शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

इंटरनेट पर मदद की गुहार, रोक नहीं लगानी चाहिए

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि इंटरनेट पर मदद की गुहार लगा रहे नागरिकों पर रोक इस आधार पर नहीं लगाई जानी चाहिए कि वे गलत शिकायत कर रहे हैं। न्यायालय ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर राष्ट्रीय संकट है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा, ” सूचना का निर्बाध प्रवाह होना चाहिए।शीर्ष अदालत ने केंद्र, राज्यों और सभी पुलिस महानिदेशकों को निर्देश दिया कि वे ऐसे किसी भी व्यक्ति पर अफवाह फैलाने के आरोप पर कोई कार्रवाई नहीं करे जो इंटरनेट पर ऑक्सीजन, बिस्तर और डॉक्टरों की कमी संबंधी पोस्ट कर रहे हैं। पीठ ने साफ तौर पर कहा कि परेशान नागरिकों के ऐसे किसी भी पोस्ट पर कार्रवाई होने पर हम उसे अदालत की अवमानना मानेंगे। न्यायालय ने टिप्पणी की कि अग्रिम मोर्चे पर कार्य कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी इलाज के लिए अस्पताल में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं।पीठ ने कहा कि हमें 70 साल में स्वास्थ्य अवसंरचना की, जो विरासत मिली है, वह अपर्याप्त है और स्थिति खराब है। शीर्ष अदालत ने कहा कि छात्रावास, मंदिर, गिरिजाघरों और अन्य स्थानों को कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र बनाने के लिए खोलना चाहिए। पीठ ने कहा कि केंद्र को राष्ट्रीय टीकाकरण मॉडल अपनाना चाहिए क्योंकि गरीब आदमी टीका के लिए भुगतान करने में सक्षम नहीं होगा।
न्यायालय ने पूछा, ”हाशिये पर रह रहे लोगों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की आबादी का क्या होगा? क्या उन्हें निजी अस्पतालों की दया पर छोड़ देना चाहिए?” न्यायालय ने कहा कि सरकार विभिन्न टीकों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम पर विचार करे और उसे सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका देने पर विचार करना चाहिए।
पीठ ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र चरमराने के कगार पर है और इस संकट में सेवानिवृत्त डॉक्टरों और अधिकारियों को दोबारा काम पर रखा जा सकता है। शीर्ष अदालत ने कहा कि निजी टीका उत्पादकों को यह फैसला करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए कि किस राज्य को कितनी खुराक मिलेगी। पीठ ने केंद्र को कोविड-19 की तैयारियों पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति की अनुमति दे दी।

नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 मई तक रहेंगीं निलंबित

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। देश से चलने वाली नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब 31 मई तक निलंबित रहेंगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिये ये उड़ाने निलंबित हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ”हालांकि, इस दौरान अलग अलग मामलों को देखते हुये सक्षम प्राधिकरण द्वारा चुनींदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।”कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलने वाली अनुसूचित उड़ाने निलंबित हैं। लेकिन मई के बाद से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा जुलाई से चुनींदा देशों के बीच द्विपक्षीय एयर बब्बल व्यवस्था के तहत कुछ उड़ानें चल रही हैं।भारत ने केन्या, भूटान और फ्रांस सहित 27 देशों के साथ एयर बब्बल समझौता किया है। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच उनके एयरलाइनों द्वारा विशेष उड़ानों का संचालन किया जा सकता है। डीजीसीए सर्कुलर में कहा गया है कि इस निलंबन से अंतरराष्ट्रीय माल वहन परिचालन और उसके द्वारा मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर प्रभाव नहीं होगा।

'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ का दूसरा गाना रिलीज किया

कविता गर्ग              
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ का दूसरा गाना ‘दिल दे दिया’ रिलीज कर दिया गया है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं सलमान ख़ान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ का दूसरा गाना ‘दिल दे दिया’ रिलीज़ कर दिया गया है। गाने में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जैकलीन फर्नांडीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पर गाने को शेयर किया है।रेड कलर की ड्रेस में जैकलीन का खूबसूरत अंदाज उनके फैंस को खूब पंसद आ रहा है। गाने को शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में लिखा है ‘दिल दे दिया’ और साथ ही रेड कलर का हार्ट भी बनाया है। जैकलीन ने कहा, “’फिल्म राधे में उनका गाना दिल दे दिया उनका फेवरेट है, क्योंकि इस गाने में उनका अंदाज बेहद ही अलग है। वहीं मशहूर डायरेक्टर और डांसर प्रभु देवा जब कैमरे के पीछे से उन्हें डायरेक्ट जैकलीन ने बताया कि इस गाने की शूटिगं के दौरान उन्होंने खूब मस्ती की। ‘दिल दे दिया’ को मशहूर सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने शब्बीर अहमद के साथ मिलकर कंपोज किया है। वहीं इस गाने को सिंगर कमाल खान और पायल देव ने अपनी सुरीली आवाज़ से सज़ाया है। गाने को शबीना खान ने कोरियोग्राफ किया है। गौरतलब है कि ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। हैं। जो उनके लिए काफी अच्छा अनुभव रहा है।

खिलाड़ियों को विमान से ब्रिटेन जाने में दिक्कत नहीं

अहमदाबाद। आस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें और उनके देश के अन्य क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ले जाने वाले विशेष विमान से ब्रिटेन जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर सहमित व्यक्त की कि मई के आखिरी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों को देखने के बाद इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है। भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण भारत से आस्ट्रेलिया के लिये सभी व्यावसायिक उड़ानें बंद कर दी गयी हैं।मैक्सवेल ने ‘द फाइनल वर्ड पॉडकॉस्ट’ से कहा, ”हम केवल स्वदेश जाने का रास्ता ढूंढना चाहते हैं। बीसीसीआई और दोनों सरकारें समाधान निकालने के लिये काम कर सकती है। यदि हमें थोड़ा इंतजार करना होगा तो ऐसा हो सकता है लेकिन किसी चरण में स्वदेश लौटने का रास्ता तो स्पष्ट होना चाहिए।  उन्होंने कहा, ”भारत और इंग्लैंड को इंग्लैंड में श्रृंखला खेलनी है। स्थिति बद से बदतर भी होती है तो हमें इंग्लैंड में इंतजार करना होगा और विशेष विमान से भारत से बाहर जाना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे अधिकतर खिलाड़ी सहमत होंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा और इसके लिये उन्हें आईपीएल के बाद इंग्लैंड जाना होगा। इंग्लैंड के खिलाड़ी उसी उड़ान से स्वदेश लौट सकते हैं। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है क्योंकि बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी के लिये कई विकल्पों पर विचार कर रहा है। धूमल ने कहा, ”इंग्लैंड की यात्रा करके वहां से आस्ट्रेलिया जाने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है। कई तरह के विकल्प हैं और बीसीसीआई निश्चित तौर पर सबसे सुरक्षित विकल्प को चुनने की कोशिश करेगा जिसमें खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से समझौता नहीं होगा। 
मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल समाप्त होने के बाद जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) समाप्त हो जाएगा और वे सुरक्षित मार्ग से स्वदेश लौटना चाहेंगे। आस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी आईपीएल से हट गये हैं लेकिन अब भी उसके 14 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। मैक्सवेल ने कहा, ”एक बार आईपीएल समाप्त होने के बाद बायो बबल भी टूट सकता है और ऐसे में आप यहां नहीं रहना चाहोगे। हमें सबसे सुरक्षित मार्ग तलाशना होगा। 

मकान में सिलेंडर फटने से लगीं आग, 2 लोग घायल

रायपुर। राजधानी के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र धरसींवा से आगजनी की घटना सामने आई है। एक मकान में अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई। घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कुंरा में भोजन पकाते समय एक घर में सिलेंडर में आग लग गई, जिससे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आग इतना तेजी से फैला कि बगल वाले मकान को भी अपने चपेट में ले लिया और वहां रखा एक और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसमें दो लोग घायल हो गए। मौके 112 की टीम पहुंची और फायर ब्रिगेड को तत्काल इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया। 112 और फायर ब्रिगेड की सतर्कता से आग पर काबू पाया गया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस जांच में जुटी गई है।

1 मई से अदालतों के समय में परिवर्तन किया: एचसी

बृजेश केसरवानी            
इलाहाबाद। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एक मई से अदालतों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत जनपद न्यायाधीश नलिन कुमार श्रीवास्तव ने समस्त सिविल एवं फौजदारी अदालतों के समय में परिवर्तन किया है। मई एवं जून में अदालतों का समय सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर ढ़ाई बजे तक रहेगा। साथ ही कार्यालयों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। वहीं साढ़े 11 बजे से 12 बजे तक भोजन के लिए अवकाश रहेगा। गर्मी को देखते हुए हर साल मई और जून माह में अदालतों के समय में परिवर्तन किया है। वहीं एक जुलाई से समस्त अदालतें पूर्व निर्धारित समय सुबह दस से शाम पांच बजे तक न्यायिक कार्य करेंगी। बार एसोसिएशनों ने मई और जून माह में अदालतों का समय सुबह सात बजे से एक बजे तक किए जाने की मांग को लेकर न्याय प्रशासन को पत्र भेजा था।

सोने की कीमत में हो रहीं गिरावट पर ब्रेक लगा

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। लगातार पांच कारोबारी सत्र में भाव टूटने के बाद आज छठे कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोने की कीमत में हो रही गिरावट पर ब्रेक लगा। आज के कारोबार में एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.40 फीसदी चढ़कर 47268 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। सोने की तरह ही चांदी में भी जारी गिरावट आज थम गई। चांदी मई वायदा करीब 1.1 फीसदी चढ़कर 68534 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। 
 इसके पहले के सप्ताह में सोने का भाव लगभग 0.4 फीसदी तक गिर गया था। सिर्फ 1 हफ्ते में ही सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 1250 रुपये की कमजोरी दर्ज की गई थी। इसी तरह चांदी की कीमत में भी एक सप्ताह में ही 1.75 फीसदी की नरमी आ गई थी। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात की जाए तो वैश्विक मंच पर भी आज सोने की कीमत में तेजी नजर आई। हाजिर सोना 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 1784.94 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। आपको बता दें कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 2 दिन की बैठक के बाद आगे भी नरम मौद्रिक नीति को जारी रखने की बात दोहराई है। फेडरल रिजर्व के इस रुख के कारण भी सोने के दाम में तेजी का रुख बना है। 
 सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि फिलहाल फेडरल रिजर्व ने अपनी मौद्रिक नीति में ब्याज दरों को स्थिर रखा है। इससे आने वाले दिनों में सोने में तेजी जारी रहने का अनुमान किया जा रहा है। अगर हालात में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ अगले दो सत्रों में सोने की कीमत जून वायदा के लिए 47600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है। 
 सर्राफा बाजार के विशेषज्ञ मयंक श्रीवास्तव सोना के जून वायदा में 47200 रुपये की कीमत के आसपास खरीदारी करने की सलाह देते हैं। हालांकि उनका कहना है कि निवेशकों को 46900 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसी तरह वे मई वायदा में चांदी की 68300 रुपये के आसपास खरीदारी करने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि चांदी में 67700 रुपये के भाव पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। अगले दो कारोबारी सत्रों में चांदी के लिए 69200 रुपये प्रति किलोग्राम तक का लक्ष्य रखा जा सकता है। 

इलाज के तरीके सुझा रहें, याचिकाकर्ता को फटकार

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के टेस्ट और इलाज के तरीके सुझा रहे याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि आप कॉमर्स के छात्र और डॉक्टरों को बताना चाहते हैं कि वह क्या दवाई इस्तेमाल करें? आप पर 10 लाख का हर्जाना लगाएंगे। तब याचिकाकर्ता ने कहा कि मैं बेरोजगार हूँ। मेरे पास सिर्फ 1 हज़ार रुपए हैं। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि ठीक है, फिर 1 हजार रुपए का हर्जाना लगाया।

सीजी: नए संक्रमितों के आंकड़े 15000 के पार पहुंचें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण के तेजी से फैलने का सिलसिला लगातार जारी है। अप्रैल माह के पहले दिन से संक्रमण बढ़ने की हुई शुरुआत होने का सिलसिला आज तक जारी है। आलम यह है कि नए मरीजों के आंकड़े 1500 से बढ़कर 15000 के पार तक पहुंच चुके हैं। 29 अप्रैल गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 15804 नए मरीज मिले तो वहीं राजधानी रायपुर में पहली बार फिर 1400 के पार नए मरीजों की संख्या रही।  रायपुर में 1414 नए मरीज मिले। बात अगर दुर्ग जिले की करें तो दुर्ग जिला एक बार संक्रमण के मामले में रायपुर से आगे निकल चुका है। दुर्ग जिले में बीते 24 घण्टे में सर्वाधिक 1496 नए मरीज मिले हैं। बात अगर अन्य जिलों की करें तो बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और जांजगीर ऐसे जिले हैं लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। बिलासपुर में 1337, रायगढ़ में 1196, कोरबा औ जांजगीर में 1043-1043 नए मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख के पार पहुंच चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 713706 लोग संक्रमित पाए गए हैं, इन सात लाख संक्रमितों में एक लाख नए मरीज महज आठ दिनों में ही मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को बीते 24 घण्टे में प्रदेशभर में 15804 नए मरीज मिले हैं। मौत की बात करें तो 191 लोगों की हुई मौत, जिनमें रायपुर जिले में सर्वाधिक 48 लोगों की मौत शामिल है तो वहीं बीते 24 घण्टे में 15003 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।एक्टिव मरीजों की संख्या 117010 हो गई है। इन सबके अलावा छत्तीसगढ़ में कोरोना से आज तक कुल 8312 लोगों की मौत भी हो चुकी है तो वहीँ अब तक 587484 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
दुर्ग में 24 घण्टे में सर्वाधिक 1496 नए मरीज मिले। रायपुर में 1414, बिलासपुर में 1337, रायगढ़ में 1196, कोरबा में 1043, जांजगीर में 1043, बलौदाबाजार में 840 नए मरीज मिले।  मुंगेली में 758, राजनांदगांव में 720 और महासमुंद में 585 नए मरीज मिले। 

आजतक के मशहूर न्यूज एंकर की कोरोना से मौंत

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। आजतक के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। रोहित सरदाना की मौत को लेकर पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, 'अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है। लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।
भारत में कोरोना संक्रमण आम लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है।  महज एक महीने के भीतर ही यहां 45 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सालभर में कुल दो लाख आठ देशवासी अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी भी ये कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  हर दिन साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान ले रहा है।

विमान सी-5 गैलेक्सी कोविड सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचा

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी वायुसेना का विमान सी-5 गैलेक्सी शुक्रवार को सुबह कोविड राहत सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचा। अमेरिका ने गुरुवार को भी दुनिया के सबसे बड़े दो सैन्य विमानों से कोविड राहत सामग्री भेजी थी। अमेरिका से अगले सप्ताह ऐसी और उड़ानें आने की उम्मीद है। इसके अलावा भारत को जापान, बैंकॉक, संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और सिंगापुर से ऑक्सीजन टैंक मिल रहे हैं। ​कोविड-19 की इस लड़ाई में करीब 40 देशों ने भारत का समर्थन करने के साथ सहायता देने के लिए पेशकश की है। 
 अमेरिका ने भारत को 100 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की राहत सामग्री भेजी है। अमेरिका ने भारत को आपातकालीन कोविड-19 राहत भेजने के लिए कई जहाज तैनात किये हैं। अमेरिकी वायुसेना का विमान सी-5 गैलेक्सी शुक्रवार को सुबह कोविड राहत सामग्री लेकर दिल्ली पहुंचा। अमेरिकी सरकार की इस सहायता उड़ान में ऑक्सीजन समर्थन, ऑक्सीजन एकाग्रता, ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयां, पीपीई, वैक्सीन-विनिर्माण आपूर्ति, रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट, चिकित्सीय और सार्वजनिक स्वास्थ्य सहायता सामग्री शामिल है। अगले सप्ताह में ऐसी और उड़ानें सहायता सामग्री के साथ भारत आने की उम्मीद है। गुरुवार को भी दुनिया के सबसे बड़े दो सैन्य विमान अमेरिकी ट्रैविस एयर फोर्स बेस से उड़ान भरकर नई दिल्ली पहुंचे थे। इस शिपमेंट में अमेरिका ने 440 ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर भेजे थे। 

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...