शनिवार, 23 जनवरी 2021

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आज के रेट
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली।  लगातार दूसरे दिन भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बढ़ोत्तरी से ईंधन के दाम आसमान छूने लगे हैं। मुंबई में पेट्रोल 92.28 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, वहीं राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को पेट्रोल 85.70 रुपये पर और डीजल 75.88 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। बता दें कि डीजल की कीमतें देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं और 5 महीने में दूसरी बार ट्रांसपोर्टर्स ने भाड़े में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है। दिल्ली में पेट्रोल 85.70 रुपये और डीजल 75.88 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 92.28 रुपये और डीजल 82.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 87.11 रुपये और डीजल 79.48 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 88.29 रुपये और डीजल 81.14 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 88.59 रुपये और डीजल 80.47 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 85.21 रुपये और डीजल 76.33 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 83.85 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर है।

बरेली: कोहाड़ापीर से कोतवाली तक बाजार किया बंद

बरेली। कोहाड़ापीर से कोतवाली तक बाजार किया बंद, व्यापारी बोले नहीं बनने देंगे ओवरब्रिज

बरेली। कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण के विरोध में शहर के व्यापारी खुलकर सामने आ गए हैं। व्यापारियों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान करते हुए कोतवाली से लेकर कुतुबखाना चौराहा तक दोनों साइड की दुकानें और कोहाड़ापीर तक बाजार बंद किया है। वहीं सराय जाने वाली सड़क, रेडीमेड कपड़ा बाजार और इंदिरा मार्केट भी बंद है। शहर का मुख्य बाजार बंद होने से अव्यवस्था का माहौल है। व्यापारी पंजाबी मार्केट में टेंट लगाकर एकत्र हैं। व्यापारियों के कई गुट एक हो गए हैं। रैली निकाल रहे हैं।
व्यापारियों ने स्पष्ट किया है। कि किसी भी कीमत पर ओवरब्रिज बनने नहीं देंगे। सैकड़ों व्यापारी एकत्र हो गए और कोतवाली रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस फोर्स तैनात है। सड़क जाम होने पर कोतवाल गीतेश कपिल मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को सड़क से हटवाया, तब यातायात सुचारू हुआ। व्यापारियों के सड़क जाम करने से राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। व्यापारी गुट धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अलग अलग खड़े होकर तालियां बजाते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारी नेता नदीम शमसी ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी व्यापार हित की अनदेखी कर रहे हैं। ओवरब्रिज किसी कीमत पर नहीं बनने दिया जाएगा। जिला प्रशासन को आमरण अनशन की चेतवानी दी। फिर भी अगर मांग पूरी न हुई तो व्यापार मंडल के पदाधिकारी जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। इसके बाद व्यापारी केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के कार्यालय पर ज्ञापन देने जा रहे हैं।
इसके पूर्व व्यापारियों ने शुक्रवार को बाइक रैली निकाली थी। व्यापारियों ने कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क में एकत्र होकर नाराजगी जाहिर की थी। बाइकों पर सवार होकर कुतुबखाना, पंजाबी मार्केट, इंदिरा मार्केट, घंटाघर, जिला पंचायत के सामने, बड़ा बाजार, कोहाड़ापीर होते हुए शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार के आवास पर पहुंचे थेे। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भी मुलाकात की थी। उन्होंने पुल की जगह अंडरपास बनाए जाने की मांग की थी।

दो मुंह के सांपों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए

रामनगर: दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहे सांपों के साथ दो सर्प तस्कर गिरफ्तार

रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता। अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहे सांपों के साथ दो सांप तस्कर गिरफ्तार। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ से अधिक है। सांपों की कीमत।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के मालधन चौड़ क्षेत्र से वन विभाग की वन्य जीव अपराध नियंत्रण कुमाऊँ इकाई ने दो मुहे साँप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गये हैं। पकडे गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह इन दो मुँहे साँपो को उत्तर प्रदेश के भोजीपुरा से पकड़ कर लाये थे। आरोपियों के पास तराजू भी बरामद हुआ है।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क के वार्डन एवं वन्य जीव अपराध नियंत्रण इकाई के प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी। कुछ लोग सांप की खरीद-फरोख्त को लेकर क्षेत्र में सौदाबाजी कर रहे हैं। जिससे वन विभाग की गुप्तचर इकाई ने जाल फैलाया तथा मालधन क्षेत्र से दो लोगों को टीम ने दबोच लिया। टीम को उनके कब्जे से दो जिन्दे दो मुंहा सांप मिले टीम ने जब सांप की जांच की तो वह दोनों सांप रेड सैंड बोआ प्रजाति के पाए गये । पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र विजय कुमार नजीबाबाद बिजनौर और दूसरे ने मुरादाबाद भोजपुर निवासी सद्दाम पुत्र इस्लाम बताया। तस्करों ने बताया कि उन्हें सांप मालधन क्षेत्र में किसी अज्ञात पार्टी को देने के लिए भेजा गया गया था। पार्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुख्य सरगना भोजीपुरा का है। मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। पूरा नेटवर्क यूपी के भोजीपुरा से संचालित हो रहा है।
वन विभाग ने पकड़े गए दोनों तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोमुंहा सांप की कीमत भले ही कितने हो लेकिन भारत में इन प्रजातियों के सांप को अनुसूची चार में दर्ज किया गया है । वन विभाग की टीम पकड़े गए दोनों वन्यजीव तस्करों के पिछले रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है ।

बर्फबारी के कारण कश्मीर में विमान सेवाएं प्रभावित

भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर में विमान सेवाएं प्रभावित

श्रीनगर। घाटी के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी के कारण शनिवार को कश्मीर आने-जाने वाली विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी तड़के शुरू हुई थी। और आखिरी रिपोर्ट मिलने तक जारी थी। अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर हवाईअड्डे पर आज सुबह से ना किसी विमान ने उड़ान भरी और ना कोई उतरा। उन्होंने बताया कि ‘रनवे’ पर भी बर्फ इकट्ठी हो गई है।
अधिकारी ने कहा कि अब भी बर्फबारी हो रही है। और विमान संचालन के लिए रनवे को साफ करना मुश्किल हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के कारण कई उड़ानें स्थगित हुई हैं। उन्होंने बताया कि मौसम के बेहतर होने पर ही विमान सेवा बहाल करने का निर्णय किया जाएगा।

भारत में कोरोना के 14,256 नए संक्रमित मिलें

जारी है भारत में कोरोना के 14,256 नए मामले, कुल मामले 1,06,39,684 हुए
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुक हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का 1.78 प्रतिशत है।आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 152 और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,184 हो गई। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 19,09,85,119 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 8,37,095 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

शराब पीकर महिला का अपहरण किया, गैंगरेप

लखनऊ। यूपी में महिलाओं के साथ अत्याचार का एक और मामला सामने आया है। महाराजगंज में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां 6 युवक बैठकर शराब पी रहे थे और जब उन्हें नशा हो गया तो दरिंदो जैसी घटना को अंजाम दिया। महाराजगंज इलाके में 18 जनवरी को एक 12 वर्षीय लड़की के गैंगरेप के बाद उसे मौत के घाट उतार देने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। 18 जनवरी की शाम को लड़की जंगल की तरफ अपनी मां को बुलाने गयी थी। इसी दौरान 6 लोगों ने नशे की हालत में उसका अपहरण कर लिया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। उनकी पहचान उजागर न हो इसलिए मासूम का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। अगले दिन बच्‍ची की लाश जंगल में अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ मिली।

सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे ने अवधि बढ़ाई


नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे ने जहां कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है। वहीं, कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है। रेलवे ने जिन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है, उनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल ट्रेन, गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं उनके लिए टिकट की बुकिंग 23 जनवरी से की जा सकती है।वहीं, पश्चिम रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की बढ़ी संख्या व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे तथा भगत की कोठी-पुणे के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...