उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

कई संस्थानों को अचीवर्स अवार्ड से किया सम्मानित

संदीप मिश्र         
बरेली। रूहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय और आईआईएम काशीपुर के साथ मिलकर शनिवार को स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल में विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को आरएमए अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह का आरंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह, बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल, इंटरटेनमेंट के साउथ एशिया हेड राहुल जौहरी और आरएमए के अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष डा. विनय खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, सचिव कदीर अहमद और प्रोग्राम निदेशक डा. नीरज सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया।
पुरस्कार समारोह में आरएमए के सदस्य शिरीष मेहरोत्रा को यूपी बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने, बीएल एग्रो के एमडी आशीष खंडेलवाल को बिजनेज लीडरशिप, रामा श्यामा पेपर्स मिल के सीएमडी दिनेश गोयल को इंडस्ट्रीज डेवलमेंट व एसआरएमएस ट्रस्ट के आदित्य मूर्ति को चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करने के लिए अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रो. केपी सिंह ने कहा कि युवाओं को प्रबंधन के गुणों के साथ उद्यमिता की ओर अग्रसर होना चाहिए।
उद्योग जगत और विश्वविद्यालय के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल ने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए आज अनेकों नई योजनाएं उपलब्ध हैं। नए स्टार्टअप प्रारंभ होने से निश्चित रूप से रोजगार बढ़ेंगे। इस दौरान आरएमए के अध्यक्ष डा मनीष शर्मा ने बताया कि आरएमए के प्रयासों से ही आईआईएम काशीपुर के साथ नए उद्यमों के विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति केपी सिंह की ओर से बरेली में नए स्टार्टअप शुरु करने के लिए एमओयू पर सहमति बनी। समारोह के दौरान आरएमए की बेवसाइट आरएमबीएलवाई डाट काम का भी विमोचन किया गया।
इस दौरान डा. एनएल शर्मा, केबी अग्रवाल, केबी जौहरी, उमेश धीरवानी, मोहन गुप्ता, संदीप तिवारी, निखिल अग्रवाल, दिनेश जौहरी, प्रो विनय रिषीवाल, दिनेश सिंह उपस्थित रहे। संचालन डा. नीरज सक्सेना, डा. स्वतंत्र कुमार ने किया।

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

बागपत: एसपी ने दो सिपाहियों को किया निलम्बित

गोपीचंद           
संतकबीरनगर। धनघटा थानाक्षेत्र में व्यापारी को पीटने के मामले में एसपी ने धनघटा के थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे समेत दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया है। वहीं बस्ती के आईजी ने पीडि़त व्यापारी के परिवार से मुलाकात कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। 
अखिल भारतीय उद्योग व्यापारी संगठन के दबाव के चलते पुलिस को यह कार्यवाही करनी पड़ी। कारण यह है कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन और जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने इस मामले को लेकर व्यापक आन्दोलन की चेतावनी दी थी। चेतावनी के आधे घण्टे के अन्दर ही एसपी ने यह कार्यवाही की।
धनघटा थाना क्षेत्र के लहुरेगांव गांव निवासी शैलेंद्र वर्मा को बीते 6 सितंबर को धनघटा पुलिस द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त था। इसी क्रम में शुक्रवार को दोपहर आईजी बस्ती अनिल कुमार राय व एसपी डॉ कौस्तुभ पीड़ित परिवार से मिलने आए। तथा पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। वहां पर सँगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन व जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने तल्ख लहजे में चेतावनी दी कि अगर पीड़ित व्यापारी को न्याय नहीं मिला तो वे व्यापक आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
 इस चेतावनी के आधे घण्टे के बाद ही एसपी ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे तथा संलिप्त दो सिपाहियों को निलम्बित किया और उनकी जगह निरीक्षक विनय कुमार पाठक को धनघटा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। व्यापारी नेता श्रवण अग्रहरि ने इंस्पेक्टर अनिल दुबे के उपर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पुलिस द्वारा व्यापारी पर आनन फानन में दर्ज किए गए मुकदमें को भी वापस लेने की मांग की है। इस दौरान उनके साथ धनघटा तहसील अध्यक्ष उदय राज अग्रहरि के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व्यापारी तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे। 
धनघटा थाना क्षेत्र के लहुरेगांव निवासी शैलेन्द्र वर्मा व उनके पटिदारों के बीच 6 सितम्बर को विवाद हो गया। इस विवाद के बाद धनघटा थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे तथा थाने के सिपाहियों ने देर शाम शैलेन्द्र वर्मा को थाने में लाकर बुरी तरह से पीटा। इससे वह घायल हो गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय सीएचसी व जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के बाद उनकी हालत अब स्थिर हो गई है। वे अपने घर पर आ गए हैं।

उपचार के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया

कौशाम्बी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा मे अधीक्षक डॉ. नीरज सिंह के निर्देश में गर्भवती महिलाओं की जांच और उपचार के लिए विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इस शिविर में महिलाओं के खून की जांच, पेशाब की जांच, वजन की जांच ,पेट की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच करते हुए उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए उपचारित किया गया।
इस अभियान में 170 महिलाओं का परीक्षण किया गया जिसमें 12 उच्च जोखिम वाली महिलाएं चिन्हित की गई। महिला चिकित्सक के द्वारा गर्भवती महिलाओं को परामर्श देते हुए सेवा दी गई गंभीर एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज चढ़ाकर उपचारित किया गया। इस अभियान का अनुश्रवण यूनिसेफ के डीएमसी प्रदीप कुमार द्वारा किया गया।
धर्मेंद्र सोनकर 

यूपी: 20 लाख रुपये का बरामद किया नकली पेट्रोल

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के द्वारा अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत एसपी नगर दिनेश कुमार सिंह व सीओ द्वितीय सुधीर कुमार के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना धूमनगंज तारकेश्वर राय के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अखिलेश शर्मा पुत्र ब्रह्म शर्मा निवासी ग्राम औक़ा थाना बक्सा जनपद जौनपुर को जरिये मुखवीर सूचना गिरफ्तार कर टैंकर में 25000 लीटर नकली पेट्रोल साल्वेंट कीमत करीब 20 लाख रुपये का बरामद किया गया।

मंदिर में साफ-सफाई करते हुए पूजा अर्चना की

भानु प्रताप उपाध्याय       
शामली। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व पंसारीयान,निकट अम्बेडकर छात्रावास स्थित बाल्मीकि बस्ती में कांंग्रस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में जिला व शहर कांंग्रस कमेटी द्वारा भगवान बाल्मिकी मंदिर में साफ-सफाई करते हुए पूजा अर्चना की गई।
कांंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी व अजय कुमार जी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के दिशा-निर्देश पर जिला व शहर काँग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर छात्रावास के समीप दलित बस्ती में भगवान बाल्मिकी मंदिर प्रांगण में सफाई अभियान चलाया तथा पूजा अर्चना कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को सदबुद्धि देने की कामना की 
काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि गिरफ्तारी के समय आदरणीय प्रियंका गांधी जी के द्वारा गेस्टहाउस के कमरे में झाड़ू लगाकर साफ किया गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रियंका गांधी जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसको लेकर काँग्रेसीयों मे उबाल है। प्रदेश के मुखिया और एक संत को ऐसी ओछी टिप्पणी करना सोभा नही देता। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वयं दो अक्टूबर को झाड़ू लगाकर गांधी जी की जयंती मनाई गई थी। काँग्रेस ने सभी जातियों और धर्मों के लोगों का हमेशा सम्मान किया है। भाजपा प्रियंका गांधी जी का दलित बस्ती में झाड़ू लगाकर सफाई करना हजम नहीं हो रहा है। बीजेपी के नेता प्रियंका गांधी की बढती हुई लोकप्रियता से बोखला गई है। भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढाओ की बात करती है तो क्या प्रियंका गांधी क्या इस देश की बेटी नही है। प्रियंका गांधी यदि इसी देश की बेटी हैं तो फिर उनके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की घटिया मान्सिकता किस लिए है। योगी आदित्यनाथ एक संत हैं। संतो का काम वातानुकूलित कक्षों मे बैठकर सत्ता सुख भोगना नही बल्कि कुटिया में बैठकर साधना करने का होता है। एक संत को राजनीति में नही आना चाहिए।संतो की वाणी मे' सर्वे भवंतु सुखीना ' की कामना होनी चाहिए। योगी जी को प्रियंका गांधी के लिए प्रयोग की गई गंदी वाणी को वापिस लेते हुए क्षमा मांगनी चाहिए अन्यथा अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। सफाई अभियान मे शामिल रहे अरविंद झझोट, जिला सचिव दीपक सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली अनुज गोतम, शहर अध्यक्ष शामली शैखरपाल, प्रदेश महासचिव ब्रजपाल राणा, कांग्रेस किसान मण्डल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गयुर अली कुडाना, न्याय पंचायत अध्यक्ष अंकुर मलिक, युवा कांग्रेस जिला नन्दू प्रशाद, झझोट प्रमोद कश्यप, रमेश मराठा, नगर महासचिव महिपाल शर्माा, राहुल शर्मा, जिला सचिव  महाबीर सैनी, नगर सचिव सुनील कश्यप, रितिक झझोट, सजीव शर्ममा, वरिष्ठ कांग्रेसी रामपाल पांचाल, सोरभ सैनी, युवा कांग्रेस आदि लोग शामिल हुए।

पुलिस लाइन में टीम के सामने पेश हुआ आशीष

आदर्श श्रीवास्तव      
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर के तिकुनिया क्षेत्र में पिछले रविवार हुयी हिंसा के मामले में नामजद मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू शनिवार को पुलिस लाइन में अपराध शाखा की टीम के सामने पेश हुआ। पुलिस टीम के नेतृत्व कर रहे उप महानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने आशीष से पूछताछ शुरू कर दी है। जो कई घंटो तक चलने की संभावना है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने आशीष को सुबह 11 बजे हाजिर होने के निर्देश दिये थे लेकिन वह 25 मिनट पहले ही पत्रकारों को चकमा देते हुये दूसरे गेट से पुलिस लाइन में प्रवेश कर गया था।
सफेद कुर्ता पाजामा में आये आशीष ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इससे पहले आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे पेश होने के निर्देश दिये गये थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुये उसने आने से मना कर दिया। इसके बाद अपराध शाखा ने उसे दूसरा समन भेजा जिसमें उसे आज 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया था। रविवार को हुयी हिंसा में चार किसानो समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद किसानों के पक्ष से आशीष समेत 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई थी।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी शुक्रवार रात ही लखीमपुर वापस लौट आये थे जहां उन्होने अपने कार्यालय में समर्थकों के साथ बैठक की। अजय मिश्र पहले ही कह चुके है कि उनका पुत्र आशीष निर्दोष है। इस मामले में पुलिस ने आशीष के नजदीकी दो लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है।
मिश्र ने कहा था कि उनका पुत्र कहीं नहीं छिपा है और न ही फरार है। इससे पहले कहा जा रहा था कि आशीष नेपाल भाग सकता है। आशीष के मित्र सुमित जायसवाल ने इस मामले में क्रास एफआईआर दर्ज करायी है। किसानो को रौंदे जाने की घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने कार चालक समेत चार लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इस दौरान सुमित ने जीप से उतरने के बाद भाग कर जान बचायी थी। आशीष का एक और सहयोगी अंकित दास को पुलिस तलाश कर रही है।

शिक्षकों को महज कंप्यूटर ऑपरेटर बनाकर छोड़ा

संदीप मिश्र          
बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों डीबीटी एप पर बच्चों के डाटा फीडिंग का काम चल रहा है। मगर यह काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। वजह है, एप और वेबसाइट का सही ढंग से काम न करना। हालात अब यह हो चुके है कि शिक्षक संघ डीबीटी एप की वजह से बच्चों की पढ़ाई बेपटरी होने का भी आरोप लगाने लगे है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि इस एप ने शिक्षकों को उलझाया हुआ है। शिक्षकों को महज एक कंप्यूटर ऑपरेटर बनाकर छोड़ दिया गया है।
जब स्कूल खुले तो अच्छे मिले थे परिणाम।
संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि सितंबर में जब स्कूल खुले तो बच्चों को बेहतर पढ़ाई कराकर अच्छे रिजल्ट लाने की कोशिश की गई। मगर पढ़ाई कराते महज 15 दिन ही बीते होंगे। कि तब तक डीबीटी एप पर डाटा फीडिंग का आदेश जारी हो गया। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई ध्वस्त हो गई। सभी शिक्षक बच्चों की पढ़ाई छोड़ डाटा फीडिंग का काम करने में जुट गए। मगर इसके बाद भी एप के न चलने की वजह से अभी तक महज 50 फीसदी डाटा ही फीड हो सका है।आरोप है कि विभागीय दबाव की वजह से हालात यह हो चुके है कि जिन शिक्षकों को डाटा फीड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह मजबूरी में 5 से 10 रुपये देकर प्रति बच्चे के हिसाब से डाटा फीड करा रहे है। उन्हें अपनी जेब से भी अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। नरेश गंगवार का कहना है कि विभाग ने शिक्षकों को एक कंप्यूटर ऑपरेटर बनाकर छोड़ दिया है। उन्हें उनके मूल कार्य से भटका दिया है।

यूपी: लापरवाहियों ने डीएम नितीश का पारा चढ़ाया

संदीप मिश्र          
बरेली। मासिक समीक्षा बैठक में कई विभागों की कारगुजारी और लापरवाहियों ने जिलाधिकारी नितीश कुमार का पारा चढ़ा दिया। बैठक में अनुपस्थित और निर्माण कार्य में लापरवाही पर सीएमओ, बीएसए समेत एक दर्जन अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी। कईयों के इन्क्रीमेंट भी रोक दिए गए।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सबसे पहले खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी के निशाने पर आए। विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा में लापरवाही उजागर होने पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी का वेतन रोका। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा रिक्त दुकानों का व्यवस्था एक सप्ताह में पूर्ण न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही।
बिना कोई वजह के बैठक में गैरहाजिर राजकीय निर्माण निगम, पैकफेड के परियोजना प्रबंधक, आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियन्ता का एक दिन का वेतन रोकने, नवाबगंज में उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याणकार बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं के लिए अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्य की प्रगति मात्र 5 प्रतिशत मिलने पर संबंधित सहायक अभियन्ता और अपर अभियन्ता का अक्टूबर महीने का वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि सेवा पुस्तिका में अंकित करके के निर्देश दिए। 62 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कार्य में लापरवाही पर बीएसए, संबंधित अधिशासी अभियन्ता का भी अक्टूबर महीने का वेतन रोकने की बात कही।
तहसील आंवला में 50 शैय्या युक्त एमसीएच विंग का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और अवर अभियंता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा। जनपद में चयनित आकांक्षी विकास खण्डों की समीक्षा में सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीआईओए, प्रधानाचार्य आईटीआई की तरफ से पेशा आंकड़ों में खामियां उजागर होने पर सभी का अक्टूबर महीने का वेतन रोकने और डीसीओ को खाद्यान की रिक्त दुकानों की व्यवस्था शीघ्र कराई जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, एसीएमओ डा. हरपाल, डीसी मनरेगा गंगाराम वर्मा, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव को लेकर बीजेपी ने समीक्षा बैठक शुरू की

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने क्षेत्रवार समीक्षा बैठक शुरू की है। शुक्रवार को अवध क्षेत्र के सांसदों और विधायकों को बुलाया गया। इस दौरान नसीहत दी गई कि सांसद-विधायक आप हैं आपके परिवार वाले नहीं हैं इसीलिए परिवार के लोग किसी तरह की राजनीति न करें तो बेहतर होगा।
बैठक में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा भी रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। बैठक में सीएम योगी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नाम लिए बगैर सबको सतर्क रहने की नसीहत दी। सबसे खास बात ये रही कि इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी मौजूद भी थे। 

पत्रकार के परिवार को इसांफ दिलाने का मुद्दा उठाया

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की कोई प्लानिंग नहीं है केवल भाजपा कानून को अपनी जीप के टायरों से कुचलना चाहती है। लखीमपुर खीरी हुए हादसे मारे गये किसान व पत्रकार के परिवार को इसांफ दिलाने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने गोरखपुर में हुई व्यापारी मनीष की हत्या को लेकर भी सवाल उठाया।
अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में कहा है कि जिस तरीके से पहले किसान को कुचला, सरकार कानूनों को कुचल रही है और संविधान को कुचलने वाली यह सरकार है। यह सबने देखा है किस तरीके से गाड़ी आई और किसानों पर चढ़ गई। जो किसान अपने हक लिये लड़ रहे हैं, इसकी जानकारी एलाईयू, प्रशासन व अधिकारी सब को है। किसानों की हत्या के दोषी अभी तक नहीं पकड़े गये हैं। उन्होंने कहा कि यह समन नहीं भेजे जा रहे हैं, यह गुलदस्ता दिया जा रहा है। समन तो नाम का माना जा रहा है, सम्मान से दिया जा रहा है। जिस पर सवाल खडे हो सबने देखा हो, गाड़ी की जानकारी हो गई हो। लेकिन अभी तक दोषी नहीं पकड़े गये हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिन भी परिवारों से मैं मिला हूं हर परिवार के सदस्यों ने उनके सहयोगियों ने यह ही कहा कि जो दोषी है, उन पर कार्रवाई होकर उन्हें सजा मिले। उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी सो रही है, सरकार उन्हें अभी-भी बचाना चाहती है। गृह राज्यमंत्री उनका स्टेटमेंट आना कि मैं मंत्री तो हूं, सांसद और विधायक भी रहा हूं। लेकिन मैं कुछ और भी हूं। धमकी देना उन लोगों को जो किसान हैं, गरीब हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार दावा कर रही है कि दमदार सरकार है। दमदार सरकार केवल ताकतवर लोगों के लिये है, किसान के लिये सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान को कुचला है, कानून को कुचला है और संविधान की धज्जियां उडा दीं। इस पर सुप्रीम कोर्ट क्या कह रहा है और एक बार नहीं कई बार कोर्ट से यह टिप्पणी आई हैं कि यूपी में गुंडाराज है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई। यह सब जनता देख रही है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि किसान पीड़ित परिवार, जिनके परिवारों की जान गई है, वो चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले। उन्होंने कहा कि उन परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और जो दोषी है उनको सजा मिले। उन्होंने कहा कि देश का कानून जीपो के टायर से रोंदा जा रहा है। गोरखपुर में जो व्यापारी की हत्या हुई, उसका हत्यारोपी अभी-भी फरार है। आखिर किसने फरार किया हुआ है। जिस आईपीएस पर व्यापारी की हत्या का आरोप है, वह फरार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मर्डर हुए हैं और सरकार कह रही है कि कानून व्यवस्था अच्छी है। सरकार निंरतर भेदभाव कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि पत्रकार की हत्या हुई, उनके परिवार से भी मैं मिला हूं। उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री रहेंगे, तब तक न्याय मिल पाना मुश्किल है। भाजपा की कोई प्लानिंग नहीं है। भाजपा केवल अपनी गाड़ी से कानून को रोंदना चाहती है। उन्होंने कहा कि क्या किसी देश के गृह राज्यमंत्री यह कहेंगे कि मैं गृह राज्मंत्री नहीं हूं, मैं सांसद नहीं हूं, मैं विधायक नहीं हूं, समझो लो मैं क्या हूं और मैं कितने मैंनेजमेंट कर देता हूं, क्या यह भाषा गृह राज्यमंत्री की होगी।

लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद

आदर्श श्रीवास्तव         
लखीमपुर खीरी। रविवार 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। इसके बाद प्रशासन की ओर से 5 अक्टूबर को भी लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच में इंटरनेट सेवाओं को बंद करा दिया गया था। अब 8 अक्टूबर की शाम से लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
शनिवार को एक बार फिर से लखीमपुर खीरी के लोगों को इंटरनेट सेवाओं से महरूम होना पड़ रहा है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ओर से आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने से पहले लखीमपुर खीरी में प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी गई है। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था। इसके बाद 5 अक्टूबर को सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच के लोगों को इंटरनेट सेवाओं से महरूम रहना पड़ा था। अब 8 अक्टूबर की शाम से लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। जिसके चलते आमजनमानस के साथ साथ बैंक आदि संस्थानों को इंटरनेट सेवाओं के बंद रहने से भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

शामली: जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे कांंग्रेस का हाथ थामा

भानु प्रताप उपाध्याय      
शामली। कांंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव से प्रभावित होकर रोजाना पार्टी में नये लोग जुडते जा रहे हैं। इसी क्रम मे शुक्रवार को पार्टी के केम्प कार्यालय पर हुई बैठक में भाजपा छोड़ कर कई यूवाओं ने जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व मे कांंग्रेस का हाथ थाम लिया।
शामली जिला कांंग्रेस कमेटी की बैठक में  जनपद के काँधला ब्लाँक के गंगेरू निवासी आदिल व समीर ने साथियों सहित भाजपा को छोड़ काँग्रेस मे आस्था जताते हुए कांंग्रेस पार्टी मे शामिल हुए। उन्होंने भाजपा पर धर्मवाद की राजनीति करने  का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी मे रहना हमारी बडी भूल थी जहां पर लगातार त्रुष्टिकरण का शिकार होते रहे हैं। भाजपा मे हमेशा पद-प्रतिष्ठा की अवहेलना पमान सहना पड़ा। देश मे विकास व सुख-शांति कांग्रेस ही स्थापित कर सकती हैं। काँग्रस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती हैं। कांग्रेस मे जाति धर्म नही देखे जाते।काँग्रस ने हमेशा किसान मजदूर व व्यापारी वर्ग सबके हितों के लिए प्रयास किया है। देश की सबसे बड़ी पार्टी काँग्रेस ही है।
हमने बडे-बुजुर्गों से सुना था कि जब देश आजाद हुआ तब देश में सुई तक नही बनती थी। काँग्रेस ने देश को आशियानों से लेकर जहाज तक बनाकर दिये। सिर के ऊपर छत और तन ढकने के लिए कपडा हमारे काँग्रेसी नेताओं की देन है। अंग्रेजी हुकूमत के दौरान देश कंगाल हो चुका था। पूर्व में रही काँग्रेसी सरकारों ने मेहनत से देश को हमेशा आगे बढाने का काम किया है। मौजूदा सरकार से देश का हर नागरिक परेशान है। देश में हवाओं ने अपनी दिशा बदल ली हैं। क्योंकि आने  वाला समय कांंग्रेस का ही है। सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वें अपनी नेता आदरणीय प्रियंका गांधी जी के लिए जी-जान से मेहनत करें ताकि आगमी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में काँग्रेस पार्टी मजबूत होकर सरकार बनाने का काम कर सके। काँग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने बताया कि लखीमपुर प्रकरण मे काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार सरकार की मन्सा पर प्रश्नचिन्ह लगता है। जिनके परिवार ने देश की उन्नति के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी हो उनको अपने जीवन की कोई फिक्र नही है। अपनो को खो देने का दर्द आदरणीय राहुल और प्रियंका गांधी जी  अच्छे से समझते हैं। जिन्होने सत्ता के लालच मे परिवार ही छोड़ दिया हो वो इस नरसंहार से क्या पिघलेंगे। पार्टी मे शामिल हुए नेताओं को जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
बैठक में दीपक सैनी शामली कांग्रेस जिला अध्यक्ष ,यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा),
प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष, अनुज गोतम शहर अध्यक्ष, श्यामलाल शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, शैखरपाल पिछड़ा वर्ग  प्रदेश महासचिव, धीरज उपाध्याय प्रदेश सचिव शोशल मिडिया, राहुल शमाॅ जिला सचिव, प्रद्युम्न तोमर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, रामशरन नामदेव वरिष्ठ नेता, राकेश भारद्वाज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, सजीव शमाॅ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदि कांग्रेसजन शामिल हुए।

गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई: एससी

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सीजेआई की बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार की जांच और गिरफ्तारी नहीं होने पर जमकर नाराजगी जताई। साथ ही कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर इस मामले में ​मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में हीला-हवाला क्यों किया जा रहा है। कोर्ट ने यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे से पूछा कि जब हत्या का मामला दर्ज हो चुका है, आरोपी की पहचान हो चुकी है, तो फिर गिरफ्तार क्यों ​नहीं किया गया है? ऐसा करके आप क्या संदेश देना चाहते हैं?
सीजेआई कोर्ट के सवाल और नाराजगी पर सरकारी वकील हरीश साल्वे ने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र शनिवार 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश हो जाएंगे। इसके बाद सीजेआई कोर्ट ने साल्वे से पूछा कि क्या देश में किसी भी दूसरे मर्डर केस के आरोपी को इसी तरह का ट्रीटमेंट दिया जाता है। बता दें कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत के मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मुख्य आरोपी हैं। लखीमपुर खीरी मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि वे जांच इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अब तक उठाए गए किसी भी कदम से संतुष्ट नहीं हैं। वहीं कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को भी निर्देश दिए कि नई एजेंसी की जांच शुरू होने तक सबूतों से छेड़छाड़ न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए।

घटिया सामग्री से बनाए डिवाइडर टूटने शुरू हुए

संदीप मिश्र        
बरेली। स्मार्ट सिटी के राजेंद्रनगर में बनाई गई शहर की पहली और इकलौती आदर्श रोड की देखभाल नहीं हो पा रही है। इस रोड में हुई घपलेबाजी, इसके लोकार्पण के कुछ महीने में सामने आनी शुरू हो गई है। हालत यह है कि करोड़ों से बनाई गई इस रोड की सर्विस लेन का डामर अभी से ही उधड़ने लगा है। घटिया सामग्री से बनाए डिवाइडर भी टूटने शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं, रोड पर लगाई गईं महंगी स्ट्रीट लाइटों में ज्यादातर जलती ही नहीं हैं। ऐसे में शाम होते ही यह रोड अंधेरे में गुम होना शुरू हो जाती है। नगर निगम के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नगर निगम ने राजेंद्र नगर में शील चौराहे से सेलेक्शन प्वाइंट तक करीब 4.5 करोड़ रुपए की लागत से आदर्श सड़क को बनाया था। इसी साल करीब सात महीने पहले ही राज्यमंत्री आशुतोष टंडन ने इसका लोकार्पण किया था। मेयर और नगर निगम के अधिकारियों के खास प्रयास के बाद इस सड़क को ऐसा बनाया गया था, जो बरेली के लिए मॉडल रोड के तौर पर दिखाई दे लेकिन इस सड़क लगातार को लगातार बर्बाद किया जा रहा है। जबकि इस रोड के निर्माण में मानकों की अनदेखी से पूरा रोड खराब हो रहा है।
डिवाइडर टूट रहे हैं। दोनों ओर बनी सर्विस रोड भी टूटनी शुरू हो गई। शील चौराहे सहित कई जगहों पर डिवाइडर टूट रहे हैं और उनकी ईंटें बाहर आनी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि आदर्श रोड निर्माण में कई करोड़ खर्च होने के बावजूद सड़क कुछ ही महीने में टूट रही है। इससे इसकी निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। डिवाइडर की हरियाली गायब, फड़ वालों का कब्जा
आदर्श रोड के किनारे सर्विस रोड के बीच डिवाइडर काफी चौड़े बनाए गए हैं। इस पर पेड़-पौधे लगाकर हरियाली विकसित की जानी चाहिए थी लेकिन वहां रेडिमेड कपड़े व दूसरे ठेले वालों ने कब्जा कर लिया है। नगर निगम ने आदर्श रोड को बनाने के लिए मोटी रकम खर्च कर दी लेकिन उसके रखरखाव पर ध्यान देने के बजाय सड़क को उसके हाल पर छोड़ दिया।
हालत यह है कि सड़क के बीच डिवाइडर पर लगाई गई हरियाली और उसे बचाने के लिए लगाई गई लोहे की जाली जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पौधों को जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा सड़क पर जलभराव को रोकने के लिए बनाए गया ड्रेनेज सिस्टम भी फेल हो गया है। पानी निकासी के लिए बने मेनहोल जगह-जगह बंद हो गए हैं। इसलिए बरसात में आदर्श रोड पर पानी भर जाने से सड़क को नुकसान पहुंच रहा है। आए दिन खोदी जा रही आदर्श रोड।
आदर्श रोड पर कभी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए खुदाई हो रही है तो कभी पानी की पाइप लाइन आदि के क्षतिग्रस्त पर उसकी मरम्मत कराने को रोड को तोड़ा जा रहा है। निजी और सरकारी दोनों ही विभागों की मनमानी नहीं रुक रही है। इससे काफी खूबसूरत बनाई गई सड़क को काफी नुकसान पहुंचा था।

 

गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

गाज़ियाबाद में 30 नवंबर तक बढ़ाईं गई धारा-144

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। किसान आंदोलन, लखीमपुर की घटना के विरोध में हो रहे धरना प्रदर्शनों और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने गाज़ियाबाद जिले में धारा 144 को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना आवश्यक और अपरिहार्य है। इसलिए एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए आदेश पारित किए गए हैं। 

पाँच या पाँच से आशिक व्यक्ति एक साथ किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे और ना ही एक साथ चलेंगे। कोई भी व्यक्ति या समूह यातायात जाम नहीं करेगा और ना ही बाधित करेगा। किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर जाने से नहीं रोकेगा। कोई भी व्यक्ति मौखिक या लिखित रूप से (पोस्टर, पंफ्लेट, पर्चे, सोशल मीडिया आदि) अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी भी प्रकार की नारेबाजी या भ्रामक प्रचार नहीं करेगा, जिससे वर्ग विशेष अथवा जाति संबंधी किसी प्रकार के तनाव उत्पन्न होने की संभावना हो। बिना लिखित अनुमति के किसी भी स्थान पर कोई भी आम सभा आयोजित नहीं की जाएगी और न ही कोई जुलूस अथवा किसी प्रकार का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

नगर अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत

भानु प्रताप उपाध्याय      
शामली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देशों पर अरविंद झंझोट दलित समाज के जन समाज सेवी को जिला सचिव एवं कांधला ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया और जिलाध्यक्ष दीपक सैनी एवं नगर अध्यक्ष अनुज गौतम आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 
अरविंद झंझोट ने अपने बयान में कहां की पार्टी द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी को जिले में मजबूत करने के लिए एवं कांधला ब्लॉक में  पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी मजबूती के साथ में कार्य करूंगा और पार्टी की जनहित नीतियों को जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा और राहुल गांधी के बहन प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करने का प्रयास करूंगा। प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग अकबर खान, मोहम्मद शमशीर राशिद अली, प्रदुमन चौधरी, सदस्य यूपीसी लोकेश कटारिया, जिलाध्यक्ष अनुसूचित विभाग शेखर पाल, सचिव पिछड़ा वर्ग यूपी प्रमोद कश्यप, अरुण झंझोट आदि शामिल हुए।

यूपी: अभ्यर्थियों के आवेदन का सत्यापन शुरू किया

हरिओम उपाध्याय       
मुरादाबाद। जिले में एएनएम के 54 पदों पर भर्ती के लिए जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में अभ्यर्थियों के आवेदन का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। सत्यापन के लिए चार टीमें लगी हैं। गुरूवार को 300 अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया गया है। इसके लिए अस्पताल में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी है।
टीम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अजय कुमार शर्मा, डाॅ. दीपक वर्मा, मातृ वंदन योजना की जिला समन्वयक दीप्ति यादव शामिल हैं। यह टीम एएनएम भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन कर रही हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपक वर्मा ने बताया कि आनलाइन आवेदकों के शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन किया जा रहा है। कुल 953 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सत्यापन का कार्य 12 अक्टूबर तक चलेगा। भर्ती की अन्य औपचारिकता लखनऊ मुख्यालय से होगी।


हिंसा की जांच, न्यायिक आयोग का गठन किया

हरिओम उपाध्याय    
लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव इसकी जांच करेंगे। एक सदस्यीय यह जांच आयोग दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगा। आयोग का मुख्यालय लखीमपुर खीरी में ही होगा।
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से न्यायिक आयोग के गठन किए जाने की अधिसूचना भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई घटना में 8 लोगों की मौत मामले की संपूर्ण तथ्यों की जांच कराया जाना आवश्यक है। ऐसे में अब राज्यपाल की अनुमति के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को एकल सदस्यीय जांच आयोग में नामित किया गया है। इस जांच आयोग का मुख्यालय लखीमपुर खीरी में होगा। जांच आयोग को 2 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देने की बात कही गई है। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि जांच अवधि और रिपोर्ट सम्मिलित करने की अवधि में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन शासन की ओर से किया जाएगा।
पूरी घटना के पीछे किसान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा का हाथ मानते हैं। वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और उनके बेटे अाशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कहा है कि हमारा समझौता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी और पिता-पुत्र की गिरफ्तारी पर हुआ है न कि किसानों को मिले मुआवजे पर। यदि कोई मंत्री यह समझ रहा है कि समझौता मुआवजे पर हुआ है तो वह अपनी जुबान को लगाम देकर इस तरह की बयानबाजी कदापि न करें। अपना अकाउंट नंबर दे दें, जो पैसा किसानों को दिया गया उतना पैसा ट्रांसफर करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालात देखते हुए सरकार ने सात दिन का समय मांगा है। निश्चित समय में गिरफ्तारी और बर्खास्तगी न होने पर पगड़ी रस्म के दिन देशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन स्थगित नहीं हुआ है। जब तक तीनों बिल और एमएसपी की गारंटी नहीं ली जाती तब तक निरंतर जारी रहेगा।

डंपर को बाकायदा मजदूरों के सहारे खाली कराया

हरिओम उपाध्याय     
कानपुर। पुलिस भी अपनी कार्यशैली से महारथ हासिल रखने की नई-नई गाथाएं लिख रही है। बिकरू और गोरखपुर में हुई कानपुर के रियल एस्टेट कारोबारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले सामने आने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ करते हुए रातों-रात दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए मिटटी लदे डंपर के बदले हर तरह से चुस्त-दुरुस्त डंपर खड़ा करा दिया है। माना जा रहा है कि तब्दील किया गया क्षतिग्रस्त डंपर चोरी का था जिसे दूसरे डंपर के नंबर के सहारे खनन में इस्तेमाल किया जा रहा था। रातो रात हुआ यह बदलाव बड़े गोलमाल की ओर भी इशारा कर रहा है।
दरअसल चकेरी के लाल बंगला निवासी कारोबारी पंकज गुप्ता के भाई पवन गुप्ता 26 सितंबर को उन्नाव में हुए एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। हैलट अस्पताल में चल रहे उनके इलाज की बाबत परिवार के लोग मामले की जानकारी मिलने पर उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। देर रात पंकज का 22 वर्षीय बेटा आशुतोष अपने चचेरे भाई लकी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में डीएमएसआरडीई पुलिया के समीप अवैध खनन में लगे एक डंपर ने आशुतोष की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। डंपर की चपेट में आकर आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई थी। सड़क दुर्घटना की इस वारदात में उनका चचेरा भाई लक्की गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और घायल हुए लक्की को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए डंपर को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया था। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से यूपी 78 पीएन 7576 नंबर के डंपर चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया जा रहा है कि जो डंपर उस समय मौके पर खड़ा था, उसमें आगे या पीछे कहीं पर भी नंबर नहीं था। पुलिस जांच में डंपर ज्ञानेंद्र सिंह के नाम से पंजिकृत पाया गया था। घटना के बाद से 5 अक्टूबर तक मिट्टी लदा डंपर सड़क किनारे खड़ा हुआ था। मगर 6 सितंबर की रात डंपर की फेरबदल में क्षतिग्रस्त डंपर के स्थान पर मिट्टी लदे डंपर की बजाय खाली डंपर खड़ा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त डंपर को बाकायदा मजदूरों के सहारे खाली कराया गया और सुबह के समय मुकदमे में दर्ज नंबर का ठीक-ठाक हालत में दिखने वाला डंपर थाने में खड़ा कर दिया गया। सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।

बस और ट्रक में हुईं भीषण भिड़ंत, 9 लोगों की मौंत

हरिओम उपाध्याय          
बाराबंकी। बस और ट्रक में गुरुवार को भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 27 लोग घायल हो गए। मामला उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार आज एक डबल डेकर बस देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इससे 9 यात्रियों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। मुख्‍यमंंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। 

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...