सोमवार, 5 अप्रैल 2021

गाजियाबाद: भीड़ को नियंत्रित करने पर किया मंथन

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। जिलें में कोविड 19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से गाजियाबाद प्रशासन ने मॉल, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक योजना बनाई है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने रविवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों, मॉल और सिनेमा हाल प्रबंधकों के साथ एक मीटिंग कर उन्हें एक सप्ताह के भीतर टोकन पर इंटरव्यू में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय कहा, कि टोकन सिस्टम मॉल, रेस्तरां, मल्टीप्लेक्स और अन्य स्थानों पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने में मदद करेगा। इसके लिए संबंधित प्रतिष्ठानों के मालिकों को भी एक वेटिंग एरिया बनाना होगा। प्रतिष्ठान के अंदर नए ग्रुप को अंदर जाने की अनुमति तभी मिलेगी जब उतनी ही संख्या में लोग वहाँ से बाहर निकाल चुके होंगे। टोकन में यह भी लिखा होगा कि आपको शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेन्ट या सिनेमा हाल में कितना समय बिताने की अनुमति है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि इस सप्ताह बैठकें आयोजित करने के बाद यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।आपको बता दें कि गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों से कोविद -19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। राज्य नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार, जिले ने क्रमशः अप्रैल के पहले चार दिनों में 19, 73, 55 और 63 नए मामले दर्ज किए। डीएम पाण्डेय ने कहा कि “हमने यह भी निर्देश दिया है कि ऐसे सभी स्थानों को अपने यहाँ कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। हमने भीड़-भाड़ वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर, लोगों की संख्या और अनुमानित समय के बारे में डिस्प्ले सिस्टम लगाने का भी निर्देश दिया है। डीएम ने कहा, “वेटिंग एरिया में सोशल डिस्टेन्सिंग और अन्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होगा।”

बच्चें के साथ बंद कमरे में कुकर्म करने की कोशिश

अतुल त्यागी       
हापुड़। जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला कोना में कल रात 4 अप्रैल 2021 को आमिश नाम के बच्चे के साथ बंद कमरे में कुकर्म करने की कोशिश की गई। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे एक  एक मयूरी चलाक ने बच्चे के परिजनों को सूचना दी। जहां परिवार व अन्य सदस्यों के मौके पर पहुंचने पर वारदात को अंजाम देने वाला राफी  पुत्र आरिफ उर्फ भूरा मौका देखकर फरार हो गया। बच्चे के परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई। जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चे का बयान लिया गया। इस घटित घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति ने बच्चों को ऐसा करने के लिए मारपीट कर धमकाया गया था। जहां लोगों ने बताया, कि राफी नाम का जो व्यक्ति है। जहां वह क्रिमिनल किसम का लड़का है।

आंदोलनकारी का शांतिपूर्ण प्रर्दशन, कानून का पालन

अश्वनी उपाध्याय      

गाज़ियाबाद। जिलें में धरना-प्रदर्शन करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक स्थान निश्चित है। परंपरा के अनुसार प्रदर्शनकारी यहाँ धरना देने के बाद डीएम को ज्ञापन देने जाते हैं। आंदोलनकारियों को शांत करने के लिए जिला प्रशासन ने एक नई शुरुआत की है। इस पहल के तहत, आंदोलनकारियों से मांगों का ज्ञापन या चार्टर प्राप्त करते समय, जिला अधिकारी या संबन्धित अधिकारी उन्हें 10 मूलभूत कर्तव्यों के चार्टर को प्रदर्शित करते हुए एक पुस्तिका सौंपेंगे। हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पाण्डेय ने कहा  “हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, कलेक्ट्रेट में पिछले तीन महीनों में 50 से अधिक आंदोलन हुए हैं। जिसमें किसान संघ, निवासियों के कल्याण संघ (आरडब्ल्यूए) और पेरेंट्स एसोसिएशन आदि शामिल हैं। प्रदर्शन करने वाले दावा करते हैं कि प्रदर्शन उनका अधिकार है। लेकिन, जिला प्रशासन उन्हें 10 मौलिक कर्तव्यों के बारे में याद दिलाना चाहता है।उम्मीद है कि सभी नागरिकों के साथ उनका पालन किया जाएगा”। उन्होंने आगे कहा कि इस कदम से लोग मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के पारस्परिक संबंध को समझेंगे। डीएम पाण्डेय ने कहा “अब तक, यह प्रयोग कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनों पर सकारात्मक प्रभाव डालता रहा है। क्योंकि, उन्होंने कानून का पालन करना शुरू कर दिया है और आंदोलनकारी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं”।

आज नहीं तो कल किसानों के सामने झुकना पड़ेगा

राणा ओबराय      
जींद। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र और हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि आज नहीं तो कल भाजपा को किसानों के सामने झुकना ही पड़ेगा। हरियाणा के जींद में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के साथ जिस तरह का बर्ताव कर रही है। उसकी कीमत उसे आने वाले समय में चुकानी पड़ेगी। भले ही केंद्र के सरकार उनकी सारी शक्ति ही क्यों न छीन ले वह मरते दम तक किसानों को समर्थन और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जो करले लेकिन इस आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 300 किसानों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि तीनों कृषि कानूनों तथा किसान विरोध में लिए जा रहे हैं। लगातार निर्णय से आहत होकर आज देशभर के किसानों ने हरियाणा के जींद में महापंचायत की जिसमें आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस महापंचायत को बहुत से किसान संगठनों का परोक्ष और अप्रत्यक्ष समर्थन हासिल है। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि किस तरह है भाजपा तथा उसके लोगों ने किसान आंदोलन को बदनाम करने की और उसे उखाड़ फेंकने की साजिश रची लेकिन किसान संगठन कमजोर नहीं पढ़े और आज भी यह आंदोलन जिंदा है।
उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हे यह पता लगा कि भाजपा सरकार में किसान आंदोलन को तोड़ने के लिए किसी भी हद तक जा रही हैं तो उन्होंने तत्काल दिल्ली सरकार की मदद किसानों तक पहुंचाई यही कारण है कि आज सारे राजनीतिक दलों के लिए किसानों ने अपने दरवाजे बंद कर लिए हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी ही इकलौती पार्टी है। जिस के कार्यकर्ताओं को किसान घर में बुलाकर दूध पिला रहे हैं। यह जानकारी उन्हें आम आदमी पार्टी सांसद व हरियाणा मामलों के प्रभारी सुशील गुप्ता से मिली।
इस महापंचायत में कई बड़े किसान संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया तथा लाखों किसानों को संबोधित भी किया। इस मौके पर सांसद सुशील गुप्ता ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि तीन सौ किसानों द्वारा इस आंदोलन में दी गई शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी और किसी भी कीमत पर इस आंदोलन को समाप्त नहीं होने दिया जाएगा। महापंचायत से पहले केजरीवाल और सुशील गुप्ता द्वारा उन 300 किसानों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति आंदोलन में दी है। इस मौके पर विभिन्न किसान संगठनों ने अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन के प्रतीक स्वरूप एक बड़ा हल भी भेंट किया।

डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। साथ ही साथ कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने कार्यो में लापरवाही या उदाशीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रधान, कोटेदार, ऑगनबाडि़यों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को घर-घर जाकर 45 वर्ष से ऊपर वाले सभी लोगों को चिहिन्त कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगने वालों की रिपोर्ट संबंधित विभागों में प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने वरासत अभियान के अन्तर्गत खतौनी में नाम दर्ज वारिसों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एंव फसल बीमा के तहत जिन किसानों की फसल खराब हुई है। उनको बीमा कम्पनी से लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान अभियान चलाकर कन्या सुंमगला योजना से ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। लघु सिचाई विभाग की समीक्षा करते हुए चेकडैम का निर्माण वर्षा जल का संचयन करना, किसानों को सिचाई के लिए मध्यम एंव गहरी बोरिंग के प्रमाण पत्र एंव विद्युत कनेक्शन दिये जाने का निर्देश दिया है। वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों को जांच कर उनको तत्काल फीड कराये जाने का निर्देश दिया है। गोवंशसंरक्षण केन्द्रों की समीक्षा करते हुए निराश्रित पशुओं को गोसंरक्षण केन्द्रों में संरक्षित करने एवं उनकी जियो टैगिंग भी कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गोसंरक्षण केन्द्रों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशि कांत त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी  

बैंक के चेयरमैन हरी राज ने किसान बिल पर चर्चा की

अतुल त्यागी      
हापुड़। गांव हिमायूपुर में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन हरी राज सिंह ने किसानों के साथ बैठकर वार्ता की और किसान बिल पर चर्चा की। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राज सिंह ने किसान बिल पर कहा कि सरकार ने यह किसान बिल किसानों के हित में लागू किया है। इस बिल के लागू होने से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और किसान अपनी फसलों को पूरे देश में कहीं भी बिक्री कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को कहीं पर भी कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है। सभी बिल किसानों के हित में है। लेकिन विपक्षी पार्टियां किसान बिल को लेकर सिर्फ झूठ फैला रही हैं और किसानों को गुमराह करने का काम कर रही हैं। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के सामने किसानों ने वार्ता करते हुए गांव में स्कूल नहीं होने का भी मुद्दा उठाया। वही, चेयरमैन ने कहा इस वार आप ऐसे प्रत्याशी को चुने जो आपके गांव में विकास करा सके और ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर सके वही गांव में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन का जोरदार स्वागत भी किया गया।

बच्चों के संग परीक्षा पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

 अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बच्चों के संग परीक्षा पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी कि 7 अप्रैल शाम 7 बजे परीक्षा पर चर्चा करूंगा। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि दिलचस्प सवाल-जवाब व साथ ही बहादुर एग्जाम वैरिस, माता-पिता और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा होगीं तो जरूरी देंखे परीक्षा पर चर्चा। बता दें कि वैसे तो बच्चों के बोर्ड एग्जाम फरवरी-मार्च में शुरू हो जाते हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है और हालात सामान्य होने पर बच्चों के एग्जाम होंगे।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...