सोमवार, 28 जून 2021

2 धमाकों के बाद सांबा सेक्टर में 2 और ड्रोन मिलें

श्रीनगर। एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से किए गए दो धमाकों के बाद जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में दो और ड्रोन मिले हैं। कालूचक-रतनूचक मिलिट्री स्टेशन के पास दिखाई दिए ड्रोन के बाद सेना के जवानों ने 20 राउंड फायरिंग की। दिन निकलते ही सेना की ओर से इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
जम्मू स्थित एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन के माध्यम से किए गए दो धमाकों के बाद रविवार की देर रात जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में दो और ड्रोन उडते हुए मिले हैं। दोनों ही ड्रोन सांबा जनपद के कालूचक-रतनूचक मिलिट्री स्टेशन के पास जैसे ही सेना के जवानों को दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत ही मोर्चा संभालते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी। 
इस दौरान लगभग 20 राउंड फायरिंग की गई।सोमवार को दिन निकलने पर सेना ने सवेरे से ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक पहला ड्रोन रविवार की देर रात 11.45 पर दिखाई दिया था। दूसरा ड्रोन सोमवार की तडके 2.40 पर देखा गया। सेना की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक जवानों की सतर्कता के कारण दोनों ही ड्रोन तुरंत उड़ गए। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू स्थित एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन के माध्यम से किए गए दो धमाकों की चपेट में आकर वायु सेना के 2 जवान घायल हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...