बुधवार, 30 जून 2021

मूल्याकंन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुईं

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में अस्थाई/स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण तथा संरक्षित गोवंशों के समुचित भरण पोषण व उचित प्रबन्धन पर व्यय आदि के सम्बंध में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण, मूल्याकंन एवं समीक्षा समिति की बैठक बुधवार को गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने मण्डल में निर्माणाधीन व नव निर्माण वृहद गो-संरक्षण केन्द्रों के बारे में जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन गो-संरक्षण केन्द्रों के कार्य को समय से एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। 
मण्डलायुक्त ने जनपद प्रयागराज में होलागढ़, सोरांव में बनाये जा रहे वृहद गो संरक्षण केन्द्र के कार्य को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय कम होने पर उन्होेेंने इस निर्माणाधीन कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए कहा है। 
जनपद प्रतापगढ़ में निर्माण कार्य की गति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी व बैठक से अनुपस्थित रहने पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। सिराथू, कौशाम्बी में बनाये जा रहे वृहद गो संरक्षण केन्द्र के शेष बचे निर्माण कार्य को 15 दिनों के अंदर पूरा कराने को कहा है। 
फतेहपुर में वृहद गोसंरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये है। गोवंशीय पशुओं के टैगिंग के कार्य को प्लान बनाकर व समय निर्धारित करते हुए इस कार्य को शत-प्रतिशत पूरा कराने के लिए कहा है। निर्धारित समय के सापेक्ष टैगिंग का कार्य पूरा न होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। कान्हा उपवन/कान्हा गोशाला एवं बेसहारा गो-आश्रय स्थल के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी निर्माणीधन कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराने के लिए कहा है। प्रतापगढ़ के नगर पंचायत अंतू में निर्माण कार्य की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गति को बढ़ाकर कार्य को समय से पूरा करायें। मण्डलायुक्त ने अस्थायी/स्थायी निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में भूसा की स्थिति के बारे में सभी जनपदों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होेंने गोशालाओं में ऐसी प्रजाति की घास को उगाने के लिए कहा है। 
जिसमें पूरे साल पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध रहे। उन्होंने मण्डल की सभी गौशालाओं केन्द्रों की बाउंड्री के किनारे-किनारे कम से कम 100 पेड़ जिसमें नीम, पीपल, शीशम आदि के पेड़ लगाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने सामूहिक प्रयास के माध्यम से हर जनपद में एक माॅडल गोशाला बनाने के लिए कहा है। जो कि आत्मनिर्भर हो। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को इसके लिए प्रयास करने को कहा है। साथ ही इस कार्य में गांव के युवाओं, एनजीओं आदि को गोशालाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित करने को कहा है। जिससे कुछ नया किया जा सके। इस अवसर पर अपर निदेशक पशुपालन विभाग, उप निदेशक पंचायतीराज, संयुक्त विकास आयुक्त सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...