सोमवार, 1 नवंबर 2021

गैस-सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की बढ़ोतरी

गैस-सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की बढ़ोतरी
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। दिवाली से पहले एलपीजी पर महंगाई बम फूटा है। एलपीजी गैस-सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की आज भारी बढ़ोतरी की गई है। राहत की बात ये है कि यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में ही हुई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2000 रुपये के पार पहुंच गया है। इससे पहले यह 1733 रुपये का था। मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो आज इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है। बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे। कोलकाता में 926 और चेन्नई में अभी भी 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिल रहा है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि इस बार एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा।
दिल्ली में इस साल जनवरी में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में एलपीजी सिलेंडर के दाम को 819 रुपये कर दिया गया। जुलाई में 834.50 का हुआ तो 18 अगस्त को कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर 859.50 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद एक सितंबर को 25 रुपये और बढ़ गया और अक्टूबर में भी 15 रुपये महंगा हो गया।


पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की 
अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उच्च स्तर पर रहने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस महीने के पहले दिन सोमवार को लगातार छठेवें दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। अक्टूबर में 31 दिनों में से 24 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी थी और उस दौरान पेट्रोल 7.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था। आज को मिलाकर 25 दिनों में पेट्रोन 7.85 रुपये और डीजल 8.65 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। देश में झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर समाप्त होने के करीब पहुंच गया है। आज की बढ़त के बाद प्रदेश की राजधानी राँची में पेट्रोल और डीजल के बीच मात्र तीन पैसे का अंतर बचा है। यदि कल फिर इनकी कीमतों में बढोतरी होगी तो डीजल पेट्रोल को पीछे छोड़ सकता है। अभी पेट्रोल 103.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.83 रुपये प्रति लीटर पर है। इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 115.50 रुपये और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 118.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.90 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 113.45 रुपये और डीजल 105.07 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 113.56 रुपये और डीजल 104.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 110.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.85 रुपये और डीजल 99.12 रुपये प्रति लीटर पर है। अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सिंगापुर में कच्चे तेल कारोबार नरमी के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत टूटकर 83.43 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0. 47 प्रतिशत गिरकर 83.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। लंदन ब्रेंट और अमेरिकी क्रूड में बहुत कम का अंतर रह गया है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

तीन गुना बढ़कर 3,913 इकाई हुईं थोक बिक्री
अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता निसान इंडिया ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर में उसकी घरेलू थोक बिक्री तीन गुना बढ़कर 3,913 इकाई हो गई। जो पिछले साल इसी महीने में 1,105 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि उसका निर्यात अक्टूबर 2020 में 75 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने बढ़कर 3,004 इकाई हो गया।
कंपनी ने कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों और अर्धचालकों की कमी के बावजूद उसकी बिक्री बेहतर रही। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि कंपनी के लिए मौजूदा त्योहारी सत्र बहुत अच्छा रहा है।
स्कोडा ने बताया कि उसकी बिक्री अक्टूबर 2021 में दोगुने से अधिक बढ़कर 3,065 इकाई हो गई। कंपनी ने बताया कि उसकी नई पेशकश एसयूवी कुशाक को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से उसका परिणाम बेहतर रहा, जो अब तक 15,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अक्टूबर 2020 में 1,421 इकाइयों की बिक्री की थी। कृषि मशीनरी और निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स ने बताया कि अक्टूबर 2021 में ट्रैक्टर की कुल बिक्री 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,514 इकाई रही। एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 13,664 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने त्योहारी सत्र के दौरान बिक्री में तेजी की उम्मीद जताई।
एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि अर्धचालक की कमी से संबंधित उत्पादन चुनौतियों के कारण अक्टूबर 2021 में खुदरा बिक्री में 24 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह घटकर 2,863 इकाई रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 3,750 इकाइयां बेची थीं।
आयशर मोटर्स समूह की कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (वीईसीवी) ने बताया कि उसकी कुल बिक्री अक्टूबर 2021 में 38.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,805 इकाई हो गई। आयशर मोटर्स और वोल्वो के बीच इस संयुक्त उद्यम कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,200 इकाइयों की बिक्री की थी।
1.30 लाख करोड़ रुपयें महंगा हुआ 'जीएसटी'
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अक्टूबर में बढ़कर 1.30 लाख करोड़ रुपये महंगा हो गया। जो लगातार चौथे महीने एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर है और त्योहारी सत्र की तेजी को दर्शाता है। जीएसटी के एक जुलाई 2017 को लागू होने के बाद, यह दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने जीएसटी संग्रह अक्टूबर 2020 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक था।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”अक्टूबर 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,30,127 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीजीएसटी 23,861 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,421 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 67,361 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 32,998 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 8,484 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 699 करोड़ रुपये सहित) है।”
सीजीएसटी का अर्थ केंद्रीय वस्तु और सेवा कर, एसजीएसटी (राज्य वस्तु और सेवा कर) और आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु और सेवा कर) है। बयान में कहा गया कि जीएसटी संग्रह के आंकड़े आर्थिक सुधार के रुझानों से मेल खाते हैं और यह दूसरी लहर के बाद से हर महीने जनरेट होने वाले ई-वे बिलों के रुझानों से भी स्पष्ट है। मंत्रालय ने कहा कि यदि अर्धचालकों की आपूर्ति में बाधा से ऑटो तथा अन्य उत्पादों की बिक्री प्रभावित नहीं होती, तो राजस्व संग्रह और भी अधिक होता।


बंगाल: पटाखों पर रोक का आदेश निरस्त किया
अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पटाखों पर पूरी तरह रोक का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसने पूरे देश में ग्रीन पटाखों को अनुमति दी है। इससे अलग इतना सख्त आदेश देने के लिए हाई कोर्ट के पास कोई बड़ी वजह होनी चाहिए थी, जो कि दिखाई नहीं पड़ रही है।
29 अक्टूबर को कलकत्ता हाई कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी अली की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य में हर तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी। हाई कोर्ट ने कहा था कि सड़कों पर बिक रहे और इस्तेमाल किए जा रहे हैं पटाखों में प्रतिबंधित सामग्री का इस्तेमाल हुआ है या नहीं, यह पता लगा पाना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। इसलिए हर तरह के पटाखों पर लगाना ही बेहतर है।
इसका विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल के पटाखा कारोबारियों की संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी कि वह कोर्ट के पुराने आदेशों के मुताबिक सिर्फ ग्रीन पटाखे की बिक्री कर रहे हैं। हाई कोर्ट ने पूरी रोक लगा कर इस व्यापार से जुड़े 7 लाख लोगों के सामने आजीविका का संकट खड़ा कर दिया है।
पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील आनंद ग्रोवर ने भी याचिकाकर्ताओं की दलील का समर्थन किया। ग्रोवर ने कहा, “हाई कोर्ट का यह मान लेना कि राज्य सरकार का प्रशासनिक अमला प्रतिबंधित पटाखों की पहचान और उनकी रोकथाम में सक्षम नहीं, पूरी तरह गलत है। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस पहलू पर हमसे सवाल भी नहीं किया। फिर भी हाई कोर्ट ने यह खुद ही मान लिया कि प्रतिबंधित पटाखों की पहचान संभव नहीं है।”
ग्रोवर ने कहा कि सभी पटाखों में क्यूआर कोड होता है, जिसके माध्यम से प्रशासन के लोग तुरंत उसकी पहचान कर सकते हैं। पिछले 3 सालों में राज्य की पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखा बेचने वाले कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए और उन्हें गिरफ्तार भी किया है।
दिवाली की छुट्टी के दौरान सुनवाई के लिए विशेष रूप से बैठी सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर और अजय रस्तोगी की बेंच ने राज्य सरकार की दलीलों को नोट किया। जजों ने कहा कि इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कई आदेश जारी किए जा चुके हैं। कुछ आदेश नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पारित किए हैं। उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी है। ऐसे में इन आदेशों से अलग इतना सख्त आदेश देने से पहले हाई कोर्ट को सभी पहलुओं को विस्तार है देखना चाहिए था। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से यह पूछा तक नहीं कि वह प्रतिबंधित पटाखों की रोकथाम कर सकती है या नहीं। इस टिप्पणी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया।
जजों ने इस बात पर हैरानी जताई है हाई कोर्ट ने अपने आदेश में जिन व्यावहारिक पहलुओं की बात की है, आखिर वह कौन से पहलू हैं, जिन्हें न तो याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में रखा, न ही जिन पर राज्य सरकार से सवाल पूछे गए। हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाली रोशनी अली के वकील रचित लखमनी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में दिवाली के बाद से भाई दूज, काली पूजा, छठ आदि त्योहारों के चलते करीब 1 महीने तक उत्सव का माहौल रहता है। इस दौरान प्रदूषण बहुत बढ़ सकता है।
जजों ने उन्हें रोकते हुए कहा, “यह पुराने आदेश में साफ किया जा चुका है कि अगर प्रदूषण का स्तर अधिक बढ़ जाए, तो प्रशासन की बिक्री पर रोक लगा सकता है। त्यौहार से पहले ही रोक लगा देना सही नहीं।” राज्य में पटाखों की बिक्री पर रोक का समर्थन कर रहे वकील ने कहा कि अगर पटाखे चलाने की अनुमति दी गई तो लोग उन्हें हॉस्पिटल के बाहर चलाएंगे। तय समय सीमा के परे भी चलाएंगे।
इस पर जजों ने कहा, “यह सब पहलू भी हमारे पुराने आदेशों में देखे जा चुके हैं। आप बहुत ज्यादा कल्पना कर रहे हैं। समाज में कुछ लोग गलती करेंगे, इसकी आशंका जताते हुए पटाखों पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जा सकती है।” जजों ने यह भी कहा कि अगर याचिकाकर्ता के पास कुछ और जानकारी या आकंड़े आते हैं, तो वह दोबारा हाई कोर्ट जा सकता है। पर हाई कोर्ट सभी पक्षों को विस्तार से सुने बिना कोई आदेश न दे।

दिपावली से 2 दिन पहले धनतेरस का पर्व मनेंगा

दिपावली से 2 दिन पहले धनतेरस का पर्व मनेंगा

दिपावली इस वर्ष 4 नवंबर को मनाई जाएगी। दिपावली से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। कल यानि कि 2 नवंबर को दिपावली है। लोग सालभर इंतजार करते हैं कि कब धन तेरस का त्यौहार आएगा और लोग इस दिन अपने घर सामान खरीदेंगे। इस दिन सामान खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है। माना जाता है कि जब देवताओं और राक्षसों के बीच समुद्र मंथन हुआ था। तब भगवान धनवंतरी अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे, तो इसी दिन-दिन धनतेरस के रूप में पूरे देशभर में मनाया जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि इस वर्ष राशि के हिसाब से आपको क्या चीजें खरीदनी चाहिए। जिससे आपके लिए होंगी वो चीजें शुभ।

मेष राशि: इस धनतेरस पर मेष राशि वालों को सोने-चांदी के आभूषण खरीदने चाहिए। इसके साथ ही आपके लिए प्रोपर्टी में निवेश करना भी आपके लिए शुभ रहेगा।

वृषभ राशि: धनतेरस के मौके पर चांदी, हीरे और वाहन का आभूषण ले सकते हैं।

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक यदि लाभ पाना चाहते हैं तो सोने-चांदी की वस्तु अथवा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं।

कर्क राशि: कर्क राशि के जातक इस धनतेरस पर चांदी के गहनों की खरीदारी कर सकते हैं। आपके लिए शेयर बाजार में निवेश करना भी लाभप्रद रहेगा।

सिंह राशि: सूर्य के स्वामित्व वाली सिंह राशि के लिए सोना अथवा चांदी की वस्तुओं की खरीदारी शुभ रह सकती है।

कन्या राशि: इस धनतेरस पर शुभता पाने के लिए आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी से भी लाभ होगा।

तुला राशि: तुला राशि के लोगों को चांदी के आभूषण अथवा कोई अन्य चीज खरीदने से लाभ मिल सकता है। शेयर मार्किट में निवेश से भी फायदा मिल सकता है।

वृश्चिक राशि: इस राशि के लोगों को प्रोपर्टी में निवेश करने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। सोने-चांदी की खरीदारी भी फलदायी रह सकती है।

धनु राशि: धनु राशि के लोगों को सोने के आभूषण खरीदने से फायदा हो सकता है। जमीन खरीदने का मन बना रहे हैं तो धनतेरस की तिथि आपके लिए शुभ रहेगी।

मकर राशि: मकर राशि के जातकों को चांदी के आभूषण अथवा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स धनतेरस के दिन खरीदना चाहिए।

कुंभ राशि: इस राशि के लोग चांदी के आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश करके भी आप लाभ कमा सकते हैं।


सेमीफाइनल में जगह बनाईं, दावा मजबूत किया
मोहम्मद रियाज    
वेलिंग्टन। न्यूज़ीलैंड ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत को आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप दो मुकाबले में रविवार को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से शिकस्त दे दी और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया।
भारत का लगातार दूसरी हार के साथ सेमीफाइनल में जाने का सपना लगभग टूट गया है। न्यूज़ीलैंड ने भारत को 20 ओवर में सात विकेट पर 110 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 14.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर दो मैचों में अपनी पहली जीत हासिल की।
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने ओपनिंग में लोकेश राहुल के साथ रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को उतारा। किशन ने बड़ा शॉट मारने के प्रयास में बॉउंड्री पर कैच थमा बैठे। तीसरे बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर लेग स्पिनर ईश सोढी की गेंद पर मार्टिन गुप्तिल को कैच थमा बैठे। कप्तान विराट कोहली से खासी उम्मीदें थीं लेकिन 17 गेंदों में बिना किसी बॉउंड्री के नौ रन बनाकर वह सोढी का दूसरा शिकार बन गए। सोढी अपने जन्मदिन पर प्लेयर ऑफ द मैच बन गए।
ऋषभ पंत ने 19 गेंदों में बिना किसी बॉउंड्री के 12 रन बनाकर एडम मिल्ने की गेंद पर बोल्ड हो गए। हार्दिक पांड्या ने कोई बड़ा शॉट नहीं खेला और 24 गेंदों में एक चौके के सहारे 23 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर गुप्तिल को कैच दे बैठे। शार्दुल ठाकुर तीन गेंद खेलकर अपना खाता नहीं खोल पाए और बोल्ट की गेंद पर गुप्तिल के हाथों लपके गए। रवींद्र जडेजा ने 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-14 (वर्ष-05)
2. मंगलवार, नवंबर 2, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -17 डी.सै., अधिकतम-29+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 31 अक्तूबर 2021

पूर्व सीएम भूपेंद्र की गुटबाजी जगजाहिर हुईं

पूर्व सीएम भूपेंद्र की गुटबाजी जगजाहिर हुईं
राणा ओबराय        
चंडीगढ़। ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की गुटबाजी जगजाहिर हो गई है। कांग्रेस के एक गुट द्वारा यह कहा जा रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा ने ऐलनाबाद उपचुनाव में सिर्फ अपनी हाजिरी दर्ज करवाई है, न की कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के कार्य किये है। यह भी कहा जा रहा है। ऐलनाबाद उपचुनाव मैं सिर्फ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा व उसके विधायकों ने दिन रात मेहनत की है। 
इसके अलावा किसी भी प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए कुछ खास नहीं किया। यह जगजाहिर है कि कुमारी शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा में 36 का आंकड़ा है और यह भी साफ है कि दोनों ही आलाकमान के बहुत नजदीक है। 
अब बात यह आती है कि यदि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ ऐलनाबाद उपचुनाव में कार्य किया होता तो कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल सीट निकाल सकता था और यदि सीट नहीं, निकलती तो कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नंबर पर अवश्य आता। ग्राउंड रिपोर्ट यह कहती है कांग्रेसी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर ही आएगा। इन दोनों को यह नहीं लगता कि यदि तुम प्रदेश में सरकार चाहते हो तो मिलजुल कर कार्य करना पड़ेगा औऱ अभिमान त्यागना छोड़ना होगा। बात नुकसान की करें तो सिर्फ जमीनी कार्यकर्ताओं का हो रहा है। जो कि कांग्रेस में आस्था और निष्ठा रखते हैं। वह जाएं तो किधर जाएं। दोनों में असली लड़ाई तो मुख्यमंत्री बनने की है।परन्तु यह नही जानते यदि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार ही नहीं आएगी तो मुख्यमंत्री कैसे बनेगा। इसके बावजूद दोनों में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी हुई है।

यूके: खाईं में गिरीं पिकअप, 12 लोगों की मौंत
पंकज कपूर       देहरादून। उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक, यूटिलिटी (पिकअप) खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य जख्मी हैं। हादसा विकासनगर में हुआ है। पुलिस और एसडीआएफ की टीमें राहत-बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चकराता तहसील से जुड़े भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी रविवार सुबह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल के अनुसार, घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। आशंका है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है।

पुलिस द्वारा कत्ल में लोहे की रॉड बरामद की

पुलिस द्वारा कत्ल में लोहे की रॉड बरामद की
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। थाना क्षेत्र कच्ची सड़क निवासी रश्मि यादव  की हुई हत्या घटना मामले के आरोपी को दारागंज की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर पुलिस द्वारा कत्ल में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली। घटना से सम्बन्धित पूछताछ में आरोपी ने हत्या किनवजह बताई है। जिसके बाद उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही की गई। 
डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा हत्या की घटना का त्वरित खुलासा करने तथा आरोपी की गिरफ्तारी किये जाने हेतु दिये गये आदेश व निर्देश को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक दारागंज धमेन्द्र कुमार दुबे ने थाना पर मृतका के पुत्री सताक्षी द्वारा स्वयं के पिता द्वारा पारिवारिक कलह में माँ की गयी हत्या के सम्बन्ध में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में गंभीरता से लगे प्रभारी निरीक्षक ने एसआई शैलेन्द्र पाण्डेय अन्य पुलिस की मदत से आरोपी बलश्याम यादव नि.439/10बी तिलोई कोठी कच्ची सड़क दारागंज को सात घण्टे के भीतर घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आगे की विधिक कार्यवाही की गई।

किसान, नौजवान व पटेल यात्रा का समापन हुआ
बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। देश के पूर्व गृहमंत्री, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्थानीय के. पी. कालेज मैदान में समाजवादी पार्टी की किसान, नौजवान, पटेल यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर जनपद के कोने-कोने से आये हजारों की संख्या में किसानों, नौजवानो, छोटे दुकानदारों, लघु उद्यमियों, महिलाओं सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों को सम्बोधित करते हुए यात्रा के संयोजक एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भाजपा ने देश के किसानों, नौजवानों, लघु उद्यमियों को बर्बाद कर दिया। 2014 के चुनाव में किसानों की आय को दो गुना करने, प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने, महंगाई कम करने आदि वायदों के साथ सत्ता में आयी भाजपा ने देश को पूंजीपतियों के हाथ बेंचने का काम किया है। 
किसानों के खिलाफ काले क़ानून लाकर कृषि को बर्बाद करने पर आमादा है। इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के रास्ते मे भाले बिछा रही है, गाड़ियां चढ़ा रही है। उन्हें आतंकवादी, ख़ालिस्तानी, गुंडे बताया जा रहा 
है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी पर तंज कसते हुए कहा कि सपा शासन में कराये गए विकास कार्यों का फीता काट रहे, फर्जी विकास के दावे कर रहे हैं। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। क़ानून व्यवस्था ध्वस्त है। महिलाएं असुरक्षित हैं। आये दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्री घमंड की भाषा बोल रहे हैं।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि देश को अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल जी,समाजवाद के प्रणेता डॉ लोहिया, किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह, संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर से प्रेरणा, सपा के संरक्षक मा. मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर विगत 29 अगस्त को सीतापुर जिले से शुरू हुई यात्रा के 64 दिन पूरे होने पर आज यहाँ समापन किया गया। यह यात्रा प्रदेश के 270 विधानसभाओं में गई। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता भाजपा की गलत नीतियों से परेशान है। लोंगो को अखिलेश सरकार में कराये गये विकास कार्य याद आ रहे हैं।सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव मा. मुलायम सिंह, स्व. जनेश्वर मिश्रा, आजम खान, ब्रजभूषण तिवारी, मोहन सिंह जैसे समाजवादियों के रास्ते पर चल कर प्रदेश की जनता की खुशहाली देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा की अखिलेश यादव के हाथ में प्रदेश की आर्थिक आजादी, चौतरफ़ा खुशहाली का झंडा है। भीड़ से हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया कि आगामी 2022के चुनाव में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करेंगे।
किसान, नौजवान, पटेल यात्रा वाराणसी से होकर प्रयागराज पहुंची। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष योगेश यादव एवं संचालन महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन तथा जिला महासचिव  संदीप पटेल ने किया।
इस मौके पर सर्व श्री श्यामलाल पाल, विनोद दुबे, कमल सिंह यादव, डॉ मान सिंह यादव, बासुदेव यादव, उज्जवल रमन सिंह, नागेंद्र प्रताप पटेल,धर्मराज पटेल , अंसार अहमद, सत्यवीर मुन्ना, सईद अहमद, विजमा यादव, प्रशांत सिंह, हाजी परवेज अहमद, जोखूलाल यादव, हीरामणि पटेल, राम कृपाल कोल, रामा नन्द भारती, पूजा पाल, राम सेवक पटेल, गुलाब सिंह, पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, डॉ ऋचा सिंह, निधी यादव, पप्पू लाल निषाद,राम मिलन यादव,संदीप यादव, तारिक सईद अज्जू ,उदय प्रकाश ,बब्बन द्वबे ,मंजू पाठक ,अनिता श्रीवास्तव ,मंजू यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।
  सपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में नगर महासचिव रवींद्र  यादव रवि ,इसरार अन्जुम ,महेन्द्र निषाद ,मोईन हबीबी ,दिनेश यादव ,नाटे चौधरी ,रजनीश भारतीया ,वज़ीर खान ,रमाकान्त पटेल ,विक्रम पटेल ,रवीन्द्र यादव ,चाका ब्लाक प्रमुख अनिल पटेल ,सनील अहमद ,पूर्व प्रमुख सुरेश मौर्या, मो. इसराइल ,जॉन्टी यादव , रंग बहादुर यादव, दान बहादुर मधुर, सै०मो०अस्करी ,पूजा मिश्रा, आर. एन. यादव, अब्बास नकवी, डॉ एस पी सिंह पटेल,देवी सिंह पटेल , अभिमन्यु पटेल ,मो०गौस ,ओ पी यादव ,मो०तहज़ीब ,पार्षद फज़ल खान ,अनीस अहमद ,अनूप यादव , नवीन यादव, आदि रहे।

जागो देश प्रेमी, जागो अभियान शुरू किया
बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। जागो देश प्रेमी, जागो अभियान आज से शुरू। सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज से जागो देश प्रेमी, जागो अभियान शुरू करते हुए सिविल लाइन क्षेत्र में बने अपार्टमेंट जैसे तुलसियानी स्क्वायर अंसल अपार्टमेंट लोटस अपार्टमेंट पुष्पेंद्र अपार्टमेन्ट , मुल्ला हाता कालोनी में रहने वाले महिलाओं, पुरुष , बच्चों, से अपील की, कि ऑनलाइन शॉपिंग ना करके अपने शहर के छोटे-छोटे व्यापारियों के यहां से दीपावली के शुभ अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, मिट्टी से बने दिवाली के अलावा अन समारोह खरीदारी ऑनलाइन आकर के छोटे-छोटे व्यापारियों के यहां से ले। 
ताकि उन व्यापारियों का व्यापार चल सके और उनके परिवार का पालन पोषण हो सके, सिविलयंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने बताया कि यह अभियान निरंतर चला जाएगा और व्यापार मंडल पदाधिकारी या अभियान महानगर के सारे अपार्टमेंट, और, डोर टू डोर जाकर, जन जागरण अभियान चला रहा है। ताकि हम व्यापारियों का व्यापार आगे बढ़ सके और ऑनलाइन शॉपिंग बंद हो। 
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी ने क्या कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा दे रही है। जिसका खुलकर विरोध देश एवं प्रदेश का व्यापारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय संदीप बंसल के नेतृत्व में कर रहा है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल, महामंत्री अमित सिंह बबलू, उपाध्याय जे एस विर्दी , उपाध्यक्ष विशाल कनौजिया, उपाध्यक्ष नीलेश केशरवानी, उपाध्यक्ष उमंग ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी सैफ अहमद रविन्द्र शुक्ला, आशुतोष अग्रवाल, आर के सिंह, सुलभ दरबारी, दीपक राठौर, आशीष जयसवाल, मनीष सिंह, दिवाकर शर्मा, शंभू चोपड़ा, राजीव खन्ना आदि लोग मौजूद रहे।

यूपी: रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया
विजय कुमार   
कौशाम्बी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने विधानसभा चायल के सरायअकिल कस्बे में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने चावल मंडी रामलीला मैदान से रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम की शुरुआत किया और सरदार पटेल इंटर कॉलेज परिसर में रन फॉर यूनिटी का समापन किया। इस दौरान चायल विधायक संजय गुप्ता ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश में जो योगदान दिया है। वह हमेशा याद किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम अमर है। 
वह आज भी जन-जन के दिलों में जिंदा है। उन्होंने कहा कि उनका नाम जिंदा है। उनका काम जिंदा है।चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हम सब एक साथ दौड़ कर पदयात्रा कर इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल अगर आज इस देश के प्रधानमंत्री बने होते तो, जो हमारे सामने जो बहुत सी चुनौतियां हैं। वह आज ना होती विधायक ने जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ जिसमें भारत की हार पर भारतीय नागरिकों ने ही भारत के हार जाने पर और पाकिस्तान की जीत जाने पर भारत के विभिन्न शहरों व विभिन्न स्थानों पर पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया विधायक ने कहा कि मुझे उस दिन सरदार वलभ भाई पटेल की याद आई कि अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रधानमंत्री बने होते तो भारत में यह जो नासूर है। यह ना होते क्योंकि हमारे भारत शत्रु देश की जीत का जश्न मनाना शत्रु देश की जीत पर खुश होना यह हमारे भारत माता के लिए सही नहीं है हम सबको आस्तीन के सांपों से सावधान रहना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन सराय अकिल शिव दानी, पूर्व विधायक जिला मंत्री उमेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष रामबहादुर जयसवाल, विवेक शुक्ला, अखिल रस्तोगी महामंत्री सूरज यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमण के 45 नए मामलें सामने आएं
अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। पिछले एक दिन में दिल्ली में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई। अक्टूबर में दिल्ली में महामारी से केवल चार मरीजों की मौत हुई जबकि पिछले महीने पांच लोगों की मौत हुई थी।
बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 14,39,870 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 14.14 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोविड से अब तक 25,091 मरीजों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 348 मरीज उपचाराधीन हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 2.04 करोड़ से अधिक खुराक लग चुकी है। शहर में 74 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्हें टीके की दोनों खुराक लग चुकी है।

सोतीगंज के 175 कबाडियों की सूची तैयार की

सोतीगंज के 175 कबाडियों की सूची तैयार की

सत्येंद्र पंवार     मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात वाहन चोरों के सरगना नईम उर्फ हाज़ी गल्ला की करोड़ों रुपए की संपत्ति को जब्त करने के बाद पुलिस अब बाकी बचे कबाडियों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है। पुलिस की स्पेशल टीम ने पुराने वाहन काटकर ठिकाने लगाने के लिए विख्यात सोतीगंज के 175 ऐसे कबाडियों की सूची तैयार की है। जो करोड़पतिओं की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं। पुलिस ने अवैध तरीके से इकट्ठा की गई संपत्ति और उसकी फोटोग्राफी समेत चोरी और लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने वाले कबाडियों का पूरा डाटा जीएसटी अधिकारियों के हाथों में सौंप दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अब जीएसटी अधिकारी किसी भी समय कबाडियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पुलिस लाइन में तैनात स्पेशल 75 की टीम लगाई गई थी। चोरी व लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाकर करोडों की संपंत्ति अर्जित करने वाले सोतीगंज के कबाडियों को चिन्हित करने के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी के तहत टीम की ओर से सोतीगंज में पुराने वाहनों के पार्ट्स बेचकर करोड़पति बने कबाडियों का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। 

जिसके चलते 175 कबाडियों की सूची बनाई गई है। यह सभी कबाड़ी पुराने स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते हुए महानगर के करोड़पति लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं। एसएसपी मेरठ की माने तो पुलिस टीम ने 175 कबाडियों की समूची कुंडली वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में किस व्यक्ति के खिलाफ कहा और कितने मुकदमे दर्ज हैं और चोरी एवं लूट के वाहन काटकर संबंधित द्वारा कितनी संपत्ति अर्जित की गई है, इसका पूरा ब्यौरा दिया गया है। एसएसपी ने कहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से महानगर समेत जनपद में चलने वाले अवैध वाहन कटान के मामलों में कमी आएगी।

विभिन्न धाराओं के तहत युवक गिरफ्तार किया

हरिओम उपाध्याय       रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर के मिलक क्षेत्र में फेसबुक पर स्टेटस लगाकर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाले युवक को जेल की हवा खानी पड़ी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मिलक क्षेत्र के मोहल्ला नसीराबाद निवासी दानिश अली ने अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे।जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से की। जांच में पुष्टि होने पर युवक को आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक युवक धार्मिक उन्माद, समाज में वैमनस्य फैला रहा था। जिसके चलते उसे जेल भेजा गया है। उसके पास से फेसबुक पोस्ट करने वाले मोबाइल को भी ज़ब्त किया गया है।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...