शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

जांच में शामिल हुई इजराइल की खुफिया एजेंसी

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की जांच जारी है। इजरायली दूतावास ब्‍लास्‍ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ इजराइल खुफिया एजेंसी मोसाद की टीम भी करेगी।बुधवार को मोसाद की एक टीम ने एनआईए के जांच अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात से ये तय हो गया है कि भारत के साथ अब मोसाद की टीम मिलकर इस जांच को आगे बढ़ाएगी। खबर है कि इजरायली दूतावास के पास से धमाके के बाद एनआईए की टीम को जांच में सबूत मिले हैं। उसे मोसाद की टीम से साझा किया गया है। शुरुआती जांच में इस हमले के पीछे ईरान का हाथ होना बताया जा रहा है। इजारयल के दूतावास के नाम से लिखा एक नोट भी घटनास्थल पर पाया गया था। जानकारी के मुताबिक इस नोट में धमकी दी गई थी और कहा गया था कि यह ट्रेलर है। विस्फोट का लिंक ईरान से जुड़ रहा है। इजरायल पहले ही इसे आतंकवादी हमला करार दे चुका है। भारत सरकार भी इस मामले में गंभीर नज़र आ रही है। एनआईए की मदद के लिए मोसाद की टीम खासतौर पर तेल अवीव से राजधानी दिल्‍ली पहुंची है। हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इजराइल दूतावास के बाहर हुए कम तीव्रता वाले आईडी विस्फोट का उस संदिग्ध पैकेट से कोई लेना-देना नहीं है जो उसी दिन पेरिस में इजराइल दूतावास के बाहर बरामद हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...