रविवार, 6 जून 2021

डीएम के निर्देशन में गाइडलाइन का सख्ती से पालन

अमित प्रजापति   
मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पिछले एक माह से बंद किया हुआ था, हालांकि पूरी तरह बंद नही किया गया था कुछ शर्तों के साथ लॉक डाउन में थोड़ी ढिलाई बरती गई थी। लेकिन उस ढिलाई में कुछ जनपद वासियो एवं ग्रामीणों का कार्य पूरी तरह बंद सा हो गया था, मानो भुखमरी की कगार पर आ गए हो। लेकिन सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वायरस के 600 से कम मामले होने के बाद ढिलाई बरतने जाने बाजार को खोलने की अनुमति दी जाने के निर्देशों का पालन किया जा रहा था। 
जनपद मुज़फ्फरनगर में सात हजार के करीब कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में पूरी सख्ती के साथ आंशिक लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा था। इसके अलावा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जनपद भर में एक कोरोना योद्धा के रूप में दिन रात काम कर कोरोना संक्रमण पर जीत दर्ज कर जनपद को कोरोना मुक्त कर दिया गया हैं। जनपद में केवल 608 कोरोना संक्रमण के मामले ही कोविड हॉस्पिटल में उपचारित हैं। जिला प्रशासन के द्वारा अलग अलग तरीको एवं कड़ी महेनत कर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव के टिप्स भी लोगो को बताए गए। 
वही, ग्रामीण वासियो एवं शहर वासियों के भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरा सहयोग मिला, लोगो के द्वारा सोशल डिस्टनसिंग मास्क हैंड सैनेटाइज आदि का कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए व अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलना बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर समान लेने को निकले। कोरोना से लड़ाई में पूरे जनपद मुज़फ्फरनगर के निवासियों के द्वारा खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई में एक सहयोग के रूप में प्रदान किया। जनपद भर में अब कोरोना संक्रमण के शेष मरीजो का आंकड़ा नाम मात्र के ही रह गए हैं, जिन्हें कोरोना गाइडलाइन के पालनार्थ जल्द ही कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद कोविड हॉस्पिटल से छुट्टी देकर घर भेज दिया जाएगा, जो जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद वासियो के लिए कोरोना संक्रमण पर एक बड़ी जीत दर्ज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...