मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

'मास्क' पहनने के नियम को लागू करने की तैयारी

'मास्क' पहनने के नियम को लागू करने की तैयारी
अखिलेश पांडेय      
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन लोगों के अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियम को दोबारा लागू करने की तैयारी कर रहा है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम के प्रशासन ने घोषणा की है कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का नया नियम बुधवार से 15 जनवरी तक लागू रहेगा।
यह नियम ऐसे समय लागू किया जा रहा जब छुट्टियों का सत्र शुरू होने वाला हैं और लोगों का आवागमन बढ़ने से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने की आंशका काफी बढ़ गई है। कैलिफोर्निया में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की दर में 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
अमेरिका में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, हजारों घरों में बिजली-पानी बाधित, कई लोगों की मौत।
कैलिफोर्निया के स्वास्थ्य सेवा सचिव डॉ. मार्क गैली ने सोमवार को कहा कि हम जानते हैं कि लोग काफी लंबे समय से परिस्थितियों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। सच कहूं, तो मैं भी ऐसा ही चाहता हूं। यह बहुत ही जटिल समय है जब हमें ऐसे कड़े फैसले लेने होंगे।

संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराया

सुनील श्रीवास्तव       नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया। 

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”रक्षा मंत्री ने आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य सभी भारतीय सेना के सदस्यों की मौत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।” किर्बी ने कहा, ”उन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने और हमारी रक्षा भागीदारी को सुदृढ़ बनाने की अमेरिका की प्रतिबद्धता भी दोहरायी।

'ओमिक्रोन' वैरिएंट से पहले मामलें की पुष्टि, लक्षण 
अखिलेश पांडेय      
बीजिंग। कोरोना वायरस की जन्मस्थली चीन में इसके ओमिक्रोन वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई है। दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के उत्तरी प्रांत अधिकारियों ने बताया कि यहां विदेश से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन से ग्रसित पाया गया है। 
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मरीज में इस संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह व्यक्ति गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जब जांच की गयी कि यह ओमिक्रोन से ग्रसित या नहीं, तो उसमें यह ओमिक्रोन पीड़ित पाया गया। इसे अस्पताल में आइसोलेट करके जांच की जा रही है।
'मानवाधिकारों की गंभीर स्थिति' पर चर्चा, आह्वान  
सुनील श्रीवास्तव      जिनेवा। स्विजरलैंड संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष मानवाधिकार संस्था ने कहा कि वह इथियोपिया में ”मानवाधिकारों की गंभीर स्थिति” पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को एक विशेष सत्र आयोजित करेगी तथा इस पर निगरानी के लिए विशेषज्ञों का एक अंतरराष्ट्रीय आयोग गठित करने का आह्वान करेगी।
मानवाधिकार परिषद यूरोपीय संघ के अनुरोध के बाद विशेष सत्र आयोजित करने पर राजी हो गयी है। यूरोपीय संघ ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय और इथियोपियाई मानवाधिकार आयोग की पिछले महीने एक संयुक्त रिपोर्ट के मद्देनजर काम किया, जिसमें इथियोपिया के टिग्रे क्षेत्र में ”नागरिकों की हत्या” और सभी पक्षों द्वारा मानवाधिकार उल्लंघनों और दुर्व्यवहारों की निंदा की गयी।

यूरोपीय संघ ने सोमवार को कहा कि वह इथियोपिया में एकता का समर्थन करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर अत्याचारों को रोकने की कोशिश करने और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का ”नैतिक दायित्व” है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में इथियोपियाई बलों और टिग्रे बलों के बीच हुई लड़ाई में हजारों लोग मारे गए।

गणराज्य की सरकार को शपथ दिलाएंगे 'राष्ट्रपति'

सुनील श्रीवास्तव        प्राग। चेक गणराज्य के राष्ट्रपति शुक्रवार को देश की नई सरकार को शपथ दिलाएंगे। प्राग के पश्चिम में स्थित लैनी में राष्ट्रपति आवास ‘शैटॉ’ में राष्ट्रपति मिलोस जमैन से मुलाकात करने के बाद नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने सोमवार को जमैन के उनके 18-सदस्यीय मंत्रिमंडल को नियुक्त करने के निर्णय की घोषणा की। आठ-नौ अक्टूबर को हुए मतदान में बहुमत हासिल करने वाले दो गठबंधनों ने प्रधानमंत्री के रूप में फियाला के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और फियाला ने 28 नवंबर को शपथ ली थी। तीन दलों सिविक डेमोक्रेटिक पार्टी, क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स और टॉप 09 पार्टी के उदारवादी रूढ़िवादी गठबंधन जिसे ‘टुगेदर’ के नाम से जाना जाता है, को चुनाव में 27.8 प्रतिशत मत मिले।

पाइरेट पार्टी और महापौरों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के एक समूह स्टैन से बना मध्यमार्गी-वामपंथी उदारवादी गठबंधन 15.6 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहा। नए गठबंधन को संसद के 200 सीटों वाले निचले सदन में 108 सीटें मिली हैं, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री एंड्रेज बाबिस और उनके मध्यमार्गी एएनओ (यस) आंदोलन को सत्ता से दूर विपक्ष में बैठा दिया हैं। बाबिस 27.1 प्रतिशत मत के साथ चुनाव हार गए। भविष्य की यह गठबंधन सरकार बाबिस की तुलना में यूरोपीय संघ के अधिक निकट है।


ऑफिसर पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी किया

ऑफिसर पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी किया

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 21 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में टेक्निकल ऑफिसर के कुल 300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल में 25000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, दूसरे साल में 28000 रुपए और तीसरे साल से पांचवें साल तक 31,000 रुपए का वेतन मिलेगा।

 भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंजीनियरिंग डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी, जिसे 5 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है। सभी इच्छुक उम्मीदवार ECIL  के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को कम से कम एक साल काम का भी अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

12 से 18 साल तक के बच्चों को टीका लगाया

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को कुछ सदस्यों ने देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए देश में सभी लोगों को कोविड टीके की बूस्टर खुराक दिये जाने और 12 साल से 18 साल तक के बच्चों और किशोरों को भी टीका लगाये जाने की अपनी मांग दोहराई। सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस विषय को शून्यकाल में उठाते हुए कहा कि देश में ओमीक्रोन वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और अभी तक 41 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस लिहाज से सजग रहना चाहिए और हर तरह की तैयारी रखनी चाहिए। चौधरी ने यह भी कहा कि यूरोप के देशों में बच्चों के लिए टीकाकरण चालू हो गया है और सरकार को हमारे देश में भी बच्चों और किशोरों को टीका लगाने के बारे में नये सिरे से सोचना चाहिए। चौधरी ने इस बाबत सरकार की तैयारी के बारे में भी पूछा। तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने भी इस विषय को उठाते हुए कहा कि सरकार ने इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए क्या कदम उठाये हैं। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि सरकार को पूरे देश में बूस्टर खुराक लगाना शुरू करना चाहिए जिसे विशेषज्ञों में कुछ असहमति की वजह से शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 से 18 साल के बच्चों को टीका लगाया जाना चाहिए।

सड़कों को ‘डबल लेन’ चौड़ा करने की अनुमति दी 
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर चारधाम परियोजना के तहत बन रही सड़कों को ‘डबल लेन’ तक चौड़ा करने की अनुमति दे दी है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को यह फैसला सुनाते हुए चारधाम परियोजना के बारे में सीधे जानकारी प्राप्त करने के लिए पूर्व न्यायमूर्ति के सीकरी की अध्यक्षता में एक निरीक्षण समिति का भी गठन किया है।
शीर्ष अदालत ने कहा कि निगरानी समिति को रक्षा मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार और सभी जिलाधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। करीब 900 किलोमीटर लंबी चारधाम सड़क परियोजना रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है, जिसकी लागत करीब 12 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान है।
इस रणनीतिक परियोजना का उद्देश्य उत्तराखंड के चार पवित्र शहरों- यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को हर मौसम में संपर्क प्रदान करना है। शीर्ष अदालत आठ सितंबर, 2020 के आदेश में संशोधन का अनुरोध करने वाली केंद्र की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को महत्वाकांक्षी चारधाम राजमार्ग परियोजना को लेकर जारी 2018 के परिपत्र में निर्धारित सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर का पालन करने को कहा गया था।

रिलायंस ने सस्ता प्लान प्रीपेड रिचार्ज पेश किया

अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने कम कीमत वाला प्लान प्रीपेड रिचार्ज पेश किया है। जियो ग्राहकों को खुश करने के लिए नये प्लान्स लेकर आई है। जो सस्ते होने के साथ आपके लिए काम के भी साबित होने वाले हैं। जियो के प्लान में आपको रोजना 1.5 जीबी डेटा के साथ कई बेनेफिट्स मिल रहे हैं। रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत 119 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को फ्री एसएमएस का विकल्प भी मिलता है।

रिलायंस जियो के 119 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। 209 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है, यानी यूजर्स को रोजाना 21 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में रोजाना 300 एसएमएस मिलेंगे। जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 
रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद, लोगों को धन्यवाद दिया  
सरस्वती उपाध्याय         नई दिल्ली। भारतीय सेना ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने और 14 में से 13 यात्रियों के निधन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया है। सेना ने कहा कि पीड़ितों के लिए ग्रामीण ‘भगवान’ की तरह हैं।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने कहा, “आप में से कई लोगों ने मदद की। ग्रामीणों की मदद के बिना 14 लोगों को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता था। वायु सेना के एक अधिकारी जीवित हैं और बेंगलुरू के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। अगर वह जीवित हैं तो आप इसकी वजह हैं।” सेना ने कहा, “आप उन 14 लोगों के लिए भगवान की तरह थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-57, (वर्ष-05)
2. बुधवार, नवंबर 15, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -9 डी.सै., अधिकतम-20+ डी.सै.।  
बर्फबारी व शीतलहर के साथ कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधा रोपण, संकल्प दिलाया

प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधा रोपण, संकल्प-समारोह
भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। समाजिक संस्था आँखें द्वारा चलाये जा रहें पौधा रोपण अभियान के चरण "विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार" अभियान के तहत नगर स्थित चन्द्र पैलेस बैंकट हॉल में सम्पन्न हुये शादी समारोह में। आँखें के पर्यावरण संरक्षक प्रधानाचार्य रविकांत गालियान एवं विनोद सरोहा ने नव दम्पति शिवानी सुपुत्री जय कुमार मलिक निवासी बरला जट्ट (शामली) एवं गौरव सुपुत्र जसवीर सरोहा निवासी-शेरपुर लुहार (बागपत) को पौधा भेंट कर शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधा रोपण करने एवं पौधों के संरक्षण देने संकल्प दिलाया।
प्रधानाचार्य रविकांत गालियान  ने कहा आज हम सभी को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। क्योंकि प्रकृति व पर्यावरण हमारे प्राण है, हमारा जीवन है। इनके बिना जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविकांत गालियान, प्रधानाचार्य विनोद सारोहा, महिपाल सरॊहा, कृष्णपाल, मोहित, सौरव, अभिनव, लक्ष्य, पुष्पा, ब्रिजेश, गीता, रीतू, शालू, निधि आदि उपस्थित रहे।

बेसहारा पशु आश्रय स्थल का लोकार्पण किया: यूपी
विजय कुमार        
कौशाम्बी। चायल के मेड़वारा रोड पर करीब 3,000 वर्ग मीटर में एक करोड़ 46 लाख की लागत से बनीं कान्हा गोशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल का रविवार को लोकार्पण हुआ। चायल के भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता व चेयरमैन शिवमनी केशरवानी ने लोकार्पण किया।अधिशाषी अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गोशाला में करीब 450 गोवंश रखे जा सकेंगे। इस मौके पर चायल विधायक ने कहा कि गोशाला के निर्माण से कस्बे व आसपास के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। वहीं गोशाला को तकनीकी रूप से तैयार करने वाले अवर अभियंता अश्विनी कुमार श्रीवास्तव से कस्बे के सभासद परिचित नहीं हैं। 
रविवार को लोकार्पण के दौरान शिलापट्ट में दर्ज रहे अवर अभियंता का नाम पढ़कर सभासदों ने उनके बारे में ईओ और चेयरमैन से जानकारी ली। इस दौरान उनके गायब रहने की जानकारी लोगों को हुई। कस्बे के लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत किया है।

जनता के द्वारा 'समाधान दिवस' का आयोजन होगा
 हरिशंकर त्रिपाठी         देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कल 14 दिसम्बर को जनपद के 203 ग्रामों में प्रशासन व जनता के द्वारा (ग्राम समाधान दिवस) का आयोजन किया जाएगा। ग्राम समाधान दिवस के दिन सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों में राजस्व, पंचायती राज विभाग, विकास विभाग एवं बीट पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जो ग्राम स्तर की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के कर्मियों को एक साथ एक प्लेटफार्म पर उपस्थित रहने से समस्याओं के समाधान करने में काफी सुविधा होती है। जिससे समस्याओं की वास्तविक और गुणवत्ता पूर्ण समाधान मौके पर ही किए जाने में सुविधा होती है। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि कल आयोजित होने वाले ग्राम समाधान दिवस में अपने चयनित ग्राम पंचायतों में पहुंचकर समस्याओं को प्रस्तुत करें और उसका समाधान कराएं। जिलाधिकारी ब्लाक बरहज के मोहरा तथा समोगर के ग्राम पंचायत में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले ग्राम समाधान दिवस में प्रतिभाग करेगें। 
जनपद के जिन ग्रामों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन होगा। उनमें लार ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत रावतपार रघेन, खरवनिया, चौमुखा,नेमा, परासी चकलाल, माधोपुर, मेहरौना, रोपन छपरा, खेमादेई, महाल मझरिया, सरकड़ा, देसही देवरिया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरिया नकछेद, मुण्डेरा उर्फ बलुअही, जिगनी बाजार, गोठारसुलपूर, मुण्डेरा इमिलिया, अकटहिया, गौनरिया, मड़पा, रामपुर श्रीपाल, पिपरा दौला कदम, पथरदेवा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत फरेन्दा, पिपरा दाउद, मलवाबर, सखिनी, सखिनी, बिन्दही, कोइरीपट्टी, दुलार पट्टी, सिधावें, तिरमा साहुन, तुर्कपट्टी, भागलपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मईल, तिलौली, कुण्डावल हरि, गडौना, तेलिया कला, बकुची मिश्र, सुकरौली, नरियांव, पिपरा पाठक, नेनुआ, बगहां, बकुची-2, मौना गढ़वा, भलुअनी ब्लाक अन्तर्गम ग्राम पंचायत सोनखरिका, भरौली, रारबड़ी, मरकड़ा, बढ़या फुलवरिया, पड़री बहबौली, लखना, लंगड़ा बाजार, जरार मानिक, बादीपुर, ठाकुर देवरिया, सिंहपुर, महुई श्रीकान्त, पिपरा खेमकरन, बरहज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत लबकनी गंगा, मोहरा, हरनाडीह उर्फ महुई बरसात, अम्मा पाण्डेय, समोगर, करायल शुक्ल, भुलईपुर, अजयपुरा, खोरी, गौरी बाजार ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोखरभिण्डा, बेलकुण्डा, करमाजितपुर, धनौती, पाण्डेय भिसवा, करमहाँ, चरियांव खास, डमरभिसवां, पननहां, सेखुई, बेलवा पाण्डेय, रामनगर,चिलौना, गोपालपुर, भाटपाररानी ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरईपार, कोठिलवा, जसुई, धवकरन, कुकुरघाटी, कोड़रा, पड़री रम्मन, धरमखोर करन, सुकवॉ, सरया सहित जनपद के सभी ब्लाकों के कुल 203 ग्राम शामिल हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि इस दिवस में समय से उपस्थित हो कर समस्याओं को गंभीरता से सुने और उसकी जटिलताओं को दूर करते हुए उसका समाधान करें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरतें। उन्होंने अन्य सभी कर्मियों व अधिकारियों से भी इस समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं के समाधान में अपनी भागीदारी निभाने की अपेक्षा की है। 
कहा है कि प्रशासन जनता के द्वार पहुंचने से उनकी समस्या उनके दरवाजे पर ही समाधान हो जा रहा है। जिससे कि उन्हें व्यर्थ में अन्यत्र भाग दौड़ करने से निजात मिल रही है।

उत्तराखंड: कोरोना के 12 नए मामलें सामने आए

उत्तराखंड: कोरोना के 12 नए मामलें सामने आए

पंकज कपूर       देहरादून। उत्तराखंड के आज मात्र दो जनपदों, देहरादून और चंपावत में कोरोना के नए मामले सामने आए है। जबकि राहत की बात है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में आज कोरोना के कुल 12 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,471 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 14 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330744 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 12 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 11 ,हरिद्वार से 0 , नैनीताल जिले से 0, उधमसिंह नगर से 0, पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से 01 , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। 

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344471 मरीजों में से 3,30,744 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6176 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। 7,412 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 139 है। इधर रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत पहुंच गया है।

नव सभागार में समस्‍त शिक्षकों की बैठक, चर्चा की

पंकज कपूर        हल्द्वानी। उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा संगठन के पुर्नगठन हेतु आज सोमवार को विश्‍वविद्यालय के नव सभागार में समस्‍त शिक्षकों की आम बैठक बुलाई गई। सभा में विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर तथा अस्सिटेंट प्रोफेसरों ने हिस्‍सा लिया। सभा में नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई। साथ ही पुराने संगठन के कार्यो की सराहना भी की गई।

सभा का शुभारम्‍भ पूर्व में गठित कार्यकारिणी के अध्‍यक्ष डॉ. मदन मोहन जोशी ने की, उन्‍होंने संगठन द्वारा पूर्व में किये गये कार्यो को सभी के सामने रखा और, कोविड के चलते पिछले कई समय से आम बैठक न करा पाने की बात भी कही। उन्‍होंने संवैधानिक रूप से नई कार्यकारिणी को गठित कराने की बात कही, उन्‍होने कहा कि काफी समय हो चुका है, अब नई कार्यकारिणी गठित हो जानी चाहिए, जिस पर सभी सदस्‍यों ने अपनी स्‍वीकृति प्रदान की। इसके लिए एक निर्वाचन अधिकारी नियुक्‍त कर, एक समयसारिणी तय करने की बात कही। उपाध्‍यक्ष डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि नई कर्याकारिणी का गठन एक संवैधानिक तरीके से नियमों के अनुपरूप ही होनी चाहिए, प्रो. पी. पंत ने कहा कि संवैधानिक तौर पर कार्यकारिणी का गठन कर संगठन का नामांकन कराया जाना होगा, और संगठन सभी शिक्षकों के हितों के लिए काम करेगा। विधि के प्रोफेसर डॉ. ए. के. नवीन ने संगठन के उत्‍तरदायित्‍वों को गिनाते हुये कहा कि कोई भी संगठन किसी भी संस्‍था को बदनाम करने के लिए नहीं बनाया जाता है।

संगठन का कार्य अपने सदस्‍यों के हितों के लिए लडना और संस्‍था के साथ मिलकर कार्य करना है। एसोसिएट प्रो. डॉ. अरविन्‍द भट्ट ने कहा कि हम सब विश्‍वविद्यालय से हैं विश्‍वविद्यालय हम से नहीं है, जब विश्‍वविद्यालय है तो हम भी हैं। विश्‍वविद्यालय की गरिमा का ध्‍यान रखना हमारा कर्तव्‍य है, हम शिक्षक हैं और वो भी एक सर्वोच्‍च शिक्षण संस्‍थान के। उन्‍होने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ लोग लगातार विश्‍वविद्यालय की छवि को धुमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, वह कदापि उचित नहीं है। डॉ. सूर्यभान सिंह ने कहा कि जो कार्य पिछले कार्यकारिणी द्वारा किये गये हैं। उनकी सराहना की जानी चाहिए, और आगे और बेहत्‍तर कार्य होने चाहिए।

उन्‍होने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ लोग लगातार मीडिया में विश्‍वविद्यालय की छवि को धुमिल करने के लिए अनर्गल खबरे छपवां रहे हैं। उससे विश्‍वविद्यालय की छवि तो खराब होती है। साथ में हमारी भी इसका हमे ध्‍यान रखना होगा। पिछले दिनों जो विश्‍वविद्यालय गेट को बंद कर और उसके बाद विश्‍वविद्यालय को लेकर मीडिया में अमर्यादित भाषा का करके जो खबरे छपवाई गई हैं सदन में सभी शिक्षकों ने उसकी निंदा की। शिक्षकों ने कहा कि सभी को मिलकर अपनी बात रखनी चाहिए और मिलकर साथ में सभी की हित की बात करनी चाहिए, शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों का कार्य शिक्षा का प्रसार करना है, विश्‍वविद्यालय में आक्रेाश पैदाकर वतावरण खराब करना नहीं। डॉ. गगन सिंह ने भी अपने विचार रखे और उन्‍होंने कहा कि सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने चाहिए।
सभा में इस बात पर भी सभी ने जोर दिया कि विश्‍वविद्यालय में अस्‍थाई तौर पर कार्य कर रहे शिक्षकों के लिए भी संगठन कार्य करेगा। सभा में प्रो. ए. के नवीन, प्रो. पी. डी. पंत, प्रो. रेनू प्रकाश, डॉ. डिगर सिंह, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. सुमित प्रसाद, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ कुमार, डॉ. राकेश रयाल, डॉ. देवकी सिरोला, डॉ. सुचित्रा अवस्‍थी, डॉ. कल्‍पना लखेडा, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. नन्‍दन तिवारी, डॉ. गौरी नेगी, डॉ. ज्‍योति प्रकाश, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. सीता, डॉ. निरीजा सिंह, डॉ. दिपांकुर जोशी, डॉ. घनश्‍याम जोशी आदि कुल 32 शिक्षक शामिल थे।

हिमाचल: हादसे की शिकार हुईं बस, 12 लोग घायल

श्रीराम मौर्य        शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में एक एचआरटीसी की बस हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में 22 लोग सवार बाताए जा रहे है। जिनमें 12 लोगों को हल्की चोटें बताई जा रही है। फिलहाल अभी तक कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बस रोहड़ू से रिकांगपिओ जा रही थी। बस सुबह समरकोट के समीप स्थित सेरी नाला के समीप हादसे की शिकार हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही आस पास के लोगों मौके पर पहुंच गए। 

बताया जा रहा है कि बस में 22 लोग सवार थे, इनमें 12 को हल्की चोटें आई हैं। बाकि सभी सुरक्षित बताए जा रहे है। फिलहाल हादसे के कारणों की कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं किसी तरह का जानी नुकसान नहीं है। बस हादसे के घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया। हादसा सुबह के वक़्त हुआ है। जब एचआरटीसी के रिकांगपिओ डिपो की बस रोहड़ू से वापस जा रही थी।

सोने से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश, हत्या की

सोने से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश, हत्या की

मनोज सिंह ठाकुर         खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद कस्बे में एक आभूषण बनाने वाले कारीगर की घर जाने के दौरान हत्या कर उसके पास से आभूषण व सोने से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि कल रात्रि 38 वर्षीय आभूषण बनाने वाला कारीगर इबादुल्ला हक अपनी दुकान से 200 मीटर दूर मिर्जा मोहल्ला में स्थित घर जा रहा था। इसी दौरान दुपहिया वाहन पर सवार दो बदमाशों ने उसके वाहन को टक्कर मारी और उसे गिरा कर विवाद किया। इसके बाद उन्होंने कारीगर के सीने पर दो गोली मारी और बने हुए आभूषण तथा ठोस सोने से भरा बैग और उसका पर्स लेकर फरार हो गए।

दुकान बंद कर कर घर लौट रहे उसके बड़े भाई शेख शमशुल हक ने इमादुल्ला को घायल अवस्था में देखा और लोगों की मदद से पहले निजी और उसके बाद सिविल अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मूलतः पश्चिम बंगाल के कोलकाता क्षेत्र का निवासी कारीगर अपने भाई के साथ कुछ वर्ष पहले यहां आ गया था और सराफा व्यापारियों से सोना चांदी लेकर आभूषण बनाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि लूटे गए बैग में कितनी राशि के आभूषण व ठोस स्वर्ण रखा था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी घटना की सूचना मिलते ही सनावद पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देख कर पुलिस अधिकारियों को फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विवाहिता की मौंत, आरोपी पति गिरफ्तार किया

दुष्यंत टीकम        चम्पावत। बाराकोट के पोखरीखाल निवासी विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मृतका के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिसासत में भेज दिया है। इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बाराकोट के पोखरीखाल में शुक्रवार रात सरिता उर्फ सुषमा अधिकारी (28)पत्नी प्रकाश सिंह अधिकारी का शव घर से करीब 200 मीटर दूर पेड़ पर दुपट्टे से लटका हुआ मिला था।

मृतका के पिता कुंदन सिंह माहरा की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी पति प्रकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। शनिवार रात पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...