सोमवार, 4 जनवरी 2021

विधायकों के मामले में सुनवाई फरवरी तक स्थगित

गोवा कांग्रेस के बागी विधायकों के मामले में सुनवाई फरवरी तक स्थगित
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली/ पणजी। उच्चतम न्यायालय ने गोवा में कांग्रेस के 10 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने संबंधी याचिका की सुनवाई फरवरी तक के लिए सोमवार को स्थगित कर दी। गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने इन बागी विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य ठहराये जाने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष को दिशानिर्देश जारी करने की मांग की है।
चोडणकर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रमासुब्रमण्यम की खंडपीठ के समक्ष दलील दी कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने संबंधी याचिका 2019 में दायर की गयी थी। और करीब डेढ साल बीत जाने के बाद भी गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने कोई फैसला नहीं किया है।
सिब्बल ने कहा कि 11 अगस्त 2020 को याचिका की सुनवाई दो सप्ताह बाद करने का सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री को निर्देश जाने के बाद भी याचिका लंबे समय तक सूचीबद्ध नहीं की गयी। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने सिब्बल की इस दलील का पुरजोर विरोध किया। इस बीच खंडपीठ ने कहा कि याचिका सूचीबद्ध नहीं होने के पीछे कोई निहित स्वार्थ नहीं है। न्यायालय ने मामले की सुनवाई फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

बिहारः डायन बताकर पति के सामने हत्या की

अंधविश्वास: डायन बताकर पति के सामने कर दी महिला की हत्या, गांव में हड़कंप

जमुई। बिहार के जमुई में डायन का आरोप लगाकर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है। जब जमुई जिले के खैरा थाना इलाके के लालदैया गांव में ये वारदात हुई। डायन का आरोप लगाकर 50 वर्षीय महिला की हत्या किये जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित महिला का शव उसके घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला है। मृत महिला के पति ने बताया कि डायन का आरोप लगाकर गांव के ही चार लोगों ने पहले उसे खूब मारा पीटा और फिर घर के ही फंदे से लटका दिया।
पति का यह भी आरोप था। कि वो लोग उसे भी मारना चाहते थे। लेकिन धमकी के बाद वह शोर नहीं किया और उसकी पत्नी की हत्या उसके आंखों के सामने कर दी गई। मृतक महिला का नाम कलवतिया देवी बताया गया है। हत्या की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है। कि बीते शुक्रवार को दिन में ललदैया गांव के ही एक 5 साल के लड़के लुदना कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। कुछ दिनों से बीमार चल रहे लड़के की मौत के बाद उसके घर वाले महिला कलवतिया देवी को जिम्मेदार बता रहे थे।
मृतक महिला के पति अजुज़्न यादव का कहना है कि बच्चे की मौत के बाद वो लोग मेरी पत्नी पर डायन का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की । मारपीट के दौरान उन लोगों ने शोर नहीं करने दिया और हत्या कर मार देने का धमकी देकर मुझे भी चुप करा दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची खैरा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि महिला की हत्या डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट कर की गई है। इस घटना को हत्या का मामला मानते हुए केस दर्ज किया जा रहा है। जो भी आरोपी हैं। उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी। एसपी ने यह भी बताया कि वैज्ञानिक युग में अंधविश्वास में डायन जैसी चीजों का कोई स्थान नहीं है।

22 लोगों की मौत पर ईओ-जेई, ठेकेदार पर मुकदमा

शमशान हादसे में 22 लोगो की मौत, ईओ, जेई ,ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज, जांच पड़ताल जारी
नई दिल्ली। शमशान हादसे को लेकर शासन की सख्ती के बाद मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम और पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने रविवार की रात अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मोदीनगर तहसील में बैठकर स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद दोनों अधिकारियों के निर्देश पर मुरादनगर कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका की ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष, ठेकेदार अजय त्यागी व अन्य के खिलाफ गैर इरातदन हत्या, काम में लापरवाही व भ्रष्टाचार आदि के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस में मृतक जयराम के पुत्र दीपक ने तहरीर दी है। इसमें बताया है। कि उनके पिता जयराम की शनिवार की रात मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के लिए उनके रिश्तेदार और पास पड़ोस के लिए श्मशान आए थे।
जहां श्रद्धांजलि के दौरान बरामदे का लैंटर गिर गया। इसमें 23 से लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है। कि ईओ समेत अन्य अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
उन्होंने अपनी तहरीर में अधिकारियों को इस हादसे और हादसे में हुई मौतों को जिम्मेदार बताते हुए इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मुरादनगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जब छत ढही, तो बारिश से बचने के लिए कई लोग इमारत के नीचे खड़े थे जिसे हाल ही में बनाया गया था। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी पुरूष और जयराम के रिश्तेदार या पड़ोसी थे। जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार हो रहा था। यह हादसा मुरादनगर के उखलारसी में हुआ और इस घटना के बाद श्मसान घाट पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे। उसके बाद पुलिस पहुंची और फिर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की इकाई पहुंची। सभी मलबे से मृतकों एवं घायलों को निकालने में जुट गए। गाजियाबाद ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि इस घटना में 23 लोगों की मौत होने के अलावा 15 अन्य को घायल अवस्था में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट किया। मोदी ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने मेरठ के संभागीय आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क्षेत्र) को इस घटना के बारे में रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वी के सिंह तथा पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय भाजपा विधायक अतुल गर्ग ने यहां सरकारी अस्पताल में कुछ घायलों से मुलाकात की।

गांव के 8 लोगों ने बकरी को बनाया हवस का शिकार

गांव के 8 लोगो ने बकरी को बनाया हवस का शिकार, घटना के बाद बकरी की हो गई मौत

बकरी एक पालतू पशु है। जिसे दूध तथा मांस के लिये पाला जाता है। इसके अतिरिक्त इससे रेशा, चर्म, खाद एवं बाल प्राप्त होता है। विश्व में बकरियाँ पालतू व जंगली रूप में पाई जाती हैं। और अनुमान है। कि विश्वभर की पालतू बकरियाँ दक्षिणपश्चिमी एशिया व पूर्वी यूरोप की जंगली बकरी की एक वंशज उपजाति है।
कुछ लोग ऐसे हैं। जो दरिंदगी की पूरी हद पार कर जाते हैं । आज हम ऐसी ही घटना जिक्र कर रहे हैं। जो 2 साल पुरानी है। जोकि हरियाणा के गांव में हुई थी। जिसे सुनकर आप भी रोने लग जायेंगें और और अफसोस होगा की ऐसे लोग भारत में रहते हैं । हरियाणा के मेवात में 8 दरिंदों ने एक बकरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर डाला । जिससें बकरी की हालत बिगड़ गई और बकरी ने तड़पते हुए अपनी जान गंवा दी।
यह घटना हरियाणा में मेवात शहर के छोटे से गांव मरोड़ा गांव की हैं। जहाँ पर गांव के 8 दरिंदों ने बकरी को एक सुनसान मकान में ले जाकर दरिंदगी की पूरी हदें पार कर दी, जिससें बकरी की मौत हो गई । जब बकरी के मालिक को पता चला तो उसनें पुलिस स्टेशन पर उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया 
आपकों बता दें कि जब उन लोगों से बकरी के साथ दरिंदगी के बारें में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया की हम तो ऐसे ही करेंगे अगर तुम में हिम्मत हैं। तो रोक लेना । जब इस घटना के बारें में ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने उन लोगों की जमकर पिटाई कर डाली । बताया जा रहा हैं। कि बकरी दो महीने से गर्भवती थी । पुलिस ने बकरी को पोस्मार्टम के लियें भेज दिया हैं। और जांच करनें के बाद ही उन लड़कों को गिरफ्तार करेंगी ।

हिमाचलः सैकड़ों लोगों की जान आफत में फंसी

हिमाचल में हुआ कुछ ऐसा कि सैकड़ों लोगों की जान आफत में फंसी

किन्नौर। किन्नौर जिले में नाको के निकट मालिंग नाला क्षेत्र में सोमवार को हुए भूस्खलन के चलते किन्नौर-काज़ा राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया और सैकड़ों लोग फंस गए। जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हिमपात के बाद हुए भूस्खलन के कारण किन्नौर जिले के अनेक गांवों में तथा लाहौल स्पीति जिले के काज़ा उपसंभाग में सड़क संपर्क अन्य हिस्सों से कट गया। सीमा सड़क संगठन मलबा हटाने और किन्नौर-काज़ा मार्ग को साफ करने के प्रयास कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए।

यूपी: भारत-नेपाल सीमा पर खुलेगा एटीएस का थाना

उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर खुलेगा एटीएस का थाना

बहराइच। भारत-नेपाल सरहद पर राष्ट्र विरोधी आतंकवादी गतिविधियों तथा तमाम अवैध क्रियाकलापों पर अंकुश लगाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने बहराइच स्थित रूपईडीहा सीमा पर आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) का थाना खोलने का फैसला लिया है। बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि सीमावर्ती रूपईडीहा थाना क्षेत्र में एटीएस थाने के निर्माण के लिए जिला पुलिस और राजस्व विभाग एवं एटीएस ने मिलकर कुछ स्थान चिन्हित किए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक जी. के. गोस्वामी ने सीमा का दौरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927 पर बाबागंज के निकट चिह्नित इनमें से एक स्थान पर थाना खोलने के लिए अपनी सहमति दी थी। शासन से मंजूरी के बाद चिन्हित स्थल के अधिग्रहण के लिए कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है। कि उत्तर प्रदेश की नेपाल से सटी खुली 551 किलोमीटर लम्बी सीमा की सुरक्षा केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल (एसएसबी) के हवाले है। सीमा पर केन्द्र और प्रदेश सरकार की तमाम सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की भी तैनाती है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई। नेपाल के रास्ते भारत में मादक पदार्थ व हथियार भेजने के साथ साथ आतंकियों व जासूसों की घुसपैठ कराती रही है।
इसके अलावा चीन से बढ़े तनाव के बीच सीमापार नेपाल में चीन के बढ़ते सामरिक दखल को लेकर भी भारत सरकार काफी गंभीर है। माना जा रहा है। कि इन्हीं कारणों से केंद्र और राज्य सरकार आपात स्थितियों में यहां आसान पहुंच बनाने की दृष्टि से इस क्षेत्र के विकास पर खास ध्यान दे रही हैं।

गाजियाबाद: शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम

गाजियाबाद हादसा: मेरठ हाईवे पर मृतकों के शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मुरादनगर में श्मशान घाट पर हुए हादसे में मारे गए लोगों की संख्या 25 हो गई है। हादसे में मरने वालों के परिजनों ने गाजियाबाद को मेरठ से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 58 पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन के लोगों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इसके थोड़ी ही देर बाद फिर से लोगों ने एनएच जाम कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह, कनिष्ठ अभियंता सीपी सिंह और सुपरवाइजर आशीष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि ठेकेदार अजय त्यागी तथा अन्य फरार बताए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. ईरज राजा के मुताबिक पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तथा तीनों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है। कि रविवार को तेज बारिश के कारण मुरादनगर में बंबामार्ग पर स्थित श्मशान घाट परिसर की छत और दीवार गिर गयी। घटना के समय श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हो रही थी। और इस दौरान वहां एकत्र 40 से अधिक लोग मलबे में दब गये। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गयी है। और कई अन्य घायल हुए हैं।

आंदोलन: अभिनेता धर्मेंद्र ने अपना समर्थन दिया

किसानों को मिला धर्मेंद्र का समर्थन 
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि क्षेत्र के कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को सोमवार को बालीवुड के पुराने अभिनेता धर्मेंन्द्र सिंह देओल ने अपना समर्थन जताया। किसान तीनों कानूनों के विरोध में पिछले 39 दिन से दिल्ली से सटी विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर आंदोलनरत हैं। सरकार और किसानों के बीच आज बातचीत भी होनी है। राजस्थान में बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रहे धर्मेन्द्र ने आज ट्वीट कर कहा आज, मेरे किसान भाईयों को इंसाफ मिल जाये. जी जान से अरदास करता हूं। हर नेक रुह को सकून मिल जायेगा
धर्मेंन्द्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। जबकि उनके पुत्र सन्नी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं।

डायन बताकर पति के सामने महिला की हत्या

अंधविश्वास: डायन बताकर पति के सामने कर दी महिला की हत्या, गांव में हडकम्प
जमुई। बिहार के जमुई में डायन का आरोप लगाकर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है जब जमुई जिले के खैरा थाना इलाके के लालदैया गांव में ये वारदात हुई। डायन का आरोप लगाकर 50 वर्षीय महिला की हत्या किये जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पीडि़त महिला का शव उसके घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला है। मृत महिला के पति ने बताया कि डायन का आरोप लगाकर गांव के ही चार लोगों ने पहले उसे खूब मारा पीटा और फिर घर के ही फंदे से लटका दिया।
पति का यह भी आरोप था। कि वो लोग उसे भी मारना चाहते थे। लेकिन धमकी के बाद वह शोर नहीं किया और उसकी पत्नी की हत्या उसके आंखों के सामने कर दी गई।
मृतक महिला का नाम कलवतिया देवी बताया गया है। हत्या की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है। कि बीते शुक्रवार को दिन में ललदैया गांव के ही एक 5 साल के लड़के लुदना कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। कुछ दिनों से बीमार चल रहे लड़के की मौत के बाद उसके घर वाले महिला कलवतिया देवी को जिम्मेदार बता रहे थे।
मृतक महिला के पति अजुज़्न यादव का कहना है कि बच्चे की मौत के बाद वो लोग मेरी पत्नी पर डायन का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की । मारपीट के दौरान उन लोगों ने शोर नहीं करने दिया और हत्या कर मार देने का धमकी देकर मुझे भी चुप करा दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची खैरा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि महिला की हत्या डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट कर की गई है। इस घटना को हत्या का मामला मानते हुए केस दर्ज किया जा रहा है। जो भी आरोपी हैं। उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी। एसपी ने यह भी बताया कि वैज्ञानिक युग में अंधविश्वास में डायन जैसी चीजों का कोई स्थान नहीं है।

एक्ट्रेस कैटरीना की गलती से हुआ खुलासा, वायरल

कैटरीना कैफ की गलती से हुआ बड़ा खुलासा, पोस्ट हुई वायरल 
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर बीते सालो से कुछ खबरे सामने आती रहती है। इन दोनों को कई बार डेटिंग पर और साथ आते जाते भी स्पॉट किया गया है। लेकिन ये दोनों स्टार्स इस मामले में अभी तक कुछ भी कहने से बचते नज़र आते है। हाल ही में कैटरीना कैफ की एक गलती ने ये चोरी-चोरी चुपके-चुपके वाले इश्क़ को सबके सामने पेश कर दिया है। कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक ऐसी फोटो शेयर की जिसमे न चाहते हुए भी विक्की कौशल नज़र आ रहे है। कैटरीना की इंस्टा स्टोरी में शेयर की गयी फोटो अब जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कैटरीना कैफ इसाबेल कैफ नजर आ रही है। इसके आलावा कैटरीना कैफ के पीछे वाले कांच में विक्की कौशल साफ़ नाज़ा आ रहे है। ज़ाहिर है। की विक्की कौशल कैटरीना के सामने बैठे हुए थे। तभी उनकी झलक कांच में नज़र आ रहे है। तस्वीर में दोनों बहनें गेम ऑफ सीक्वेंस खेल रही है। तस्वीर को गौर से देखने पर विक्की कौशल साफ़ नज़र आ रहे है।

राम भक्तों की ताकत जान गए हैं: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में कई योजनाओं का शिलान्यास किया और अपने संबोधन में विरोधी पार्टियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अपनी राजनीति के चक्कर में जनता का अहित करने से भी बाज नहीं आ रहे। कभी भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले आज उसी भगवान की सौगंध खा रहे हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने अपने गृह जनपद गोरखपुर में कहीं तथा साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने यहां पर 575 करोड़ की पर‍ियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया।उन्‍होंने इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार हर एक विवाद को लटकाना चाहती थी। जो लोग कहते थे कि भगवान राम तो काल्‍पनिक थे। वे कहने लगे हैं कि राम तो सत्‍य हैं, ये है परिवर्तन।राम के अस्तित्‍व को नकारने और राम भक्‍तों पर गोलियां चलाने वाले भी आज उनके अस्तित्‍व को नकारने वाले लोगों को भी रामभक्‍तों की ताकत का अहसास हो गया है। कारसेवकों और रामजन्‍म भूमि का विरोध मत करो. आखिर में हम विजयी भी हुए।

14 साल के लड़के ने दिए 2 साल में 20 अंडे

जकार्ता। आज तक आपने पक्षियों और जानवरों को अंडे देते देखा होगा। लेकिन इंडोनेशिया के एक कस्बे से ऐसा मामला सामने आया है। जिसे जानकर आपके दिमाग के फ्यूज उड़ जायेंगे। यहां 14 साल का लड़का अकमल 2 सालों से अंडे दे रहा है। जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान परेशान हैं। अकमल और उसके परिवार का दावा है कि वो इन दो सालों में तक़रीबन 20 अंडे दे चुका है। डॉक्टर्स का मानना है कि किसी इंसान के शरीर में ऐसे अंडे बनना नामुमकिन है, वहीँ कुछ लोगों का कहना ये भी है कि ये एक ट्रिक है और अकमल अपने शरीर के अंदर पहले से ही अंडे रख लेता है। अकमल और उसका परिवार अपने इस दावो के साथ एक हॉस्पिटल भी पहुंचे जहां अकमल का एक्स-रे भी करया गया, लेकिन डॉक्टर्स को अबभी कुछ समझ नहीं आ रहा है। अकमल के पिता ने डॉक्टर्स को बताया कि इससे पहले वो 18 अंडे दे चुका था। वहीं डॉक्टर्स के सामने उसने 2 अंडे और दिए। उन्होंने यह भी बताया कि जब पहले अंडे को फोड़कर देखा, तो पाया कि वो पूरी तरह से पीला था। जब हमने दूसरे अंडे को फोड़कर देखा तो वो पूरी तरह से सफेद था उसके अंदर कोई पीला भाग नहीं था। परिवार ने बताया कि अंडे निकलने की अजीब बीमारी से उनका बेटा बहुत परेशान है। वीडियो में भी नजर आया कि वो दर्द से तड़प रहा है। अब गावा के शेख यूूसुफ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की एक टीम अकमल पर नजर बनाए हुए है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...