मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

'मास्क' पहनने के नियम को लागू करने की तैयारी

'मास्क' पहनने के नियम को लागू करने की तैयारी
अखिलेश पांडेय      
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन लोगों के अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियम को दोबारा लागू करने की तैयारी कर रहा है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम के प्रशासन ने घोषणा की है कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का नया नियम बुधवार से 15 जनवरी तक लागू रहेगा।
यह नियम ऐसे समय लागू किया जा रहा जब छुट्टियों का सत्र शुरू होने वाला हैं और लोगों का आवागमन बढ़ने से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने की आंशका काफी बढ़ गई है। कैलिफोर्निया में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की दर में 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
अमेरिका में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, हजारों घरों में बिजली-पानी बाधित, कई लोगों की मौत।
कैलिफोर्निया के स्वास्थ्य सेवा सचिव डॉ. मार्क गैली ने सोमवार को कहा कि हम जानते हैं कि लोग काफी लंबे समय से परिस्थितियों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। सच कहूं, तो मैं भी ऐसा ही चाहता हूं। यह बहुत ही जटिल समय है जब हमें ऐसे कड़े फैसले लेने होंगे।

संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराया

सुनील श्रीवास्तव       नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया। 

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”रक्षा मंत्री ने आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य सभी भारतीय सेना के सदस्यों की मौत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।” किर्बी ने कहा, ”उन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने और हमारी रक्षा भागीदारी को सुदृढ़ बनाने की अमेरिका की प्रतिबद्धता भी दोहरायी।

'ओमिक्रोन' वैरिएंट से पहले मामलें की पुष्टि, लक्षण 
अखिलेश पांडेय      
बीजिंग। कोरोना वायरस की जन्मस्थली चीन में इसके ओमिक्रोन वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई है। दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के उत्तरी प्रांत अधिकारियों ने बताया कि यहां विदेश से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन से ग्रसित पाया गया है। 
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मरीज में इस संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह व्यक्ति गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जब जांच की गयी कि यह ओमिक्रोन से ग्रसित या नहीं, तो उसमें यह ओमिक्रोन पीड़ित पाया गया। इसे अस्पताल में आइसोलेट करके जांच की जा रही है।
'मानवाधिकारों की गंभीर स्थिति' पर चर्चा, आह्वान  
सुनील श्रीवास्तव      जिनेवा। स्विजरलैंड संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष मानवाधिकार संस्था ने कहा कि वह इथियोपिया में ”मानवाधिकारों की गंभीर स्थिति” पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को एक विशेष सत्र आयोजित करेगी तथा इस पर निगरानी के लिए विशेषज्ञों का एक अंतरराष्ट्रीय आयोग गठित करने का आह्वान करेगी।
मानवाधिकार परिषद यूरोपीय संघ के अनुरोध के बाद विशेष सत्र आयोजित करने पर राजी हो गयी है। यूरोपीय संघ ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय और इथियोपियाई मानवाधिकार आयोग की पिछले महीने एक संयुक्त रिपोर्ट के मद्देनजर काम किया, जिसमें इथियोपिया के टिग्रे क्षेत्र में ”नागरिकों की हत्या” और सभी पक्षों द्वारा मानवाधिकार उल्लंघनों और दुर्व्यवहारों की निंदा की गयी।

यूरोपीय संघ ने सोमवार को कहा कि वह इथियोपिया में एकता का समर्थन करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर अत्याचारों को रोकने की कोशिश करने और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का ”नैतिक दायित्व” है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में इथियोपियाई बलों और टिग्रे बलों के बीच हुई लड़ाई में हजारों लोग मारे गए।

गणराज्य की सरकार को शपथ दिलाएंगे 'राष्ट्रपति'

सुनील श्रीवास्तव        प्राग। चेक गणराज्य के राष्ट्रपति शुक्रवार को देश की नई सरकार को शपथ दिलाएंगे। प्राग के पश्चिम में स्थित लैनी में राष्ट्रपति आवास ‘शैटॉ’ में राष्ट्रपति मिलोस जमैन से मुलाकात करने के बाद नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने सोमवार को जमैन के उनके 18-सदस्यीय मंत्रिमंडल को नियुक्त करने के निर्णय की घोषणा की। आठ-नौ अक्टूबर को हुए मतदान में बहुमत हासिल करने वाले दो गठबंधनों ने प्रधानमंत्री के रूप में फियाला के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और फियाला ने 28 नवंबर को शपथ ली थी। तीन दलों सिविक डेमोक्रेटिक पार्टी, क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स और टॉप 09 पार्टी के उदारवादी रूढ़िवादी गठबंधन जिसे ‘टुगेदर’ के नाम से जाना जाता है, को चुनाव में 27.8 प्रतिशत मत मिले।

पाइरेट पार्टी और महापौरों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के एक समूह स्टैन से बना मध्यमार्गी-वामपंथी उदारवादी गठबंधन 15.6 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहा। नए गठबंधन को संसद के 200 सीटों वाले निचले सदन में 108 सीटें मिली हैं, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री एंड्रेज बाबिस और उनके मध्यमार्गी एएनओ (यस) आंदोलन को सत्ता से दूर विपक्ष में बैठा दिया हैं। बाबिस 27.1 प्रतिशत मत के साथ चुनाव हार गए। भविष्य की यह गठबंधन सरकार बाबिस की तुलना में यूरोपीय संघ के अधिक निकट है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...