रविवार, 6 जून 2021

गुप्त रूप से पत्रकारों का रिकॉर्ड उपयोग, खत्म

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी न्याय विभाग ने पत्रकारों के रिकॉर्ड गुप्त तरीक़े से प्राप्त करने की लंबे समय से चलीं आ रहीं 'परंपरा' को समाप्त करने का फैंसला किया हैं। गोपनीय जानकारी लीक होने से जुड़ी एक जांच के दौरान अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि वह किसी पत्रकारों के रिकॉर्ड, गुप्त तरीक़े से हासिल करने की सालों पुरानी परंपरा को समाप्त करने जा रहा है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों के नेतृत्व वाले प्रशासन के तहत पत्रकारों के रिकॉर्ड गोपनीय तरीके से हासिल किए गए हैं।

लेकिन पत्रकारों के रिकॉर्ड हासिल करने के लिए कोर्ट के समन और आदेशों का होने को लेकर जांच इसी साल चर्चा में आई हुई थी। अमेरिका के मौजूदा डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसके एक 'परंपरा बन जाने को' ग़लत बताया है। बीते हफ़्तों में इस बात का पता चला कि अमेरिकी न्याय विभाग के अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान कई समाचार संगठनों के पत्रकारों के फ़ोन और ई-मेल रिकॉर्ड गुप्त तरीक़े से हासिल किये थे। इनमें वॉशिंगटन पोस्ट और सीएनएन के पत्रकारों के रिकॉर्ड भी शामिल हैं। जिन्हें गोपनीय तौर पर हासिल किया गया था।

गाज़ियाबाद में कोरोना कर्फ्यू हटाया, मिलीं राहत

अश्वनी उपाध्याय                

गाजियाबाद। यूपी के गाज़ियाबाद जिले में भी कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। जिलें में 7 जून से सभी दुकानें, बाजार कोरोना नियमों का पालन करते हुए खुल सकेंगे। सरकारी कार्यालयों में भी 50 फीसदी स्टाफ उपस्थित रह सकेंगे। हर कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि वीकेंड कर्फ्यू की वजह से मरीजों की संख्या 600 से कम होने के बावजूद लॉकडाउन में ढील सोमवार यानी 7 जून से दी जाएगी। जिले में 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक जिला प्रशासन की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक छूट मिलेगी। 

हालांकि नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। फिलहाल कोचिंग सेंटर, जिम, स्पॉ सेंटर और मॉल्स को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से अगला आदेश जारी किए जाने तक हर हफ्ते शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक रेस्टोरेंट और होटल से खाना ले जाने की अनुमति होगी। धार्मिक स्थलों पर एक बार में केवल पांच लोगों को ही दर्शन की अनुमति होगी।

गाजियाबाद में 162 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया

अश्वनी उपाध्याय              

गाज़ियाबाद। जिलें में आज केवल 30 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 162 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 3 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई। अब यहाँ 496 सक्रिय संक्रमित हैं।

गौतम बुद्ध नगर में 91 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 116 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 2 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई। अब यहाँ 583 सक्रिय संक्रमित हैं। 

मेरठ जिले में आज केवल 55 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 100 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई। अब यहाँ 1179 सक्रिय संक्रमित हैं। 

हिंदी साहित्य में नए छंद का आविष्कार किया: कवि

श्रीराम मौर्य                 
शिमला। हिमाचल के शिक्षक व कवि परमजीत सिंह ने हिंदी साहित्य में एक नए छंद का आविष्कार किया है। गौरतलब है कि परमजीत सिंह वर्तमान में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटेड़ में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वे लगातार लेखन का कार्य भी करते हैं। वे राष्ट्रीय साहित्यकार मंच कलम की सुगंध के साथ जुड़े हैं। हाल ही में उन्होंने एक नए छंद का आविष्कार किया है। जिसे राष्ट्रीय पटल कलम की सुगंध मंच द्वारा विशेषज्ञों की उपस्थिति में मान्यता भी प्रदान कर दी गई है। परमजीत सिंह हिमाचल प्रदेश के नैना देवी क्षेत्र से जुड़े एक छोटे से गांव डडोह के निवासी हैं। उनके द्वारा दिए गए छंद का विधान निम्न प्रकार से है।
कोविद सवैया छंद विधान:- 211 222 211 22= 11वर्ण,18 मात्राएं। 211 222 112 22= 11वर्ण,18 मात्राएं। उपरोक्त विधान पर मंच के लगभग 25 कवियों ने अपनी कविताएं लिखी और मंच ने उन्हें सम्मानित भी किया। परमजीत सिंह अब तक लगभग 10 सांझा संग्रह लिख चुके हैं। इनका एक एकल संग्रह कोविद गीतांजलि के नाम से प्रकाशन की प्रक्रिया में है। ये अब तक 200 नवगीत,100 सोरठा,100 विज्ञात बेरी छंद,200 उल्लाला और 150 आल्हा आधारित छंद लिख चुके हैं। परमजीत सिंह "कोविद" ने साहित्य क्षेत्र की उपलब्धियों के लिए अपने साहित्यिक गुरु संजय कौशिक विज्ञात, मंच संचालिका अनीता मंदिलवार सपना, गोपाल पंडा, अनीता भारद्वाज अर्णव, बाबूलाल बोरा विज्ञ, अर्चना पाठक निरंतर, कुसुम कोठारी, चमेली कुर्रे सुवासिता और आदरणीय नीतू ठाकुर विदुषी का विशेष आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने पग पग पर इस क्षेत्र में अपना सहयोग दिया है।

बागपत: टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया

गोपीचंद               
बागपत। जिलाधिकारी राज कमल यादव के निर्देशन में जनपद ब्रहद स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और को भी टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे कि जनपद के 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति के कोविड-19 जीत का टीका लग सके और जनपद का व्यक्ति स्वस्थ व सुरक्षित बन सके। आज जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में जनपद में 90 स्थलों पर 45 प्लस के लिये कोविड-19 टीकाकरण किया गया व 18 प्लस के लिए 10 स्थलों पर कोविड-19 टीका करण किया गया। जिसमें बड़ौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मीडिया टीकाकरण कैंप लगाया गया। 
जिसमें 50 मीडिया बंधुओं का टीकाकरण किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दीपा ने बताया 7 जून से जनपद में 2 महिला स्पेशल कोविड-19 टीका करण बूथ लगाये जायेगे जिसमें एक जिला अस्पताल बागपत व जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में स्थापित किए जाएंगे जिसमें टीकाकरण से पूर्व महिलाओं को अपना क़बीन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। 
जनपद में सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत व जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में दो अभिभावक स्पेशल कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र पर व अभिभावक टीका करा सकते हैं। जिनके बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम है, कॉविड टीकाकरण जीत का टीका है। इसलिए अपना समय आने पर कोविड टीका अवश्य कराये।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया जनपद में आज 4950 टीका लगाये गए। अब तक कुल जनपद में 1 लाख 92 हजार कोविड टीकाकरण लगाए जा चुके हैं।

कई दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। गत दिवस हरियाणा सरकार ने कई दर्जन आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादले किए। यह सरकार का विशेष अधिकार है। किस-किस अधिकारी को कहाँ नियुक्त करना है। परंतु एक बात कहना अतिअवश्यक है कि जब किसी आईएएस या अन्य अधिकारी को जिले की कमान सौंपी जाती है।उसको डीसी जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जाता है। उस समय शायद अधिकारी की कार्यप्रणाली, ईमानदारी व कर्तव्य परायणता के बारे जरूर जांच पड़ताल की जाती होगी। 
परन्तु ऐसा क्या होता है कि कुछ ही महीनों की बात आईएएस अधिकारी को बदल दिया जाता है? क्या नियुक्ति से पहले जो अधिकारी की रिपोर्ट ली जाती है वह सत्य नही होती? क्या डीसी जैसे अहम पद पर आईएएस अधिकारी कुछ ही समय मे भ्रष्ट हो जाता है, तो यह गलती उस रिपोर्ट बनाने वाले की है ? यदि अधिकारी कर्तव्यपरायणता, ईमानदारी व लग्न से काम नही करता तो उसे सिर्फ बदलना ही नही चाहिए बल्कि उसकी विभागीय जांच करवानी चाहिए। यदि सरकार रूटीन कार्य समझ कर तबादला करती है तो वह अशोभनीय है। 
क्योंकि जब तक अधिकारी को जिले की भगोलिक स्तिथि समझ आती है या वह जिले में विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार होता हैं तो उसको बदल दिया जाता है। इसके कारण जिले में विपरित असर पड़ता है विकास रुक जाता है। आने वाला नया अधिकारी क्या पहले वाले अधिकारी द्वारा तैयार स्कीमो को लागू करेगा। यदि नही करता तो यह जिले का हर तरह से नुकसान होगा। इसलिए हमारा मानना है की अधिकारी किसी भी स्तर का हो उसको कम से कम एक वर्ष तक एक ही पोस्ट पर लगाये रखना चाहिये। उसके बाद यदि अधिकारी में कोई कमी पाई जाती है तो सरकार को उस अधिकारी के खिलाफ कठोर निर्णय भी लेना चाहिए।

वैवाहिक कार्यक्रम की फोटो संकलन का उपहार भेंट

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। विधान परिषद सदस्य माननीय पूर्व एमएलसी सूर्यभान करवरिया की बेटी की शादी सकुशल संपन्न होने के उपरांत औचारिकता पूर्ण मुलाकात होटल वशिष्ठ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ हुई। 
नगर महामंत्री अनूप वर्मा की ओर से वैवाहिक कार्यक्रम की फोटो संकलन का उपहार भेंट किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री व्यापारी रमेश केसरवानी,संरक्षक "अध्यक्ष" अनुशासन समीति राजीव कृष्ण श्रीवास्तव,(बंटी भईया), निखिल पांडेय,धीरेन्द्र श्रीवास्तव के साथ प्रमुख्य पदाधिकारी गण थे।

धरना-प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

कौशाम्बी। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता दानिश अली एडवोकेट की 5 जून को प्रयागराज के एक होटल से सादे ड्रेस के सिपाहियों ने गिरफ्तार कर लिया था। दानिश अली की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में उबाल आ गया और उन्होंने दानिश अली की रिहाई को लेकर मंझनपुर मुख्यालय के डायट मैदान में धरना-प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। 
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र ने कहा कि दानिश अली की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस कहां ले गई है, किस हालत में रखी हुई है। इसकी कोई जानकारी न मिलने से प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश है। धरना-प्रदर्शन के दौरान श्रीपाल गौतम प्रदेश महासचिव भैयालाल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पासी मनका प्रसाद सहित तमाम पार्टी जन मौजूद रहे।
मंजीत सिंह 

शराब एवं मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया

अतुल त्यागी                  
हापुड़। शासन द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जिलाधिकारी अनुज सिंह, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के साथ जनपद में संचालित शराब एवं मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया गया। जिला अधिकारी के द्वारा 5 शराब की दुकानों (अतरपुरा, तहसील चौराहा, मेरठ रोड, तिरुपति गार्डन के पास एवं बाबूगढ़) की मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने क्यूआर कोड के द्वारा मदिरा की जांच की। इसके साथ-साथ उन्होंने स्टॉक रजिस्टर से मिलान भी किया। 
शराब की दुकानों पर कैमरे संचालित नहीं हैं तथा अनियमितता मिलने पर जिला अधिकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि संबंधित अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस जारी करें। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी दुकानदार द्वारा अगर ओवर रेटिंग की जाती हैं तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह उपस्थित रहे।

बीजेपी पर निशाना साधने का काम कर रहें राहुल

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं। उन्होंने ब्लू टिक को लेकर चल रहे विवाद के बीच कहा कि सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ लेगी, जिसे टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग प्रायोरिटी का भी इस्तेमाल किया। देश में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हों। लेकिन, अभी भी सरकार को इसके लिए लगातार काम करना होगा। 
ट्विटर ने हाल ही में अपनी ब्लू टिक वेरीफिकेशन प्रोसेस को दोबारा शुरू किया है और इसके साथ ही उसने पुराने हैंडल्स को क्रॉस-चेक करते हुए ब्लू टिक को हटाना शुरू किया है। इसे प्राप्त करने के लिए, आपका खाता ऑथेंटिक, नोटेबल और सक्रिय होना चाहिए। ब्लू टिक का उद्देश्य वेरीफाइड करने के लिए ट्विटर के साथ एक अकाउंट की पहचान की पुष्टि करके प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के बीच विश्वास को प्रोत्साहित करना और बनाए रखना है।

कुछ हिस्सों तक मानसून सक्रीय होने की संभावना

दुष्यंत टीकम             
रायपुर। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़कर मध्य अरब सागर, संपूर्ण तटीय कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के अधिक भागों पहुंच गया है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पूर्व के कुछ हिस्से, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से तक मानसून सक्रीय होने की सम्भावना है। प्रदेश में मानसून की अनुकुल स्थिति रही तो एक दो दिनों में प्री मानसून बारिश होने की संभावना है। 
केरल में तीन दिन मानसून के विलंब से पहुंचने के कारण ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में उमस भरी गर्मी के साथ ही वातावरण में आ रही नमी जल्द अच्छी बारिश होने का शुभ संकेत है। प्रदेश में वातावरण के निम्न स्तर पर नमी आ रही है इसलिए प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

3000 लोगों की भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया

कविता गर्ग               
मुंबई। मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए रैली निकालने पर महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य विनायक मेटे के नेतृत्व में एकत्र 3000 लोगों की भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुलिस या प्रशासन की अनुमति के बिना रैली आयेाजित की गयी थी। इसके चलते रैली में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 और महामारी कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चेन्नई: 12वीं की परीक्षा रद्द, समिति का गठन किया

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है तथा छात्रों को अंक देने के तौर-तरीकों पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन करने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने यह कदम केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के बाद उठाया है। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने एक आधिकारिक बयान में शनिवार को देर शाम कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री बिल महेश पोय्यामोझी द्वारा सर्वदलीय बैठक तथा शिक्षाविद, राजनेता, शिक्षक संघ, चिकित्सा पेशेवर,मनोचिकित्सक, छात्र और माता-पिता की राय के आधार पर रिपोर्ट पेश करने के बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया। 

उन्होंने कहा कि यह फैसला छात्रों के हित में लिया गया है। सरकार राज्य बोर्ड पाठ्यक्रम के आधार पर बिना किसी परेशानी के छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला दिलाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं रद्द हो जाने के बाद राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं आयोजित करना उचित नहीं होगा। अभी तक हालांकि इस संबंध (नीट परीक्षा) में घोषणा नहीं हुई है। एम. के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को पत्र लिख कर उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि केंद्र पहले ही सीबीएसी 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर चुका है तथा कईं अन्य राज्यों ने भी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी है।

चोरी का आरोप, भाजपा विधायक शुभेंदु पर मुकदमा

मीनाक्षी लोधी   

कोलकाता/नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा और ममता के बीच चल रहा शह और मात का खेल लगातार गरम होते हुए आगे बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते भाजपा नेता और नंदीग्राम से एमएलए शुभेंदु अधिकारी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। राहत सामग्री में चोरी के आरोप में शुभेंदु पर मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद एक अन्य घोटाले में उनके सहयोगी को अरेस्ट कर लिया गया है। तेजी के साथ घटे इन घटनाक्रम से राज्य की राजनीति में एक बार फिर से उबाल आ गया है।

दरअसल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पुलिस ने सिंचाई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में भाजपा नेता व एमएलए शुभेंदु अधिकारी के दाएं हाथ माने जाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मानिकटोला थाना पुलिस ने ठगी के मामले में आरोपी बनाए गए राखल बैरा को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए राखल बेरा ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर राज्य के सिंचाई विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देते हुए एक व्यक्ति के साथ 200000 रूपये की कथित रूप से ठगी की है। पुलिस का कहना है कि कल्याणगढ़ के अशोक नगर निवासी सुजीत डे की शिकायत के तहत मानिकटोला थाने में आईपीसी की धारा 120 बी के तहत 27 फरवरी 2021 को एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस का मानना है कि राज्य के पूर्व सिंचाई मंत्री और अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के करीबी माने जाने वाले राखल बेरा से पूछताछ करके ठगी के इस मामले में और अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है।

डीएम के निर्देशन में गाइडलाइन का सख्ती से पालन

अमित प्रजापति   
मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पिछले एक माह से बंद किया हुआ था, हालांकि पूरी तरह बंद नही किया गया था कुछ शर्तों के साथ लॉक डाउन में थोड़ी ढिलाई बरती गई थी। लेकिन उस ढिलाई में कुछ जनपद वासियो एवं ग्रामीणों का कार्य पूरी तरह बंद सा हो गया था, मानो भुखमरी की कगार पर आ गए हो। लेकिन सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वायरस के 600 से कम मामले होने के बाद ढिलाई बरतने जाने बाजार को खोलने की अनुमति दी जाने के निर्देशों का पालन किया जा रहा था। 
जनपद मुज़फ्फरनगर में सात हजार के करीब कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में पूरी सख्ती के साथ आंशिक लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा था। इसके अलावा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जनपद भर में एक कोरोना योद्धा के रूप में दिन रात काम कर कोरोना संक्रमण पर जीत दर्ज कर जनपद को कोरोना मुक्त कर दिया गया हैं। जनपद में केवल 608 कोरोना संक्रमण के मामले ही कोविड हॉस्पिटल में उपचारित हैं। जिला प्रशासन के द्वारा अलग अलग तरीको एवं कड़ी महेनत कर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव के टिप्स भी लोगो को बताए गए। 
वही, ग्रामीण वासियो एवं शहर वासियों के भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरा सहयोग मिला, लोगो के द्वारा सोशल डिस्टनसिंग मास्क हैंड सैनेटाइज आदि का कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए व अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलना बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर समान लेने को निकले। कोरोना से लड़ाई में पूरे जनपद मुज़फ्फरनगर के निवासियों के द्वारा खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई में एक सहयोग के रूप में प्रदान किया। जनपद भर में अब कोरोना संक्रमण के शेष मरीजो का आंकड़ा नाम मात्र के ही रह गए हैं, जिन्हें कोरोना गाइडलाइन के पालनार्थ जल्द ही कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद कोविड हॉस्पिटल से छुट्टी देकर घर भेज दिया जाएगा, जो जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद वासियो के लिए कोरोना संक्रमण पर एक बड़ी जीत दर्ज होगी।

पिज़्ज़ा पहुंचाया जा सकता है घर-घर, राशन नहीं

सत्येंद्र ठाकुर   

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से एक बार फिर घर-घर राशन योजना पर रोक लगाए जाने से बुरी तरह से खिन्न हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब होम डिलीवरी के तहत घर-घर जाकर पिज्जा पहुंचाया जा सकता है तो राशन की होम डिलीवरी क्यों नहीं की जा सकती है?

रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में इस सप्ताह से सरकार द्वारा घर-घर राशन पहुंचाने की योजना आरंभ की जाने वाली थी। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए समूची तैयारियां हो चुकी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने 2 दिन पहले ही इस योजना को शुरू होने से रोक दिया है। केंद्र सरकार का दावा है कि हमने उससे इस योजना को शुरू करने की मंजूरी नही ली है। जबकि हम एक बार नहीं बल्कि 5 बार घर-घर राशन पहुंचाने की योजना की मंजूरी ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि कानून के लिहाज से हमें केंद्र सरकार से इस योजना को शुरू करने के लिए मंजूरी की जरूरत नहीं है। फिर भी हमने शिष्टाचार के नाते 5 बार केंद्र से मंजूरी ली। उन्होंने कहा कि जब पिज्जा की घर घर जाकर होम डिलीवरी की जा सकती है तो लोगों को पेट भरने के लिए उनके घर राशन क्यों नहीं पहुंचाया जा सकता है? उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा है कि आखिर राशन की होम डिलीवरी क्यों नहीं होनी चाहिए? राशन माफिया के साथ जब आप खड़े होंगे तो गरीबों के साथ कौन खड़ा होगा। 

उन्होंने कहा कि उन 7000000 गरीबों का क्या होगा जिनका राशन यह माफिया चोरी कर लेते हैं? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी की मुसीबत के समय भी सभी के साथ लड़ाई भिड़ाई करने पर उतारू है। पश्चिम बंगाल में वह ममता दीदी के साथ लड़ रही है तो झारखंड में वहां की सरकार के साथ केंद्र दो-दो हाथ करने को तैयार है। महाराष्ट्र में भी उद्धव सरकार के साथ केंद्र की लड़ाई चल रही है। जबकि केंद्र सरकार को यह सोचना चाहिए कि यह समय लड़ने का नहीं बल्कि संयुक्त रूप से काम करने का है। जिससे कोरोना को देश से भगाते हुए लोगों को संक्रमण और लाॅकडाउन जैसी पाबंदियों से बाहर निकाला जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस सारी योजना का समूचा श्रेय केंद्र सरकार को देने के लिए तैयार हूं। मगर योजना को शुरू होने से रोका नहीं जाना चाहिए।

चीन में 3 साल से ऊपर के बच्चों का वैक्सीनेशन

बीजिंग। चीन ने तीन साल से 17 साल के बच्चों के लिए चीनी कंपनी सिनोवैक द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके कोरोनावैक के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। सिनोवैक के अध्यक्ष यीन वेईदोंग ने इस बारे में बताया। सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने रविवार को बेईदोंग के हवाले से बताया, ”टीका का आपात इस्तेमाल शुरू होने पर फैसला किया जाएगा कि किस उम्र समूह से इसकी शुरुआत की जाए।” सिनोवैक ने क्लीनिकल अध्ययन के पहले और दूसरे चरण को पूरा कर लिया और इस उम्र के सैकड़ों लोगों पर टीके का इस्तेमाल किया। प्रयोग से साबित हुआ कि टीका वयस्कों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है। 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक जून को चीन के दूसरे कोविड-19 रोधी टीके सिनोवैक को मंजूरी दे दी। इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने चीन के सिनोफार्म को भी मंजूरी दी थी। चीन अपने देश में टीकाकरण के साथ टीका नीति के तहत कई देशों को टीके का निर्यात कर रहा है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि रविवार तक चीन में 76.3 करोड़ खुराकें दी गयी हैं। चीन अपने यहां आपात इस्तेमाल के लिए पांच टीकों को मंजूरी दे चुका है। चीन ने डब्ल्यूएचओ के सहयोग से चलायी जा रही ‘कोवैक्स’ पहल के लिए भी एक करोड़ खुराकें देने का प्रस्ताव दिया है। एजेंसी

ऑपरेशन की 37वीं बरसी, खालिस्तान के नारे लगे

अमित शर्मा   

अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी को देखते हुए आज पूरे पंजाब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर सिख संगठनों ने अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी दिखाई दिए। इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश पढ़ा और इससे पहले अरदास में जरनैल सिंह भिंडरा वाले, बाबा टारा सिंह और जरनैल सुबेग सिंह को कौम का शहीद करार दिया गया। लाल किले पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्दू भी इस समागम में दिखाई दिए। प्रशासन ने पूरे अमृतसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star)की बरसी को लेकर पंजाब सरकार ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी है। श्री अकाल तक्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश में कहा की 37 वर्ष पहले भारत की सेना ने पाकिस्तान और चीन की तरह श्री हरमंदिर साहिब पर चैंकों और तोपों से हमला किया और विजेता सेना की तरह सिखों के साथ व्यवहार किया गया था।

क्या है ऑपरेशन ब्लू स्टार

ऑपरेशन ब्लूस्टार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा अमृतसर में हरमंदिर साहिब कॉम्प्लेक्स (स्वर्ण मंदिर) में छिपे सिख आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए एक सैन्य कार्रवाई थी। पहली जून से 8 जून 1984 के बीच किए गए ऑपरेशन में कई लोगों की जान चली गई और मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस ऑपरेशन के बाद ही प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिससे प्रतिशोध की एक और लहर शुरू हो गई थी जिसमें लगभग 3,000 सिख मारे गए थे।

हैरत: 23 साल की महिला 21 बच्चों की मां बनी

हरिओम उपाध्याय   

मास्को। रूस में एक महिला ने एक साल में 20 बच्चों को जन्म दिया है और अब वो 21 बच्चों की मां है। महिला ने इन बच्चों की देखभाल के लिए 16 नैनी रखीं हुई हैं। महिला का कहना है कि वो अपने परिवार को और भी बड़ा करना चाहती है। 

दंपती ने बड़े परिवार का सपना देखा था:- रूस के बेहद ही रईस परिवार से तालुक रहने वाली 23 साल की क्रिस्टीन ओजटर्क ने बताया कि वह अपने 57 वर्षीय पति गैलीप से जब मिलीं, तो उन्होंने एक बड़े परिवार का सपना देखा था। पहले साल दोनों का एक बच्चा हुआ। इसके बाद दंपती ने सरोगेसी का सहारा लिया। इसके बाद उनके 20 और बच्चे हुए। सरोगेट्स के लिए उन्होंने करीब 1 करोड़ 42 लाख रूपये खर्च किए।

अब इन बच्चों की देखभाल के लिए उनके पास 16 लिव-इन नैनियां हैं और वे हर साल उन पर करीब 70 लाख का खर्च करते हैं। क्रिस्टीना ने बताया कि वह हर समय अपने बच्चों के साथ रहती हैं और वह सब कुछ करती है जो एक मां आमतौर पर अपने बच्चों के लिए करती हैं। गैलीप और क्रिस्टीना के पास इस समय चार महीने से लेकर 14 महीने तक के बच्चे हैं। इन बच्चों पर प्रति सप्ताह लगभग तीन से चार लाख रूपया खर्च होता है। क्रिस्टीना का कहना है कि वह भविष्य में और बच्चे पैदा करना चाहती हैं। क्योंकि उन्होंने शुरूआत में ही एक बड़े परिवार का फैसला किया था। मालूम हो कि क्रिस्टीना के पति गैलीप पर्यटन, परिवहन क्षेत्र में काम करते हैं। वे मूल रूप से तुर्की के हैं, लेकिन साल 2013 से वो जॉर्जिया में रह रहे हैं। गैलीप तुर्की की कंपनी मेट्रो होल्डिंग के संस्थापक हैं और जॉर्जिया में उनका 500 मिलियन डॉलर का निवेश है।


नाबालिक को लेकर भागी, पोक्सो एक्ट में कार्रवाई

दुष्यंत सिंह टीकम   

कोरबा। मानिकपुर चैकी क्षेत्र में बलात्कार से जुड़ी एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। दो बच्चों की मां को नाबालिग से इस कदर मुहब्बत हुई कि वह उसे लेकर फरार हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को जांजगीर से बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस महिला के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

बलात्कार से जुड़े अधिकतर मामलों में आपने युवक या फिर किसी पुरुष के खिलाफ ही कार्रवाई की बात सुनी होगी लेकिन मानिकपुर चैकी में एक महिला के खिलाफ पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट का अपराध कायम किया है। शासकीय नौकरी में पदस्थ व्यक्ति की पत्नी और दो बच्चों की मां को एक 14 वर्षीय किषोर से इस कदर मुहब्बत हो जाती है,कि बिना कुछ सोचे समझे नाबालिग को लेकर घर से भाग जाती है। परिजनों के माध्यम से पुलिस को जब यह बात पता चली तब दोनों की खोजबीन शुरु की गई। इस दौरान दोनों की मौजूदगी जांजगीर जिला स्थित नवागढ़ में नाबालिग के मामा के घर में होने का पता चला पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और दोनों को बरामद कर लिया।

गाइडलाइन, जनपद में क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 1100 नए केस सामने आए हैं। राज्य में तेजी से सुधर रहे हालात को देखते हुए मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ और गोरखपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। इन चार जिलों में एक्टिव मामले 600 से अधिक हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को यह जानकारी दी है। 

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। जनपद में भी अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 600 से नीचे आने के बाद यहां पर भी कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। कर्फ्यू हटने के बाद सोमवार से यहां दुकानें और बाजार एक बार फिर खुल सकेंगे। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में यह नियम लागू नहीं होगा।
जिले में पांच दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकानें खुलने लगेंगी। कंटेनमेंट जोन में यह नियम लागू नहीं होगा। शनिवार और रविवार को वीकली लॉकडाउन रहेगा। अनलॉक होने की स्थिति में सभी दुकानों पर दुकानदार और स्टाफ के साथ ग्राहकों को भी मास्क पहनना, सैनिटाइजर रखना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन होने पर आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीकली लॉकडाउन के दौरान शहरी और ग्राणीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...