बुधवार, 30 जून 2021

शाखा प्रबंधक को इम्युनिटी बूस्टर सह्रदय भेट कियें

गोपीचंद              
बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के  कार्यकर्ताओं ने प्रधान डॉक घर बड़ौत के सभी अधिकारियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये शाखा प्रबंधक श्रीमान अशोक शर्मा को होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर सह्रदय भेट किये गये। इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने डॉक विभाग के सभी कर्मचारियों की कार्य शैली वह जनता के साथ उत्तम व्यवहार को देखते हुये पूरे कार्यालय स्टफ की प्रशंसा की और इस कोरोना काल में भी अपनी सेवाओं को प्रभकारी आधार पर निरन्तर जारी रखने और आम जन से उत्तम व्यवहारिक ताल मेल बनाये रखने को एक उच्च सामाजिक सेवा कहा और संस्थान के वरिष्ठ सहयोगी सदस्य श्री सुनील चौहान ने कहा कि भारतीय डाक सेवा देश की एक ऐसी व्यवस्था हैं।
जिसके माध्यम से देश के हर कोने तक वस्तुओं का आदान प्रदान वह आपीसी सम्पर्क साधन किया जा जाता हैं। भारतीय डॉक सेवा आज के आधुनिक युग में भी अपना एक अलग ही अस्तिव रखती है। जिसकी प्रमाणिकता की किसी से कोई तुलना नहीं कि जा सकती। 
इस अवर पर प्रधान डॉक घर के प्रबंधक अशोक कुमार  के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

अजमाएं गए उपाय हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं ?

अक्सर सही जानकारी के अभाव में सामान्यजन किसी के भी कहने पर ज्योतिषीय उपाय आजमाने लगते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस तरह के आजमाए गए उपाय कई बार हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं ?

1. कभी भी उच्च के ग्रहों का दान नहीं करना चाहिए और नीच ग्रहों की कभी पूजा नहीं करनी चाहिए।  
2 . कुंडली में गुरु दशम भाव में हो या चौथे भाव में हो तो मंदिर निर्माण के लिए धन नहीं देना चाहिए। यह अशुभ होता है और जातक को कभी भी फांसी तक पहुंचा सकता है। 
3. कुंडली के सप्तम भाव में गुरु हो तो कभी भी पीले वस्त्र दान नहीं करने चाहिए।  
4 . बारहवें भाव में चन्द्र हो तो साधुओं का संग करना बहुत अशुभ होगा। इससे परिवार की वृद्धि रुक सकती है। 
5 . सप्तम/अष्टम सूर्य हो तो ताम्बे का दान नहीं देना चाहिए, धन की हानि होने लगेगी। 
6. मंत्रोच्चारण के लिए शिक्षा-दीक्षा लेनी चाहिए क्योंकि अशुद्ध उच्चारण से लाभ की बजाय हानि अधिक होती है।  
7. जब भी मंत्र का जाप करें उसे पूर्ण संख्या में करना जरूरी है। 
8. मंत्र एक ही आसन पर, एक ही समय में सम संख्या में करना चाहिए। 
9. मंत्र जाप पूर्ण होने के बाद दशांश हवन अवश्य करना चाहिए तभी पूर्ण फल मिलता है।  
10. कुछ लोग वार के अनुसार वस्त्र पहनते हैं, यह हर किसी के लिए सही नहीं होता है। कुंडली में जो ग्रह अच्छे हैं उनके वस्त्र पहनना शुभ है लेकिन जो ग्रह शुभ नहीं हैं उनके रंग के वस्त्र पहनना गलत हो सकता है। 
11. कई बार किसी से सलाह लिए बिना कुछ लोग मोती पहन लेते हैं, यह गलत है अगर कुंडली में चन्द्रमा नीच का है तो मोती पहनने से व्यक्ति अवसाद में आ सकता है। 
12. अक्सर देखा गया है कि किसी की शादी नहीं हो रही है तो ज्योतिषी बिना कुंडली देखे पुखराज पहनने की सलाह दे देते हैं इसका उल्टा प्रभाव होता है और शादी ही नहीं होती। 
13. कुंडली में गुरु नीच का, अशुभ प्रभाव में, अशुभ भाव में हो तो पुखराज कभी भी नहीं पहनना चाहिए।  
14. कई लोग घर में मनी प्लांट लगा लेते हैं। यह सुनकर कि इससे घर में धन वृद्धि होगी लेकिन तथ्य तो यह है कि अगर बुध खराब हो तो घर में मनी प्लांट लगाने से घर की बहन-बेटी दुखी रहती हैं। 
15. कैक्टस या कांटे वाले पौधे घर में लगाने से शनि प्रबल हो जाता है। अतः जिनकी कुंडली में शनि खराब हो उन्हें ऐसे पौधे नहीं लगाने चाहिए। 
राजेन्द्र गुप्ता

मूल्याकंन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुईं

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में अस्थाई/स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण तथा संरक्षित गोवंशों के समुचित भरण पोषण व उचित प्रबन्धन पर व्यय आदि के सम्बंध में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण, मूल्याकंन एवं समीक्षा समिति की बैठक बुधवार को गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने मण्डल में निर्माणाधीन व नव निर्माण वृहद गो-संरक्षण केन्द्रों के बारे में जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन गो-संरक्षण केन्द्रों के कार्य को समय से एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। 
मण्डलायुक्त ने जनपद प्रयागराज में होलागढ़, सोरांव में बनाये जा रहे वृहद गो संरक्षण केन्द्र के कार्य को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय कम होने पर उन्होेेंने इस निर्माणाधीन कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए कहा है। 
जनपद प्रतापगढ़ में निर्माण कार्य की गति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी व बैठक से अनुपस्थित रहने पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। सिराथू, कौशाम्बी में बनाये जा रहे वृहद गो संरक्षण केन्द्र के शेष बचे निर्माण कार्य को 15 दिनों के अंदर पूरा कराने को कहा है। 
फतेहपुर में वृहद गोसंरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये है। गोवंशीय पशुओं के टैगिंग के कार्य को प्लान बनाकर व समय निर्धारित करते हुए इस कार्य को शत-प्रतिशत पूरा कराने के लिए कहा है। निर्धारित समय के सापेक्ष टैगिंग का कार्य पूरा न होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। कान्हा उपवन/कान्हा गोशाला एवं बेसहारा गो-आश्रय स्थल के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी निर्माणीधन कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराने के लिए कहा है। प्रतापगढ़ के नगर पंचायत अंतू में निर्माण कार्य की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गति को बढ़ाकर कार्य को समय से पूरा करायें। मण्डलायुक्त ने अस्थायी/स्थायी निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में भूसा की स्थिति के बारे में सभी जनपदों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होेंने गोशालाओं में ऐसी प्रजाति की घास को उगाने के लिए कहा है। 
जिसमें पूरे साल पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध रहे। उन्होंने मण्डल की सभी गौशालाओं केन्द्रों की बाउंड्री के किनारे-किनारे कम से कम 100 पेड़ जिसमें नीम, पीपल, शीशम आदि के पेड़ लगाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने सामूहिक प्रयास के माध्यम से हर जनपद में एक माॅडल गोशाला बनाने के लिए कहा है। जो कि आत्मनिर्भर हो। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को इसके लिए प्रयास करने को कहा है। साथ ही इस कार्य में गांव के युवाओं, एनजीओं आदि को गोशालाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित करने को कहा है। जिससे कुछ नया किया जा सके। इस अवसर पर अपर निदेशक पशुपालन विभाग, उप निदेशक पंचायतीराज, संयुक्त विकास आयुक्त सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

पेयजल योजना से संबंधित हेड टैंक का निरीक्षण किया

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि ने बुधवार को रूर्बन मिशन योजना के अंतर्गत विकासखंड भगवतपुर के ग्राम पंचायत भगवतपुर में बस स्टैंड एकवेशन सेंटर एवं पेयजल योजना से संबंधित ओवर हेड टैंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यदाई संस्थाओं में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री फुरकान, उत्तर प्रदेश जल निगम के सहायक अभियंता श्री अमित एवं लोक निर्माण विभाग के संबंधित अभियंता गण व रुरबन मिशन के संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे। निरीक्षण में प्रकाश में आए गए तथ्यों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही जो कार्य कराए जा रहे हैं। 
उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए स यह भी निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय अवधि के अंदर संबंधित कार्यों को पूर्ण करा लिया जाए। साथ ही इससे लाभान्वित होने वाले ग्राम पंचायतों के क्षेत्रीय व्यक्तियों द्वारा इसके इस्तेमाल व उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रीय व्यक्तियों से यह से यह अपेक्षा की गई कि इसका लाभ लेते हुए इस का उपभोग करें तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को अपने दैनंदिन कार्यों में उपयोग में लाएं। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि जो भी निर्माण कार्य शेष हैं। उसे शीघ्र पूर्ण कराने हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। जिससे अगले भ्रमण के समय यह कमियां परिलक्षित न हो।

1 दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया

बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। जनपद जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा कोरांव कार्यालय पर स्थानीय पत्रकारों को अपने कार्य व दायित्व के प्रति जागरूक करने के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां प्रयागराज जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को पत्रकारिता व पत्रकारों के गिरते स्वरूप पर विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष होकर निर्भीकता के साथ किसी भी समाचार का संकलन लेखन करना चाहिए। जिससे पत्रकार व समाचार पत्र पर किसी भी प्रकार की उंगली न उठ सके। साथ ही पाठकों का भी समाचार के प्रति विश्वास बना रहे। 
एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज प्रायः देखा जा रहा है कि क्षणिक क्षोभ व मोह में पत्रकार भी अपनी लेखनी को धार देने के बजाय मोड़ रहे हैं। जिससे जहां समाज में पत्रकारों का स्तर गिर रहा है। वही पत्रकारिता भी सवालों के घेरे में आ रही है। संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि सभी पत्रकारों को सबसे पहले अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज़ वह द्वेष बस लिखी गई खबरों से पत्रकारों के ऊपर जो सवालिया निशान लग रहे ,हैं वह चिंतनीय हैं। इसे पत्रकारों को खुद सुधारने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में पत्रकारों का समाज में जो स्थान व वजूद है, वह नहीं रह जाएगा। साथ ही पत्रकारिता खुद अपने पथ से विचलित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से जुड़े लोग इस प्रकार की कार्यशालाओं में भाग लेकर पत्रकारिता क्या है ? पत्रकारिता कैसे की जानी चाहिए ? आदि सब पहलुओं की जानकारी करने के उपरांत ही खबरों का प्रकाशन करेंगे तो निश्चित तौर पर उनकी खबरों में गुणवत्ता आएगी और वह खुद एक सफल पत्रकार के रूप में समाज में सम्मान प्राप्त करेंगे। 
कार्यशाला में प्रमुख रूप से अजय प्रताप सिंह, शारदा प्रताप सिंह, सरस्वती प्रसाद मिश्र, आनंद तिवारी, अनुज कुमार कुशवाहा, खेमराज सिंह, शिवशंकर मिश्र, इंद्रेश कुमार, मनोज शर्मा, मनीष वर्मा, राजेश कुमार सिंह, अमित मिश्रा, अरविंद कुमार सिंह सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

हापुड़: डीएम ने सीएचसी केंद्र का निरीक्षण किया

अतुल त्यागी           
हापुड़। जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के द्वारा धौलाना सीएचसी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा सीएचसी केंद्र पर बन रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए वहां पर बनाए गए पीकू वार्डो का भी जायजा लिया तथा संबंधित को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा पिलखुवा में बनाए जा रहे नाले का भी निरीक्षण किया गया तथा नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निशाना साधा

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोविड संबंधी प्रतिबंधों के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। ब्लकि इसकी असली वजह पेट्रोलियम उत्पादों के ऊंचे दाम हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ”सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए लंबी-असुविधाजनक कतारों की वजह सिर्फ़ कोविड प्रतिबंध नहीं हैं। असली वजह जानने के लिए अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम देखें।
कांग्रेस पिछले कुछ महीनों से सरकार पर लगातार आरोप लगा रही है कि वह पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर हर साल लाखों रुपये कमा रही है, लेकिन कोविड संकट के समय आम लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए कदम नहीं उठा रही है। उल्लेखनीय है कि देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक और डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...