गुरुवार, 17 मार्च 2022

'यूपी विधान परिषद' के 5 और कैंडिडेट का ऐलान

'यूपी विधान परिषद' के 5 और कैंडिडेट का ऐलान  

संदीप मिश्र         
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी विधान परिषद के पांच और कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। सपा ने गोंडा, देवरिया, बलिया, गाजीपुर और सीतापुर के कैंडिडेट्स की घोषणा की है। गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विशेषज्ञ रहे डॉ. कफील खान को सपा ने देवरिया से मैदान में उतारा है। इसके अलावा सीतापुर से अरुणेश कुमार, गाजीपुर से भोलानाथ, गोंडा से भानू कुमार और बलिया से अरविंद को कैंडिडेट बनाया है। वहीं, देवरिया से डॉ. कफील खान के अलावा दूसरे कैंडिडेट आफताब आलम हैं।
इससे पहले सपा ने बाराबंकी से राजेश कुमार यादव राजू, इलाहाबाद से वासुदेव यादव, खीरी से अनुराग वर्मा, जौनपुर से मनोज कुमार यादव, सिद्धार्थनगर से संतोष यादव, गोरखपुर, महराजगं से रजनीश यादव, झांसी, जालौन, ललितपुर से श्यामसुंदर सिंह यादव, लखनऊ, उन्नाव से सुनील सिंह यादव साजन, रामपुर, बरेली से मशकूर अहमद, रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह, फैजाबाद से हीरालाल यादव, आजमगढ़, मऊ से राकेश कुमार यादव मथुरा, एटा, मैनपुरी से उदयवीर सिंह, बहराइच से अमर यादव, वाराणसी से उमेश, पीलीभीत, शाहजहांपुर से अमित यादव प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव और आगरा, फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव समेत 18 नामों का ऐलान किया था।
36 विधान परिषद सीटों पर 9 अप्रैल को होना है चुनाव।
बता दें कि यूपी विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे के 36 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इस समय परिषद में भाजपा के 35, सपा के 17, बसपा के 4, अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी और कांग्रेस का एक-एक सदस्य हैं। वहीं, 9 अप्रैल को हो रहे चुनाव के नतीजे विधान परिषद में बहुमत की तस्वीर तय कर देंगे। वैसे आम तौर पर जिसकी सत्ता होती है उस पार्टी के कैंडिडेट की जीत की संभावना बढ़ जाती है और पिछले तीन दशकों के चुनाव की तस्वीर कुछ ऐसी ही रही है। इस चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, विधायक और सांसद मतदान करते हैं।
यूपी विधान परिषद में जीत से भाजपा बनेगी मजबूत।
बता दें कि हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में दो-तिहाई बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई भाजपा के लिए यह चुनाव खुद को सदन में सबसे बड़ी पार्टी बनाने का एक अवसर होगा। इस तरह यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों में पार्टी को बहुमत मिल सकता है। सत्रहवीं विधानसभा में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद विधान परिषद में संख्या बल में समाजवादी पार्टी के भारी होने से भाजपा को विधेयकों को पारित कराने में मुश्किल होती थी। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से जीते सदस्यों का कार्यकाल पिछले सात मार्च को समाप्त हो गया।

कार्यक्रम: अराजक तत्वों द्वारा बम फेंकने से 4 घायल

कार्यक्रम: अराजक तत्वों द्वारा बम फेंकने से 4 घायल  

संदीप मिश्र      
अयोध्या। श्रीमदभागवत भंडारे में आयोजित नौटंकी कार्यक्रम मे अराजक तत्वों द्वारा देशी बम फेंकने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए पुलिस सीएचसी मयाबाजार ले गई, जहाँ से चिकित्स्कों ने उनकी हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चारों की हालत नाजुक बनी हुई है। चार घायलों में एक का लखनऊ ट्रामा सेंटर व एक का जिला चिकित्सालय अयोध्या में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस आयोजक व गांव के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना के बाद सीओ सदर शैलेन्द्र प्रताप गौतम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रजपलिया गांव मे राम भवन प्रजापति के यहां श्रीमद भागवत कथा का भंडारा था। बाराबंकी जनपद की एक नामी नौटंकी का कार्यक्रम था। बुधवार को रात नौ बजे नौटंकी शुरू होने के बाद शराब के नशे में धुत अराजक तत्वों ने बवाल शुरू कर दिया। मारपीट शुरू हुई, जिसमें चार-पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर डायल 112 की गाड़ी व स्थानीय पुलिस पहुंची। मामला शांत कर जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी किसी ने दर्शक की भीड़ में एक देशी बम फेंक दिया। बम फटने से चार लोग घायल हो गए।
व‍िस्‍फोट में रजपलिया गांव के निवासी मंगल निषाद, सोनबरसा निवासी बाबूराम, सूरज सैनी व श्याम नारायण सिंह टंडौली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूरज, मंगल व श्याम नारायण को गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से मंगल निषाद की हालत गम्भीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जबकि सूरज सैनी का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। श्याम नरायन सिंह व बाबूराम को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक केके मिश्र ने बताया कि आयोजक व एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भंडारे में गई बालिका के साथ दुष्कर्म, हालत गंभीर : एक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया है। बालिका को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात गंभीर देखते हुए बालिका को लखनऊ रेफर करने की तैयारी की जा रही है। बालिका की हालत गंभीर बनी है। कोतवाल अयोध्या देवेंद्र पांडेय ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बालिका मुहल्ले में ही आयोजित एक भंडारे में गई थी। उसके साथ किसने दुष्कर्म किया यह अभी पता नहीं चल सका है। आयोजन स्थल से कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों ने बालिका को खून से लथपथ देखकर पुलिस को सूचना दी। छानबीन की जा रही है।

यूपी में मास्क की अनिवार्यता, सभी पाबंदियां हटाईं

यूपी में मास्क की अनिवार्यता, सभी पाबंदियां हटाईं   

संदीप मिश्र      

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में प्रभावी कमी आने के बाद सरकार ने मास्क की अनिवार्यता को छोड़कर लगभग सभी पाबंदियां पूरी तरह से हटा ली है।सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुरूवार को एक शासनादेश जारी कर कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में प्रभावी कमी आने से सभी स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने का फैसला लिया गया है।

इसके अलावा विवाह समारोह समेत अन्य आयोजन अब पूर्ण क्षमता के साथ संपन्न किये जा सकेंगे बशर्ते मेहमानो को संक्रमण से बचने के लिये मास्क पहनना और कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होने कहा कि इससे पहले मल्टीप्लेक्स, शिक्षण संस्थाओं और जिम वगैरह को खोलने के निर्देश जारी किये जा चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते मामलो के मद्देनजर राज्य सरकार ने 25 दिसम्बर से रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया था और दिन पर दिन पाबंदियों में इजाफा होने लगा था।

लगातार 133वें भी दिन पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत

लगातार 133वें भी दिन पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत  

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण कच्चे तेल की कीमतों में हो रहे उतार चढ़ाव के बीच देश में बृहस्पतिवार को लगातार 133वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम यथावत बने रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज लंदन ब्रेंट 4/05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101/99 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 4/27 प्रतिशत चढ़र 99/10 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। 

इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी। हालांकि पांच राज्यों मे हुये विधानसभा चुनावों के बाद इन दोनों प्रमुख ईंधन की कीमतों में बढोतरी की उम्मीद की जा रही है लेकिन अब होली के बाद इनकी कीमतों में बढोतरी की संभावना है। यूरोप और अमेरिका द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाये जाने के बीच देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने हाल ही में रूस से कच्चे तेल की खरीद की है। रूस अभी अन्य तेल उत्पादक देशों की तुलना में कम कीमत पर कच्चे तेल की बिक्री कर रहा है।

कर्मचारियों को 30 प्रतिशत का एरियर देने का ऐलान

कर्मचारियों को 30 प्रतिशत का एरियर देने का ऐलान  

इकबाल अंसारी      
भुवनेश्वर। सरकार ने कर्मचारियों के डीए और डीआर में 3% का इजाफा किया है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को 30 प्रतिशत का एरियर देने का ऐलान किया है। सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने एक बार फिर कर्मचारियों के डीए और डीआर में 3% की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू हो गई है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने पहले ही अपने कर्मचारियों के डीए को 31% कर दिया है। इसी क्रम में ओडिशा राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों के डीए और डीआर में इजाफा कर दिया है। ओडिशा के कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मचारियों की तरह 31% डीए और डीआर का लाभ मिलने लगा है।
ओडिशा  के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस फैसले से राज्य के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिल रहा है। पैन सरेंडर करने की प्रक्रिया आसान है। इसके लिए कॉमन फॉर्म है जिसे आपको भरना होगा। इसके लिए आप इनकम टैक्‍स की वेबसाइट पर जाएं।
 अब फॉर्म डाउनलोड कर लें।
अब इसके बाद फॉर्म भरकर किसी भी एनएसडीएल दफ्तर में जाकर इसे जमा कर दें।
दूसरा पैन कार्ड सरेंडर करते समय फॉर्म के साथ उसे भी जमा करें। ऐसा आप ऑनलाइन भी कर सकते है।
आपको बता दें कि एक ही पते पर एक ही व्यक्ति के नाम आए दो अलग-अलग पैन कार्ड इस श्रेणी में आते हैं। अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड हैं तो एक को सरेंडर करना होगा।

डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन

डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन  

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। एनबीसीसी द्वारा जूनियर इंजीनियर एवं डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nbccindia.com पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू होगी और 14 अप्रैल 2022 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को लिंक एक्टिव होने के बाद वेबसाइट के करियर सेक्शन पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
इस भर्ती के तहत कुल 81 पद भरे जाएंगे। इनमें 60 पद जूनियर इंजीनियर सिविल के, 20 जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के और 1 पद डिप्टी जनरल मैनेजर का है।
जूनियर इंजीनियर पदों के लिए 23 वर्ष तक के जबकि डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
जूनियर इंजीनियर पदों पर सिलेक्टेड उम्मीदवारों को ₹27270 प्रति माह सैलरी दी जाएगी। वहीं डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए यह 70000 से लेकर 200000 प्रति माह तक रहेगी।

पंजाब: 23 से एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरूआत

पंजाब: 23 से एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरूआत  

अमित शर्मा    
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शपथ ग्रहण के अगले दिन ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने घोषणा की है कि 23 मार्च से पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरूआत की जाएगी। जिससे व्हाट्सएप पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे। यह पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की ओर एक बड़ा कदम साबित होगा। भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर हम एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे वह मेरा पर्सनल व्हाट्सएप नंबर होगा। 
अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे तो उसको उसकी वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।
बता दें इससे पहले भगवंत मान ने आज सुबह ही ट्वीट करके बताया था कि वह कुछ बड़ा फैसला लेने वाले हैं जो पंजाब के इतिहास में किसी ने भी नहीं लिया। जिसके बाद आज शाम 4:00 बजे लगभग भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया कि पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए उनका यह कदम है।

‘राज्य ओबीसी आयोग’ गठित करेगी‌ सरकार

‘राज्य ओबीसी आयोग’ गठित करेगी‌ सरकार    

इकबाल अंसारी         

गुवाहाटी। असम सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह एक ‘राज्य ओबीसी आयोग’ गठित करेगी‌।जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की मौजूदा आरक्षण सीमा के भीतर विभिन्न जन-जातियों के लिए उप-वर्गीकरण पर फैसला करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रूपेश गोवाला द्वारा चाय बागान में कम करने वाली जनजातियों को लेकर एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि वर्तमान में शिक्षण संस्थानों में इन जनजातियों के लिए कोई अलग आरक्षण नहीं है और वे ओबीसी श्रेणी में आते हैं।

पेगू ने कहा कि ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत है। हम इस पर विचार कर रहे हैं कि क्या मौजूदा 27 प्रतिशत के भीतर अलग-अलग ओबीसी जनजातियों के लिए आरक्षण और उप वर्गीकरण की व्यवस्था की जा सकती है। पेगू ने सदन को सूचित किया कि ‘राज्य ओबीसी आयोग’ का गठन किया जाएगा और विभिन्न समुदायों के लिए आरक्षण मानदंडों के उपवर्गीकरण पर फैसला किया जाएगा।वहीं मंत्री ने कहा कि वर्तमान में केवल डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में कला, वाणिज्य और विज्ञान धाराओं में उच्च अध्ययन के लिए चाय बागान से जुड़ी जनजातियों के छात्रों के लिए आठ सीटों पर आरक्षण है। साथ ही कहा कि राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में चाय बागान के समुदाय के छात्रों के लिए ऐसा कोई सीधा आरक्षण नहीं है।

ब्रिटिश मॉडल ने पोज देती हुई फोटोज साझा की

ब्रिटिश मॉडल ने पोज देती हुई फोटोज साझा की    

सुनील श्रीवास्तव          
लंदन। ब्रिटिश मॉडल डेमी रोज आए दिन अपनी बॉल्डनेस को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं, जहां वो न्यूड और सेक्सी पिक्चर्स को शेयर करने के लिए बेहद फेमस हैं। बता दें कि वो सोशल मीडिया पर अपनी छवि को बनाए रखने का एक मौका भी जाने नहीं देतीं। ऐसा ही उन्होंने हाल ही में किया, जब डेमी रोज ने जंगल में पोज देती हुई अपनी फोटोज साझा की। आप देखकर हैरान हो जाएंगे। उनका ये हिला देना वाला अवतार, जिसमें वो खुले जंगल में इतने फ्रीली कपड़े पहने दिखाई दे रही हैं। उनकी इस तरह की हॉट फोटोज ने इंटरनेट पर हॉटनेस की गर्मी कर दी है। इतना ही नहीं उनके इस लुक को देखकर फैंस उनकी तस्वीरों को निहारे जा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि डेमी रोज जो पेशे से एक मॉडल हैं वो महज 26 साल की हैं। इस उम्र में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड बॉल्ड इमेज सेट कर ली है। देखा जाए तो उनके एक-एक पोज से ग्लैमर की बरसात होती है। करियर की बात करें तो डेमी रोज ने 18 साल की उम्र में ही मॉडल‍िंग की शुरूआत कर दी थी। इसके बाद से ही डेमी रोज पिछले 8 साल से मॉडलिंग की दुनिया में अपने कदम जमाए हुए हैं। इतना ही नहीं डेमी रोज ने अमेरिका में अंडर गार्मेंट्स की मॉडल‍िंग से अपने कर‍ियर की शुरूआत की थी। आगे की जानकारी के लिए बता दें कि डेमी रोज कहना है कि वो हमेशा से मॉडलिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती थी। इसके अलावा उनकी इन सभी फोटोज को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। बता दें कि डेमी के लिए बॉल्डनेस की कोई सीमा नही है, इसलिए डेमी ने कई बार टॉपलेस होकर भी फोटोशूट कराया है। आप खुद ये उनकी इंस्टाग्राम हैंडल पर जाकर देख सकते हैं कि वह कई बार एक भी कपड़ा नहीं पहनती हैं। डेमी रोज के इंस्टाग्राम पर 19 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है। बता दें कि उनकी तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो जाती हैं।

बता दें कि डेमी रोज का जन्म इंग्लैंड में हुआ है और वह पढ़ाई करने के बाद अमेर‍िका श‍िफ्ट हो गईं थी। इसके अलावा डेमी रोज साल 2016 में अपने रिलेशनश‍िप को लेकर खूब सुर्खियों में आईं थी। खबरें थी कि वो काइली जेनर के एक्स-बॉयफ्रेंड टायगा के साथ रिलेशन में हैं।

1 करोड़ चुराने वाले कंट्रोलर को आजीवन कारावास

1 करोड़ चुराने वाले कंट्रोलर को आजीवन कारावास    

मनोज सिंह ठाकुर        
भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले में बैंक नोट प्रेस से जूते में छिपाकर करीब एक करोड़ रुपये चुराने वाले डिप्टी कंट्रोलर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पुलिस ने चार साल पुराने इस मामले में आरोपी के पास से 90.59 लाख रुपए जब्त किए गए थे। बता दें कि प्रकरण की सुनवाई के दौरान आरोप साबित होने पर आरोपी मनोहर वर्मा को तीन धाराओं में दंडित किया गया है। उस पर आजीवन कारावास के साथ ही लगभग 75 हजार रुपए का अर्थदंड भी न्यायालय ने लगाया है।
अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि 19 जनवरी 2018 को सीआईएसएफ ने देवास बैंक नोट प्रेस में डिप्टी कंट्रोलर मनोहर वर्मा को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। तलाशी लेने पर इसके पास से नोटों की गड्डी मिली थी। बाद में उसके कार्यालय और घर पर भी दबिश दी गई, इस दौरान तकरीबन 90.59 लाख रुपए जब्त किए गए। आरोपी ने घर में गद्दों के अंदर नोट छिपा रखा था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जूते में रुपए छुपाकर घर ले जाता था। बाद में जांच के दौरान कुछ सुपरवाइजरों को निलंबित भी किया गया था।
बीएनपी पुलिस ने मामले की जांच पूरी करने के बाद न्यायालय में चार्जशीट पेश किया था। वहीं मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाया और सजा सुनाई। मामले के जांच अधिकारी व वर्तमान कोतवाली टीआई उमराव सिंह ने बताया आरोपी वर्मा को धारा 489 बी व सी और धारा 409 में सजा सुनाई गई है‌। दो धाराओं में आजीवन कारावास और एक में 7 साल की सजा दी गई है। इसके अलावा तीनों धाराओं में 75 हजार रुपए का अर्थदंड किया गया है।
भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, जनता से रिश्ता वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए जनता से रिश्ता के साथ।

2 करोड़, 22 लाख मानव दिवस की बढ़ोतरी, मंजूरी

2 करोड़, 22 लाख मानव दिवस की बढ़ोतरी, मंजूरी   

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के लेबर बजट में 2 करोड़, 22 लाख मानव दिवस की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। अब प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मनरेगा के तहत रोजगार सृजन का लक्ष्य साढ़े 13 करोड़ मानव दिवस से बढ़कर 15 करोड़ 72 लाख मानव दिवस हो जाएगा। राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एवं अन्य अधिकारियों के बीच हाल ही में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ में लेबर बजट बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
छत्तीसगढ़ ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा के तहत निर्धारित साढ़े 13 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजन का लक्ष्य विगत फरवरी माह में ही हासिल कर लिया था। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने मनरेगा के अंतर्गत हो रहे व्यापक कार्यों और लक्ष्य की पूर्णता को देखते हुए लेबर बजट बढ़ाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के निर्देश वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को दिए थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले और मनरेगा आयुक्त श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक की केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सशक्त समिति की हाल ही में हुई बैठक में लेबर बजट बढ़ाने के राज्य शासन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस वर्ष अब तक मनरेगा के अंतर्गत 28 लाख से अधिक परिवारों के करीब 54 लाख पांच हजार श्रमिकों को काम दिया गया है। इस दौरान चार लाख 75 हजार 374 परिवारों को 100 दिनों से अधिक का रोजगार भी मुहैया कराया गया है।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...