शनिवार, 16 जनवरी 2021

तारीखों की घोषणा के साथ बजा चुनावी 'बिगुल'

राणा ओबराय
चंडीगढ़। पंजाब में आज नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया। राज्य चुनाव आयुक्त, पंजाब जगपाल सिंह संधू द्वारा आज यहाँ 8 नगर निगमों और 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों की आम/उपचुनाव की समय-सारणी का एलान किया गया। समय-सारणी संबंधी एलान होने के साथ ही राज्य के सभी चुनावी हलकों में आदर्श चुनाव आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। चुनावी प्रक्रिया के मुकम्मल होने तक चुनावी विवरण लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम फगवाड़ा के ई.आर.ओ. द्वारा तैयार की गई वोटर सूचियों में कमियां सामने आई हैं, जिस कारण वोटर सूचियां दोबारा तैयार करने के उपरांत ही नगर निगम फगवाड़ा के चुनाव करवाए जाएंगे। इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए जगपाल सिंह संधू ने कहा कि नामांकन भरने की प्रक्रिया 30 जनवरी 2021 से शुरू होगी और 3 फरवरी 2021 नामांकन भरने की आखिऱी तारीख़ होगी। नामांकन की पड़ताल 4 फरवरी 2021 को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख़ 5 फरवरी 2021 है और इसी तारीख़ को उम्मीदवारों को चुनावी निशान अलॉट किए जाएंगे। चुनाव प्रचार तारीख़ 12 फरवरी 2021 को शाम 5:00 बजे तक किया जा सकेगा। वोट डालने का कार्य तारीख़ 14 फरवरी को प्रात:काल 8:00 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। वोटों की गिनती 17 फरवरी को की जाएगी। चुनाव करवाने के लिए रिटर्निंग अफ़सर और 145 सहायक रिटर्निंग अफ़सर नियुक्त किए गए हैं। इन चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढग़ से पूरा करने के लिए 30 आई.ए.एस./पी.सी.एस. को चुनाव पर्यवेक्षक और 6 आई.पी.एस. अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 8 नगर निगमों के लिए 400 और 109 नगर परिषदों/नगर पंचायतों के लिए 1902 मैंबर चुने जाएंगे। पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार नगरपालिका चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।

सरकार ने एचसीएस अधिकारियों का भेजा पैनल

राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सुधांशु गौतम को वापिस बुलाने के बाद उनके स्थान पर चंडीगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर तीन एचसीएस अधिकारियों का पैनल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार पैनल में भेजे नाम इस प्रकार है। एचसीएस मीनाक्षी राज, पंकज कुमार, एचसीएस प्रधुम्न हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिनियुक्ति पर मीनाक्षी राज की नियुक्ति हो सकती है।...

हरियाणा: आंदोलन के चलते, सरकार की नींद हराम

राणा ओबराय 
चंडीगढ़। किसानों द्वारा कृषि आंदोलन को चलाने के बाद हरियाणा सरकार की नींद हराम हुई है। अभय चौटाला ने त्यागपत्र देकर मानो तेल मेंं घी डालने का काम किया है। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में ई-मेल द्वारा भेजा गया। सशर्त इस्तीफा खारिज होने के बाद इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने अब संशोधित त्यागपत्र विधानसभा भेजा है। शुक्रवार सुबह पार्टी पदाधिकारियों ने विधानसभा सचिवालय जाकर सशर्त इस्तीफा सौंपा। इसके बाद अभय चौटाला ट्रैक्टर पर सवार होकर अंबाला से निकलने वाली ट्रैक्टर यात्रा के लिए कूच कर गए। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि एसवाइएल को लेकर हुए आंदोलन के दौरान भी चौधरी देवीलाल और डॉ. मंगलसेन ने इसी तर्ज पर विधानसभा से इस्तीफे स्पीकर को भेजे थे। तब उन्हें स्वीकार कर लिया गया था। फिर मौजूदा स्पीकर को इस्तीफा स्वीकार करने में क्या हर्ज है? उन्होंने दोहराया कि इस्तीफा मंजूर नहीं होने की स्थिति में वह 27 जनवरी को ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा जाएंगे और वहां स्पीकर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि चौटाला चौधरी देवीलाल और डॉ. मंगलसेन के जिस इस्तीफे की बात कर रहे हैं, वह डेट बाउंड नहीं थे। चौटाला ने अपने इस्तीफे में 26 जनवरी तक कृषि कानून रद्द न होने की शर्त रखी है। गुप्ता ने कहा कि वह कानूनी विशेषज्ञों से इस पर सलाह ले रहे हैं और उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे। वह 27 जनवरी को अभय के विधानसभा आने की प्रतीक्षा करेंगे। अभय चौटाला ने इस्तीफे में लिखा है कि तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए किसान दिल्ली की सरहदों पर करीब 50 दिन से बैठे हैं। सर्दी और बारिश की वजह से 70 से अधिक किसानों ने शहादत दी है, परंतु सरकार बार-बार किसानों के साथ बैठकें कर टालमटोल करते हुए समय बर्बाद कर रही है।

सरकार ने मंत्रियों के ध्वजारोहण के बदले कार्यक्रम

राणा ओबराय 

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कई मंत्रियों की ध्वजारोहण के लिए लगाई गई ड्यूटी को बदल दिया है। इन क्षेत्रों में अब मंत्रियों की बजाय मंडलायुक्त और जिला उपायुक्त ध्वजारोहण करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा व जजपा नेताओं को पहले ही कह चुके कि किसानों के समानांतर कोई कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। दूसरी तरफ सीआइडी की रिपोर्ट है कि यदि कोई मंत्री ध्वजारोहण के लिए गया तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुरुक्षेत्र, सोनीपत, नूंह और हिसार में मंडलायुक्त और कैथल, जींद, चरखी दादरी, सिरसा और भिवानी में जिला उपायुक्त राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। पहले इन जिलों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई थी। बृहस्पतिवार को संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। यह वे जिले हैं, जहां किसान आंदोलन का ज्यादा असर नजर आ सकता है।राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य पंचकूला तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अंबाला में ध्वज फहराएंगे। शाम को हरियाणा राजभवन में एट होम कार्यक्रम होगा। “ये रहेगा नया कार्यक्रम... विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता कुरुक्षेत्र और विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा महेंद्रगढ़ (नारनौल) में ध्वजारोहण करेंगे। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर गुरुग्राम, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रेवाड़ी, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला यमुनानगर, कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल रोहतक और सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल करनाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव झज्जर, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा फतेहाबाद, पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक पलवल और खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह फरीदाबाद में ध्वजारोहण करेंगे।


हापुड़ः दीप प्रज्वलित कर, रिबन काटकर उद्घाटन

 अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। शनिवार को रेनॉल्ट शोरूम हापुड़ पर ट्राइबर गाड़ी की नई फीचर के साथ लॉन्चिंग की गई। जिसका मुख्य अतिथि श्री सुमित त्यागी अच्छेजा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। उस के बाद ब्रांच मैनेजर श्री विपिन त्यागी के द्वारा रेनॉल्ट के  नवीन उत्पाद, ग्रामीण बाजार, और नई गाडियों की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। जहाँ पर उपस्थित रहे। अतुल त्यागी मीडिया प्रभारी, जावेद विकास शर्मा, सोनू त्यागी, गौरव गुप्ता, कुशलपाल व रेनॉल्ट का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

वायरस: हापुड़ में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद में कोरोना वायरस के खिलाफ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद इस अभियान की शुरुआत की गई। साथ ही शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। इसी के साथ यूपी में आज 31700 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।टीकाकरण के लिए 317 केंद्र बनाए गए हैं। इसी के साथ हापुड़ में भी पीएम मोदी का भाषण खत्म होने के बाद डॉक्टरों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई। जिसमे पहली वैक्सीन डॉक्टर नीरज कुमार को लगाई गई तो वही नीरज कुमार का कहना है कि इस वेक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नही है। साथ ही आपको बता दे यह वैक्सीन एक बेनेफिशरी के लिए दो डोसेज हैं। पहली डोज़ के 28 दिनों के बाद दूसरी डोज बेनेफिशरी को दी जाएगी।सरकार के निर्देशानुसार जनपद हापुड़ में आज 16 जनवरी से वैक्सिनेशन की प्रक्रिया चरणों के माध्यम से प्रारंभ हो गई है। जनपद में इसके लिए चार जगह निर्धारित की गई है। जहा वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की जा रही है। चार फेज में यह वैक्सिनेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसमें पहले फेज में हेल्थ वर्क्स व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को यह वेक्सीन लगाई जाएगी। सेकेंड फेज में पुलिसकर्मियों व सेनेटाइजेशन से जुड़े लोगों व तीसरे फेज में 50 वर्ष से ऊपर के लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी। चौथे चरण में वह लोग होंगे जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। उनको यह वैक्सीन लगाई जाएगी।

लोनी के पूर्व चेयरमैन ने पिता की पुण्यतिथि मनाईं

"पिताजी" के जाने के बाद ईश्वर मेरे साथ: मनोज धामा 
 अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर स्थित अपने पिताजी स्व: श्री अनंगपाल धामा की सातवीं पुण्यतिथि पर विधिवत् रूप से हवन -पूजन किया एवं मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया तथा ईष्ट देव की पूजा अर्चना की । 
इस अवसर पर मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि हर इंसान के जीवन मे एक शक्ति होती है जो हर अच्छी व बुरी स्थिति मे उसके साथ होती है। मेरे पिताजी स्वं: अनंगपाल वो ताकत रहे जीवन मे जब भी मुझे किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन की आवश्यकता रही। मेरे पिताजी से मुझे वो मिला। लेकिन जब आज वो हमारे बीच इस दुनिया मे नही है, मैं एक खालीपन अपने जीवन मे महसूस करता हूं। लेकिन फिर भी मेरा ऐसा विश्वास है कि जब भी मै किसी दुविधा मे होता हूं, तब मै अपनी आखें बंद करता हूं तथा अपने पिताजी को याद करता हूं, एक अदृश्य शक्ति के रूप मे वो मुझे ताकत प्रदान करते हैं । 
एक बेटे के तौर पर मेरे पिता मेरे आदर्श रहे हैं वो दिल्ली पुलिस से रिटायर अधिकारी रहे हैं उन्होंने जीवन मे मुझे हमेशा एक अच्छा इंसान बनने के लिये प्रेरित किया तथा हमेशा समाज के लिये कार्य करने की प्रेरणा दी । मै आज आपको बता देना चाहता हूं कि मै आज जो कुछ भी हूं अपने पिताजी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन के कारण हूं । मनोज धामा ने नम आंखों से अपने पिताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । 
हवन -पूजन के उपरांत भण्डारे का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मनोज धामा ,हरेन्द्र धामा,अमित पंवार, सोनू ,दीपक धामा, बाबा धामा, राहुल धामा, शिबब्न तोमर, शोभित मलिक, विकास पंवार ,टिंकू ,सहित धामा परिवार के सभी सदस्य व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...