सोमवार, 5 अप्रैल 2021

डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। साथ ही साथ कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने कार्यो में लापरवाही या उदाशीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रधान, कोटेदार, ऑगनबाडि़यों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को घर-घर जाकर 45 वर्ष से ऊपर वाले सभी लोगों को चिहिन्त कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगने वालों की रिपोर्ट संबंधित विभागों में प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने वरासत अभियान के अन्तर्गत खतौनी में नाम दर्ज वारिसों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एंव फसल बीमा के तहत जिन किसानों की फसल खराब हुई है। उनको बीमा कम्पनी से लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान अभियान चलाकर कन्या सुंमगला योजना से ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। लघु सिचाई विभाग की समीक्षा करते हुए चेकडैम का निर्माण वर्षा जल का संचयन करना, किसानों को सिचाई के लिए मध्यम एंव गहरी बोरिंग के प्रमाण पत्र एंव विद्युत कनेक्शन दिये जाने का निर्देश दिया है। वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों को जांच कर उनको तत्काल फीड कराये जाने का निर्देश दिया है। गोवंशसंरक्षण केन्द्रों की समीक्षा करते हुए निराश्रित पशुओं को गोसंरक्षण केन्द्रों में संरक्षित करने एवं उनकी जियो टैगिंग भी कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गोसंरक्षण केन्द्रों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशि कांत त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...