शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

हापुड़ः टिकैत को समर्थन देने बोर्डर पहुंचे गजराज

अतुल त्यागी     
हापुड़। शनिवार को जनपद के पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह किसान नेता राकेश टिकैत को केंद्र सरकार की हठधर्मिता द्वारा लाए हुए कृषि बिल के विरोध में समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। 72 दिन से किसानों की लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता राकेश टिकैत को हापुड़ क्षेत्र के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। किसान नेता राकेश टिकैत पिछले 72 दिनों से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध में ठिठुरती ठंड में देश के अन्नदाताओं और नागरिकों के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत से कृषि बिल के बारे में चर्चा की। चर्चा के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि बिल कानून देश के अन्नदाताओं और समस्त नागरिकों के लिए बेहद ही अनुचित हैं। जिसका किसान लगभग 72 दिनों से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बैठकर भरपूर विरोध कर रहा हैं। देश के किसानों की मांग हैं कि केंद्र सरकार तुरंत कृषि बिल को वापिस लें। अगर केंद्र सरकार को किसानों के हित में कानून बनाना ही हैं तो केंद्र सरकार एमएसपी पर कानून लेकर आएं। किसान नेता राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि कृषि बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे लोगों में अब तक करीब 60 से ज्यादा किसान शहीद हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार के मन में शहीद हुए किसानों के प्रति भी कोई सहानुभूति नहीं जागी। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने  कहा हैं कि कांग्रेस पार्टी और हापुड़ विधानसभा की समस्त जनता आपकी इस लड़ाई के हमेशा आपके साथ खड़ी हैं। जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी कृषि बिल कानून वापिस नही ले लेती तब तक कांग्रेस पार्टी किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी। इस अवसर पर. चौधरी रामपाल सिंह, जितेंद्र सिंह,राकेश खन्ना, अरुण चौधरी,सुमित कुमार,अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

5 इंस्पेक्टरों को सहारनपुर के लिए एसपी के निर्देश

अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करनें के लिए एसपी ने चार थाना प्रभारियों को इधर-उधर किया। जबकि पांच इंस्पेक्टरों को सहारनपुर रेंज के लिए रिलीव के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार मेरठ रेंज में 12 वर्ष पूर्ण हो जानें पर विभाग द्वारा जनपद में तैनात पांच इस्पेक्टर राजेश भारती,मुकेश कुमार, रवेन्द्र कुमार,रामनिवास व सुरेन्द्र कुमार का तबादला सहारनपुर रेंज को कर दिया गया। एसपी ने जनपद में चार थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर को हापुड़ देहात,शीलेष कुमार को गढ़,सुमन सिंह क्राईम ब्रांच व मुकेश कुमार को शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी नियुक्त किया हैं।

चीन ने बनाया एशिया का सबसे बड़ा 'एंटीना'

बीजिंग। इस समय मंगल ग्रह के लिए केवल अमेरिका ने ही नहीं बल्कि दुनिया के बहुत सारे देशों ने अपने अभियान भेजे हैं। चीन का तियानवेन-1 अभियान अपनी तरह का पहला अभियान है और वह मंगल की ओर जा रहा है। इसमें एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर मंगल पर भेजा गया है। इनके मिलने वाले संकेतों के लिए चीन ने हाल ही में एशिया का सबसे विशाल एंटीना बनाया है जो काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तियानवेन चीन का पहला मंगल अभियान है, लेकिन यह दुनिया का पहला ऐसा अभियान है जिसमें प्रोब, लैंडर और रोवर तीनों एक साथ भेजे गए हैं। इसे चीन ने पिछले साल जुलाई में प्रक्षेपित किया था। इनके लिए जो चीन ने एंटीना तैयार किया है वह 72 मीटर लंबा एंटीना है और इसका वजन 2700 टन है। इस एंटीना का आकार 10 बास्केटबॉल के कोर्ट जितना बड़ा है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार इसे उपयोग के लिए हाल ही में नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑबर्वेटरी ऑफ द चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेस को प्रदान किया गया है।

जांच में शामिल हुई इजराइल की खुफिया एजेंसी

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की जांच जारी है। इजरायली दूतावास ब्‍लास्‍ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ इजराइल खुफिया एजेंसी मोसाद की टीम भी करेगी।बुधवार को मोसाद की एक टीम ने एनआईए के जांच अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात से ये तय हो गया है कि भारत के साथ अब मोसाद की टीम मिलकर इस जांच को आगे बढ़ाएगी। खबर है कि इजरायली दूतावास के पास से धमाके के बाद एनआईए की टीम को जांच में सबूत मिले हैं। उसे मोसाद की टीम से साझा किया गया है। शुरुआती जांच में इस हमले के पीछे ईरान का हाथ होना बताया जा रहा है। इजारयल के दूतावास के नाम से लिखा एक नोट भी घटनास्थल पर पाया गया था। जानकारी के मुताबिक इस नोट में धमकी दी गई थी और कहा गया था कि यह ट्रेलर है। विस्फोट का लिंक ईरान से जुड़ रहा है। इजरायल पहले ही इसे आतंकवादी हमला करार दे चुका है। भारत सरकार भी इस मामले में गंभीर नज़र आ रही है। एनआईए की मदद के लिए मोसाद की टीम खासतौर पर तेल अवीव से राजधानी दिल्‍ली पहुंची है। हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इजराइल दूतावास के बाहर हुए कम तीव्रता वाले आईडी विस्फोट का उस संदिग्ध पैकेट से कोई लेना-देना नहीं है जो उसी दिन पेरिस में इजराइल दूतावास के बाहर बरामद हुआ था।

म्यांमार: सशस्त्र हमले में 12 लोगों की मौत हुई

म्यांमार। सेना के तख्तापलट के बाद शनिवार को एक सशस्त्र हमले में 12 लोगों की मौत हो गई। यह हमला म्यांमार के स्व-शासित क्षेत्र के पूर्व प्रमुख निकाय सदस्य के काफिले पर हुआ। मारे जाने वालों में 9 आम नागरिक और 3 पुलिसकर्मी हैं। चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, यह काफिला यू खिन मॉन्ग लुईन का था जो कि म्यांमार के स्व-शासित क्षेत्र कोकांग के सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी के पूर्व सदस्य हैं। काफिले पर म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी के 20 सदस्यों ने हमला किया। खबर के मुताबिक, हमले में 9 आम नागरिक और 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. जबकि 8 आम नागरिक और 5 पुलिसवाले घायल हुए हैं। इस बीच सेना ने सशस्त्र बलों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान पर 28 फरवरी तक रोक लगा दी है। वही तख्तापलट के बाद सोशल मीडिया पर पाबंदी का दायरा बढ़ाते हुए ट्विटर और इंस्ट्राग्राम के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। इस बीच, देश के सबसे बड़े शहर यंगून में लोगों ने बरतन और प्लास्टिक बोतलें बजाकर सैन्य तख्तापलट के प्रति विरोध जताया। सैन्य सरकार ने शुक्रवार को फेसबुक और अन्य ऐप पर पाबंदी लगाने के अलावा संचार ऑपरेटरों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को ट्विटर और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल पर भी रोक लगाने का आदेश दिया है। एक बयान में कहा गया है कि कुछ लोग फर्जी खबरें फैलाने के लिये इन दोनों प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के बाधित होने और उन्हें बंद किये जाने पर नजर रखने वाले नेटब्लॉक्स ने इस बात की पुष्टि की है कि रात दस बजे से ट्विटर सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इंस्टाग्राम पर पहले ही पाबंदी लगाई जा चुकी है।

मैनेजमेंट के लिये अटल सहित 11 नेता रवाना

दिसपुर। असम के पर्यवेक्षक एवँ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निदेशानुसार छत्तीसगढ़ के 12 कांग्रेस नेताओं को असम विधानसभा चुनाव में बूथ मैनेजमेंट,एवँ जोन ,सेक्टर के प्रशिक्षण के लिए ,आज सुबह रायपुर विमानतल से दिल्ली से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए,जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी शामिल है। बताते चले कि अटल श्रीवास्तव को संघठन में कार्य करने का अच्छा खासा अनुभव रहा है। अभी हाल ही में बिलासपुर नगर निगम में कांग्रेस के निर्विरोध महापौर बनाये जाने में एवँ बिलासपुर, मुंगेली जिला पंचायत में कांग्रेस समर्पित अध्यक्ष बनाये जाने में उनकी विशेष भूमिका रही। कांग्रेस के विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने प्रदेश के महामंत्री का दायित्व संभालते हुए,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवँ तत्कलीन प्रदेश अध्यक्ष एवँ वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनेक बढ़ी सभाओ एवँ कार्यक्रम का सफल संचालन किया था। इन्ही सब अनुभवों को देखते हुए अटल श्रीवास्तव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बूथ मैनेजमेंट टीम का सदस्य बना के असम भेजा गया है। 12 सदस्यीय टीम में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा,संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी,पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित अन्य नेता भी शामिल है।

टेस्ट, इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर बनाए 485 रन

चेन्नई। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट 218 रन बनाकर आउट हो गए है यह रूट के करियर के 100वां टेस्ट खेलते हुए पांचवें दोहरे शतक जड़ दिया है। जोए रूट के दोहरे सतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अब तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 485 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए शाहबाज नदीम ने रूट को LBW आउट किया है। भारत की ओर से बुमराह को दो और अश्विन को एक तथा अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम को दो विकेट मिला है। इंग्लैंड ने लंच के बाद तीन विकेट पर 355 रन से आगे खेलना शुरू किया. जिसके बाद रूट के रूप में 6 विकेट गवाकर इंग्लैंड 481 रनों पर पहुंच गई है। फिलहाल बटलर और पोपी इंग्लैंड के स्कोर को आगे बड़ाने का काम कर रहे हैं। जोए रूट ने अश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया था। रूट छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं। रूट का घर से बाहर यह तीसरा दोहरा और पिछले तीन टेस्ट मैचों में दूसरा शतक है।इससे पहले, इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया। रूट ने अपनी पारी को 128 रन से आगे बढ़ाया. स्टोक्स नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड का स्कोरबोर्ड जारी रखा और लंच तक मेहमान टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। रूट का भारत में टेस्ट में यह तीसरा बेस्ट स्कोर है। स्टोक्स ने भी जिम्मेदारी से खेलते हुए रूट का अच्छा साथ निभाया लेकिन 82 रनों पर पुजारा के हांथों अपना विकेट गवा चुके है।

यूपी: कागज रहित बजट सत्र के लिए कवायद शुरू

हरिओम उपाध्याय    
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कागज रहित बजट सत्र के लिए विधानसभा एवं विधानपरिषद के सदस्यों को टैबलेट खरीदने के लिए कहा है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया, ‘‘राज्य के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को आईपैड मिलेंगे। प्रत्येक आईपैड की कीमत लगभग 50,000 रूपये होगी, विधायक आईपैड खरीद सकते हैं, उन्हें इसका भुगतान किया जाएगा। ’’उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के मंत्रियों ने इस संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया है और विधायकों तथा विधान परिषद सदस्यों को बजट सत्र से पहले इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि राज्य मंत्रिमंडल अगली बार एक ऑनलाइन बैठक आयोजित करेगा जिसके लिए मंत्रियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। योगी ने कहा था, “आधुनिक तकनीक विभिन्न कार्यों को जल्दी और पारदर्शी तरीके से करने में बेहद मददगार है।” मुख्यमंत्री ने कहा था कि विधान मंडल सत्र से पहले सभी सदस्यों (विधायकों) को भी टैबलेट उपलब्ध कराये जाएं और टैबलेट के प्रभावी प्रयोग के लिए विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाए। योगी ने कहा था, ‘आधुनिक तकनीक विभिन्न कार्यों के शीघ्र एवं पारदर्शी संपादन में अत्यंत सहायक है और राज्य सरकार ई-ऑफिस व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।’ योगी ने कहा था कि मंत्री परिषद की आगामी बैठक को ई-कैबिनेट माध्यम से सम्पन्न कराने के लिए मंत्रियों को गहन प्रशिक्षण मुहैया कराया जाए। ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू हो जाने से मंत्री परिषद की कार्यवाही ‘कागज रहित’ हो जाएगी और इससे ई-गवर्नेन्स और ई-ऑफिस की व्यवस्था और प्रभावी हो सकेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार ने ई-कैबिनेट व्यवस्था के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतिकरण दिया।

पड़ोसियों ने की थी बच्चे की हत्या, किया खुलासा

हरदोई। कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कौंढा गांव में बालक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा कर दिया है। हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या का खुलासा होने पर पडोसी ही बच्चे का हत्यारा निकला। पैसों के लालच में अपहरण कर बच्चे की हत्या गई थी। एसपी अनुराग वत्स ने खुलासे को लेकर चार टीमें लगाई थी। जिसके बाद मामले में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पड़ोस में रहने वाले पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया।15 जनवरी से लापता बच्चे का शव 4 फरवरी को गांव के निकट तालाब से बरामद हुआ था। देहात कोतवाली इलाके के ग्राम कौढा निवासी 6 वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों जेल भेज दिया।

उत्तराखंड: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का ऐलान

रुद्रपुर। उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं का आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे व बोर्ड सचिव डॉ नीता तिवारी द्वारा एलान किया गया। रूद्रपुर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फेंस के दौरान शिक्षा मंत्री व बॉर्ड सचिव द्वारा किया गया तारीख की घोषणा। प्रदेश भर में 4 मई से 22 मई तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। हाईस्कूल ओर इंटरमीडिएट परीक्षा दो पालियों में कराई जाएंगी। 3 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रयोगतमक परीक्षा कराई जाएगी। प्रदेश भर में 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। हाईस्कूल में संस्थागत 145691 व्यक्तिगत 2664 कुल 148355 जबकि इंटरमीडिएट में संस्थागत 118135, व्यक्तिगत 4049 कुल – 122184 परीक्षार्थी सामिल होंगे। 3 अप्रैल से 25 अप्रैल तक इंटरमीडिएट की प्रयोगतमक परीक्षाओं का सम्पादन व हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाओं को सम्पन्न किया जाएगा।

वैक्सिनेशन में पूरे प्रदेश में देवरिया ने किया टॉप

देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार की देख रेख में आज शुक्रवार को जिला देवरिया ने वैक्सीनेशन के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले का प्रदेश में 36 वां स्थान था। गुरुवार को जिले की रैंक दसवें स्थान पर थी। जबकि आज शुक्रवार को अपना जिला उक्त अधिकारियों के कुशल निर्देशन में जिला पहले स्थान पर पहुंच गया है।

'कृषक सुरक्षा अभियान’ में ममता पर बरसे नड्डा

मालदा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपने अहं को संतुष्ट करने के लिये राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना से वंचित करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी पूछा कि ‘जय श्रीराम’ के नारों के लेकर वह आपा क्यों खो देती हैं। नड्डा ने एक माह तक चलने वाले पार्टी के ‘कृषक सुरक्षा अभियान’ के अंतिम चरण में शिरकत करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने बनर्जी और उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में ‘नमस्ते और टाटा’ कहने का मन बना लिया है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...