रविवार, 31 अक्तूबर 2021

सोतीगंज के 175 कबाडियों की सूची तैयार की

सोतीगंज के 175 कबाडियों की सूची तैयार की

सत्येंद्र पंवार     मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात वाहन चोरों के सरगना नईम उर्फ हाज़ी गल्ला की करोड़ों रुपए की संपत्ति को जब्त करने के बाद पुलिस अब बाकी बचे कबाडियों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है। पुलिस की स्पेशल टीम ने पुराने वाहन काटकर ठिकाने लगाने के लिए विख्यात सोतीगंज के 175 ऐसे कबाडियों की सूची तैयार की है। जो करोड़पतिओं की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं। पुलिस ने अवैध तरीके से इकट्ठा की गई संपत्ति और उसकी फोटोग्राफी समेत चोरी और लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने वाले कबाडियों का पूरा डाटा जीएसटी अधिकारियों के हाथों में सौंप दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अब जीएसटी अधिकारी किसी भी समय कबाडियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पुलिस लाइन में तैनात स्पेशल 75 की टीम लगाई गई थी। चोरी व लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाकर करोडों की संपंत्ति अर्जित करने वाले सोतीगंज के कबाडियों को चिन्हित करने के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी के तहत टीम की ओर से सोतीगंज में पुराने वाहनों के पार्ट्स बेचकर करोड़पति बने कबाडियों का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। 

जिसके चलते 175 कबाडियों की सूची बनाई गई है। यह सभी कबाड़ी पुराने स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते हुए महानगर के करोड़पति लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं। एसएसपी मेरठ की माने तो पुलिस टीम ने 175 कबाडियों की समूची कुंडली वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में किस व्यक्ति के खिलाफ कहा और कितने मुकदमे दर्ज हैं और चोरी एवं लूट के वाहन काटकर संबंधित द्वारा कितनी संपत्ति अर्जित की गई है, इसका पूरा ब्यौरा दिया गया है। एसएसपी ने कहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से महानगर समेत जनपद में चलने वाले अवैध वाहन कटान के मामलों में कमी आएगी।

विभिन्न धाराओं के तहत युवक गिरफ्तार किया

हरिओम उपाध्याय       रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर के मिलक क्षेत्र में फेसबुक पर स्टेटस लगाकर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाले युवक को जेल की हवा खानी पड़ी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मिलक क्षेत्र के मोहल्ला नसीराबाद निवासी दानिश अली ने अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे।जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से की। जांच में पुष्टि होने पर युवक को आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक युवक धार्मिक उन्माद, समाज में वैमनस्य फैला रहा था। जिसके चलते उसे जेल भेजा गया है। उसके पास से फेसबुक पोस्ट करने वाले मोबाइल को भी ज़ब्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...