शनिवार, 21 अगस्त 2021

18 से अधिक आयु वाले लोगों को पहली डोज लगीं

दुष्यंत टीकम                   
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले में इतिहास रच दिया है। रायगढ़ जिला छत्तीसगढ़ का पहला जिला है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र की आयु वाले सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन पहली डोज लग चुकी है। रायगढ़ जिले का आंकड़ा इस मामले में शत-प्रतिशत है।
19 अगस्त तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार सारंगढ़ को छोड़कर रायगढ़ जिले के समस्त ब्लॉकों में कोविड-19 टीके की पहली डोज के शत-प्रतिशत लग चुकी है। सारंगढ़ में यहां खड़ा 98.7 प्रतिशत है। जो 100 के आंकड़े के काफी करीब है।
कोविड-19 के टीके की पहली डोज़ की रायगढ़ जिले की स्थिति।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात के लिए रायगढ़ की जागरूक जनता स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम को शाबाशी दी है और इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों को जल्द ही ऐसा करने की उम्मीद जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि
“रायगढ़ छत्तीसगढ़ का पहला ज़िला बन गया जहां 18 से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज़‌ लग चुकी है। आशा है कि दूसरे ज़िलों से भी जल्द ही ऐसी अच्छी ख़बर आएगी। रायगढ़ के सभी अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं जागरूक जनता को बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...