल्जियम ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में खेले गए पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 5-2 से हरा दिया। 
ओई हॉकी स्टेडियम नॉर्थ पिच पर खेले गए इस मैच में एक समय भारत 2-1 से आगे था, लेकिन इसके बाद वह बुरी तरह पिछड़ता चला गया और अंतत: 1980 के बाद पहला फाइनल खेलने से चूक गया।

सोमवार, 2 अगस्त 2021

पोजीशन के फाइनल में जगह, नाकाम रहें संजीव

टोक्यो। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत सोमवार को यहां पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। जिससे रियो ओलंपिक के बाद टोक्यो ओलंपिक से भी भारतीय निशानेबाजों का खाली हाथ लौटना तय हो गया।
ऐश्वर्य असाका निशानेबाजी रेंज में नीलिंग में 397, प्रोन में 391 और स्टैंडिंग में 379 अंक से कुल 1167 अंक जुटाकर 21वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गए। अनुभवी निशानेबाज राजपूत ने भी निराश किया और नीलिंग में 387, प्रोन में 393 तथा स्टैंडिंग में 377 अंक से कुल 1157 अंक जुटाए। वह 39 निशानेबाजों के बीच 32वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफिकेशन से ही बाहर हो गए। पचास मीटर राइफल थ्री पोजीशन में नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग तीनों वर्ग की 10-10 निशानों की चार-चार सीरीज होती है।
निशानेबाज प्रत्येक सीरीज में अधिकतम 100 अंक हासिल कर सकता है। क्वालीफिकेशन के बाद शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल में जगह बनाते हैं। इसके साथ ही भारतीय निशानेबाजों का तोक्यो ओलंपिक से बिना पदक जीते लौटना भी तय हो गया।
भारतीय निशानेबाज पांच साल पहले रियो ओलंपिक में भी एक भी पदक नहीं जीत पाए थे। भारत ने लंदन 2012 ओलंपिक में विजय कुमार के रजत और गगन नारंग के कांस्य पदक के रूप में दो पदक जीते थे।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...