शनिवार, 23 जुलाई 2022

लोगों से 'अनोखे' प्रयास में हिस्सा लेने की अपील: पीएम

लोगों से 'अनोखे' प्रयास में हिस्सा लेने की अपील: पीएम

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों से उस ‘‘अनोखे’’ प्रयास में हिस्सा लेने की अपील की, जिसमें हर ऑनलाइन श्रद्धांजलि से यहां सेंट्रल पार्क में ‘‘डिजिटल ज्योत’’ की ज्वाला और तेज होगी। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ दिल्ली के सेंट्रल पार्क में स्काई बीम लाईट लगाई गई है। हर श्रद्धांजलि से इस डिजिटल ज्योति की ज्वाला तीव्र होगी। इस अनोखे प्रयास में भाग लीजिए और आजादी के अमृत महोत्सव को मजबूती प्रदान कीजिए।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘डिजिटल ज्योत’’ भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के प्रति एक विशेष श्रद्धांजलि है, जिसमें प्रौद्योगिकी के मार्फत लोग स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपना आभार संदेश साझा कर सकते हैं। उन्होंने इस पहल का डिजिटलट्रिब्यूट डॉट इन नामक लिंक भी साझा किया।

हिमाचल में दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना 'डाकघर'

हिमाचल में दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना 'डाकघर' 

अकांशु उपाध्याय/श्रीराम मौर्य/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/शिमला/वाशिंगटन डीसी। 21वीं सदी में हम जब चाहे, किसी से भी आधुनिक तकनीक के जरिए अपने प्रियजनों का हाल-चाल जान सकते और उन्हें संदेश भेज सकते है। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब लोग एक दूसरे का हाल जानने के लिए या तो उनके घर जाते थे या फिर चिट्ठी भेजा करते थे। भारतीय डाक सेवा 1.55 लाख से भी अधिक डाकघरों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी डाक प्रणाली है। बेशक पत्र भेजने का प्रचलन न के बराबर है। लेकिन, हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीती के हिक्किम में 14 हजार 567 फीट पर दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना डाकघर है, जो पिछले कुछ सालों से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ये पोस्ट ऑफिस साल 1983 से हिक्किम गांव में चल रहा था, लेकिन हाल ही में इसे नए स्वरूप में शुरू किया गया है। इसका स्वरूप लेटर बॉक्स की तरह है। रामपुर डाक मंडल के अंतर्गत आने वाला ये पोस्ट ऑफिस पूरी तरह से डिजिटल है। ये पोस्ट ऑफिस दुनियाभर में काफी मशहूर है। यहां देश-विदेश से सैलानी पत्र भेजने के लिए आते हैं।

इस पोस्ट ऑफिस के बनने के बाद से अब स्पिति में पर्यटकों की पंसदीदा जगहों में हिक्किम का यह पोस्ट आफिस भी शामिल है। अब पर्यटकों को ये लेटर बॉक्स की आकृति में चलने वाला पोस्ट आफिस काफी पसंद आ रहा है। इस नए ऑफिस में आकर सैलानी सेल्फी लेते हैं। आपको बता दें कि पहले ये पोस्ट ऑफिस मिट्टी के एक घर में चल रहा था। लेकिन, अब इसके लिए खास ऑफिस बनाया गया है। इस पोस्ट ऑफिस की डिजाइन यहां आने वाले सैलानियों का ध्यान अपनी तरफ खींचती है।

कांवड़ियों के कुचले जाने पर दुख व्यक्त, संवेदना प्रकट

कांवड़ियों के कुचले जाने पर दुख व्यक्त, संवेदना प्रकट

संदीप मिश्र

हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस के सादाबाद क्षेत्र में एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे सात कांवड़ियों को कुचल दिया। इनमें से छह की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक ग्वालियर जिले के रहने वाले हैं। वे हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यह हादसा बीती रात करीब डेढ़ बजे सादाबाद मार्ग पर बढार गाँव के पास हुआ। जानकारी मिलते ही आगरा जोन के अपर महानिदेशक पुलिस राजीव कृष्ण, आईजी अलीगढ़ व अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एडीजी ने बताया कि डंपर के चालक के बारे में जानकारी मिली है। वह जल्द पकड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार को जारी शोक संदेश में योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने और आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने बताया कि पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो कांवड़ियों को उपचार के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। आगरा में एक और घायल ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद अन्य कांवड़ियों में भी भारी आक्रोश है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों एवं घायलों के परिजनों को सूचना मिलने के बाद वह भी मौके पर पहुंच गये।

लिव-इन रिलेशनशिप में रहना, संरक्षण नहीं: एचसी

लिव-इन रिलेशनशिप में रहना, संरक्षण नहीं: एचसी
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। पति और बच्चों को छोड़ किसी अन्य के साथ रह रही एक विवाहशुदा महिला की याचिका पर सुनवाई के पश्चात इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की वजह से संरक्षण देने से मना कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि देश संविधान से चलता है। इसी वजह से कोर्ट अवैधानिकता की इजाजत नहीं दे सकता। न्यायमूर्ति डॉ. केजे ठाकर और न्यायमूर्ति अजय त्यागी की खंडपीठ ने सुनीति देवी की याचिका पर कहा कि यह याचिका अवैध सम्बंधों पर हाईकोर्ट की मुहर लगवाने के अतिरिक्त कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है। कोर्ट ने कहा कि लिव इन की अनुमति है लेकिन याचियोें के बारे में कहा नहीं जा सकता कि वे वाइफ-हसबैंड हैं। कोर्ट ने कहा कि अदालत समान लिंग के लोगों के साथ रहने के अधिकार पर विचार करती है। उन्होंने कहा कि वे सामाजिक नैतिकता के खिलाफ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। लिव-इन रिलशेनशिप को भारतीय समाज इजाजत नहीं देता।
कोर्ट ने कहा कि अदालत अवैधानिकता की इजाजत नहीं दे सकती। कोर्ट ने कहा कि अगर याची का आरोप है कि पति उसके दोस्तों से सम्बंध बनाने के लिये बोलता है, जिसके बच्चे भी हैं। इसी वजह से पत्नि ने पति को छोड़ दिया और वह किसी अन्य की साथ रह रही है। महिला ने पुलिस और अपने पति पर धमकाने का आरोप लगाया लेकिन उसने पुलिस से शिकायत नहीं की। इस मामले को लेकर कोर्ट ने कहा कि पीड़िता पुलिस से नियमानुसार शिकायत कर सकती है।

गैंगस्टर एक्ट, अंसारी की जमानत याचिका खारिज

गैंगस्टर एक्ट, अंसारी की जमानत याचिका खारिज
संदीप मिश्र
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए एम्बुलेंस खरीदने और आपराधिक कृत्यों में उसके इस्तेमाल के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर एक्ट के तहत जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी और 12 साथियों पर बाराबंकी एम्बुलेंस कांड को लेकर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। मुख्तार अंसारी पर आरोप था कि उसने फर्जी पते पर एम्बुलेंस का परिवहन विभाग में पंजीकरण कराया था और उस एम्बुलेंस का इस्तेमाल पंजाब की कोर्ट में पेशी के दौरान करता था। मुख्तार अंसारी पर बाराबंकी पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें जमानत को लेकर मुख्तार अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जमानत याचिका डाली थी। इसी मामले को लेकर लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने मुख्तार अंसारी की जमानत याचिका पर जमानत रद्द करने का आदेश किया। इस जमानत याचिका का विरोध करते हुए, यूपी सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता वीके शाही ने दलील दी कि 21 दिसम्बर 2013 को डॉ. अल्का राय के नाम से बाराबंकी के परिवहन विभाग में एक एम्बुलेंस का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण कराया गया।

डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना

डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना 

रोशनी पांडेय  

जालौन। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने संपूर्ण समाधान थाना दिवस पर हर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएम ने अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि फरियादियों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच फरियादियों के मोबाइल पर बात करके की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान थाना दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाए और बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का निस्तारण करें। ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर दौड़ना न पड़े।

भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन पर 3 लाख से ज्यादा शिकायतें

भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन पर 3 लाख से ज्यादा शिकायतें

राणा ओबरॉय

चंडीगढ़। पंजाब में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि राज्य की भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन पर अभी तक तीन लाख से भी ज्यादा शिकायतें आई हैं और सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ करेगी। पंजाब सरकार ने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन पर रोजाना 2,500 से ज्यादा शिकायतें मिल रही हैं। पंजाब में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की।

उन्होंने बताया, ‘‘हमारा सपना -भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब।’’ भगवंत मान नीत सरकार ने मार्च में भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन लांच कर लोगों को विकल्प दिया कि वे भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों की ऑडियो और वीडियो साक्ष्य उसपर भेज सकें। पंजाब सतर्कता विभाग द्वारा इन शिकायतों की जांच की जाती है।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...