शनिवार, 21 अगस्त 2021

18 से अधिक आयु वाले लोगों को पहली डोज लगीं

दुष्यंत टीकम                   
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले में इतिहास रच दिया है। रायगढ़ जिला छत्तीसगढ़ का पहला जिला है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र की आयु वाले सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन पहली डोज लग चुकी है। रायगढ़ जिले का आंकड़ा इस मामले में शत-प्रतिशत है।
19 अगस्त तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार सारंगढ़ को छोड़कर रायगढ़ जिले के समस्त ब्लॉकों में कोविड-19 टीके की पहली डोज के शत-प्रतिशत लग चुकी है। सारंगढ़ में यहां खड़ा 98.7 प्रतिशत है। जो 100 के आंकड़े के काफी करीब है।
कोविड-19 के टीके की पहली डोज़ की रायगढ़ जिले की स्थिति।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात के लिए रायगढ़ की जागरूक जनता स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम को शाबाशी दी है और इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों को जल्द ही ऐसा करने की उम्मीद जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि
“रायगढ़ छत्तीसगढ़ का पहला ज़िला बन गया जहां 18 से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज़‌ लग चुकी है। आशा है कि दूसरे ज़िलों से भी जल्द ही ऐसी अच्छी ख़बर आएगी। रायगढ़ के सभी अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं जागरूक जनता को बधाई।

अभ्यर्थियों हेतु नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिला

दुष्यंत टीकम              
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे 8 वीं, 10 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स, ड्रेसर ग्रेड - 2, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी , चिकित्सा अधिकारी , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला ) सहित अन्य 3948 पदों में रेगुलर भर्ती हेतु वित्त विभाग ने अनुमति प्रदान कर दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। 
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार पत्र क्रमांक एफ - 1 18 /2021 / विज्ञप्त / 395 दिनांक 06.03.2021 एवं एकल नस्ती टीप क्रमांक 1477 दिनांक 23.07.2021 के अनुसार राज्य शासन एतद द्वारा संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं , छत्तीसगढ़ के अंतर्गत सेटअप में स्वीकृति सीधी भर्ती के निम्नानुसार रिक्त पदों में भर्ती की अनुमति प्रदान करती है। 

चीनी के भाव कारोबारी दिवस के स्तर पर स्थिर रहें

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य तेल में आई तेजी के बावजूद दिल्ली थोक जिंस बाजार में शुक्रवार को उठाव कमजोर पड़ने से खाद्य तेल, अनाज, दाल और चीनी के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर स्थिर रहे।
तेल-तिलहन  वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 10 रिंगिट चढ़कर 4366 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। साथ ही दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.90 बढ़कर 61.50 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में तेजी का असर मांग कमजोर पड़ने के कारण स्थानीय बाजार पर नहीं दिखा। इस दौरान खाद्य तेल, गेहूं, चावल, गुड़, चीनी और दाल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में आवक और उठाव समान रहने के कारण गुड़ और चीनी के दाम स्थिर रहे।
दाल-दलहन: दाल दलहन के बाजार में भी आवक के बराबर उठाव नहीं होने से स्थिरता रही। चना, अरहर, उड़द, मूंग और मसूर दाल के साथ ही चने की कीमत में टिकाव देखा गया।
अनाज : अनाज मंडी में भी मांग सुस्त पड़ने से गेहूं दड़ा और चावल की कीमतें पिछले भाव पर टिकी रहीं।

फिल्मकार फरहान ने 'युधरा' की शूटिंग शूरू की


कविता गर्ग               
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार फरहान अख्तर ने फिल्म 'युधरा' की शूटिंग शूरू कर दी है।
फरहान अख्तर ने हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'तूफान' में काम किया है। फरहान अख्तर अब रितेश सिद्धवानी के साथ मिलकर फिल्म 'युधरा' बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी की मुख्य भूमिका होगी।
सिद्धांत के साथ इस फिल्म में मालविका मोहनन भी नजर आएंगी।
 सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, लेट्स गो… टीम युधरा। बताया जा रहा है कि युधरा एक रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रवि उदयवर कर रहे हैं।
यह फिल्म वर्ष 2022 में रिलीज होगी।

महिला के साथ खुद को आग लगाने वाले की मौंत

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर महिला के साथ खुद को आग लगाने वाले शख्स की मौत हो गई है। 16 अगस्त को इस शख्स ने एक महिला के साथ कोर्ट के गेट नंबर डी के बाहर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया था। उधर इस व्यक्ति के साथ जलकर घायल हुई महिला का अभी इलाज जारी है।
सुप्रीम कोर्ट के बाहर इसी माह की 16 अगस्त को एक व्यक्ति ने एक महिला के साथ सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के बाहर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजधानी पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे महिला व पुरूष को तत्काल की एंबूलेंस की सहायता से समीप के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए व्यक्ति की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस व्यक्ति के साथ खुद को आग लगाने वाली महिला ने उत्तर प्रदेश के घोसी से बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। 
वहीं आज मौत का शिकार हुआ पुरुष इस मामले का गवाह था। खुद को आग लगाने से पहले इन दोनों ने सोशल मीडिया पर आत्मदाह का लाइव किया था। इसमें महिला ने खुद को रेप पीड़िता बताते हुए कहा था कि तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। उधर इस पुरूष के साथ खुद को आग के हवाले करने वाली महिला का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एमपी: फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक का टायर फटा

मनोज सिंह ठाकुर             
चित्रकूट। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक का टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक के आगे जाकर पलट गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल हुए व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 
शनिवार की सवेरे एक ट्रक चित्रकूट से चलकर प्रयागराज की तरफ जा रहा था। पहाड़ी थाना क्षेत्र के अशोह मोड पर पहुंचते ही तेजी से दौड़ रहे ट्रक का टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित हो गया। इसके बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक प्रयागराज से चित्रकूट की तरफ आ रहे ट्रक के सामने जाकर पलट गया। जिससे सामने से आ रहे ट्रक की उसके साथ भिड़ंत हो गई। दो वाहनों की इस भिड़ंत में प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर साहब निवासी चालक सूरज मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घायल हुए दूसरे ट्रक के ड्राइवर को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में ले जाकर भर्ती कराया है। पुलिस ने बाद में क्रेन की सहायता से सड़क पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों ट्रकों को हटवाकर किनारे खड़ा कराया और यातायात को सुचारु किया।

सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ को अरेस्ट किया

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध वर्ष 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले चर्चित सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। उधर पुलिस का कहना है कि पूर्व आईपीएस को केवल गोरखपुर जाने से रोका गया है।
सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शनिवार की सवेरे अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि पुलिस द्वारा उन्हें गोरखपुर जाने से रोका गया है और उन्हें पुलिस घेरे में रखा गया है। उनकी पुलिस के साथ बातचीत कर रही है। पुलिस का कहना है कि उनके ऊपर रेप आरोपी बसपा सांसद अतुल राय का साथ देने का आरोप है। उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच चल रही है। सरकार की ओर से गठित कमेटी ने गंभीर आरोप की जांच के लिए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को तलब किया है। अब आईपीएस अमिताभ ठाकुर को कमेटी के सामने पेश होना है। इससे पहले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को लखनऊ से बाहर जाने से रोका गया था। खासकर उस क्षेत्र में जो आरोपी, पीड़िता या घटनास्थल से जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके पूर्व आईपीएस ने प्रतिबंध का उल्लंघन किया है। ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि में रेल विहार कॉलोनी गोमती नगर में पुलिस के घेरे में हूं। पुलिस ने उन्हें एक चिट्ठी दी है जिसमें सीओ ने जाने से मना कर दिया है। ट्विटर हैंडल पर लिखा है आगे की बात बताऊंगा। अरेस्ट संभव है। दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है। मुझे कहीं जाने देने से बहुत डर रहे हैं।

आग के गड्ढे में कूदने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौंत

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। मोहर्रम के मातम के लिए बनाए गए आग के गड्ढे में कथित तौर पर कूदने से तकरीबन 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस उप निरीक्षक के अनुसार आग के गड्ढे में गिर कर झुलसा व्यक्ति अत्यधिक नशे में था। पुलिस ने झुलसे व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में मोहर्रम के लिए बनाए गए आग के गड्ढे में कथित तौर पर कूदने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश्वर रेड्डी ने कहा है कि कुरनूल जिले के ओवक ग्रामीण मंडल के कांचीपुरम गांव के 60 वर्षीय वेंकटसुब्बैया एक पुराना शराबी था। बीती रात वह सनकेसूला गांव में मोहर्रम की पूर्व संध्या पर आयोजित किए गए पिरला गुंडम को देखने के लिए गया था। उस समय वह पूरी तरह से नशे में धुत था। उसने कई बार आग में कूदने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस ने उसे 2 बार रोकने की कोशिश की जिसमें कामयाबी मिल गई। इसी बीच जब पुलिस नजरों से ओझल हो गई तो वेंकटसुब्बैया ने अचानक से आग के गड्ढे में छलांग लगा दी। राहगीरों और पुलिस ने तुरंत ही दौड़कर उसे गड्ढे से बाहर निकाला। 
लेकिन उस समय तक वह बुरी तरह से झुलस गया था और उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। आग से झुलसे शख्स के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

अमेरिकनों से उनके घर तक पहुंचाने का वादा किया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिकों से उन्हें घर तक पहुंचाने का वादा किया है। उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकियों से कहा, "हम आपको घर पहुंचाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने तालिबान को चेताते हुए कहा कि हम अमेरिकी सैनिकों पर तालिबानी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी मिशन जारी रखेगा। बाइडेन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को यह बयान दिया। 
उन्होंने यह भी कहा है कि तालिबान को हमने स्पष्ट कर दिया है कि काबुल एयरपोर्ट पर किसी भी अमेरिकी सैनिक पर हमला या हमारे ऑपरेशन में बाधा पहुंचाने पर तीव्र और करारा जवाब मिलेगा।उन्होंने कहा कि हमलोग एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के आतंकवादी खतरे को लेकर भी अपनी निगाह बनाए हुए हैं। फिर चाहे वह खतरा वहां के ISIS का ही क्यों ना हो। गौरतलब है कि अमेरिका काबुल हवाई अड्डे से अमेरिकियों और अन्य लोगों को तालिबान से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है। हवाई अड्डे के बाहर अराजक और हिंसक माहौल है और लोग अंदर सुरक्षित पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
बाइडेन ने पिछले सप्ताह की घटना को "दिल दहला देने वाला" बताया, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका प्रशासन लोगों की निकासी को सुचारू और गति देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी इन तस्वीरों को देख सकता है और मानवीय स्तर पर उस दर्द को महसूस नहीं कर सकता है। बाइडेन ने कहा, "लेकिन अब मैं इस काम को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हैं हूं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ा जारी किया

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना 34 हजार 457 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 375 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि हमारे प्रयासों के कारण राज्य में कोरोना की दूसरी लहर सुस्त होती जा रही है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

तालिबान-अफगान के मुद्दे पर मोदी को टारगेट किया

काबूल। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तालिबान-अफगानिस्तान के मुद्दे पर मोदी सरकार को टारगेट किया है। ओवैसी ने कहा है कि भारत में करीब 10 फीसदी लड़कियों की मौत पांच साल से कम उम्र में हो जाती है, लेकिन, चिंता अफगानिस्तान की हो रही है। उन्होंने कहा, भारत में महिलाओं के खिलाफ बेहिसाब ज़ुल्म होते हैं, लेकिन केंद्र को चिंता अफगानिस्तान की महिलाओं की है।
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां की महिलाएं अपने अधिकारों और अपने ऊपर होने वाले जुल्मों को लेकर डरी हुई हैं। भारत समेत दुनिया के कई देशों ने अफगानिस्तान की बदतर होती स्थिति को लेकर अपनी चिंताए जाहिर की हैं। वहीं, सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
बता दें कि तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के बाद महिलाओं पर जुल्म होना शुरु हो गए हैं। तालिबान महिला विरोधी गतिविधियां कर रहा हैं। वहीं, कुछ प्रांतों में महिलाओं द्वारा तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। तालिबान के कब्जे के बाद से सभी शैक्षणिक केंद्र, स्कूल, विश्वविद्यालय, सरकारी भवन और निजी कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...