बुधवार, 1 सितंबर 2021

सरकारी एजेंसियों व स्थानीय सेना पर हमला किया

दमिश्क। सीरिया के दारा प्रांत में आतंकवादियों ने सरकारी एजेंसियों और स्थानीय सेना पर हमला किया।जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये।
सीरिया में युद्धरत पक्षों के बीच सुलह के लिए रूसी केंद्र के उप प्रमुख रियर एडमिरल वादिम कुलित ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रियर एडमिरल वादिम कुलित ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "दारा प्रांत के दारा अल-बलाद क्षेत्र में स्थिति बहुत बिगड़ गई है। कई सरकारी एजेंसियों और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैनात सरकारी बलों पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस आतंकवादी हमले में चार सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये।"


 


विजय सेतुपति स्टार ऐनाबेल का ट्रेलर रिलीज हुआ

कविता गर्ग                
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और दक्षिण भारतीय स्टार विजय सेतुपति स्टार ऐनाबेल सेतुपति का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
तापसी पन्नू ,तमिल फिल्म स्टार विजय सेतुपति के साथ अपनी आने वाली फिल्म एनाबेल सेतुपति को लेकर सुर्खियों में है। तापसी पन्नू और विजय सेतुपति स्टाटरर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।ट्रेलर खासा जबरदस्त है और ट्रेलर में विजय के साथ तापसी की जोड़ी कमाल लग रही है। ट्रेलर साउथ के 'सिंघम' सूर्या ने रिलीज किया है। ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।विजय सेतुपति और तापसी पन्नू स्टारर यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 17 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम की जाने वाली है। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़, भाषाओं में स्ट्रीम किया जा रहा है। हिंदी में रिलीज होने वाली इस फिल्म का टाइटल 'ऐनाबेल राठौर' है।

एलपीजी के दामों को लेकर सरकार पर निशाना

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के बढ़ते दामों को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश अन्याय के खिलाफ एकजुट हो रहा है। कांग्रेस पार्टी पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि को लेकर सरकार पर लगातार हमला करती रही है और केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए कुछ करों को हटाकर इन उत्पादों के दाम कम करने की मांग कर रही है।गांधी ने ट्वीट किया, ” जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है। लेकिन अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने हैशटैग ‘भाजपा की लूट के खिलाफ भारत’ लिखते हुए चार महानगरों में इस साल जनवरी से लेकर अभी तक, एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि की एक सूची भी साझा की।


रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को मारीं टक्कर

पंकज कपूर                
हरिद्वार। हरिद्वार में एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतलाखेड़ा की यह घटना बताई जा रही है। जहां पर एक तेज रफ्तार कार तीन बाइकों सवारों को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है। सभी बाइक सवारों को गंभीर चोटें लगी हैं।
सुलतानपुर कुन्हारी निवासी साहिल ,आरिफ और उनकी मां यासमीन। टिकोला निवासी जगत और अरविंद। बादशाहपुर निवासी कादिर और आशु दुर्घटना में घायल हुए हैं। कार चालक सराय गांव का रहने वाला है। हादसे का यह वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ईरान के तर्ज़ पर गठन कर सकता है 'तालिबान'

काबूल। अफगानिस्तान अमेरिका के अफगानिस्तान से पूरी तरह वापस लौटने के बाद अब कुछ हीं दिनों में अफगानिस्तान में नई तालिबानी सरकार बन सकती है। अफगानिस्तान में मौजूद विश्वसनीय सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक तालिबान अफगानिस्तान में ईरान के तर्ज़ पर सरकार गठन कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तालिबान के सर्वोच्च नेता मुल्लाह अखुन्दज़ादा हो सकते हैं।
तालिबानी सरकार के नए सुप्रीम लीडर और उनके आधीन होगी। नई सुप्रीम काउंसिल जिसके 11 से 70 सदस्य हो सकते हैं। साथ हीं अफगानिस्तान का प्रधानमंत्री मुल्लाह बरादर या मुल्लाह याकूब को बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि मुल्लाह याकूब मुल्लाह उमर का बेटा है और काफी हार्डलाइनर माना जाता है।
सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम लीडर अखुन्दज़ादा कांधार में हीं रहेंग और प्रधानमंत्री और सरकार के बाकी मंत्री काबुल से सरकार का संचालन करेंगे। सूत्रों ने ये भी बताया कि तालिबान अफगानिस्तान के मौजूदा संविधान को रद्द कर 1964-65 के पुराने संविधान को हीं फिर से लागू कर सकता है क्योंकि तालिबान का मानना है कि नया संविधान विदेशी मुल्कों के आधीन बनाया गया था।

कई विभागों में सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती

पंकज कपूर             
देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि सिंचाई विभाग, पेयजल विभाग, उत्तराखंड ग्रामीण निर्माण विभाग सहित कई विभागों में सहायक अभियंता के पदों पर बंपर भर्ती आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियंता के 154 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2021 रखी गई है। जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 21 सितंबर ही है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट में जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 1 प्रस्ताव पारित किया

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक प्रस्ताव पारित करने पर हमारा खुद को बधाई देना जल्दबाजी है और आगाह किया कि चीन, पाकिस्तान और तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान का संभावित गठजोड़ चिंता का विषय है।
भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने एक सुदृढ़ प्रस्ताव पारित किया। जिसमें मांग की गई कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकी देने या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। प्रस्ताव में उम्मीद की गई है कि तालिबान अफगानों और सभी विदेशी नागरिकों के देश से सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से जाने देने के संबंध में उसके द्वारा जताई गई प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिदंबरम ने कहा कि सरकार अफगानिस्तान पर यूएनएससी द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव पर अपने आप को बधाई दे रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ”’प्रस्ताव’ के दो अर्थ हैं। पहला यह है कि मुद्दा ‘हल’ कर लिया गया है या भारत की संतुष्टि के लिए निपटा दिया गया है। यूएनएससी में यह नहीं हुआ। दूसरा अर्थ यह है कि हमने अपनी इच्छाओं को कागज पर लिख दिया है और उस कागज पर कुछ अन्य के हस्ताक्षर करा लिए हैं। यूएनएससी में कल यही हुआ।”
चिदंबरम ने कहा कि अपने आप को बधाई देना बहुत जल्दबाजी है। उन्होंने आगाह किया कि चीन, पाकिस्तान और तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान का संभावित गठजोड़ चिंता का विषय है। सुरक्षा परिषद ने सोमवार को फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका प्रायोजित प्रस्ताव को मंजूरी दी थी जिसके पक्ष में परिषद के 15 में से 13 सदस्यों ने वोट दिया जबकि विपक्ष में किसी ने भी नहीं। रूस और चीन जैसे सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों ने हालांकि मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...