सोमवार, 18 जुलाई 2022

सड़क हादसा, फरीदाबाद के 2 कांवड़ियों की मौंत

सड़क हादसा, फरीदाबाद के 2 कांवड़ियों की मौंत
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। बीती रात सड़क हादसे में हरियाणा के फरीदाबाद निवासी दो शिवभक्त कांवड़ियों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। दोनों कांवड़ियां जल लेने के लिए बाइक से हरिद्वार जा रहे थे कि बीच रास्ते में छोटे हाथी से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में एक अन्य के घायल होने की भी अपुष्ट जानकारी मिल रही है।
दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद जनपद के शिव दुर्गा विहार लकडपुर निवासी शिवभक्त कावड़िया सौरभ पुत्र नरेश अपने साथी योगेश के साथ बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से जल लेने के लिए जा रहा था। बताया जाता है कि जब वो लोग मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर तिराहे के पास पहुंचे तो उसी दौरान सामने से आ रहे छोटे हाथी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पुलिस ने छोटे हाथी के चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को भी कब्जे में ले लिया है।

मलबे में दबकर सास की दर्दनाक मौत, बहू गंभीर

मलबे में दबकर सास की दर्दनाक मौत, बहू गंभीर 
भानु प्रताप उपाध्याय  
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में सोमवार सुबह भरभराकर गिरी सीढ़ियां और दीवार के मलबे में दबकर सास की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई, जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल ये पूरा मामला भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा का है, जहां सोमवार सुबह करीब 9 बजे 65 वर्षीय दयावती अपनी पुत्रवधू रविता के साथ मकान की छत पर अनाज सुखाने के लिए जा रही थी। जैसे ही दोनों सीढ़ियों पर चढ़ने लगी तो उसी वक्त हादसा हो गया। अचानक सीढ़ियां और उसकी दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में सास-बहू मलबे में दब गई। शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को मलबे से बाहर निकाला। हालांकि तब तक सास दयावती की सांसे थम चुकी थी, जबकि रविता भी बुरी तरह से जख्मी हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन में भोपा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल रविता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। साथ ही दयावती के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पति की हो चुकी है मौत
जानकारी के मुताबिक मृतका दयावती के पति अतर सिंह की कुछ समय पूर्व ही मौत हो चुकी है। गांव में वो अपने दो पुत्रों विनोद और कपिल के साथ रहती थी। दोनों पुत्रों में से विनोद की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व रविता से हुई थी, जिससे उसके तीन पुत्र लक्ष्य, विनय और अवि है। बाहर गए हुए थे मृतका के बेटे
हादसे के वक्त महिला के दोनों पुत्र कामकाज के लिए बाहर गए हुए थे। वहीं तीनों पौत्र सोमवार होने के कारण गांव के ही स्कूल में पढ़ने के लिए गए हुए थे। माना जा रहा है कि अगर बच्चे आसपास खेल रहे होते तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। ग्रामीणों ने परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

शर्मनाक: मुंह पर कालिख, गले में जूतें-चप्पल

शर्मनाक: मुंह पर कालिख, गले में जूतें-चप्पल

उपेंद्र कुमार  

महराजगंज। खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां एक शोहदे को ग्रामीणों ने छेड़खानी करने पर तालिबानी सजा दे डाली। ग्रामीणों ने शोहदे को ना केवल मुंह काला करके गांव में घुमाया, बल्कि उसके गले में जूतों की माला डाल दी। ग्रामीणों की इस तालिबानी सजा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना इलाके के एक गांव का है। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने गांव की एक महिला को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश किया और फिर उसकी छेड़खानी करते हुए वीडियो बना ली। ये अश्लील वीडियो ग्रामीणों और पीड़िता के परिजनों ने देखी तो उनका खून खोल उठा और उन्होंने इस सूचना पुलिस को ना देकर खुद ही सजा देने की ठान ली।

मुंह पर कालिख, गले में जूतों-चप्पलों की माला!

योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले बुरी तरह से पीटा और फिर उसके मुंह पर कालिख पोतकर उसके गले में जूतों की माला डाल दी। ग्रामीणों का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआबल्कि ग्रामीणों ने आरोपी को गांव भर में इसी हालत में घूमाया। इसी बीच बहुत से ग्रामीणों ने इस तालिबानी सजा की वीडियो भी बना लीजो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

पुलिस ने लिया संज्ञान, ग्रामीणों पर हुई एफआईआर

इस मामले में सीओ अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच की गई है। जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल... इस वीडियो के वारयल होने और फिर मुकदमा होने के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। साथ ही पुलिस भी वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। माना जा रहा है कि पुलिस वीडियो के आधार पर पहचान कर आरोपी ग्रामीणों को सलाखों के पीछे भेजेगी।

55 साल के अधेड़ ने बच्ची के साथ दरिंदगी की

55 साल के अधेड़ ने बच्ची के साथ दरिंदगी की
अविनाश श्रीवास्तव  
बांका। बिहार के बांका जिले में एक अधेड़ द्वारा एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घर के बाहर खेल रही सात साल की मासूम बच्ची को 55 साल के अधेड़ ने बुलाया और उसके साथ दरिंदगी की। 
घटना धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बटसार पंचायत के एक गांव की है।इस संबंध में पीड़िता की मां ने गांव के ही 55 वर्षीय दीप नारायण मंडल उर्फ दीपू सिंह के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि गत गत 15 जुलाई की संध्या वह बहियार मूंग तोड़ने गई हुई थी। इस दौरान घटना को अंजाम दिया।थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने कहा कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बताया गया है कि बच्ची घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच उसे बहियार में कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि उसकी बच्ची बुरी तरह रो रही है। घर आई तो पूछताछ में बच्ची द्वारा बताया गया कि आरोपी ने बिस्कुट देने के लिए उसे बुलाया। मना किया तो हाथ पकड़कर जबरदस्ती उसे अपने घर ले गया और रूम में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इधर घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार है।

बस नर्मदा नदी में गिरी, हादसे में 12 की मौत हुई

बस नर्मदा नदी में गिरी, हादसे में 12 की मौत हुई 

दुष्यंत टीकम


खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बड़ा हादसा हो गया यहां 55 यात्रियों से भरी एक बस नर्मदा नदी में गिर गई, हादसे में 12 की मौत हो गई और 15 लोग बचाए गए। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने खलघाट, खरगोन में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया,मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। सीएम खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं, हादसे के बाद बस को क्रेन के द्वारा निकाल लिया गया है।सीएम चौहान ने साथ ही खरगोन कलेक्टर से फोन पर फिर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि खरगोन के खलघाट में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-283, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, जुलाई 19, 2022
3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...