शनिवार, 22 अप्रैल 2023

विभिन्न मस्जिदों में 'ईद' की नमाज अदा की गई

विभिन्न मस्जिदों में 'ईद' की नमाज अदा की गई

संदीप मिश्र 
मिर्जापुर। जिले में शनिवार को विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अकीदत से अदा की गई। लोगों ने देश और प्रदेश के अमन व चैन की दुआ मांगी और खुशहाली की कामना की। नगर के इमामबाड़ा स्थित ईदगाह में प्रमुख रूप से ईद की नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने ईदगाह की नमाज में शामिल होकर देश के अमन की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
नगर के गंगाबाई की मस्जिद, शीशे वाली मस्जिद, कचहरी, संकट मोचन के पास, मुसफ्फर गंज, त्रिमुहानी, स्टेशन रोड के पास आदि जगहों की मस्जिदों में बड़ी संख्या में अकीदत मंद ईद की नमाज में शामिल हुए। इस अवसर पर मस्जिदों के आसपास मेले जैसा माहौल रहा। छोटे बच्चों के खेल खिलौने से लेकर खाने-पीने तक की दुकानें सजी रही। लोगों ने और छोटे बच्चों ने खरीदारी की और जरूरतमंदों को दान भी किया।

खड़गे, राहुल व प्रियंका ने 'ईद' पर मुबारकबाद दी

खड़गे, राहुल व प्रियंका ने 'ईद' पर मुबारकबाद दी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ईद पर मुबारकबाद देते हुए देशवासियों की समृद्धि, खुशहाली और समरसता की कामना की है। खड़गे ने अपने संदेश में कहा, “ईद-उल-फितर के खुशी के अवसर पर मेरे साथी नागरिकों को बधाई। ईद सभी में बंधुत्व, करुणा और साझा करने की भावनाओं को जगाती है और हमारे लोगों के बहुलवादी बंधनों को मजबूत करती है। यह उत्सव समृद्धि लाए और मानवता की सेवा करने का अवसर बने। ईद मुबारक।”

गांधी ने कहा, “सभी को ईद मुबारक। यह शुभ त्योहार सभी के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाए।” वाड्रा ने कहा, “मिठास मुबारक। मेल-मिलाप मुबारक। मोहब्बत मुबारक। उम्मीद मुबारक। आप सभी को ईद मुबारक। ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

पीएम की खुफिया रिपोर्ट लीक होना 'गंभीर' चूक

पीएम की खुफिया रिपोर्ट लीक होना 'गंभीर' चूक

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/कोल्लम। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शनिवार को यहां कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केरल यात्रा पर खुफिया रिपोर्ट लीक होना एक गंभीर सुरक्षा चूक है। मुरलीधरण ने कहा कि मीडिया में अतिरिक्त पुलिस महानिदेश (एडीजीपी) की गुप्त रिपोर्ट का लीक होना एक गंभीर विफलता है। उन्होंने ये बातें विभिन्न राष्ट्र विरोधी संगठनों से प्रधानमंत्री को सुरक्षा खतरे का उल्लेख करने वाली रिपोर्ट के लीक होने पर पत्रकारों को जवाब देते हुए कहीं। घटना की विस्तृत जांच की मांग करते हुए उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन से इस मामले में बयान देने और खुफिया विफलता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा, यह शर्मनाक है कि पुलिस प्रशासन में ऐसे लोग हैं, जो देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को भी गुप्त नहीं रख सकते। रिपोर्ट, जिसे अति गुप्त रखा जाना चाहिए, व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित की जा रही है। इससे पता चलता है कि गृह विभाग पतन की स्थिति में है। हाल ही में कोझिकोड ट्रेन में लगी आग की घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस प्रधानमंत्री की राज्य की यात्रा के संबंध में इस तरह की सुरक्षा चूकों पर विचार करने में पूरी तरह विफल रही। 

विधायक राजेंद्र के आरोप को झूठा व निराधार बताया 

विधायक राजेंद्र के आरोप को झूठा व निराधार बताया 

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक एटेला राजेंद्र के उस आरोप को निराधार बताया है, जिसमें उन्होंने सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेताओं की ओर से कांग्रेस को मुनुगोड़े उपचुनाव में 25 करोड़ रुपये देने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी निरंजन ने शनिवार को राजेंद्र के आरोप को झूठा और निराधार करार दिया।

उन्होंने यहां एक बयान में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व पर कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता को रोकने के लिए रणनीति तैयार करने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे राज्य में भाजपा की घटती ताकत का प्रतीक और दिवालियापन बताया। उन्होंने राजेंद्र को चुनौती दी कि वह अपने आरोप को सही साबित करने के लिए सबूत मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि अगर बीआरएस नेताओं ने कांग्रेस को 25 करोड़ रुपये दिए हैं, तो धन के स्रोत और प्राप्तकर्ताओं का खुलासा किया जाना चाहिए। निरंजन ने भाजपा पर झूठा प्रचार करने का भी आरोप लगाया और दावा किया कि यह शुरुआत से ही उनकी (भाजपा) आदत रही है।

उन्होंने कहा कि लोग इस तथ्य से अवगत हैं और उनकी बातों पर विश्वास नहीं करेंगे। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भाजपा विधायक को तब तक एक प्रतिबद्ध और भरोसेमंद व्यक्ति माना जाता था, जब तक कि उन्होंने ये आधारहीन आरोप नहीं लगाए थे।

कोवोवैक्स टीके की 50 से 60 लाख खुराक का उत्पादन 

कोवोवैक्स टीके की 50 से 60 लाख खुराक का उत्पादन 

अकांशु उपाध्याय/मनोज सिंह ठाकुर 

नई दिल्ली/पुणे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 का मौजूदा उपस्वरूप हल्का है और उनकी कंपनी पहले ही कोवोवैक्स टीके की 50 से 60 लाख खुराक का उत्पादन कर चुकी है। मार्च से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पूनावाला ने पत्रकारों से कहा, ‘‘वर्तमान में, कोविड उपस्वरूप गंभीर नहीं है, यह केवल हल्का स्वरूप है।

सिर्फ एहतियाती उपायों के लिए बुजुर्ग लोग बूस्टर खुराक ले सकते हैं, लेकिन इसे लेना या न लेना उनकी मर्जी होगी। कोवोवैक्स की 50 से 60 लाख खुराक उपलब्ध हैं। हम अगले दो से तीन महीनों में उतनी ही मात्रा में कोविशील्ड की खुराक का उत्पादन भी करेंगे।’’ स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 12,193 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई।

शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, ओमीक्रोन का एक्सबीबी.1.16 स्वरूप वर्तमान में राज्य में प्रभावी स्वरूप है। कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों से संक्रमण के किसी भी नये प्रसार को थामने के लिए कड़ी नजर रखने तथा एहतियाती कदम उठाने को कहा था। पूनावाला ने कहा, ‘‘हम अमेरिका और यूरोप में कोवोवैक्स मुहैया करा रहे हैं। यह भारत में बना एकमात्र कोविड टीका है जिसे अमेरिका और यूरोप में मंजूरी मिली हुई है। वर्तमान में इसकी मांग बहुत कम है।’’

सूडान में संकट, हेल्पलाइन नंबर जारी किए

सूडान में संकट, हेल्पलाइन नंबर जारी किए

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूडान में चल रहे संघर्ष के मद्देनजर वहां फंसे प्रवासी राजस्थानियों (एनआरआर) के प्रति चिंता व्यक्त की है। सूडान में जारी संकट के मद्देनजर बीकानेर हाउस आवासीय आयुक्त कार्यालय ने सहायता या सूचना के जरूरतमंद लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि विदेश मंत्रालय को दी गई सूची के अनुसार कम से कम 40 राजस्थानी सूडान में फंसे हुए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सूडान की स्थिति का संज्ञान लेते हुए आवासीय आयुक्त कार्यालय एवं राजस्थान फाउंडेशन को राजस्थानियों को सुरक्षित लाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

इस पर मुख्‍य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह मुख्य ने उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई तथा निर्देश दिया कि जो राजस्थानी सूडान में फंसे हुए है तथा पुनः अपने देश लोटने के लिए प्रयासरत है, उनकी सूची सभी जिलों से प्राप्त की जाए ताकि विदेश मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर फंसे हुए राजस्थानियों को शीघ्र वापस लाने हेतु हर संभव प्रयास किये जा सके। इस बारे में विदेश मंत्रालय द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव एवं उप आवासीय आयुक्त रिंकू मीणा ने भाग लिया। बैठक में शामिल राजस्थान के आवासीय आयुक्त ने राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से प्राप्त 40 फंसे हुए राजस्थानियों की सूची अधिकारियों को उपलब्ध करायी।

इसके ल‍िए हेल्पलाइन नम्बर +91 83060 09838, 0141-2229111, और 011-23070807 जारी क‍िए गए हैं। इसके साथ ही जिला कलक्टरों को भी इस संबंध में सूचित कर सूडान में फंसे हुए राजस्थानियों की जानकारी तथा उनके रिश्तेदारों के सम्पर्क सूत्र इत्यादि भी मंगवाये जा रहे है।

'तिरंगे' से मुर्गे की सफाई करता दिखाई दिया शख्स 

'तिरंगे' से मुर्गे की सफाई करता दिखाई दिया शख्स 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली/सिलवासा। दादरा और नगर हवेली के सिलवासा के एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के तेजी से प्रसारित होने के बाद गिरफ्तार किया गया, जिसमें कथित तौर पर वह तिरंगे से मुर्गे की सफाई करता दिखाई दे रहा है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सिलवासा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति को मांस बेचने की एक दुकान पर मुर्गे को साफ करने के लिए तिरंगे को कपड़े के टुकड़े के रूप में इस्तेमाल करके राष्ट्रीय ध्वज का ‘अपमान’ करते देखा गया। वह व्यक्ति उस दुकान में काम करता है। पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने एक शिकायत के आधार पर उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 की धारा दो के तहत गिरफ्तार कर लिया।”

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोषी पाए जाने पर उसे तीन साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...