मंगलवार, 31 अगस्त 2021

हॉलीवुड फिल्म में काम करती नजर आयेंगी दीपिका

कविता गर्ग       

मुंबई। दीपिका ने विन डीजल के साथ 'एक्सएक्सएक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में फीमेल लीड के रूप में हॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी। दीपिका एक बार फिर हॉलीवुड फिल्म में काम करती नजर आयेंगी। दीपिका क्रॉस कल्चरल रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगी। इस फिल्म का अभी तक शीर्षक साझा नहीं किया गया है।

इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के एक डिवीजन एसटीएक्सफिल्म्स ने घोषणा की है कि कंपनी दीपिका के लिए एक रोमांटिक कॉमेडी वाली फिल्म बनाने जा रही है, जो अपने प्रोडक्शन बैनर के माध्यम से आगामी फिल्म का निर्माण भी करेगी।

सामुदायिक वैश्विक पुरस्कारों का आयोजन किया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में निवासरत छत्तीसगढ़ के नागरिकों की संस्था “नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन” (नाचा) को 10वें वार्षिक ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवार्ड समारोह में अमेरिका के वरिष्ठ सांसद (हाउस ऑफ़ रिप्रेंज़ेटेटिव्स) ने ‘ऑर्गनाइजेशन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया है। वरिष्ठ सांसद (हाउस ऑफ़ रिप्रेंज़ेटेटिव्स) डैनी डेविस ने अंतर्राष्ट्रीय संगठन एएमईजी(अमेरिकन मल्टी एथनिक कोएलिशन), और एमईएटीई (मल्टी एथनिक अमेरिकन टास्क फोर्स) के साथ सामुदायिक वैश्विक पुरस्कारों का आयोजन किया।

अवार्ड का यह कार्यक्रम 28 अगस्त, 2021 को शिकागो में कई वैश्विक समुदाय के नेताओं और यूएसए के राजनेताओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया था।शिकागो कार्यकारी अध्यक्ष दीपाली सरावगी, उपाध्यक्ष सोनू जोशी और वंदना दडसेना, कोषाध्यक्ष रागिनी साहू, संयुक्त सचिव शशि साहू, सांस्कृतिक प्रमुख खुशबू बंसल, सलाहकार और कार्यकारी अभिजीत जोशी, मुनीश कैस्थ, शंकर फतवानी, गीता खेतपाल ब्रजेश साहू, प्रशांत गुप्ता, और नाचा के कार्यकारी उपाध्यक्ष तिजेंद्र साहू वरिष्ठ कांग्रेसी डैनी के डेविस और एमेक्स लीडरशिप से यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मंच पर उपस्थित थे।

सिंहराज अधाना ने कांस्य पदक अपने नाम किया

टोक्यो/ नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक में मंगलवार को पुरुषों की 10-मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में सिंहराज अधाना ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। वह 216.8 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

237.9 अंको के साथ चीन के यांग चाओ (237.9 पैरालंपिक रिकॉर्ड) गोल्ड जीतने में सफल रहे, जबकि चीन के ही हुआंग झिंग (237.5) के खाते सिल्वर मेडल आया। सिंहराज के ब्रॉन्ज के साथ ही भारत की झोली में आठवां पदक आ गया।

रामलीला में आयोजित जनसभा को संबोधित किया

हरिओम उपाध्याय         

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान के दर्शन करने सोमवार को मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा के वृन्दावन, गोवर्धन, नन्दगांव, बरसाना, गोकुल, महावन एवं बलदेव में जल्द ही मांस और शराब की बिक्री बंद कर इन कार्यों में लगे लोगों का अन्य व्यवसायों में पुनर्वास किया जाएगा।  

उन्होंने कहा, चार वर्ष पूर्व 2017 में यहां की जनता की मांग पर मथुरा एवं वृन्दावन नगर पालिकाओं को मिलाकर नगर निगम का गठन किया गया था। फिर यहां के सात पवित्र स्थलों को राजकीय रूप से तीर्थस्थल घोषित किया। अब जनता की कामना है कि इन पवित्र स्थलों पर मद्य एवं मांस की बिक्री न की जाए, तो मैं आश्वस्त करता हूं कि ऐसा ही होगा। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को अपेक्षित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा,जो लोग इन कार्यों से जुड़े हैं। उन्हें अन्य कार्यों का प्रशिक्षण देकर उनका पुनर्वास किया जाना चाहिए। उन लोगों की व्यवस्थित रूप से काउंसलिंग की जानी चाहिए।

अफगान के हालात पर परिषद में प्रस्ताव पारित

नई दिल्ली/ काबुल। अफगानिस्तान के हालात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पारित। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को पहली बार अफगानिस्तान की स्थिति पर अपना प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में मांग की गई है कि युद्ध प्रभावित देश का इस्तेमाल किसी देश को डराने या हमला करने या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए नहीं किया जाए। साथ ही तालिबान से लोगों को स्वतंत्रतापूर्वक देश छोड़ने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए कहा गया है। हालांकि, इस प्रस्ताव में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ‘सेफ जोन’ के सुझाव का जिक्र नहीं है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से तैयार इस प्रस्ताव के पक्ष में 13 वोट पड़े जबकि चीन और रूस मतदान प्रक्रिया से अनुपस्थित रहे। प्रस्ताव पर किसी देश ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई।

यूएनएससी की इस बैठक की अध्यक्षता भारत के पास थी। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की अध्यक्षता वाली इस बैठक में अफगानिस्तान के हालात पर यह प्रस्ताव पारित हुआ। श्रृंगला ने कहा कि यह प्रस्ताव महिला अधिकार, खासकर सिख एवं हिंदू अल्पसंख्यक अधिकारों के महत्व को दर्शाता है। प्रस्ताव में लोगों के सुरक्षित निकलने एवं अफगानिस्तान से बातचीत के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई है।

मुंबई: अमेजन ओरिजिनल मूवी शेरशाह रिलीज हुईं

कविता गर्ग      

मुंबई। अमेजन ओरिजिनल मूवी शेरशाह के रिलीज़ होने के बाद से ही ग्राहकों और आलोचकों द्वारा समान रूप से सराहा गया है और पूरे भारत और दुनिया भर में इस फिल्म का दिल जीतना अब तक जारी है। कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन एवं युद्ध पर पर आधारित यह फिल्म ने अपने शुरुआती पखवाड़े में ही सफलता के शिखर को छू लिया है और यह भारत में अमेज़न प्राइम वीडियो पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म के रूप में भी उभरी हैं। इसके अलावा, अपने पहले दो हफ्तों में, शेरशाह को 4100 से अधिक भारतीय नगरों और शहरों के साथ-साथ दुनिया भर के 210 देशों और क्षेत्रों में दर्शकों द्वारा स्ट्रीम किया गया है।

अमेज़न प्राइम वीडियो पर कोई अन्य भारतीय फिल्म इस समय सीमा के भीतर इससे अधिक भारत के नगरों, शहरों एवं दुनिया भर के देशों और क्षेत्रों में नहीं देखी गई है। 88,000 से अधिक आईएमडीबी उपयोगकर्ताओं द्वारा मतदान से अंततः 89 की यूजर रेटिंग के साथ, शेरशाह ने आईएमडीबी पर अब तक की सबसे लोकप्रिय हिंदी फिल्म के रूप में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है।

निदेशक और प्रमुख, कंटेंट, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया के विजय सुब्रमण्यम ने कहा "हमने हमेशा कंटेंट को सर्वोपरि माना है और शेरशाह की शानदार सफलता को देखते हुए हम अपनी सेवा करने की ज़िम्मेदारी को और सुद्रिड करते हैं। कारगिल युद्ध के दौरान वीर कैप्टन विक्रम बत्रा और भारतीय सेना की प्रेरक कहानी को दूर-दूर के दर्शकों तक पहुंचाना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था। यह फिल्म भारत की मिट्टी के इन बेटे-बेटियों को एक श्रद्धांजलि है, जिनके लिए देश प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं है। शेरशाह एक बहुत ही खास फिल्म है और हम यह देखकर बेहद खुश हैं कि इसे हर तरफ से बेशुमार प्यार और सफलता मिल रही है।

निर्माता करण जौहर ने कहा “शेरशाह फिल्म हमेशा हमारे दिल के करीब रही है, और फिल्म को मिले प्यार और प्रशंसा को देखकर मुझे फिल्म और इससे जुड़े हर व्यक्ति के बार में अविश्वसनीय रूप से गर्व महसूस होता है। पीवीसी पुरस्कार विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की वह कहानी है जिसे कोई भी भारतीय कभी नहीं भूल पाएगा। इस कहानी के जरिये उनके जीवन, उनके जुनून, देश और डिंपल के लिए उनके प्यार की गहराई समझने के साथ ही हम ये भी समझ पाए कि किस चीज ने उन्हें बहादुर दिल बनाया। सिद्धार्थ और कियारा के अभिनय और विष्णु के निर्देशन को मिले प्यार को देखकर मुझे गर्व महसूस होता है। मुझे खुशी है कि हमें अमेज़न प्राइम वीडियो में इस फिल्म के लिए सही पार्टनर मिले, जिन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और इस फिल्म को वह मुकाम दिया जिसके लिए वह हकदार

फिल्म की सफलता के बारे में बोलते हुए धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ, अपूर्व मेहता ने कहा, "शुरुआत से ही हम मानते थे कि एक कहानी के रूप में शेरशाह में दुनिया भर के दर्शकों के साथ सम्बन्ध स्थापित करने की क्षमता थी, और फिल्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया अच्छे कंटेंट की शक्ति का ही प्रमाण है। यह भारत के सबसे बहादुर सपूतों में से एक के जीवन पर आधारि अविश्वसनीय रूप से दिल को छू लेने वाली और प्रेरक कहानी है, और हम पूरी दुनिया को यह कहानी बताने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस तरह की फिल्म बनाने के लिए एक समर्पित टीम की जरूरत होती है और मैं विशु वर्धन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और पूरी कास्ट और क्रू को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम फिल्म के वैश्विक प्रीमियर के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं क्योंकि इसने हमें इस तरह के विविध दर्शकों तक पहुंचने में सक्षम बनाया और फिल्म और इसकी कहानी में हमारे दृष्टिकोण और विश्वास को सबके साथ साझा किया।"

विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित, शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से प्रेरित एक कहानी है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी मुख्या भूमिकाओं में हैं। साथ ही फिल्म में अन्य निर्णायक भूमिकाओं में शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शतफ फिगर और पवन चोपड़ा भी हैं। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। शेरशाह की स्ट्रीमिंग विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

समारोह में न्यायमूर्ति ने 9 जजों को शपथ दिलाईं

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ने नौ नवनियुक्त न्यायाधीशों को मंगलवार को शपथ दिलाई। शीर्ष अदालत के नये भवन परिसर के सभागार में सुबह साढे दस बजे से आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति ने सभी नौ न्यायाधीशों को शपथ दिलायी। कार्यक्रम 11 बजे तक चला।

आमतौर पर नवनियुक्त न्यायाधीशों को सीजेआई के कोर्ट कक्ष में शपथ दिलायी जाती है। लेकिन यह पहला मौका था कि यह कार्यक्रम सीजेआई कोर्ट के बाहर आयोजित किया गया। ऐसा कोविड नियमों के पालन की दृष्टि से किया गया था।

सीजेआई की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 अगस्त को आयोजित बैठक में हाईकोर्ट के चार मुख्य न्यायाधीशों, चार न्यायाधीशों और एक वरिष्ठ अधिवक्ता के नाम की सिफारिश उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए की थी। शपथ लेने वाले न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति ए एस ओका, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी, न्यायमूर्ति हीमा कोहली शामिल हैं। न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना, न्यायमूर्ति सी. टी. रविकुमार, न्यायमूर्ति एम. एम. सुन्दरेश न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा को भी न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी गई। ऐसा पहली बार हुआ कि न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन से किया गया।

थाने में हुए बम विस्फोट में 12 पुलिस घायल हुए

बोगोटा। दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया के कुकुटा शहर के एक थाने में हुए बम विस्फोट में 12 पुलिस अधिकारी और दो नागरिक घायल हो गये हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख जनरल ऑस्कर मोरेनो ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मोरेनो ने एक बयान में कहा, "अपराधियों ने हमारी स्ट्रीट चेयर्स में से एक के नीचे एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण रख दिया था जिसके कारण हुए जबरदस्त विस्फोट से हमारी इमारतों के एक हिस्से को काफी क्षति हुई।" उन्होंने बताया कि पीड़ितों में वे कर्मचारी शामिल हैं, जो कार्यदिवस की शुरुआत से पहले पहुंच गये थे। उनमें से कुछ को कान में गंभीर चोट के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमले से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग एकत्र किए हैं। सबूतों का विश्लेषण करने के बाद विस्तृत जानकारी दी जायेगी।


अभिनेत्री रश्मिका ने मिशन मजनू की शूटिंग पूरी की

कविता गर्ग        

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने मिशन मजनू की शूटिंग पूरी कर ली है। रश्मिका मंदाना फिल्म मिशन मजनू से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। रश्मिका ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक अमर बुटाला ने अपने सोशल मीडिया आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि रश्मिका ने अपने हिस्से की शूटिंग आज पूरी कर ली और उन्होंने रश्मिका की एक पिक्चर अपलोड की थी जहां पर वे सब को संबोधित करते हुए नज़र आ रही थीं।

बताया जा रहा है कि रश्मिका इस जासूसी थ्रिलर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। जो एक रॉ एजेंट की यात्रा का दर्शाती है। जो पाकिस्तानी धरती पर भारत के गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करती है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1970 के दशक में स्थापित वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और पाकिस्तान की ज़मीन पर भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है जिसने दोनों देशों के बीच संबंधों को हमेशा के लिए बदल दिया।रोनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी), अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित, परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, और शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नज़र आयेंगे।

कंपनी के चाहने वालों की तादाद लाखों-करोड़ों में हैं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की क्षेत्रीय भाषाओं में अच्छी पकड़ होने के साथ-साथ कंपनी के चाहने वालों की तादाद भी लाखों-करोड़ों में है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के प्रबंध निदेशक रत्नाकर कुमार ने बताया कि हम जल्द ही एक इंटरनेशनल कोलैबोरेशन करने जा रहे हैं। जिसके तहत हम एक ओटीटी प्लेटफार्म लांच करेंगे। जिसमें हम क्षेत्रीय भाषा जैसे भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी, मराठी और गुजराती की विशेष फिल्में, गाने और वेब श्रृंखला पेश करेंगे।

रत्नाकर कुमार ने बताया कि कंपनी के पास अपनी खुद की फिल्म और गीतों की लाइब्रेरी है। जिसमें आपको मनोरंजन का हर पहलू देखने को मिलेगा। कंपनी फिल्मों एवं अलबमों का निर्माण निरंतर करती रहती है, और आगे भी अच्छे कंटेंट की फ़िल्म एवं गीत-संगीत बनाती रहेगी। हमारे इस नए ओटीटी प्लेटफार्म को जल्द ही लांच किया जाएगा। और इसका उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं इसके द्वारा रिलीज किए गए किसी भी विशेष कंटेंट तक पहुंच सकेंगे।

घरेलू उड़ानों को शुरू करना चाहता है 'तालिबान'

काबुल। तालिबान ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करना चाहता है। तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा , “ काबुल हवाई अड्डे से उड़ानों को फिर से शुरू करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। हमारा लक्ष्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करना है। अंतरप्रांतीय घरेलू उड़ानों को वाणज्यिक दृष्टि से पुन: शुरू किये जाने की जरुरत है। हम इन उड़ानों को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” अमेरिका ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और 20 साल के मिशन के अंत की घोषणा की है और इसी के साथ ही काबुल में हवाईअड्डा तालिबान के पूर्ण नियंत्रण में आ गया है।

दो 40 मंजिल टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक को एक बड़ा झटका देते हुए कंपनी द्वारा नोएडा में अपने एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में बनाए गए दो 40 मंजिल टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा कि इन टावरों का निर्माण नोएडा प्राधिकरण और सुपरटेक के अधिकारियों के बीच मिलीभगत का परिणाम था।
जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि नोएडा सेक्टर-93 में सुपरटेक एमराल्ड कोटॅ में लगभग 1,000 फ्लैटों वाले ट्विन टावरों का निर्माण नियमों का उल्लंघन करके किया गया था और सुपरटेक द्वारा इन्हें अपनी लागत पर तीन महीने की अवधि के भीतर तोड़ा जाना चाहिए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को इन ट्विन टावरों के सभी फ्लैट मालिकों को 12% ब्याज के साथ रकम वापस करने का भी आदेश दिया है।

सरकार की ओर से हर मदद का आश्वासन दिया

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से राज्य में बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ” असम के मुख्यमंत्री  हिमंत बिस्वा सरमा से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जाना। स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले भी लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं।”असम के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, सोमवार तक असम में बाढ़ संबंधी घटनाओं में दो लोगों की जान जा चली गई और 17 जिलों में इस प्राकृतिक आपदा से 3.63 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.25 पर पहुंचा रुपया

कविता गर्ग          

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 73.25 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.26 पर खुला, और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की बढ़त के साथ 73.25 पर पहुंच गया।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.29 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.54 पर था। घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी और विदेशी बाजारों में कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने भी रुपये की धारणा को मजबूत किया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.48 प्रतिशत गिरकर 73.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

ट्रक और क्रूजर में जबर्दस्त भिड़ंत, 11 की मौंत हुईं

नरेश राघानी        

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में श्रीबालाजी कस्बे के पास एक ट्रक और क्रूजर में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई।हादसा इतना भयावह था कि इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को संभाला। हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नोखा अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।

हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे नागौर जिले के श्रीबालाजी कस्बे के बाईपास पर हुआ। उस समय एक क्रूजर में सवार होकर 17 लोग कहीं जा रहे थे. इसी दौरान श्रीबालाजी कस्बे के बाईपास के पास एक ट्रक से क्रूजर की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि क्रूजर मलबे में तब्दील हो गई। इससे क्रूजर में सवार लोग उसमें फंसकर रह गये। दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

वापसी के तरीके को लेकर सरकार पर निशाना साधा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान से सैन्य वापसी के तरीके को लेकर अमेरिकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास में कभी भी सेना की वापसी के अभियान को इतनी बुरी तरह अंजाम नहीं दिया गया।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों की वापसी की समय-सीमा तय की थी। लेकिन तालिबान ने इससे करीब दो सप्ताह पहले ही अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया और इससे वहां स्थिति काफी खराब हो गई। हालांकि यह अभियान सोमवार देर रात सम्पन्न हो गया। अमेरिका पर 9/11 हमले के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी सेना भेजी थी।

यूके: कार में आग लगने के कई कारण सामने आए

पंकज कपूर          
हल्द्वानी। सावधान आपकी कार में भी आग लग सकती है। कार में आग लगने के कई कारण निकलकर सामने आए है। एक तो कार मालिक की लापरवाही। जो समय समय पर सर्विसिंग नही करवाते है। वही दूसरी गलत ढंग से ऐसी, एलपीजी किट घटिया कंपनी का लगवाना आग का मुख्य कारण बन सकता है। अक्सर कार में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है। कार में आग लगने के कई कारण हो सकते है। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स बता रहे है। जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार को आग लगने से बचा सकते है। साथ ही अपने आपको ओर अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है।
लेकिन सबसे पहले जानते ही कि आखिर कार में आग किन कारणों की वजह से लगती है। कुछ पैसे बचाने के चक्कर मे अक्सर लोग अपनी कार में सस्ती ओर लोकल सीएनजी/एलपीजी किट लगवा लेते है। इस तरह के कीटो में लीकेज की शिकायत बनी रहती है जो कई बड़े हादसों को अंजाम देती है। इस लिए हमेशा ऑथराइज्ड सेन्टर में ही किट लगवाए। कार में आग लगने की वजह शॉट सर्किट से भी होना बताया जाता है। जब कही से पेट्रोल लीकेज होता है। पेट्रोल पाइप से लीक होकर वायरिंग से टच होता है। जिससे कार में आग लग जाती है। वही कुछ कारे बिना ऐसी के आती है। जिसमे वाहन स्वामी बाहर से ऐसी लगवा लेते है। जिसकी वायरिंग का हिसाब गड़बड़ा जाता है।
यह भी आग की वजह बन सकती है। कार के बोनेट पर कई तरह की वायरिंग होती है। यदि यह वायरिंग आपस मे चिपक जाती है तो वह भी आग का कारण बन सकती है। वही कार में ऐप्लीफायर कनेक्शन कार में आग का बहुत बड़ा कारण होता है। वायरिंग पर ज्यादा लोड पड़ता है। ऐप्लीफायर से कार स्वामी को बचना चाहिए। 

मुंबई: सेंसेक्स ने 57,000 के आंकड़े को पार किया

कविता गर्ग            

मुंबई। विदेशी कोषों की ताजा आवक के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में उछाल के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पहली बार 57,000 के आंकड़े को पार किया। जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 17,000 के करीब कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक सर्वकालिक उच्च स्तर 57,124.78 को छूने के बाद खबर लिखे जाने तक 115.53 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 57,005.29 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 24.15 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 16,955.20 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक की तेजी भारती एयरटेल में हुई।

जनता एक्सप्रेस का संचालन 13 तक निरस्त किया

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। रेल यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है। यात्रियों को आने-जाने के लिए 15 दिनों तक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन तेरह सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसर लखनऊ- वाराणसी रेलखंड पर रायबरेली रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग के चलते ट्रेन के संचालन पर रोक लगाई गई है। दूसरी ओर रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन का संचालन निरस्त किए जाने के बाद तमाम यात्रियों को अपना आरक्षण निरस्त कराना पड़ा है।

जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि रायबरेली रेलवे स्टेशन पर भी रीमाडलिंग कार्यों के चलते जनता एक्सप्रेस के संचालन पर 13 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी गई है। रीमाडलिंग का काम पूरा होने के साथ ही ट्रेन का संचालन नए सिरे से किया जाएगा। इसके चलते देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस के संचालन पर रोक लगाई गई है। हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी जाने वाले यात्रियों को 15 दिनों तक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-381 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 1, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...