गुरुवार, 30 सितंबर 2021

ब्रह्मपाल-राजीव की जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू

हरिओम उपाध्याय      
मुजफ्फरनगर। 17 वर्ष पुराने गैंगस्टर के मामले में न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले मोरना ब्लाक प्रमुख समेत तीन लोगों की जमानत अर्जी पर न्यायालय में दोनों पक्षों की ओर से अधिवक्ताओं की गरमा गरम बहस हुई। लेकिन आगे की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए मुल्तवी कर दी गई है, जिसके चलते ब्लाक प्रमुख समेत 3 लोगों को आज जमानत नहीं मिल सकी है। 
बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय में गैंगस्टर विशेष कोर्ट में 17 वर्ष पुराने गैंगस्टर के मामले में न्यायालय के सम्मुख आत्मसमर्पण करने वाले जनपद के मोरना ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रह्मपाल और राजीव की जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह व बचाव पक्ष की ओर से अदालत में पहुंचे अधिवक्ता के बीच गरमागरम बहस हुई। इस दौरान दोनों अधिवक्ताओं ने अदालत के सामने अपना अपना पक्ष रखा। अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने ब्लाक प्रमुख अनिल राठी समेत तीनों लोगों को जमानत दिए जाने का कड़ा विरोध किया। लेकिन बहस के लिए बचाव पक्ष की ओर से कुछ अन्य कागजात जमा करने के लिए और समय मांगे जाने पर विशेष अदालत के जज राधेश्याम ने सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है।
उल्लेखनीय है गत 29 सितंबर बुधवार को आरोपियों के विरुद्ध 17 वर्ष पुराने गैंगस्टर मामले में कुर्की वारंट जारी होने पर मोरना के ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रह्मपाल और राजीव ने न्यायालय के सम्मुख उपस्थित होकर आत्मसमर्पण कर दिया था। इनकी जमानत अर्जी अधिवक्ताओं की ओर से न्यायालय में दाखिल की गई थी। लेकिन अदालत की ओर से आत्मसमर्पण करने वाले तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया।

कॉलेज स्थापित करने की दिशा में राज्य आगे बढ़ा

नरेश राघानी               
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस समय सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और चिकित्सा एवं शिक्षा ऐसे क्षेत्र हैं। जहां हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधा मिलनी चाहिए।
गहलोत ने राजस्‍थान में चार नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ सहित अन्य पहलों का जिक्र करते हुए कहा, ”अब समय आ गया है कि हमें सामाजिक सुरक्षा को और आगे बढ़ाना चाहिए, क्योंकि चिकित्सा एवं शिक्षा दोनों ऐसे क्षेत्र हैं जहां हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधा मिलनी चाहिए। मुझे लगता है कि उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है। गहलोत ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पिछले 10 साल में जो माहौल बना है, उसी का परिणाम है कि आज राज्य में चार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करना संभव है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान ऐसा राज्य बनेगा, जहां 33 जिलों में 30 मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं। इनमें से 15 अस्पतालों का संचालन शुरू हो गया है जबकि 15 मेडिकल कॉलेज 2023 तक चालू हो जाएंगे। इनमें से चार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को किया। गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य के अति पिछड़े तीन जिलों जालोर, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद में भी मेडिकल कॉलेज मंजूर करने का आग्रह किया।

अस्पतालों में निशुल्क इलाज उपलब्ध कराए सरकार

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है, तो वह राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क और बेहतर इलाज उपलब्ध कराएगी।
पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आए केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”आज मैं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित गारंटी देने आया हूं।” उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं से संबंधित ”छह गारंटी” दी और वादा किया कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आयी तो इन्हें लागू किया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, ”पंजाब में सरकारी अस्पतालों में हालात इतने खराब है कि लोगों को मजबूरन निजी अस्पताल जाना पड़ता है और निजी अस्पतालों में लूट है। राज्य में सरकारी अस्पतालों में लोग दवाओं, डॉक्टरों की उपलब्धता और बेहतर उपकरण से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हमने दिल्ली में सरकारी अस्पतालों की सूरत बदल दी। मैं (पंजाब में आप के सत्ता में आने की स्थिति में) नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए छह गारंटी दे रहा हूं ।”
उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा, जो निजी अस्पतालों के समान होगा। सभी दवाएं, जांच और ऑपरेशन नि:शुल्क होंगे। उन्होंने कहा, ”भले ही ऑपरेशन का खर्च 10-15 लाख रुपये हो, वह भी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क होगा। पंजाब में प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा जिसमें उस व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधित सभी सूचना होगी।

एसएसपी ने चार उप निरीक्षकों के तबादले किएं

पंकज कपूर      
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार ने चार उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए है। साथ ही एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए उन्हें नवीन तैनाती भी दे दी है।
उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश शाह को प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली लक्सर।
उप निरीक्षक अशोक कश्यप को पुलिस कार्यालय
उप निरीक्षक संदीप चौहान को प्रभारी चौकी सोत ए कोतवाली गंगनहर।
उप निरीक्षक नवीन पुरोहित को प्रभारी चौकी शांतरशाह, थाना बहादराबाद।

गाने कांटा लगा ने 100 मिलियन व्यूज़ पार किया

कविता गर्ग    
मुंबई। नेहा कक्कड़, यो यो हनी सिंह और टोनी कक्कड़ के गाने कांटा लगा ने 100 मिलियन व्यूज़ पार कर लिये हैं।
नेहा कक्कड़, यो यो हनी सिंह, और टोनी कक्कड़ का गाना कांटा लगा उनके फैंस द्वारा काफी सराहा जा रहा है। इस गाने ने 100 मिलियन व्यूज पार कर लिये हैं। टोनी कक्कड़ द्वारा रचित और लिखित यह गाना नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह द्वारा परफॉर्म किया गया है और इसका वीडियो मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित किया गया है।
नेहा कक्कड़ ने कहा," मुझे श्रोताओं के समक्ष ऐस गाना प्रस्तुत कर के बेहद खुशी होती है जिसका वे आनंद ले सकें। टोनी और यो यो हनी सिंह के साथ काम करना बेहद आनंददायक था और मुझे खुशी है कि हमारी यह जुगलबंदी कांटा लगा के रूप में सामने आई है। श्रोताओं का इस तरह हमारे गाने को पसंद करना हमारे दिलों को छू जाता है।" टोनी कक्कड़ ने कहा, "मैं श्रोताओं का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारे द्वारा बनाए गए पार्टी सॉन्ग कांटा लगा को इतने प्यार से स्वीकार किया है। मैं चाहता हूं कि हमारे श्रोता इस गीत के साथ सुखद यादें बनाएं। देसी म्यूजिक फैक्ट्री के लिए बनाए गए मेरे प्रत्येक गाने ने बहुत प्यार बटोरा है यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं।"
यो यो हनी सिंह ने कहा, "मैं आभारी हूं कि श्रोताओं ने मेरे इस गाने को इतना प्यार दिया। इस गाने को मिली प्रतिक्रिया बहुत ही अद्भुत है, उन्होंने कॉमेंट सेक्शन में अपने विचार व्यक्त कर खूब प्यार बरसाया है। मेरे लिए सफलता का यह मतलब है कि श्रोताओं के समक्ष ऐसा गाना पेश करना जो उन्हें मंत्रमुग्ध कर दे और मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि कांटा लगा एक ऐसा ही गाना है।

तालिबान ने महिलाओं के काम पर प्रतिबंध लगाया

काबुल। अफगानिस्तान में महिलाओं को सार्वजनिक जीवन से दूर रखने के उपायों के तहत तालिबान के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महिलाओं के काम पर लौटने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मंत्रालय ने केवल पुरुषों को अपनी नौकरी पर लौटने का आदेश दिया, और कहा कि महिलाओं की काम पर वापसी को 'स्थगित' कर दिया गया है, जब तक कि यह 'वे कैसे काम करेंगी' के लिए एक तंत्र तैयार नहीं करते हैं।
तालिबान के लिखित इस खत का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल है।
तालिबान के एक अन्य निर्देश में, इस्लामी समूह के एक वरिष्ठ सदस्य को टेलीविजन पर यह कहते हुए सुना गया कि महिलाओं को रंगीन कपड़े नहीं पहनने चाहिए, इत्र नही लगाना चाहिए या ऊँची एड़ी के जूते नहीं पहनने चाहिए।
इस बीच तालिबान ने केवल लड़कों के लिए हाई स्कूल फिर से खोलने का आदेश देकर अफगानिस्तान में लड़कियों की माध्यमिक शिक्षा पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
गत 17 सितंबर को, तालिबान द्वारा संचालित शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अफगान स्कूल लड़कों के लिए खुलेंगे, लेकिन यह उल्लेख नहीं किया कि लड़कियां कब स्कूल लौट सकती हैं। बयान में कहा गया,"सभी पुरुष शिक्षकों और छात्रों को अपने शैक्षणिक संस्थानों में भाग लेना चाहिए।"
सूचना और संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि कार्यवाहक सरकार कुछ धार्मिक विद्वानों के सहयोग से लड़कियों के लिए स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही है।
संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने लड़कियों को शिक्षा से दूर रखने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था,"यह सुनिश्चित करना कि सभी अफगान लड़कियों को शिक्षित किया जा सकता है, तालिबान के लिए 'शून्य शर्त' होनी चाहिए, इससे पहले कि उनके वास्तविक अधिकार की अंतररष्ट्रीय मान्यता दी जाय।"

गुनाहों पर पर्दा डालने के प्रयासों में जुटीं पुलिस

हरिओम उपाध्याय     
कानपुर। गोरखपुर घूमने गए प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पिटाई से हुई मौत के मामले पर पुलिस अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के प्रयासों में जुट गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के मनीष के घर पहुंचने से पहले ही पुलिस उसकी पत्नी को उठाकर कहीं ले जाने लगी। लेकिन सपा कार्यकर्ताओं व पडोसियों के हंगामे के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी।
गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ पुलिस इस मामले पर लीपापोती करते हुए अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। वही दूसरी तरफ मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस द्वारा रची गई कहानी की पोल पट्टी खोलकर सभी के सामने रख दी है। इतना होने के बाद भी पुलिस अपनी करनी में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। सपा मुखिया एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मृतक मनीष गुप्ता के घर जाने के कार्यक्रम के चलते पुलिस पूर्व सीएम के मनीष के घर पहुंचने से पहले ही उसकी पत्नी मीनाक्षी को अपने साथ कहीं लेकर जाने लगी। पडोसियो व सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के इस प्रयास का पता चलने पर पुलिस की इस कार्यप्रणाली के विरोध में जमकर हंगामा कर दिया।


जिसके चलते पुलिस अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी। पुलिस की हड़बड़ी और अपने कारनामों पर पर्दा डालने का इसी बात से पता चलता है कि गोरखपुर के रामगढ़ताल से प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता का शव जैसे ही बुधवार को जब कानपुर पहुंचा तो पुलिस उसके अंतिम संस्कार कराने के प्रयासों में जुट गई। बृहस्पतिवार को सीएम का कानपुर आने का कार्यक्रम होने की वजह से पुलिस अफसर किसी भी ऐसे हालात को टालने के लिए शाम को ही शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मनीष के घरवालों को समझाते रहे। इतना ही नहीं पुलिस पूरी रात कारोबारी के घर के बाहर ही डटी रही। इसके बाद बृहस्पतिवार को भोर की पहली किरण फूटने के साथ ही पुलिस द्वारा परिवारजनों की मौजूदगी में तकरीबन 4.30 बजे मनीष के शव को एंबुलेंस में रखवाकर भैरव घाट पहुंचाया गया और वहां पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...