सोमवार, 14 जून 2021

बढ़ोतरी: 29 पैसे तक महंगा हुआ पेट्रोल, महंगाई

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए। इससे पहले रविवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। कीमतों में आज की बढ़ोतरी से दोनों जीवाश्म ईंधन महंगाई के नए शिखर पर पहुंच गए हैं। देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 31 पैसे तक महंगा हुआ। लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सीधा असर फल-सब्जी, अनाज के दामों पर भी पड़ा है। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 96.41 रुपये और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 87.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कीमतों में बढ़ोतरी का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई महीने के दौरान पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था।

जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.18 रुपये और डीजल की कीमत 2.13 रुपये बढ़ चुकी है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे और डीजल की 31 पैसे बढ़ी। वहां एक लीटर पेट्रोल 102.58 रुपये और डीजल 94.70 रुपये का हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 97.69 रुपये और डीजल 28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 91.92 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे और डीजल की 29 पैसे बढ़ी। वहां पेट्रोल अब 96.34 रुपये और डीजल 90.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

पीएम मोदी को ‘घोटाले’ पर जवाब देना चाहिए: कांग्रेस

उमय सिंह साहू              

अयोध्या। कांग्रेस ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से संबंधित एक जमीन सौदे में लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ‘घोटाले’ पर जवाब देना चाहिए तथा उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इसकी जांच होनी चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उच्चतम न्यायालय यह से आग्रह भी किया कि वह मंदिर निर्माण के चंदे के रूप में प्राप्त राशि व खर्च का न्यायालय के तत्वाधान में ऑडिट करवाए तथा चंदे से खरीदी गई सारी जमीन की कीमत को लेकर भी जांच करें। 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भगवान श्री राम आस्था के प्रतीक हैं। पर भगवान राम की अलौकिक अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु करोड़ों लोगों से एकत्रित चंदे का दुरुपयोग और धोखाधड़ी महापाप और घोर अधर्म है। जिसमें भाजपाई नेता शामिल हैं।’’ सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘जमीन की रजिस्ट्री के दोनों कागजों पर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा गवाह के तौर पर मौजूद हैं।

यूके: कर्फ्यू में रियायत देने पर विचार कर रहीं सरकार

पंकज कपूर                
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाए गए कोविड-19 कर्फ्यू 15 जून सुबह 6:00 बजे तक समय अवधि है। यह माना जा रहा है कि सरकार 22 जून तक इसे आगे बढ़ा सकती है हालांकि इस बीच कोविड-19 कर्फ्यू में सरकार रियायत देने पर विचार कर रही है।
रविवार को कोविड-19 कर्फ्यू की साप्ताहिक समीक्षा की गई और आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कोविड-19 कर्फ्यू की मानक प्रचालन प्रक्रिया यानी सोप जारी करेगा। सूत्रों के मुताबिक शासन इस बार बाजार खुलने के दिनों में या दुकान होटल रेस्टोरेंट सहित शॉपिंग मॉल खोलने की संभावनाओं पर विचार कर सकता है। वही 50% उपस्थिति के साथ सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को खोलने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।

लोगों को घरों में ही रखने के लिए 60 ड्रोन तैनात किएं

बीजिंग। चीन के दक्षिणी प्रांत ग्वानझोउ में कोविड-19 के नए स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों को घरों में ही रखने के लिए कम से कम 60 ड्रोन तैनात किए गए हैं। चीन में संक्रमण के मामले मुख्य तौर पर कम हो गए हैं। लेकिन ग्वानझोउ में संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं। ग्वानझोउ में पिछले 24 घंटे में छह नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 100 के पार चली गई है। ये सभी मामले 21 मई के बाद से सामने आए हैं। ग्वानझोउ में सामने आया संक्रमण का यह नया स्वरूप ‘डेल्टा’ है। जो सबसे पहले भारत में सामने आया था और बेहद संक्रामक है।

पुलिस द्वारा संचालित ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं और इनके जरिए, घर से बाहर आने वाले लोगों को संकमण से बचने के लिए अंदर रहने का संदेश दिया जाता है। ग्वांगझोउ की सीमाएं भी बंद कर दी गई हैं। रेस्तरां में बैठकर खाने पर भी रोक लगा दी गई है। सिनेमा घर, थिएटर, नाइट क्लब और बंद स्थानों पर होने वाली अन्य गतिविधियों को बंद करने का आदेश दिया गया है।


इजराइल के नए पीएम के तौर पर बेनेट ने शपथ ली

येरूशलम। इजराइल के नए प्रधानमंत्री के तौर पर रविवार को नफ्ताली बेनेट ने शपथ ले ली। पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कभी बेहद करीबी रहे बेनेट ने उनकी गलत नीतियों का विरोध कर आज यह मकाम हासिल किया है। बेनेट एक धर्मपरायण यहूदी हैं, जिन्होंने विशेषकर धर्मनिरपेक्ष हाई-टेक क्षेत्र से लाखों कमाए हैं।

पुनर्वास आंदोलन के अगुआ रहे बेनेट तेल अवीव उपनगर में रहते हैं। वह बेंजामिन नेतन्याहू के पूर्व सहयोगी रहे हैं। नेतन्याहू के 12 साल के शासन को खत्म करने के लिए बेनेट ने मध्य और वाम धड़े के दलों से हाथ मिलाया है। उनकी घोर राष्ट्रवादी यामिना पार्टी ने मार्च में हुए चुनाव में 120 सदस्यीय नेसेट (इजराइल की संसद) में महज सात सीटें जीती थीं। लेकिन उन्होंने नेतन्याहू या अपने विरोधियों के आगे घुटने नहीं टेके और ‘किंगमेकर’ बन कर उभरे। अपनी धार्मिक राष्ट्रवादी पार्टी से एक सदस्य के पार्टी छोड़ने के बावजूद आज सत्ता का ताज उनके सिर पर है। बेनेट लंबे समय तक नेतन्याहू का दाहिना हाथ रहे। लेकिन वह उनके गठबंधन के तौर तरीकों से नाखुश थे।

संसद में कम बहुमत के बावजूद वह दक्षिणपंथी, वामपंथी और मध्यमार्गी दलों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने में सफल रहे और इस वजह से आगे उनके लिए रास्ता आसान नहीं होगा। बेनेट फलस्तीनी स्वतंत्रता के विरोधी हैं और वह कब्जे वाले वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में यहूदी बस्तियों के घोर समर्थक हैं। जिसे फलस्तीनी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई देश शांति की प्रक्रिया में बड़ा अवरोधक मानते हैं। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के दबाव में आकर बस्तियों के निर्माण कार्य को धीमा करने के नेतन्याहू के कदम का बेनेट ने जबरदस्त विरोध किया था। हालांकि अपने पहले कार्यकाल में ओबामा शांति प्रक्रिया बहाल करने में नाकाम रहे थे। इजराइल डेमोक्रेसी इंस्टीट्यूट के प्रमुख योहानन प्लेज्नर ने कहा, ‘‘वह एक दक्षिणपंथी नेता हैं, सुरक्षा को लेकर सख्त हैं, लेकिन वह एक व्यवहारिक सोच रखने वाले नेता हैं।’’

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-303 (साल-02)
2. सोमवार, जून 15, 2021
3. शक-1984, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:43, सूर्यास्त 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान -20 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 13 जून 2021

चीन से वायरस के लीक होने की आशंका पर चर्चा

लंदन। ब्रिटेन के कॉर्नवाल में आयोजित जी-7 सम्मेलन में शामिल होने आए विश्व नेताओं ने कोविड-19 महामारी शुरू होने के पीछे मध्य चीन के वुहान स्थित प्रयोगशाला से वायरस के लीक होने की आशंका पर चर्चा की। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख का कहना है कि प्राणघातक वायरस के उद्गम को लेकर सामने आ रही सभी परिकल्पनाएं जांच के लिए खुली हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि महामारी के वुहान की प्रयोगशाला से लीक वायरस से फैलने की आशंका को लेकर अधिकारियों के ‘तुलनात्मक नोट’ और अधिक जांच की मांग करते हैं। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि ब्रिटेन को प्राप्त ‘सबसे विश्वसनीय’ सूचना के मुताबिक, यह जानवरों से इनसान में फैला लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि उनके पास अब भी ‘सभी सवालों के जवाब नहीं हैं।” 

रविवार को जब इस मामले में राब से सवाल किया तो उन्होंने कहा, ”इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम चाहतें है कि मामले की समीक्षा हो और विशेषज्ञ सभी सवालों के जवाब के लिए चीन जाएं, ताकि हमारे पास पूरी तस्वीर हो, बजाय कि इन संभव, संभावित, मुमकिन विकल्प के।” राब ने कहा, ”लेकिन संतुलन के लिए, हम यह नहीं मानते कि यह प्रयोगशाला से आया। हमारा मानना है कि बहुत संभव है कि यह जानवरों की प्रजाति से इनसानों तक पहुंचा।” उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने शनिवार को पत्रकारों से कहा था कि कॉर्नवाल में आयोजित जी-7 सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य मामलों और महामारी के स्रोत का पता लगाने को लेकर आयोजित औपचारिक सत्र में इस आशंका को उठाया गया था।

उन्होंने कहा कि सत्र का मुख्य हिस्सा महामारी से दुनिया भर में प्राण गंवाने वाले लाखों लोगों के प्रति सम्मान प्रकट करना था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ”हां, वायरस के उद्गम का मुद्दा उठा और हमने उसपर चर्चा की। उन्होंने कहा, ” उद्गम के अध्ययन का पहला चरण निर्णायक नहीं था और वहां पर चार सिद्धांत थे। लेकिन उनपर अबतक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। इसलिए हमारा मानना है कि सभी चारों सिद्धांत खुले होने चाहिए और हमें दूसरे चरण की ओर बढ़ना चाहिए ताकि वायरस के उद्गम का पता चल सके।”

वर्ष 2021-22 में प्रावधानिक धनराशि को मंजूरी दी

हरिओम उपाध्याय           

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रावधानित धनराशि को वित्तीय मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं की दशमोत्तर छात्रवृत्ति (100 प्रतिशत केन्द्रपोषित) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रावधानित धनराशि 20000 लाख रूपये मे से केन्द्र सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश 3695.38 लाख रूपये को शर्ताें और प्रतिबन्धों के तहत स्वीकृति प्रदान की गयी है।

दिल्ली में आंधी और बारिश होने की संभावना जताईं

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आंधी और बारिश होने की संभावना जताईं है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में रविवार को गरज के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के अनुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार हरियाणा के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, भिवानी के क्षेत्रों में तेज हवा चलने और बारिश तथा आस-पास के क्षेत्रों में बूंदा बांदी होने के आसार है। 

हरियाणा के बागपत में कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, गोहाना, खरखोदा, हांसी, महम, रोहतक, तोशाम, झज्जर, चरखी दादरी, मतनहेल, फारुखनगर, बावल, रेवाड़ी, नूंह, सोहना प्रदेश और राजस्थान में विराटनगर, कोटपुतली, अलवर धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने हाल ही में भविष्यवाणी की है, कि इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में निर्धारित समय से पहले 15 जून के आसपास आने के आसार है।

हत्या का प्रयास, वांछित 4 अभियुक्तों को अरेस्ट किया

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी प्रथम सत्येंद्र तिवारी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में दिनांक 12 जून 2021 दिन शनिवार को मोहल्ला हाजी नगर थाना करैली में, मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद फारुख निवासी, गौस नगर थाना करेली को गोली मार दी गई थी। हत्या के प्रयास के वांछित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसे स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया।
जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 508/ 2021 धारा 307 भा. द. वि पंजीकृत किया गया। दिनांक 13 जून 2021 को थाना करैली पुलिस व एसओजी क्राइम ब्रांच प्रयागराज के सहयोग से नामजद 4 अभियुक्त गणों को, 1. मोहम्मद आसिफ निवासी 360बी हाजी नगर सुलतानपुर भवा थाना करेली जनपद प्रयागराज उम्र 28 वर्ष।

हिंदुस्तान की राजनीति में शीर्ष पायदान पर भाजपा

राणा ऑबराय                  
नई दिल्ली। हिंदुस्तान की राजनीति में आज भाजपा शीर्ष पायदान पर है। प्रधानमंत्री मोदी के बाद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी ही हिंदुओ औऱ भाजपा पार्टी के चहेते नेता माने जाते हैं। यूपी में विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक है। परन्तु भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मानो मन बना लिया हो कि योगी से मुख्यमंत्री की कुर्सी ले ली जाए! फिर एक ऐसी घटना घटी 5 जून को सीएम योगी का जन्मदिन था। देश के तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य नेताओं की भी बधाई आ गई। लेकिन पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने कोई ट्वीट नहीं किया। यूपी सहित पूरे देश मे राजनीतिक अटकलबाजी तेज हो गई। मीडिया और सोशल मीडिया दोनों पर शुभकामना न देने को लेकर खूब कयास लगने लगे। 

इन्हीं अटकलों के बीच योगी महाराज जागे। इस बीच अचानक योगी का दो दिवसीय दिल्ली दौरा तय हुआ तो उसे जबर्दस्त मीडिया कवरेज मिला जो स्वाभाविक था। औपचारिक तौर पर इन मुलाकातों को भले ही शिष्टाचार भेंट करार दिया गया, लेकिन यह तो सब जानते हैं कि यह दौरा शिष्टाचार से कहीं ज्यादा था। 90 मिनट में शाह से साधा क्या हित ? सीएम योगी ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि करीब 90 मिनट तक चली इस बैठक में यूपी के राजनीतिक हालात और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की गई। सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में शाह ने योगी से सबको साथ और विश्वास में लेकर चलने के लिए कहा। साथ ही, विधानसभा चुनाव और प्रदेश की मौजूदा राजनीति से संबंधित तमाम सवाल पूछे। सूत्र बताते हैं कि सीएम योगी ने यूपी में सबकुछ ठीक होने का दावा किया। वहीं, चुनाव के मद्देनजर कुछ योजनाओं के एलान की मांग भी की।

पीएम मोदी से मिलकर मजबूत हुए योगी

सीएम योगी जब पीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे तो तमाम सवाल देश के रणनीतिकारों के जेहन में उठने लगे। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच 80 मिनट की इस बातचीत का कोई भी ब्यौरा तो सामने नहीं आया, पर देश के प्रधानमंत्री और देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री के बीच ये लंबी बातचीत भाजपा और देश की राजनीति दोनों के लिहाज से बहुत अहम है। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान भी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही, मंत्रिमंडल विस्तार पर भी मंथन हुआ। गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी किसी भी मुख्यमंत्री से इतने लंबे वक्त तक मुलाकात नहीं करते। ऐसे में बैठक की अवधि को देखते हुए माना जा रहा है कि योगी और अधिक मजबूत होकर यूपी लौटे हैं।

नड्डा से 120 मिनट की मुलाकात का क्या मकसद ?
पहले शाह से चर्चा और फिर मोदी से मंथन के बाद जब योगी नड्डा के आवास पर पहुंचे तो भी तमाम सवाल उठने लगे। दरअसल, संगठन के हिसाब से नड्डा सर्वोच्च पद पर हैं। ऐसे में सूत्रों का दावा है कि सीएम योगी ने शाह व मोदी से मार्गदर्शन लिया और उस पर अंतिम मुहर नड्डा से लगवा ली। यही वजह है कि नड्डा और योगी की मुलाकात सबसे लंबी रही। सूत्रों का दावा है कि इस मीटिंग में यह तय हो गया कि उत्तर प्रदेश में न तो सरकार में और न ही संगठन के नेतृत्व में किसी भी तरह का परिवर्तन किया जाएगा। हालांकि, योगी से सहयोगी दलों को भी महत्व देने की बात कहे जाने की जानकारी जरूर सामने आ रही है।

विधायक ने 'जनसुनवाई' का कार्यक्रम आयोजित किया

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया। जन सुनवाई के दौरान चायल विधानसभा से 140 लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विधायक गुप्ता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। विधायक ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अविलंब निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। विधायक के जनसुनवाई कार्यक्रम में बरगदी मौली से रामकली ने प्रधानमंत्री आवास के लिए पत्र दिया। बिरौली से रुकमणी देवी ने आर्थिक मदद हेतु प्रार्थना पत्र दिया। सिंघिया से संगीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु प्रार्थना पत्र दिया रसूलपुर काजी से गीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु पत्र दिया। लव कुश कुमार बिसारा से लेखपाल धर्मराज पर पैसा लेने का आरोप लगाया। सभी समस्याओं को विधायक गुप्ता ने अभिलंब निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया।
विजय कुमार 

जरूरतमंद लोगों को भोजन-फल आदि वितरण किए

बृजेश केसरवानी                
प्रयागराज। जनहित संघर्ष समिति के स्थापना दिवस एवं पूर्व पार्षद पंकज पांडे की पुण्यतिथि पर पर समिति के अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ रोग आश्रम दारागंज में कुष्ठ रोगियों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन फल आदि वितरण किए। इस अवसर पर उन्होंने समिति के कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्गीय पंकज पांडे के सचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय पंकज पांडे का जीवन संघर्षों से भरा रहा और उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलकर  जनहित संघर्ष समिति का उदय हुआ है। 
जो समाज और राष्ट्र के हित में कार्य कर रही है और आगे उन्होंने कहा कि जनहित संघर्ष समिति सदैव समाज के हितों के लिए समर्पित है। इस अवसर पर स्वर्गीय पंकज पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए सेवा कार्य करने वालों में मुख्य रूप से शलभ पांडे, कुलदीप चौरसिया, राजेश केसरवानी, रवि शुक्ला, अभिलाष केसरवानी, भाई लाल, सचिन गुप्ता, प्रहलाद यादव आदि रहे।

हापुड़: नकली इंस्पेक्टर के पास फोन, फरियाद बताईं

अतुल त्यागी                
हापुड़। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जब असली पुलिस किसी व्यक्ति को पकड़ कर ले जाती है तो उसके परिजन गांव के किसी ऐसे व्यक्ति के पास पहुंचते हैं। इसी दौरान असली पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक के परिजनों की बात उस गांव के व्यक्ति से होती है। जो पुलिस तक अपनी पहुंच बताता है। वह पहले से ही सेटिंग किए हुए अपने नकली इंस्पेक्टर के पास फोन करता है। इंस्पेक्टर मैं कई बार आपको फोन कर चुका हूं, यह आदमी गलत नहीं है। इसको क्यों नहीं छोड़ रहे हैं और पकड़े गए युवक के परिजनों को ठग लिया जाता है ? सोशल मीडिया पर नकली स्पेक्टर और गांव के व्यक्ति का ऑडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। 

भाजपा पर व्यापारियों को बर्बाद करने का आरोप तय

हरिओम उपाध्याय                    

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर व्यापारियों को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि करोड़ों व्यापारी भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के शिकार हुए हैं। यादव ने यहां एक बयान में आरोप लगाया, “भाजपा राज में दुकानदार, कारोबार, व्यापार सभी बर्बाद हो गए हैं। करोड़ों व्यापारी भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के शिकार हुए हैं। नोटबंदी, जीएसटी से परेशान व्यापारियों की हालत लॉकडाउन ने बुरी तरह बर्बाद की है।”उन्होंने आरोप लगाया, “व्यापारी विरोधी नीतियों से सब तरह त्राहि-त्राहि मची हुई है। पिछले वर्ष घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से किसी का कोई लाभ नहीं हुआ। इस घोषणा का क्या हुआ, कुछ पता नहीं चला। 

भाजपा सरकार में छोटे दुकानदारों को धोखा मिला है। जबकि चुनिंदा कॉरपोरेट घरानों को सभी सहूलियतें देकर उनकी आमदनी दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ाई गई है।” उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा को गलतफहमी है कि व्यापारी अपने उत्पीड़न के बावजूद भाजपा के साथ रहेगा। व्यापारी समाज जान गया है कि भाजपा छोटे लोगों की नहीं बड़े पूंजी घरानों के हितों का पोषण करने वाली पार्टी है। व्यापारी 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है।”

टोक्यो ओलंपिक में पदकों की संख्या दंहाई में होगी

अकांशु उपाध्याय                  

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण खिलाड़ियों की तैयारियां बाधित होने, कई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट रद्द होने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अधिक मौके नहीं मिल पाने के बावजूद भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को उम्मीद है कि तोक्यो ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या दोहरे अंक में होगी और उन्होंने यह भी कहा कि ओलंपिक जा रहे किसी खिलाड़ी को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी नहीं है।

कोरोना के इस दौर में क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक लगभग हर खेल में लगातार बायो बबल में रह रहे खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य का मसला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। बत्रा ने कहा,‘‘ कोरोना काल से पैदा हुई परिस्थितियां दुनिया भर के लिये समान है। लेकिन खिलाड़ियों ने इसका डटकर सामना किया है। वे सकारात्मकता के साथ अभ्यास कर रहे हैं और अब प्रतिस्पर्धा का इंतजार है।

सड़क दुर्घटना में कार सवार दो सगे भाइयों की मौत

अतीक अहमद   
बिजनौर। रविवार की सुबह नूरपुर बिजनौर हाईवे पर हुई आमने सामने की भिड़ंत में कार ट्रक से जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार उनका 14 वर्षीय भांजा  गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों भाइयों के शवों को बाहर निकाला तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर के थाना मंडी मोहल्ला पक्का बाग के निवासी लकड़ी व्यापारी दो सगे भाई 30 वर्षीय आरफीन व 35 वर्षीय सोहेल पुत्र शराफत हुसैन एवं उनका 14 वर्षीय भांजा युसूफ पुत्र आसिफ ब्रेजा कार पंजीकरण संख्या  UP  11  BM 3189  में सवार होकर  सहारनपुर से संभल के लिए चले थे। रविवार की प्रातः करीब 10:15 बजे जैसे ही उनकी कार नूरपुर बिजनौर मार्ग पर ईदगाह के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक 18 टायरा ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी 18 टायरा ट्रक में जा घुसी। 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों सगे भाइयों के शवों को राहगीरों की मदद से बामुश्किल बाहर निकाला। जबकि गंभीर रूप से घायल मृतकों के भांजे को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया गया। उनकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान हुई तथा परिजनों को सूचना दी गयी। मृतक दोनों भाइयों के शवों को पंचनामा भर कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

मंदिर में संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकी मिली महिला

संदीप मिश्र   
मुरादाबाद। जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव मंदिर की रेलिंग से लटका मिलने पर सनसनी फ़ैल गयी। मौके पर पहुंचे विवाहिता के मायके पक्ष के लोगो ने दहेज़ हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बताया गया कि युवती की एक माह पहले ही शादी हुई थी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका रिंकी पाकबड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। रिंकी की शादी गत 1 मई को ही मझोला थाना क्षेत्र के गाँव लोदीपुर बिशनपुर निवासी दीपक के साथ हुई थी। युवती के पिता के अनुसार विवाह के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग रिंकी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। जानकारी होने पर उन्होंने ससुराल पक्ष मांग पूरी करने के प्रयास भी किये थे। घटना की सूचना पाकर मझोला इंस्पेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने रिंकी के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि मायके पक्ष की तरफ से ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

दुष्कर्म-तलाक, जमीन-रुपये देने का फरमान सुनाया

अतुल त्यागी   
संभल। पति पर तीन तलाक व ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली विवाहिता को न्याय देते हुए पंचायत ने फैसला करा दिया। पंचायत ने फरमान जारी कर आरोपी ससुर व पति को 75 गज जमीन व 4 लाख रुपए विवाहिता को दिए जाने का हुकुम दिया है। इसी के साथ पति व पत्नी का रिश्ता भी समाप्त हो गया है। 
पाठको को बताना उचित होगा कि हयातनगर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने गुरुवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसके ससुर ने सात जून की रात को उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस घटना की जानकारी विवाहिता ने जब अपने पति को दी तो उसने तीन तलाक दे दिया। तहरीर में विवाहिता ने जान से मारने सहित अन्य कई संगीन आरोप भी लगाए थे। पीड़िता ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी थी। 
इस मामले की जानकारी पंचायत को होने पर समझौता कराने के प्रयास शुरू किये गए और कल शनिवार की शाम पंचायत ने दुष्कर्म व तीन तलाक जैसे संगीन मामले में विवाहिता को 75 गज जमीन व 4 लाख रूपये नकद दिए जाने का फरमान सुनाकर फैसला करा दिया। पंचायत ने अपने फैसले में कहा कि विवाहिता को 75 गज जमीन मकान बनाने के लिए व 4 लाख रुपए नकद दिए जाए। पंचायत के इस फरमान के साथ ही पति और पत्नी का रिश्ता भी समाप्त हो गया। 
पंचायत द्वारा दिए गए इस न्याय के तहत बना समझौतानामा भी पुलिस को दे दिया गया है। विवाहिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रहे हयातनगर थाने के उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। विवाहिता द्वारा लिखित समझौता दिए जाने की जानकारी दी गयी है।   

जगन्नाथ यात्रा के लिए रथ का निर्माण प्रारंभ किया

विश्वराजन   
पुरी। महाप्रभु श्री जगन्नाथ के विश्व प्रसिद्ध रथ की सवारी के लिए रथ निर्माण कार्य चल रहा है।  आज रथ के सभी पहिए और धुरों पर डेरा है। परंपरा के अनुसार सर्दियों में तीनों रथों के सभी पहिये समाप्त हो जाते हैं।  लेकिन इस साल चार दिन हो गए हैं। पहियों को फिर पहियों पर लगाया जाता है और दिशा निर्धारित की जाती है।  नेत्रोत्सव या रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर, रथों को बिना किसी रुकावट के सिंह द्वार तक ले जाया जाता है।  तदनुसार, पहियों और धुरों को जोड़ा गया था। फिर, परंपरा के अनुसार, तीनों रथों का नाहक देवस्वना की पूर्णिमा के दिन उदय होगा। इसलिए निर्माण कार्य चल रहा है।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...