शनिवार, 4 जुलाई 2020

नशे देकर, धोखे से कांटा निजी अंग

राजेश शर्मा


गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक नौजवान को किन्नर (Shemale) बनाने की साजिश के तहत दो किन्नरों ने पहले तो एक युवक को अपने जाल में फंसा कर कई महीने तक उससे काम करवाया और बाद में नशे का डोज़ देकर धोखे से उसका निजी अंग कटवा दिया। वहीं जब पूरी वारदात के बारे में युवक की मां को पता चला तो उन्होंने पुलिस (Police) के पास जाकर मामला दर्ज करवाया। वहीं मामल दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी किन्नरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।


नशे की दवा देकर अमृतसर ले गई फिर कटवा दिया प्राइवेट पार्ट


मामले के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि वह गुरदासपुर में माता के जागरण में काम कर घर का गुजारा चलाता था। जागरण में ही उसका संपर्क सोनिया नाम के एक किन्नर से हुआ। सोनिया किन्नर ने पहले उससे दोस्ती की और उसे अपने घर लेकर भी जाती रही। कई बार उसे अपने साथ प्रोग्राम करने के लिए भी ले गई, फिर सोनिया ने उसका संपर्क अपने गुरु परवीन किन्नर से करवाया और वह कई महीने परवीन के घर काम करता रहा। युवक ने इस बात का दावा किया कि कई महीने काम करने के बाद सोनिया किन्नर उसे घर नहीं जाने देती थी और उसके साथ मारपीट भी करने लगी। एक दिन सोनिया किन्नर ने उसे नशे की दवा देकर अमृतसर ले गई। वहां जाकर उसका प्राइवेट पार्ट कटवा दिया और उसे परवीन किन्नर के घर छोड़ दिया।


बेटे की शादी का वंश विस्तार चाहती थी मां, सपने पर पानी फिरा


इस घटना के दो दिन के बाद वह वहां से भागकर घर आया और सारी बात अपनी मां को बता दी। पीड़ित युवक की मां ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाकर मांग की है कि दोनों किन्नरों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। पीड़ित की मां का कहना है कि उसने अपने बेटे के लिए बड़े सपने देखे थे कि वह उसकी शादी करवाएगी और उसका वंश भी आगे बढ़ेगा लेकिन इन दो किन्नरों ने उसके बेटे की और उसके परिवार की जिंदगी नरक कर दी। वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि पीड़ित की मां के बयान दर्ज किए गए हैं जिसमें उसने बताया है कि उसके लड़के का परवीन किन्नर और सोनिया किन्नर ने धोखे से प्राइवेट पार्ट कटवा दिया है। दोनों किन्नरों के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 326, 342, 328, 506, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल दोनों किन्नर से फरार हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...