शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए सीएम को ज्ञापन

जसपुर। पेंशन व्यवस्था दुरुस्त कराने को लेकर पुरानी पेंशन बहाली मंच इकाई के समस्त कर्मचारी शिक्षक एवं अधिकारियों  द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ब्लॉक प्रमुख जसपुर के माध्यम से ज्ञापन भेजकर नई पेंशन व्यवस्था  के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की है। इस दौरान वहां ज्येष्ट ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर भी मौजूद रहे।बतादेपुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि नई पेंशन व्यवस्था (NPS) मैं समस्त कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित है जिससे समस्त कर्मचारियों  अध्यापकों एवं अधिकारियों के हित प्रभावित हुए हैं क्योंकि नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस पूर्णता शेयर बाजार पर निर्भर होने के कारण बाजार के उतार-चढ़ाव की सीधी हानि भविष्य में कर्मचारी अधिकारियों एवं अध्यापकों वहन करनी होगी तथा कर्मचारी अपने जीवन में 60 वर्ष राजकीय कार्यों में देने के उपरांत नई पेंशन व्यवस्था की हानि झेल रहा है ।जिसके दुष्परिणाम वर्तमान में सेवानिवृत्त हो रहे ।कर्मचारियों अधिकारियों के सेवानिवृत्त उपरांत प्रकट हो रहे है।  भविष्य पूर्णता अंधकार में दिखाई दे रहा है। उक्त की दृष्टिगत राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोल के अंतर्गत उत्तराखंड में 1 अक्टूबर 2005 के बाद से नियुक्त समस्त अधिकारी अध्यापक कर्मचारी पुरजोर ढंग से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं ज्ञापन देने वालों में गोविंद सिंह मोहम्मद खालिद गिरवर सिंह नरेंद्र कुमार संजीव कुमार नरेश कुमार भूपेंद्र सिंह चौहान और जमील अहमद आदि लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...