शनिवार, 29 अगस्त 2020

3 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

प्रमोद कुमार


मुंबई। वाशी एपीएमसी की मसाला मंडी मे दलाली का काम करने वाले एक व्यक्ति का इसी मंडी में मसाला का कारोबार करने वाले व्यापारी ने अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया. दलाल को घाटकोपर में ले जाकर उक्त लोगों ने मारा-पीटा और रिवाल्वर दिखाकर धमकी दी। जिसकी शिकायत दलाल ने घाटकोपर के पंतनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था। जिसे वहां की पुलिस ने अब नवी मुंबई की एपीएमसी पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलाल के अपहरण व उसे मारने पीटने के मामले में मसाला के व्यापारी पार्थ कोठारी व उसके अन्य 3 साथियों के खिलाफ आर्म एक्ट व धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के एक व्यापारी ने दिलीप मारू (61) नामक दलाल के माध्यम से पार्थ कोठारी नामक व्यापारी से 90 लाख रूपए की लवांग खरीदी थी। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के व्यापारी ने इस व्यवहार में कोठारी को कुछ रुपए दिए थे। बाकी की रकम देने में दिल्ली का व्यापारी टालमटोल कर रहा था। जिसके लिए कोठारी के मारू को जिम्मेदार मानकर उसका अपहरण किया और उसे मारा-पीटा तथा रिवाल्वर दिखाकर उससे 50 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद कोठारी ने मारू को छोड़ दिया।            


सितंबर में 11 दिन बैंको में अवकाश

काम की खबरः इतने दिन बंद रहेंगे बैंक


नई दिल्ली। अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई काम अगले महीने सितंबर के लिए बचा है तो आपको सबसे पहले सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। सितंबर महीने में बैंक जाने से पहले आप अगले महीने के बैंक हॉलीडे  की लिस्ट जरूर देख लें। ताकि आपको वहां जाकर वापस न आना पड़े। चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर लेन-देन की प्रक्रिया हो आपको अपने बैंक जाना पड़ता है। बैंक जाने से पहले अगर आपके पास बैंकों की छुट्टी की लिस्ट होगी तो आपको काम में आसानी होगी। आरबीआई  द्वारा निर्धारित की गई बैंकों की छुट्टी की लिस्ट के मुताबिक शनिवार-रविवार को छोड़कर सितंबर महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के द्वारा घोषित की गई बैंक की छुट्टियों में कुछ देशव्यापी छुट्टियां होती है, जो पूरे देशभर के बैंकों पर लागू होती है। 
वहीं कुछ छुट्टियां प्रदेशों के आधार पर होती है। सितंबर 2020 में बैंकों की छुट्टी पर नजर डाले तो 2 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में नारायण गुरु जयंती की छुट्टी होगी। गंगटोक, कोच्ची और तिरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 6 सितंबर 2020 को रविवार को बैंकों की छुट्टी होगी। इसके बाद 12 सितंबर को देशभर के बैंक दूसरे शनिवार की वजह से बंद रहेंगे। वहीं 13 सितंबर को देशभर के बैंकों में रविवार की छुट्टी होगी। 17 सितंबर को अगरतला, बेंगलुरु और कोलकाता में बैंकों की छुट्टी होगी। बैंक में महालया अमावस्या की छुट्टी होगी। इसके अलावा 20 सितंबर को रविवार की छुट्टी होगी और देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 
वहीं 21 सितंबर को कोच्ची, तिरुवनंतपुरम के बैंकों में श्री नारायण गुरु समाधी की छुट्टी होगी। वहीं 23 सितंबर को हरियाणा के सभी बैंक बंद रहेंगे।   हरियाणा हीरोज ’मर्त्य्रडोम डे के मौके पर यहां बैंकों की छुट्टी होगी। इसके अलावा 26 सितंबर को महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी होगी और देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 27 सितंबर को रविवार की छुट्टी होगी। वहीं 28 सितंबर को पंजाब में शहीद भगत सिंह जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।                     


डीएम ने किया ड्यूटी समय में परिवर्तन


तनवीर खान 


उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) कि संक्रमण के दृष्टिगत जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट उन्नाव में बनाए गए एकीकृत कोविड एंड कंट्रोल सेंटर में तैनात  अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी में परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में तत्काल प्रभाव से नामित अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये हैं। उन्होंने बताया कि नामित समस्त अधिकारी/कर्मचारी को आदेशित किया जाता है कि निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर ड्यूटी का कार्य पूर्ण करेंगे, जिसमे किसी भी प्रकार की लाॅपरवाही क्षम्य नही होगी। इस के अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया जाता है कि टेलीफोन पर आने वाली सूचनाओं को पंजी पर अंकित करेंगे तथा तत्काल समस्या का निराकरण कराएंगे साथ ही समय-समय पर उच्चाधिकारियों को अवगत भी करायेंगे।


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) कन्ट्रोल रूम का दूरभाष सं0, 9454417162, 6386040489 नम्बर है जिस पर जरूरतमंद अपनी शिकायत दर्ज कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम चंदन कुमार पटेल नगर मजिस्ट्रेट फोन नंबर 0515-2820707 9454417162, 6386040489, आलोक कुमार सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 7985397368 है।


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मियों के नाम व मो0नं0 इस प्रकार हैं- प्रातः  06ः00 बजे  से अपराहन 02ः00 तक  सहायक नोडल अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी उन्नाव, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9639130093, डॉ विवेक गुप्ता उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 7985736383, श्री धीरेन्द्र कुमार उत्तम, वाणिज्य कर निरीक्षक , मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9450725646, श्री सर्वेश कुमार चपरासी नगर पालिका विभाग, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 7505123197, की ड्यूटी लगायी गयी है। अपराहन 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक सहायक नोडल अधिकारी श्री रवि वर्मा, चकबन्दी अधिकारी, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9410422458, डा0 हरनाम सिंह उपमुख्य चिकित्साधिकारी, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 9411242052, श्री अमन माथुर, पूर्ति लिपिक, मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर 8218854246 को नामित किया गया है।


जिलाधिकारी ने नामित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेशित किया है कि दिनांक 28 अगस्त 2020 से 03 सितम्बर 2020 तक निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर ड्यूटी का कार्य पूर्ण करेंगे, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।           



उत्तराखंड जाने के लिए जरूरी है ई-पास

देहरादून। यदि आप उत्तराखंड आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है कि उत्तराखंड में एंट्री के लिए अभी भी ईपास जरूरी है प्रदेश मैं जो भी लोग बाहर से आएंगे उनके पास ईपास होना जरूरी है ऐसा ना होने पर राज्य में एंट्री नहीं दी जाएगी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों में बाहर से आने-जाने वाले लोगों और वस्तुओं की आवाजाही पर लगी रोक हटा ली है। ई-पास की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है, लेकिन उत्तराखंड में एंट्री के लिए अब भी ई-पास जरूरी है।                   


इन राज्यों में होता है सबसे ज्यादा 'अपराध'

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। भारत दक्षिण एशिया में स्थित भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा देश है। पूर्ण रूप से उत्तरी गोलार्ध में स्थित है, भारत भौगोलिक दृष्टि से विश्व का सातवाँ सबसे बड़ा देेश है(1.रूस, 2.कनाडा, 3.चीन, 4.अमरीका, 5.ब्राजील, 6.ऑस्ट्रेलिया, 7.भारत),जबकि जनसंख्या के दृष्टिकोण से दूसरा सबसे बड़ा देश है। भारत के पश्चिम में पाकिस्तान, उत्तर-पूर्व में चीन, नेपाल और भूटान, पूर्व में बांग्लादेश और म्यान्मार स्थित हैं।

हिन्द महासागर में इसके दक्षिण पश्चिम में मालदीव, दक्षिण में श्रीलंका और दक्षिण-पूर्व में इंडोनेशिया से भारत की सामुद्रिक सीमा लगती है। इसके उत्तर की भौतिक सीमा हिमालय पर्वत से और दक्षिण में हिन्द महासागर से लगी हुई है। पूर्व में बंगाल की खाड़ी है तथा पश्चिम में अरब सागर हैं।
भारत दुनिया का तेजी से बढ़ता हुआ अर्थव्यवस्था वाला देश माना जाता है लेकिन भारत एक ऐसा देश है जहां पर अपराध काफी ज्यादा मात्रा में होता है। दोस्तों वैसे देखा जाए तो भारत के सभी राज्यों में अपराध होता है लेकिन आज हम आप लोगों को भारत के 3 राज्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सबसे ज्यादा अपराध होते हैं।


3. महाराष्ट्र
दोस्तों महाराष्ट्र भारत का तीसरा ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। महाराष्ट्र भारत का एक अमीर और मजबूत अर्थव्यवस्था वाला राज्य माना जाता है लेकिन अपराध के मामले में भी यह राज्य काफी ज्यादा आगे है इस राज्य में बलात्कार ड्रग्स तस्करी लूटमार आदि घटनाएं होती रहती है। इस राज्य की अपराध दर 8.8 फीसदी के करीब है।


2. मध्यप्रदेश
दोस्तों मध्य प्रदेश भारत का दूसरा ऐसा राज्य है जो अपराध के मामले में सबसे आगे हैं। मध्य प्रदेश को भी भारत का एक मजबूत और विकसित राज्य माना जाता है मध्यप्रदेश वर्तमान समय में भारत का तेजी से बढ़ता हुआ वर्षा वाला राज्य है लेकिन मध्यप्रदेश में लूटमार चोरी डकैती और रेप जैसी घटना होने आजकल आम बात बन चुकी है। इस राज्य की अपराध दर 8.9 फ़ीसदी के करीब है।


1. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश भारत का पहला ऐसा राज्य जहां सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। उत्तर प्रदेश को भी भारत मजबूत अर्थव्यवस्था वाला और विकसित राज्य माना जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश अपराध के मामले में भारत के सभी राज्यों से सबसे आगे है क्योंकि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। इस राज्य में लूटमार, चोरी, डकैती जैसी घटनाएं होती ही रहती है।           


वेतन भत्ते में ₹12900 की बढोतरी

मुंबई। तलोजा एमआईडीसी में स्थित दीपक नाईट्रे .के कामगारों को अंततः न्याय मिल गया है। लंबे समय से चल रही मांग के बाद कंपनी ने कामगारों के वेतन भत्ते में 12900 रुपयों की बढ़ोत्तरी कर दी है। कामगारों ने स्थानीय विधायक प्रशांत ठाकुर से मदद की मांग की थी, जिनके मार्गदर्शन में कामगार नेता जितेन्द्र घरत ने दीपक नाईट्रेट एम्प्लाईज यूनियन के बैनर तले मांगों को लेकर प्रबंधन से चर्चा की. चर्चा के बाद यह फैसला हुआ है। शुक्रवार को विधायक प्रशांत ठाकुर की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन की ओर से भरत सकपाले, सहायक व्यवस्थापक सोपान पाटिल, मोहन रांजणेकर की बैठक हुई, जिसमें वेतनवृद्धि करार पर हस्ताक्षर किए गए।           


जमीन के लिए दामाद ने किया कत्ल

देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रपुर से हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है। जहां पर मकान और जमीन हड़पने के इरादे से बेटी-दामाद ने अपने किराएदार साथी की मदद से सास-ससुर और दो सालियों को मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने चारों शवों को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाया और नया फर्श कर डाला।


इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब हत्या के 16 महीने बाद बेटी और दामाद यूपी के बरेली जनपद के मीरगंज में अपने हीरालाल का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे और जमीन को अपने नाम कराने की कोशिशों में लगे, तभी नरेंद्र गंगवार के मृतक ससुर हीरालाल के जमीन के केयरटेकर के द्वारा जांच पड़ताल की गई तो उसने इस पूरे मामले को लेकर रुद्रपुर पुलिस को गुमशुदगी की घटना बताई।          


राज्य में प्रशासन के लिए नियम जारी

जम्मू-कश्मीर में प्रशासन के लिए नियम जारी, पुलिस और एसीबी पर होगा एलजी का कंट्रोल


नरेश गुप्ता


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विशेष सूत्रों के अनुसार पुलिस, अखिल भारतीय सेवाएं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का सीधा नियंत्रण रहेगा। ये नियम केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत ही अधिसूचित किए गए हैं।


J-K प्रशासन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए नियम जारी
पुलिस और एसीबी पर होगा एलजी का कंट्रोल
उपराज्‍यपाल मंत्रियों को एक या अधिक विभाग आवंटित कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए नियम जारी किए हैं। जिसके मुताबिक पुलिस, अखिल भारतीय सेवाएं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का सीधा नियंत्रण रहेगा। ये नियम केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत ही अधिसूचित किए गए है।           


मुंबईः सूचकांक 6 महीने के स्तर पर बंद


मुंबई। बैंकों और मीडिया शेयरों की अगुवाई में आज के कारोबारी सत्र में भारतीय सूचकांक छह महीने के उच्च स्तर पर बंद हुए। निफ्टी 0.76% या 88.35 अंक चढ़कर 11,647.60 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.90% या 353.84 अंक चढ़कर 39,467.31 पर बंद हुआ।


एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार अमर देव सिंह ने बताया के आज के कारोबारी सत्र में लगभग इंडसइंड बैंक (11.74%), एक्सिस बैंक (7.74%), यूपीएल (4.88%), एसबीआई (4.52%), और आईसीआईसीआई बैंक (4.41%) निफ्टी में टॉप गेनर रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील (2.87%), हीरो मोटोकॉर्प (2.34%), डॉ. रेड्डीज (1.42%), पावर ग्रिड (1.46%), और इंफोसिस (1.27%) निफ्टी के टॉप लूजर में थे। बैंकिंग इंडेक्स 4% से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी ऑटो आधा प्रतिशत गिरा। मेटल इंडेक्स लाल रंग में बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 0.55% की बढ़त आई और बीएसई स्मॉलकैप में 0.23% की गिरावट आई है।


डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज : कंपनी ने बताया कि उसने यूएसएफडीए द्वारा उल्लेखित उल्लंघनों और विचलन को दूर कर दिया है। आज के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयरों में 1.42% की गिरावट आई और उसने 4,374.00 रुपये पर कारोबार किया।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: स्टेट बैंक के स्टॉक में 4.52% की वृद्धि हुई और क्रेडिट रेटिंग फर्म ने शेयर को 'सेल' से 'बाय' में अपग्रेड किया है और इसके बाद शेयर ने 225.40 रुपए पर कारोबार किया।


आईसीआईसीआई बैंक: आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स में 4.41% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की 2% हिस्सेदारी या 6,442,000 शेयर 310 करोड़ के ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से बेचे और इससे शेयर ने 409.50 रुपए पर कारोबार किया।


भारतीय रुपया: सकारात्मक घरेलू इक्विटी बाजारों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73.39 रुपये के उच्च स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते रुपये में 1.9% की बढ़ोतरी हुई, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि थी। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपए में इस तरह की वृद्धि 2018 में देखी गई थी।                   



हॉकी के महान खिलाड़ी की जयंती पर नमन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर विश्व हॉकी के सार्वकालिक महान खिलाड़ी, पद्म भूषण ‘मेजर ध्यानचंद जी’ को उनकी जयंती पर कृतज्ञतापूर्ण नमन करते हुए कहा कि आपकी खेल प्रतिभा, आपकी राष्ट्रभक्ति भारतीयों के लिए प्रेरणास्पद है। योगी ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद की जयंती पर ट्वीटकर कहा “वैश्विक खेल जगत में भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक, हॉकी स्पर्धा के विभिन्न विश्व विजयी अभियानों के शिल्पकार, विश्व हॉकी के सार्वकालिक महान खिलाड़ी, पद्म भूषण ‘मेजर ध्यानचंद जी’ को उनकी जयंती पर कृतज्ञतापूर्ण नमन। आपकी खेल प्रतिभा, आपकी राष्ट्रभक्ति भारतीयों के लिए प्रेरणास्पद है।”


उन्होंने कहा “हॉकी के जादूगर’ पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद जी की गौरवपूर्ण स्मृति को समर्पित ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर खेल की विभिन्न विधाओं में वैश्विक मंचों पर भारत की गरिमा वृद्धि करने वाले सभी खिलाड़ियों के प्रति सादर कृतज्ञता ज्ञापन। नवोदित खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।”गौरतलब है कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आज जयंती है। दुनिया में हॉकी को पहचान दिलाने वाले ध्यानचंद का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है। ध्यानचंद को लोग प्यार से दद्दा कहकर संबोधित करते थे। ध्यानचंद की जयंती को “राष्ट्रीय खेल दिवस” मनाया जाता है।


ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद शहर में हुआ था। ध्यानचंद की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। मेजर ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक में ती स्वर्ण पदक दिलवाए थे। उन्होंने एम्सटर्डम में हुए ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 14 गोल किए थे। उन्होंने भारत को तीन ओलंपिक खेलों में गोल्ड दिलाया था। ध्यानचंद ने अपने हॉकी करियर में 1000 से अधिक गोल किए थे।         


कोरोना चेन तोड़ने का सम्भव प्रयास करें

नरेश गुप्ता, अम्बरीष कुमार सक्सेना


कोरोना टेस्टिंग में आशातीत प्रगति लाये तथा कोरोना चेन तोड़ने का हर सम्भव प्रयास करें:-निधि गुप्ता


अलग एक हवादार कमरा एवं दो शौचालय होने पर शत्रों के साथ होम आईसोलेशन की अनुमति दी जायेगी:- मुख्य विकास अधिकारी


नोडल अधिकारी दिन में एक-दो बार कोरोना मरीजों से दूरभाष पर वार्ता करें:- सी0डी0ओ0


हरदोई। कलेक्ट्रेट में संचालित एकीकृत कोविड-19 एवं कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने नोडल अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों के प्रति मा0 मुख्यमंत्री जी ने चिन्ता व्यक्त करते हुए निर्देश दिये है कि जनपदों में संबंधित अधिकारी कोरोना टेस्टिंग में आशातीत प्रगति लाये तथा कोरोना चेन तोड़ने का हर सम्भव प्रयास करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कोरोना चेन तोड़ने के लिए सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र की कोरोना निगरानी समितियों के सभी सदस्यों को सक्रिय करें और कोरोना निगरानी समितियों की आशा, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से प्रत्येक घर के हर सदस्य का कोरोना टेस्ट करायें और किसी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर तत्काल संबंधित एमओआईसी को सूचित करते हुए उक्त व्यक्ति को एल-1 अस्पताल में भर्ती करायें।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को एल-1 अस्पताल में भर्ती कराने के बाद संबंधित क्षेत्र के एमओआईसी द्वारा अपने स्टाफ के माध्यम से उक्त व्यक्ति के समस्त परिवार के सदस्यों के साथ उसके संपर्क में आने वाले समस्त लोगों की कोरोना जांच करायेगें। उन्होने कहा कि अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आईसोलेशन होना चाहता है और उसके घर में अलग एक हवादार कमरा एवं दो शौचालय होने पर शत्रों के साथ होम आईसोलेशन की अनुमति दी जायेगी। एल-1 अस्पताल की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित नोडल एवं चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि एल-1 अस्पताल में विद्युत, पेयजल, सफाई आदि व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने के साथ अस्पताल में पीपी किट, मास्क, सेनेटाईजर आदि की उपलब्धता बनाये रखें और भर्ती कोरोना मरीजों को समय पर नाश्ता, लंच एवं खाना उपलब्ध करायें तथा नोडल अधिकारी दिन में एक-दो बार कोरोना मरीजों से दूरभाष पर वार्ता करें और उनके स्वास्थ्य, साफ-सफाई, खाने आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें और किसी प्रकार की समस्या बताने पर उसका तत्काल समाधान करायें।                 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...