रविवार, 7 मार्च 2021

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 25 रन से हराया

नई दिल्ली/ लंदन। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) के एक और घातक प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ही शनिवार को पारी और 25 रन से हरा दिया। टीम ने इस तरह चार मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीत ली और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। मैच के बाद भारत के कोच रवि शास्त्री ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। रवि शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में मैच का रूख बदलने वाला शतक घरेलू सरजमीं पर छठे नंबर के बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ जवाबी आक्रमण वाली पारी थी। पंत की पारी एहतियात और आक्रामकता का मिश्रण थी। जिसमें उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए और इस पारी ने भारत की शनिवार को पारी और 25 रन की जीत में अहम भूमिका अदा की। जिससे टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की।

अभिनेता: बीजेपी में शामिल हुए, चुनाव नहीं लड़ेगें

मनोज सिंह ठाकुर
   मुंबई। फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को ब्रिगेड मैदान की रैली में बीजेपी में शामिल हुए। अटकलें हैं कि मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में बीजेपी का चेहरा होंगे और सीएम पद के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। बीजेपी ने अभी तक बंगाल में सीएम पद का चेहरा घोषित नहीं किया है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, कल मिथुन चक्रवर्ती से मेरी बात हुई। मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन बीजेपी के हाथ को मजबूत करेंगे।

बिहार: ब्यूरोक्रेसी के लिए नई गाइडलाइन जारी की

अविनाश श्रीवास्तव  
पदना। बिहार मे अफसरों के रवैये से परेशान नेता को अब कुछ सहूलियतें मिलने वाली हैं। बिहार विधानसभा ने प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत अफसरों को साफ शब्दों में निर्देश दिया गया है कि वे सांसदों और विधायकों के साथ ठीक से व्यवहार करें। सरकारी दफ्तर में सांसद और विधायक के आते ही अफसरों को उनके सम्मान में खड़ा होना होगा। यह सब बिहार विधानसभा में विधायकों द्वारा बिहार के ब्यूरोक्रेट्स के रवैये पर उठाए गए सवाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के निर्देश का असर माना जा रहा है। सरकार ने जनप्रतिनिधियों सांसदों और विधायकों के साथ ठीक से व्यवहार करने को लेकर गाइडलाइन जारी की है। विधायकों और सांसदों के साथ ब्यूरोक्रेट्स को कैसा व्यवहार करना है।इस बारे में यह गाइडलाइन काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ब्यूरोक्रेट्स के रवैये पर कई सवाल उठे थे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने निर्देश दिए थे। इसके बरक्स ही अफसरों को अपने व्यवहार में सकारात्मक रुख लाने की हिदायत दी गई है।

वाराणसी: गंगा के लिए चलाया सफाई 'महाअभियान'

वाराणसी। गंगा के 84 घाटों की सफाई के लिए जिला प्रशासन के कर्मचारी और समाज सेविकों ने महा अभियान की शुरुआत कर दी है।
रविवार को सुबह सात से आठ बजे तक गंगा घाटों की सफाई की गई। गंगा से कूड़ा निकालकर बाहर रखा गया। वहां से कूड़ा निस्तारण प्लांट भेज दिया। जिला प्रशासन की ओर से गंगा सफाई अभियान में श्रमदान किया गया है। अभियान में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्वयंसेवक गंगा घाट पर श्रम दान करने में लग गए हैं। सफाई अभियान के लिए 20 सेक्टर और 10 जोन बनाए गए हैं। इसके आधार पर सभी को जिम्मेदारी दी गई है।
जिला विकास अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि गंगा सफाई अभियान के लिए विभाग की ओर से सभी को सूचना भेज दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रथम चरण में संत रविदास घाट से राजघाट तक के 84 घाटों पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जिसका नेतृत्व वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया।

इस कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया ।अस्सी घाट पर कार्यक्रम का संचालन सृजन सामाजिक संस्था के चेयरमैन अनिल सिंह ने किया तथा रैली निकालकर जागरूकता अभियान भी चलाया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह ने घाटों पर स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया।

अभियान 'महासंपर्क' की शुरुआत करेंगे: गृहमंत्री

 अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कन्याकुमारी के सुचिंद्रम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। सुचिंद्रम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वह घर-घर चुनाव प्रचार अभियान 'विजय संकल्प महासंपर्क' की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की नीतियों और भाजपा के विचारों से लोगों को अवगत कराएंगे। शाह एक रोड शो में भी शामिल होंगे और दोपहर में उडुप्पी होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को मतदान होना है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कन्याकुमारी के सुचिंदरम मंदिर के दर्शन के लिए वहां पहुंचे हैं। तमिलनाडु चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर हैं।

भूकंप के झटके से हिला जम्मू-कश्मीर, तीव्रता मापी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार की सुबह जिस वक्त सब लोग गहरी नींद में थे। उसी दौरान जम्मू-कश्मीर के डोडा के पास भूकंप के झटकों से धरती हिली।

रविवार की सुबह चार बजकर 40 मिनट पर डोडा के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। फिलहाल किसी क्षति की खबर नहीं है। वहीं रविवार सुबह 09:57 बजे लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही।
इससे पहले शनिवार को लद्दाख में सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटकों से धरती डोल गई थी। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई थी। 

कृषि विभाग: एक्सपेलर मशीन खरीदी में भ्रष्टाचार

रायपुर। प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है। हर कोई इसमें डुबकी लगाने आतुर है। जिसे देखो अपने को मंत्री का करीबी बता कर खेल रहा है। प्रदेश में ऐसा कोई विभाग नहीं बचा जो सरकार को बदनाम नहीं कर रही है। जिसे देखो सरकार को बदनाम करने में तुले हुए हैं। ताजा मामला राजनांदगांव जिले में गौठान ग्रामों में विभिन्न प्रकार के उत्पाद से तेल निकालने आयल एक्सपेलर मशीन खरीदी हेतु कार्यालय उप संचालक कृषि विभाग की ओर से टेंडर जारी हुआ था जिसमें विभाग के ही कुछ अधिकारियों की मिली भगत से ऐसे फर्म का टेंडर स्वीकृत कर लिया गया जिसके द्वारा फर्नीचर जैसे सामानों का निर्माण व सप्लाई की जाती है, उक्त फर्म को मशीन निर्माण का कोई अनुभव नहीं है जबकि टेंडर की शर्त में यह अनिवार्य है। सीएस आईडीसी में पंजीयन भी संदेहास्पद है, पूरे मामले में गड़बड़ी को देखते हुए राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री,जिले के प्रभारी व वन मंत्री,प्रमुख सचिव व जिला कलेक्टर को शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई के साथ टेंडर को निरस्त किए जाने की मांग की है।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...