शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

मुंबई में जीते पांच खिताब, रोहित ने बनाया चैंपियन

नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम का नाम आपसे कोई पूछे तो बताने में शायद ही एक सेकंड से ज्‍यादा का समय लगेगा। आखिरकार मुंबई इंडियंस ने लीग में इस कदर बादशाहत बनाई है, कि बाकी टीमों और उसके बीच का अंतर काफी ज्‍यादा हो गया है। एक संतुलित टीम और एक जबरदस्‍त कप्‍तान. कमाल की बात ये है। कि मुंबई ने जो पांच खिताब जीते हैं। उन सभी में रोहित ने ही उसे चैंपियन बनाया है। और उससे भी कमाल की बात ये कि रोहित शर्मा ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभाली थी। यानी उन्‍होंने जिन आठ सीजन में टीम की कप्‍तानी की है। उनमें से पांच में उसे खिताबी जीत दिलाई।
जानिए इस बार की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने किन खिलाडि़यों पर दांव लगाया है। देखिए मुंबई इंडियंस के रिटेन किए गए और नीलामी में खरीदे गए खिलाडि़यों की पूरी लिस्‍ट।
(मुंबई इंडियंस आईपीएल नीलामी 2021)
रिटेन प्‍लेयर्स। रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, आदित्‍य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, ट्रेंट बोल्‍ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्रिस लिन, राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, अनुकूल रॉय, इशान किशन।

दिशा रवि मामले में अदालत का मीडिया को निर्देश

अकांशु उपाध्याय
 नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि टूलकिट मामले में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के बारे में मीडिया में आई कुछ खबरें ‘सनसनीखेज और पूर्वाग्रह से ग्रसित रिपोर्टिंग’ की ओर संकेत करती हैं। अदालत ने इस तरह की सामग्री को इस चरण में हटाने का आदेश देने से इनकार कर दिया लेकिन साथ ही मीडिया प्रतिष्ठानों से कहा कि लीक हुई जांच सामग्री प्रसारित नहीं की जाए।गौरतलब है कि किसानों के प्रदर्शनों के समर्थन में एक टूलकिट को साझा करने में कथित भूमिका के चलते दिशा रवि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि इस तरह की समाचार सामग्री तथा दिल्ली पुलिस के ट्वीट को हटाने से संबंधित अंतरिम याचिका पर विचार बाद में किया जाएगा।

सीमा विवाद सुलझाने की कोशिश में 'भारत-चीन'

पालूराम  
नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन की सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर शनिवार को नये दौर की एक उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तट से सैनिकों और सैन्य सोजोसामान को पीछे हटाने का काम पूरा होने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को दी। सूत्रों ने कहा कि कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीन की ओर मोल्दो सीमा बिंदु पर शुरू होगी।नौ महीने के गतिरोध के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष ”चरणबद्ध तरीके से, समन्वित और सत्यापन योग्य” तरीके से पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तटों से सैनिकों को पीछे हटायेंगे। सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया 10 फरवरी को शुरू हुई। सूत्रों ने कहा कि पैंगोंग झील क्षेत्रों में सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति के अनुसार संपन्न हुई।
श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

कोहली का बड़ा खुलासा, मैं भी अवसादग्रस्त रहा हूँ

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया कि 2014 में इंग्लैंड के खराब दौरे के दौरान वह अवसाद से जूझ रहे थे और लगातार असफलताओं के बाद उन्हें लग रहा था कि वह इस दुनिया में अकेले इंसान हैं। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्क निकोल्स के साथ बातचीत में कोहली ने स्वीकार किया कि वह उस दौरे के दौरान अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजरे थे।कोहली से जब पूछा गया कि वह कभी अवसादग्रस्त रहे, ”हां, मेरे साथ ऐसा हुआ था। यह सोचकर अच्छा नहीं लगता था कि आप रन नहीं बना पा रहे हो और मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाजों को किसी दौर में ऐसा महसूस होता है कि आपका किसी चीज पर कतई नियंत्रण नहीं है।

घोटाला: सीबीआई की बंगाल के चार जिलों में छापेमारी

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के चार जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा कि पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान और कोलकाता में परिसरों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि कोलकाता और बांकुड़ा में अमिया स्टील प्रा. लि, के परिसर पर और गिरोह के संदिग्ध सरगना अनूप मांझी के कथित सहयोगी जयदीप मंडल के परिसर पर भी छापेमारी की गई।सीबीआई ने मांझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, कुनुस्तोरिया के क्षेत्र सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय एवं काजोर इलाके के सुरक्षा प्रभारी एवं एसएसआई देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ पिछले वर्ष नवंबर माह में प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोप है कि काजोर एवं कुनुस्तोरिया इलाकों में ईसीएल की लीज पर ली गई खदानों से अवैध खनन तथा कोयले की चोरी में मांझी लिप्त है।

उन्नाव: मृत मिलीं किशोरियों का किया अंतिम संस्कार

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा इलाके के बबुरहा गांव के बाहर बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गयीं दो किशोरियों का अंतिम संस्कार शुक्रवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कर दिया गया। असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में बुधवार शाम खेतों में घास लेने गयीं तीन दलित किशोरियों के खेत पर संदिग्‍ध अवस्‍था में मिलने के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां चिकित्‍सकों ने कोमल (15) और काजल (14) को मृत घोषित किया था, जबकि तीसरी रोशनी (16) की हालत गंभीर देखकर उन्‍नाव अस्‍पताल ले जाया गया और बाद में कानपुर रेफर कर दिया गया।पुलिस ने बताया कि कानपुर के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद दोनों किशोरियों के शवों को गांव लाया गया था। लेकिन प्रशासन के प्रयासों के बाद शवों की अंत्येष्टि नहीं हो पायी। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे दोनों किशोरियों की अंत्येष्टि कर दी गयी। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर मौजूद थे। इसके अलावा मौके पर भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया था। परिजनों की ओर से किसी भी तरह का कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है।

हल्द्वानी: सीएम रावत से मिलें कई पंचायतों के ग्रामीण

पंकज कपूर 
हल्द्वानी। देवनगर,गुनियालेख, खुटियाखाल व सरना के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। हल्द्वानी में धारी कनिष्ठ प्रमुख कृपाल सिंह मेहता की अगुवाई में मुख्यमंत्री ग्रामीणों ने कई योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत करने की मांग उठाई। इनमें ग्राम पंचायत बबियाड़ के बिरसिग्याॅ मोटर मार्ग का निर्माण,ग्राम पंचायत दुदुली से अम्दों तक मोटर मार्ग का निर्माण, ग्राम पंचायत बबियाड़ में बारात घर का निर्माण, जगियाजाला से मल्ली बबियाड़ तक सिंचाई पंपिंग योजना का निर्माण, ग्राम पंचायत सरना के जूनियर हाईस्कूल का उच्चीकरण व अक्सोडा मोटर मार्ग के निर्माण की मांग प्रमुख रही। इसके अलावा खुटियाखाल से गैराखान मोटर मार्ग निर्माण। भुगाड से देवनगर पलड़ा पंम्पिग योजना का निर्माण,बबियाड़ से साननी हैडाखान मोटर मार्ग का निर्माण, बबियाड मोटर मार्ग का निर्माण, कर्नखा देवनगर मोटर मार्ग का निर्माण व गुनियालेख— मौना मोटर मार्ग के निर्माण की मांग भी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने रखी।
ज्ञापन देने वालों में धारी कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कृपाल सिंह मेहता व क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा के अलावा कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...