शनिवार, 29 अगस्त 2020

मुंबईः सूचकांक 6 महीने के स्तर पर बंद


मुंबई। बैंकों और मीडिया शेयरों की अगुवाई में आज के कारोबारी सत्र में भारतीय सूचकांक छह महीने के उच्च स्तर पर बंद हुए। निफ्टी 0.76% या 88.35 अंक चढ़कर 11,647.60 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.90% या 353.84 अंक चढ़कर 39,467.31 पर बंद हुआ।


एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार अमर देव सिंह ने बताया के आज के कारोबारी सत्र में लगभग इंडसइंड बैंक (11.74%), एक्सिस बैंक (7.74%), यूपीएल (4.88%), एसबीआई (4.52%), और आईसीआईसीआई बैंक (4.41%) निफ्टी में टॉप गेनर रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील (2.87%), हीरो मोटोकॉर्प (2.34%), डॉ. रेड्डीज (1.42%), पावर ग्रिड (1.46%), और इंफोसिस (1.27%) निफ्टी के टॉप लूजर में थे। बैंकिंग इंडेक्स 4% से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी ऑटो आधा प्रतिशत गिरा। मेटल इंडेक्स लाल रंग में बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 0.55% की बढ़त आई और बीएसई स्मॉलकैप में 0.23% की गिरावट आई है।


डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज : कंपनी ने बताया कि उसने यूएसएफडीए द्वारा उल्लेखित उल्लंघनों और विचलन को दूर कर दिया है। आज के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयरों में 1.42% की गिरावट आई और उसने 4,374.00 रुपये पर कारोबार किया।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: स्टेट बैंक के स्टॉक में 4.52% की वृद्धि हुई और क्रेडिट रेटिंग फर्म ने शेयर को 'सेल' से 'बाय' में अपग्रेड किया है और इसके बाद शेयर ने 225.40 रुपए पर कारोबार किया।


आईसीआईसीआई बैंक: आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स में 4.41% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की 2% हिस्सेदारी या 6,442,000 शेयर 310 करोड़ के ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से बेचे और इससे शेयर ने 409.50 रुपए पर कारोबार किया।


भारतीय रुपया: सकारात्मक घरेलू इक्विटी बाजारों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73.39 रुपये के उच्च स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते रुपये में 1.9% की बढ़ोतरी हुई, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि थी। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपए में इस तरह की वृद्धि 2018 में देखी गई थी।                   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...