सोमवार, 28 जून 2021

ऑनलाइन क्लास में अराजक तत्वों ने वीडियो चलाया

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी और इसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते हो रहे नुकसान से बचने के लिए दफ्तरों से लेकर स्कूल-कॉलेज तक की पढ़ाई में सब कुछ मोबाइल और लैपटॉप पर स्थानांतरित हो गया है। कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के चलते उत्पन्न हालातों से छात्र-छात्राएं पिछले लगभग 1 साल से ही ऑनलाइन क्लास में शामिल होते हुए पढ़ाई कर रहे हैं। मुंबई के विले पार्ले के एक कॉलेज की ऑनलाइन चल रही क्लास में कुछ शरारती तत्वों ने अचानक पोर्न वीडियो चला दिया। जिससे हड़कंप मच गया। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की गई है। 
जुहू पुलिस इस बाबत मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। सोमवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विले पार्ले स्थित कॉलेज की ऑनलाइन क्लास के दौरान हुआ यह मामला 4 दिन पहले का है। इस संबंध में कालेज के एक प्रोफेसर ने जूहू पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत की थी। जिसके आधार पर ऑनलाइन क्लास के दौरान बेहूदगी दिखाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वैसे देखा जाए तो यह पहली बार नहीं हुआ है। 
जब ऑनलाइन क्लास में किसी छात्र या बाहरी तत्वों ने इस तरह की हरकत की हो। पहले भी टीचर और प्रोफेसर ऑनलाइन क्लास के दौरान इस तरह की परेशानियों का सामना करते रहे हैं। हाल ही में पिछले दिनों ही यूपी के अतर्रा में ऑनलाइन क्लास के दौरान एक पॉर्न वीडियो चल गया था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को दोषी मानते हुए हटा दिया था। इतना ही नहीं इस मामले की साइबर सेल में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। देश के अन्य हिस्सों से भी इस तरह के कुछ मामले पहले सामने आ चुके हैं।

आतंकियों के हमले में 6 लोगों की मौंत, 13 घायल

बमाको। मध्य माली में आतंकवादियों के हमले में छह लोगों की मौत हो गयी। जबकि 13 अन्य घायल हो गये।आरएफआई प्रसारक की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने माली के मध्य क्षेत्र में डौंटजा शहर के समीप रविवार को एक सार्वजनिक परिवहन वाहन पर हमला किया। हमले में छह लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है।
माली की सेना ने कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि हाल में माली में आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है।इनमें से एक हमले में 13 शांति सैनिक घायल हुए थे।

2 धमाकों के बाद सांबा सेक्टर में 2 और ड्रोन मिलें

श्रीनगर। एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से किए गए दो धमाकों के बाद जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में दो और ड्रोन मिले हैं। कालूचक-रतनूचक मिलिट्री स्टेशन के पास दिखाई दिए ड्रोन के बाद सेना के जवानों ने 20 राउंड फायरिंग की। दिन निकलते ही सेना की ओर से इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
जम्मू स्थित एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन के माध्यम से किए गए दो धमाकों के बाद रविवार की देर रात जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में दो और ड्रोन उडते हुए मिले हैं। दोनों ही ड्रोन सांबा जनपद के कालूचक-रतनूचक मिलिट्री स्टेशन के पास जैसे ही सेना के जवानों को दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत ही मोर्चा संभालते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी। 
इस दौरान लगभग 20 राउंड फायरिंग की गई।सोमवार को दिन निकलने पर सेना ने सवेरे से ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक पहला ड्रोन रविवार की देर रात 11.45 पर दिखाई दिया था। दूसरा ड्रोन सोमवार की तडके 2.40 पर देखा गया। सेना की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक जवानों की सतर्कता के कारण दोनों ही ड्रोन तुरंत उड़ गए। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू स्थित एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन के माध्यम से किए गए दो धमाकों की चपेट में आकर वायु सेना के 2 जवान घायल हो गए थे।

एयरफोर्स स्टेशन ​पर हुए धमाकों में ड्रोन का इस्तेमाल

अकांशु उपाध्याय                           
नई दिल्ली। जम्मू हवाई अड्डे के टेक्निकल एरिया यानी एयरफोर्स स्टेशन ​पर रविवार की रात को हुए दो धमाकों में ड्रोन का ही इस्तेमाल किया गया है​​​​। ​​​​देश में पहली बार हुए 'ड्रोन अटैक' की पुष्टि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने की है। सिंह ने कहा है कि इस हमले की साजिश सीमापार से रची गई लेकिन इसे अंजाम सीमा के अंदर से ही दिया गया। इसीलिए एयरफोर्स स्टेशन पर एनआईए और एनएसजी की टीम टेरर एंगल से जांच कर रही है। यह भारत में अपनी तरह का पहला ड्रोन हमला है। जिसका संभावित लक्ष्य परिसर में खड़े विमान थे। 
इसके बाद अम्बाला, पठानकोट और अवंतिपुरा एयरबेस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है​​​​। हालांकि अभी तक हुई जांच का विस्तृत खुलासा नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक जम्मू एयरफोर्स स्टेशन ​पर ड्रोन से 04 बम गिराए गए, जिनमें से 02 में विस्फोट हुआ। घटनास्थल से शेल भी बरामद हुए हैं। फोरेंसिक टीम को भी बम विस्फोट से संबंधित कई सुराग मिले हैं। ​भारतीय वायुसेना के दो जवानों को 'बेहद मामूली' चोटें आई हैं और बिल्डिंग की छत में बड़ा सा छेद होने के अलावा कोई नुकसान नहीं हुआ है। ड्रोन हमले के बावजूद जम्मू हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन सामान्य है। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार केवल दो उड़ानों जी-8 185 और एसजी 963 को परिचालन कारणों से रद्द किया गया है। पश्चिमी एयर कमांडर एयर मार्शल वीआर चौधरी ने भी जम्मू एयरबेस का दौरा करके जमीनी स्थिति का जायजा लिया है। उन्हें इस घटना के बारे में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी है। 
जम्मू का यह एयरफोर्स स्टेशन ​​किसी भी लड़ाकू विमान का एयरबेस नहीं है लेकिन यहां ​एमआई-17 और परिवहन हेलीकॉप्टर हैं। इस ​बेस में ड्रोन आधारित हमले की यह ​देश की ​पहली घटना है, जिसकी रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान में लंबे समय से आशंका जताई जा रही थी।​ यह हमला भले ही ​मामूली तीव्रता का रहा हो लेकिन यह घटना ड्रोन अटैक शुरू करने की आधुनिक क्षमताओं को ​दर्शाती है।​ हालांकि पाकिस्तान ​पहले से ​पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है​ लेकिन यह पहली बार है जब इस प्रणाली का इस्तेमाल किसी हमले को अंजाम देने के लिए किया गया है। ​भारत में अपनी तरह के पहले हमले में वायु सेना​ स्टेशन पर ​ड्रोन से कम​ ​तीव्रता वाले​ बमों से ​हेलीकॉप्टर हैंगर के करीब विस्फोट किया​ गया​। ​वायुसेना ने ​अपने ट्वीट में दो ​'​कम तीव्रता वाले विस्फोट​'​ की ​जानकारी दी है लेकिन ​ड्रोन के बारे में उल्लेख नहीं किया​ है।​ ​रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि विस्फोट का स्थान हवाई अड्डे की बाहरी परिधि की दीवार से बहुत आगे था।​ पहला धमाका रात 1 बजकर 37 मिनट पर और दूसरा धमाका ठीक 5 मिनट बाद 1 बजकर 42 मिनट पर हुआ। प्रारंभिक इनपुट के अनुसार​ वायुसेना के एक गश्ती दल ने विस्फोटक को गिराते हुए देखा और क्षेत्र में पहुंचे। ​
गश्ती दल के दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं।​ इसी के बाद बम निरोधक दस्ते, फोरेंसिक, भारतीय वायुसेना, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कई टीमों को मौके पर भेजा गया​​। ऐसी जानकारी मिली है कि हाल ही में पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने चीन से ड्रोन खरीदे थे​​।​ इन ड्रोन के जरिए एक बार में ​20 किलो तक के पेलोड ले जाए जा सकते थे और ये एक बार में 25 किलोमीटर दूर तक उड़ान भरने में सक्षम थे​​।​ बताया जा रहा है कि अक्टूबर-​नवम्बर,​ 2020 में इन्हें एक​ तय टारगेट पर ​आईईडी गिराने के लिए ट्रेन्ड किया गया था​​।​ भारत भी बड़ी संख्या में ड्रोन रोधी तकनीक हासिल करने की प्रक्रिया में है। नौसेना ​के लिए ​हाल ही में इजरायली ड्रोन रोधी प्रणाली ​'​स्मैश 2000 प्लस​'​ ​खरीदी गई है।​ ​रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने ​भी ​एक ड्रोन रोधी प्रणाली विकसित की है जिसे​ ​स्वतंत्रता दिवस ​पर ​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ​के संबोधन के समय लाल किले पर तैनात किया गया था​​।​  
 सेना के एक पूर्व अधिकारी का कहना है कि हमारे युद्ध अध्ययन उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए बहुत सीमित हैं​​।​ हमने युद्ध के तकनीकी सहायता प्राप्त बदलते डोमेन को आसानी से अनदेखा कर दिया है। हमें संबंधित तकनीकों का अध्ययन करने और उससे निपटने के उपायों के लिए एक सीओई की आवश्यकता है।​ ​ऐसे ड्रोन की जांच के लिए हाई पावर सर्विलांस सिस्टम, लॉन्ग रेंज रडार पर काम करना चाहिए और अगर संभव हो तो एयरपोर्ट के पास ऐसे ड्रोन को उतारने के लिए इजरायली आयरन डोम जैसी प्रणाली का इस्तेमाल करें​​।​ यह हाई सिक्योरिटी एरिया में सेंध है, इसकी ठोस जांच की जरूरत है​​।

दिल्ली: रविवार को 89 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। रविवार को जहां 89 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई। राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.12 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले शनिवार को इस साल के अब तक के सबसे कम 85 मामले सामने आए थे और नौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, आज 285 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। 
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14, 33, 934 हो गई है और 478 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 1, 568 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 14, 07, 401 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। दिल्ली में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 24, 965 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 77, 477 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 54, 297 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 19, 901 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 21, 277, 877 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 11, 19, 888 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 1, 837 पर आ गई है। 
आंकड़ों के मुताबिक, बीते सोमवार को भी दिल्ली में 89 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 16 फरवरी को 94 मामले और 27 जनवरी को 96 मामले आए थे। बता दें कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में राजधानी में संक्रमण दर 36 प्रतिशत थी जो अब घटकर 0.15 प्रतिशत से नीचे आ गई है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में आगाह किया था कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका सही साबित हो सकती है और कहा था कि सरकार इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है।

हरियाणा सरकार ने 5 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाया

राणा ओबराय                 
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने नई गाइडलाइन के साथ प्रदेश में आगामी पांच जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। हरियाणा के मुख्य सचिव ने रविवार को 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' के लिए नए निर्देश जारी करते हुए सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को सूचित कर दिया है। नई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में अभी स्विमिंग पूल व स्पा सेंटर बंद रहेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र व क्रेच आगामी 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। प्रदेश में चल रही दुकानें सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खोली जा सकेंगी। 
इस सप्ताह के दौरान प्रदेश में चल रहे कारपोरेट ऑफिसों को शत प्रतिशत कर्मचारियों के साथ अपना कार्य संचालन करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। विवाह समारोह में व अंतिम संस्कार में पहले ही तरह 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं, जबकि विवाह समारोह में बारात की अनुमति नहीं होगी। सरकार ने सभी उत्पादन इकाइयों, प्रतिष्ठानों, उद्योगों को सामान्य की भांति कार्य करने की अनुमति प्रदान कर दी है। बशर्ते प्रबंधक अपने परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाएंगे। स्पोट्र्स कांप्लेक्स व स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी खेल परिसर में सामाजिक दूरी, नियमित सैनिटाइजेशन व कोरोना नियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे। 
सरकार ने विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों के आने तथा विश्वविद्यालयों की लैबोरेट्री में प्रैक्टिकल कक्षाएं लगाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। प्रदेश में चल रहे जिम पहले ही तरह अभी भी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगे। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रेस्टारेंट, बार को अधिकतम पचास प्रतिशत सिटिंग के साथ दी गई इजाजत जारी रहेगी। धार्मिक स्थलों को लेकर भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

डेल्टा प्लस को देखते हुए सभी जिलों में कठोर पाबंदी

कविता गर्ग                          
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वायरस के खतरे को देखते हुए सूबे के सभी जिलों में कठोर पाबंदी जारी रखी जाएगी। राज्य में सोमवार से शुक्रवार तक सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी। कोरोना डेल्टा प्लस प्रभावित रत्नागिरी, जलगांव,कोल्हापुर, सांगली और सातारा जिलों में इससे भी कठोर पाबंदी लागू किए जाने का निर्देश दिया गया है। 
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंठे ने  देर रात सूबे के सभी जिलों में अत्यावश्यक सेवाओं सहित सभी दुकानें पूर्वान्ह सात बजे से अपरान्ह चार बजे तक खुली रखने की अनुमति दी। उधर, मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा को अनुमति नहीं दी गई है। अन्य परिवहन सेवा 100 फीसदी क्षमता के अनुसार शुरू रखने, सरकारी व निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के आधार पर शुरू करने, होटल 50 फीसदी क्षमता पर शुरू रखन की अनुमति दी गई है।
राज्य में किसी भी स्थान पर विवाह समारोह में 50 लोगों को एवं अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। नए निर्देश के अनुसार होटलों से पार्सल सेवा अपरान्ह चार बजे के बाद भी शुरू रखी जा सकती है। यह नियमावली शुक्रवार तक जारी रहेगी और शनिवार एवं रविवार को सिर्फ अत्यावश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें ही खुली रहेंगी। राज्य में कोरोना स्थिति पर विचार करने के बाद फिर से आगामी सप्ताह के लिए नई नियमावली घोषित की जाएगी। 

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...