गुरुवार, 5 मई 2022

विधवा पर फेंका तेजाब, जिद पर अड़ा था युवक

विधवा पर फेंका तेजाब, जिद पर अड़ा था युवक
संदीप मिश्र  
कानपुर। यूपी के कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में बुधवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक विधवा महिला से शादी की जिद लिए एक युवक कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था। जब कुछ न हुआ तो ड्यूटी पर जाती युवती पर आरोपी ने तेजाब डाल कर उसे जला दिया। इससे पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई और उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसके बाद यूपी पुलिस की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने तड़पती अर्धनग्न महिला का पुलिस ने बयान लिया और उसका वीडियो बनाया। कुछ ही देर बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़िता महिला ने बताया कि उसके पति की मौत को एक साल हो गया है और पिछले पांच महीने से अजय नामक युवक उसको परेशान कर रहा था। उससे शादी करने की जिद पर अड़ा था। उसे रास्ते में रोका करता था और जबरन उसके घर में भी घुस जाता था। महिला के परिवार ने भी कई बार उसे समझाया, लेकिन उसने नहीं माना। पीड़िता ने बताया कि बुधवार को जब वह ड्यूटी पर जा रही थी तो अचानक अजय ने उसे रास्ते में रोक कर तेजाब डाल दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि उसने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

2 से ज्यादा लाइसेंसी शस्त्र रखने पर पूर्णत: पाबंदी

2 से ज्यादा लाइसेंसी शस्त्र रखने पर पूर्णत: पाबंदी

अश्वनी उपाध्याय/अकाक्षुं उपाध्याय 

नई दिल्ली/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शस्त्र लाइसेंस धारकों को सरकारी तंत्र ने एक बार फिर चेताया है। 2 से ज्यादा लाइसेंसी शस्त्र रखने पर पूर्णत: पाबंदी हैं। नियमों का पालन न करना भारी मुश्किल में डाल देगा। यदि अभी भी आप 3 में से 1 शस्त्र सरेंडर नहीं करते तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहिए। दरअसल केंद्र सरकार के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित हो सके, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन को पुन: सख्त रूप अपनाना पड़ा है। अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद विपिन कुमार ने इस बावत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वर्तमान में निजी सुरक्षा से ज्यादा शौक एवं टशन दिखाने को लाइसेंसी शस्त्र रखने का चलन है।

इसके चलते शस्त्र लाइसेंस की डिमांड बढ़ रही है। वैसे जिस व्यक्ति की जान को खतरा है, उसे प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस देने का प्रावधान है। केंद्र सरकार द्वारा (आयुध) संशोधन अधिनियम-2019 के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 3 के स्थान पर सिर्फ 2 शस्त्र रखने की अनुमति दी गई है। यदि किसी व्यक्ति के पास पहले से 3 शस्त्र हैं तो उसे नियमानुसार 1 शस्त्र सरेंडर करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई संभव है। इस सिलसिले में गाजियाबाद में पूर्व में फरवरी 2020 से नवम्बर 2020 के मध्य तक 4 बार सर्कुलर जारी किया जा चुका है। 18 फरवरी, 11 मार्च, 25 जून और 23 नवम्बर 2020 में जारी आदेश में सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को नए नियम का पालन करने की नसीहत दी गई थी। 13 दिसम्बर 2020 तक अतिरिक्त शस्त्र जमा कराना अनिवार्य किया गया था। प्रशासन को अब पांचवीं बार फरमान जारी करना पड़ा है।

अपर जिलाधिकारी (नगर) विपिन कुमार का कहना है कि जिस व्यक्ति पर अभी भी 3 शस्त्र हैं, उसे अपने तीसरे शस्त्र को तत्काल सरेंडर कर देना चाहिए। अन्यथा यह माना जाएगा कि तीसरे शस्त्र को अवैध तरीके से रखा गया है। तदुपरांत संबंधित लाइसेंसी के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

केंद्र सरकार दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा करने में लगी

केंद्र सरकार दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा करने में लगी 
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा करने में लगी हुई है। भुगतान नहीं मिलने के कारण एक के बाद एक कंपनियां कूड़ा उठाना बंद कर रही हैं। पहले मेट्रो वेस्ट नाम की कंपनी ने कूड़ा उठाना बंद किया और अब ए.जी. इनवायरो नाम की कंपनी ने भी कूड़ा नहीं उठाने को लेकर एमसीडी को पत्र लिख दिया है। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द कूड़ा उठाने की व्यवस्था को सही करने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में कूड़े की स्थिति बहुत गंभीर होती जा रही है। कल हमने बताया था कि किस तरह से करोलबाग के लगभग 7 वार्डों में पिछले 10 दिनों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। उसका कारण यह है कि मेट्रो वेस्ट नाम की एक कंपनी, जो कूड़ा उठाने का काम करती है, उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। आज ए.जी. इनवायरो नाम की एक दूसरी कंपनी ने भी कूड़ा उठाने से हाथ खड़े कर लिए हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने एमसीडी को पत्र लिखा है कि यदि आप हमारा भुगतान नहीं करेंगे तो हमें भी कूड़ा उठाना बंद करना पड़ेगा। दिल्ली के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक-एक करके दिल्ली में जितनी भी कूड़ा उठाने वाली कंपनियां हैं, पैसा नहीं मिलने के कारण वह अपने काम से पीछे हट रही हैं। ध्यान होगा जब तीनों निगमों के एकीकरण का काम हो रहा था तो भाजपा के लोग कह रहे थे कि अब एमसीडी केंद्र सरकार के पास है तो अब दिल्ली की सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। अब न पैसों की और न ही कोई अन्य समस्या आएगी। अब समय पर भुगतान होगा क्योंकि अब एमसीडी केंद्र सरकार के पास चली गई है। लेकिन स्थिति यह है कि पहले तो किसी तरह से भुगतान होता भी था लेकिन अब उतना भुगतान होना भी बंद हो गया है।
एमसीडी प्रभारी ने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो अगले एक से ढेढ़ महीनों में दिल्ली की जितनी भी कूड़ा उठाने वाली कंपनियां हैं, सभी या तो अपना काम वापस ले लेंगी या तो कहीं और काम शुरू कर देंगी। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो जैसे आपने करोलबाग के सातों वार्डों की स्थिति देखी, वहां पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। हर तरह बदबू है। उसी तरह से पूरी दिल्ली को एक महामारी की तरफ ढकेला जा रहा है। भाजपा के नेता मिलकर इसकी पूरी योजना बना रहे हैं कि दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया जाए। भाजपा की केंद्र सरकार से हमारी एक ही मांग है कि कूड़ा नहीं उठने के कारण दिल्ली के नागरिकों को इससे बहुत परेशानी हो रही है इसलिए दिल्ली में कूड़ा उठवाने का काम जल्द शुरू करवाइए। समाज कल्याण मंत्री कार्यालय*इस दौरान जिले के 3011 के अन्य रोटरी गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ क्लब के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस दौरान नताशा चोपड़ा मौजूद रहीं।

पीएम उम्मीदवार, चीन की जासूस से मुलाकात

पीएम उम्मीदवार, चीन की जासूस से मुलाकात 
मनोज सिंह ठाकुर  
भोपाल। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है, उन्होंने कहा राहुल गांधी की विदेश यात्रा देश के लिए एक संकट है।  एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18-18 घंटे काम कर देश को विश्व गुरु बनाने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पीएम के उम्मीदवार नेपाल के पब में शराब पीते राहुल गांधी हाथ में गिलास लिए चीन की महिला जासूस से मुलाकात करते हैं। सांसद प्रज्ञा 1.25 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित रेलवे स्टेशन भवन का उद्घाटन करने सीहोर पहुंची थी।
सांसद प्रज्ञा ने लाउडस्पीकर विवाद पर कहा कि पूजा करने की आजादी सभी को है लेकिन चिल्लाने से पूजा नहीं होती है। हनुमान चालीसा का पाठ इसी क्रिया की प्रतिक्रिया है। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने प्राचीन मंदिरों को नष्ट कर दिया। अगर आपमें हिम्मत है तो मजार को हाथ लगाकर बताए औकात समझ आ जायेगी। कांग्रेस का डीएनए खराब है। 
दरअसल बुधवार को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन भवन का उद्घाटन करने पहुंची थी। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि कोरोना के बाद लगभग सभी ट्रेनें शुरू हो गई हैं और मुझे सीहोर में कुछ ट्रेनों को रोकने के लिए कहा गया है, उस पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

मेरे लिए यह रिश्ता पवित्र और अहम: मलाइका

मेरे लिए यह रिश्ता पवित्र और अहम: मलाइका
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलिवुड में कई बिग फैट वेडिंग हो चुकी हैं और कई होने वाली हैं। कटरीना-विक्की, रणबीर-आलिया जैसे फेमस कपल सात फेरे ले चुके हैं तो अथिया शेट्टी-केएल राहुल, तारा सुतारिया-आदर जैन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सहित कई जोड़ियों का अभी दूल्हा-दुल्हन बनना बाकी है। इन सबके बीच लोगों की निगाहें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी पर भी टिकी हुई हैं। अब मलाइका ने इस पर खुलकर बात की है। उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि दोनों इस बारे में सोच रहे हैं। अब दोनों प्लान कर रहे हैं कि आगे क्या करना है।
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते और अभी वो किस स्टेज पर हैं, इस पर बात करते हुए हमारे सहयोगी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सबसे जरूरी बात ये है कि अगर हम जानते हैं कि हम एक साथ फ्यूचर चाहते हैं। अगर आप ऐसे रिश्ते में हैं, जहां आप अभी भी चीजों को समझ रहे हैं और कह रहे हैं, 'ओह, मुझे नहीं पता...।' ये वो जगह नहीं है, जहां मैं अपने रिश्ते में खड़ी हूं। ये मेरे लिए पवित्र और अहम है। मुझे लगता है कि हम एक ऐसी जगह पर हैं, जहां हम कहां हैं और आगे क्या करना है, वाले हिस्से के बारे में सोच रहे हैं। हम चीजों पर बहुत डिस्कस करते हैं। हम एक ही विचारों और आइडिया के साथ सेम प्लेस पर हैं। हम वास्तव में एक-दूसरे को पा चुके हैं।
मलाइका ने आगे कहा, 'हम मैच्योर स्टेज पर हैं, जहां अभी भी कई डिस्कवरी के लिए जगह खाली है, लेकिन हम फ्यूचर को एक साथ देखना पसंद करेंगे और देखेंगे कि हम इसे यहां से कहां ले जा सकते हैं। हम इसके बारे में हंसते और मजाक करते हैं, लेकिन हम बहुत सीरियस भी हैं। आपको अपने रिलेशनशिप में पॉजिटिव और सिक्योर महसूस करना होगा। मैं बहुत खुश और पॉजिटिव हूं। अर्जुन मुझे वो कॉन्फिडेंस और श्योरिटी देता है, लेकिन ये दोनों तरफ से है। हां, मुझे नहीं लगता है कि हमें एक साथ सभी कार्ड खोलने चाहिए। हम अभी भी अपने जीवन और रोमांस को हर दिन एक साथ प्यार करते हैं। मैं उसे हमेशा करती हूं कि मुझे तुम्हारे साथ जीना है। हम बाकी का पता लगा लेंगे, लेकिन मुझे पता है कि वो मेरा मैन है।
मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर
मलाइका और अर्जुन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पहले तो उन्होंने अपना रिश्ता छिपाया, लेकिन धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करने लगे। अब वो खुलकर अपने रिश्ते पर बात करते हैं। हालांकि, इस रिश्ते की वजह से दोनों ही ट्रोल का शिकार होते हैं, क्योंकि दोनों की उम्र में लंबा फासला है। इसके बावजूद वो इन सब बातों का ध्यान दिए बिना अपनी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।
19 साल का है बेटा
मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन सालों बाद उनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा है, जो 19 साल का है। दोनों अक्सर अपने बेटे के लिए साथ नजर आते हैं।

शुगर: पता नहीं चलता, बॉडी में पानी की कमी

शुगर: पता नहीं चलता, बॉडी में पानी की कमी

सरस्वती उपाध्याय     
डायबिटीज के मरीजों को अपना विशेष ख्याल रखना होता है, क्योंकि पहले ही उनका जीवन दवाइयों के सहारे चलता है। ऐसे में अगर ब्लड शुगर बढ़ने के अलावा और कोई दिक्कत मरीजों को हो जाए तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है। इन परेशानी में पानी की कमी भी हो सकती है। जैसा की सभी जानते हैं कि गर्मी का मौसम है और ऐसे में बॉडी में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए, लेकिन कई बार डायबिटीज मरीजों को यह पता नहीं चल पाता है कि उनकी बॉडी में पानी की कमी हो रही है। तो आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-से लक्षण हैं, जिनसे पता चलेगा कि आपकी बॉडी में पानी की कमी हो रही है।
पानी की कमी के चलते होता है डिहाईड्रेशन
जैसा ही सभी जानते हैं कि डायबिटीज मरीजों में पानी की कमी के चलते कई बर गंभीर परेशानियां हो सकती है।  बॉडी में पानी की कमी के चलते मरीजों को डिहाईड्रेशन होने लगता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है। दरअसल, इसके पीछे कई वजहें होती हैं।
क्यों होता है डिहाईड्रेशन
सबसे पहले तो कम पानी पीने की आदत से भी बॉडी में डिहाईड्रेशन होने लगता है। इसकी वजह मरीजों की बॉडी में पानी की कमी होती है। ऐसे में मरीजों को दिनभर में कम से कम 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए।
– कई बार मरीजों का ब्लड शुगर बढ़ रहता है, जिसके चलते भी डिहाईड्रेशन की समस्या होती है। तो ऐसे में मरीजों को अपना विशेष ख्याल रखना पड़ता है।
– खराब डाइट भी डिहाईड्रेशन की वजह हो सकती है। इसलिए मरीजों को अपनी डाइट पर खास ध्यान देना होता है, ताकी किसी भी प्रकार से आपकी बॉडी डिहाईड्रेट न रहे।
पानी की कमी होने के 5 बड़े लक्षण
1. अगर आपको बहुत अधिक प्यास लगने के साथ-साथ बार-बार टॉयलेट जाना पड़चा है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। इससे आपकी बॉडी को नुकसान हो सकता है, क्योंकि बार-बार टॉयलेट जाने से आपकी बॉडी में पानी की कमी हो सकती है।
2. थकान बनी रहना दूसरा कारण है। अगर आपकी बॉडी से थकान जाने का नाम नहीं ले रही है तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। यह भी शरीर में पानी की कमी का संकेत है‌।
3. इसके अलावा अगर आपके हाथ-पैर सुन्न हो जाते हैं तो भी आपको थोड़ा अलर्ट रहना होगा। क्योंकि इससे भी आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
4. बार-बार वजन घटना या बढ़ना भी बॉडी में पानी की कमी का संकेत हो सकता है। इसे भी आप नजरअंदाज न करें।
5. कई बार मरीजों को दिखना भी कम शुरू हो जाता है। यदि आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है तो अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

मुस्लिम लड़की से लव मैरिज, शख्स की हत्या की

मुस्लिम लड़की से लव मैरिज, शख्स की हत्या की
इकबाल अंसारी  
हैदराबाद। हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की मुस्लिम लड़की से लव मैरिज करने पर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक शख्स अपनी पत्नी के साथ रात करीब 9 बजे बाइक से गुजर रहा था। तभी महिला के भाइयों ने शख्स पर हमला कर दिया।
इसी साल हुई थी दोनों की शादी
जानकारी के मुताबिक, बिलापुरम नागराजू नाम के शख्स ने इसी साल सैयद अश्रीन सुल्ताना नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। वो दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को चाहते थे। शादी के बाद सुल्ताना ने अपनी मर्जी से अपना नाम पल्लवी रख लिया था।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को जब दोनों पति-पत्नी बाइक से जा रहे थे, तभी सुल्ताना के भाइयों ने शहर के एलबी नगर इलाके में एक चौराहे पर लोहे की रॉड से हमला किया। इस हमले में शख्स की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित की टीम
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। लाल बहादुर नगर के एसीपी श्रीधर रेड्डी के अनुसार, ‘शख्स की दो लोगों ने हत्या कर दी। मृतक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर यात्रा कर रहा था। हाल ही में उनकी शादी हुई थी और दोनों अलग-अलग समुदायों के थे। मृतक की पत्नी के भाइयों ने नागराजू के साथ मारपीट की और फिर उस पर रॉड से वार किया, जिससे शख्स की हत्या हो गई।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...