बुधवार, 26 अगस्त 2020

पीड़िता ने कलक्ट्रेट पर की आत्मदाह

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करने पर एक युवती ने कलेक्ट्रेट पर आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती को पकड़ लिया। आरोपित केस वापस नहीं लेने पर पीड़िता व उसके दिव्यांग भाई की हत्या करने की धमकी दे रहे थे। आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।


मसूरी थाना क्षेत्र नुवासी युवती के माता-पिता नहीं हैं। वह अपने एक दिव्यांग भाई के साथ रहती है। दोनों भाई बहन मजदूरी करते हैं। अगस्त 2019 में तीन युवकों ने पीड़िता को अगवा कर लिया था । आरोपित उसे पहले गाड़ी में लेकर मेरठ और फिर दिल्ली लेकर गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता को बेहोशी की हालत दिल्ली में ले जाकर सड़क छोड़ दिया।


दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर केस को मसूरी ट्रांसफर कर दिया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। पीड़ित आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। आरोपित केस वापस नहीं लेने पर पीड़िता के भाई की हत्या करने की धमकी दी थी। पीड़िता का भाई पिछले काफी समय से हत्या के डर से घर पर नहीं रह रहा था। आरोप है कि वह लगातार स्थानीय पुलिस के पास जा रही थी। लेकिन, पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पीड़िता पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं करने पर मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुंची और अपने ऊपर तेल छिड़क लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह रोका।             


जर्जर सड़कों के कारण लग रहें है जाम

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। साप्ताहिक लॉकडाउन खत्म होते ही सोमवार से शुक्रवार तक जनपद की सड़कों पर जाम लगने लगता है हालांकि मेरठ रोड पर शुक्रवार शाम को ज्यादा जाम लग जाता है। पुलिस जाम के लिए वाहनों का दबाव, जर्जर सड़कें और जलभराव को जिम्मेदार ठहरा रही है। एसपी ट्रैफिक ने जलभराव और जर्जर सड़कों की समस्या को दूर करने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है।


जीटी रोड, मेरठ रोड और आंबेडकर रोड पर ज्यादा बुरा हाल है। शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहता है। मगर वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं रहती है। इन दो दिनों में सड़कें खाली रहती है। इससे सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। सबसे ज्यादा दबाव मेरठ रोड पर होता है। मेरठ रोड पर रैपिड रेल का काम भी चल रहा है। जिसके कारण यह रोड सिकुड़ गया है। इस पर रोड पर बड़ी संख्या में अवैध कट बने हुए हैं। साप्ताहिक लॉकडाउन होने से एक दिन पहले शुक्रवार शाम को दिल्ली में नौकरी करने वाले लोग अपने घर लौटते हैं। फिर साप्ताहिक लॉकडाउन के अगले दिन सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग घर से अपनी ड्यूटी पर जाते हैं। लिहाजा सोमवार को सुबह से दोपहर तक मेरठ रोड पर जाम लग जाता है। वहीं, आंबेडकर रोड, जीटी रोड पर अनलॉक में पांचों दिन जाम की स्थिति बनी रही रहती है। जर्जर सड़क होने से लाल कुंआ पर जाम: बुलंदशहर रोड पर लाल कुंआ के पास करीब चार किलोमीटर सड़क जर्जर हालत में है। जिस कारण दिनभर वाहन धीरे-धीरे चलते हैं। रात में भी जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस तैनात रहते हुए भी यहां पर जाम खत्म नहीं होता है। लाल कुंआ पर ऑटो व ई-रिक्शा की संख्या अधिक होना भी जाम लगने का बड़ा कारण हैं।           


गाजियाबाद में बिक रहा 'मिलावटी तेल'

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। तीन हजार मिलावटखोर जनता की जान से खेल रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अनुभाग ने हाल ही में सर्वे के बाद जिले में मिलावटी तेल बेचने वाले तीन हजार संदिग्ध दुकानदारों को चिह्नित किया है। मिलावटी तेल से कई तरह के गंभीर रोग होने का खतरा रहता है। जिले में 18 हजार पंजीकृत और एक लाख से ज्यादा अपंजीकृत छोटी-बड़ी दुकानों से खाद्य सामग्री की बिक्री होती है। इनमें से अधिकांश दुकानों पर तेल एवं रिफाइंड ऑयल की बिक्री होती है। खोड़ा, लोनी और मोदीनगर में सबसे ज्यादा मिलावटखोर: मिलावटी तेल बनाने एवं बेचने वालों की ज्यादा संख्या खोड़ा, लोनी और मोदीनगर क्षेत्र में है। साहिबाबाद, पसौंड़ा, डासना और विजयनगर में भी बाहर से मिलावटी तेल लाकर बेचा जाता है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसका सर्वे भी कराया है। सर्वे में पाया गया है कि मिलावटी तेल बेचने वालों में अपंजीकृत दुकानदार ही अधिक हैं। लालकुआं क्षेत्र में भी नकली तेल बनाकर उस पर ब्रांडेड तेल का स्टीकर लगाकर बेचने में जुटे हुए हैं। जिले में मिलावटी तेल बेचने एवं बनाने वाले तीन हजार संदिग्ध दुकानदार चिह्नित किए गए हैं। मंगलवार को छह दुकानदारों के यहां छापे मारकर तेल के सैंपल लिए गए हैं। इनमें भारत ऑयल मोदीनगर और बंसल ट्रेडर्स मोदीनगर, एस जी इडेबल गोविदपुरम, रीजेंट इंटरप्राइजेज घंटाघर और खोड़ा व लोनी से लिए गए तेल के सैंपल शामिल हैं। मस्टर्ड ऑयल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और ब्लेंडेड सनफ्लॉवर ऑयल के सैंपल लिए गए हैं। दस टीमों का गठन कर दिया गया है। अभियान चलाकर संदिग्ध तीन हजार दुकानों पर बिकने वाले तेल के सैंपल लिए जाएंगे। तेल का ट्रांसफैट फ्री होना बहुत जरूरी है।           


गूगल लोकेशन से जनपद में मिली बाइक





अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। दिल्ली में गिरफ्तार हुए आईएसआईएस आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ को सीमापार से उसके आका और आईएस हैंडलर ने स्लीपर सेल नेटवर्क के जरिए गाजियाबाद में बाइक मुहैया कराई थी। इसके लिए आरोपी को हैंडलर की तरफ से बाइक की गूगल लोकेशन भेजी गई थी, जहां पहुंचने पर उसे चाबी लगी बाइक खड़ी मिली थी। इतना ही नहीं, बाइक की टंकी पेट्रोल से फुल थी। जैसे ही संदिग्ध आतंकी ने बाइक स्टार्ट की, उसे उसका अगला टारगेट फिर से ‘गूगल लोकेशन’ के जरिए ही भेजा गया। यह खुलासा आरोपी से पूछताछ में हुआ है।


सीमापार से आए निर्देश के मुताबिक, संदिग्ध आतंकी को बाइक से पहले धौलाकुआं पहुंचना था, जहां से उसे रिज रोज होते हुए करोलबाग की तरफ जाने का निर्देश दिया गया था। यह खुलासा मुठभेड़ के बाद दबोचे गए संदिग्ध आतंकी ने पूछताछ के दौरान किया है। आरोपी ने यह भी बताया कि उसे कह कहां जाना है, कहां से हथियार लेना है, कहां से विस्फोटक लेना है, और कहां आईईडी का टारगेट फिक्स करने लिए जाना है, यह सबकुछ उसे अफगानिस्तान में बैठा उसका आका ‘गूगल लोकेशन’ या फिर चैट अप्लीकेशन के जरिए मुहैया कराने वाला था।



आरोपी मुस्तकीम की मानें तो उसे जो कुछ भी करना होता था, वह सबकुछ सीमापार से ही तय होता था। हालांकि पुलिस ने उसे करोलबाग जाने के पहले ही रिज रोड पर मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पुलिस अब उसके और उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों के जरिए यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या उससे कोई मिलने वाला था या फिर उसे आगे के लिए दोबारा निर्देश मिलने वाला था। 


बाइक का इंजन व चेचिस नंबर मिटाया
मामले की जांच में जुटी स्पेशल सेल सूत्रों की मानें तो इस बाइक का इंजन और चेचिस नंबर भी मिटा दिया था ताकि आरोपी के पकड़े जाने या फिर वारदात के बाद बाइक बरामद होने की स्थिति में इन नंबरों के जरिए बाइक के मालिक तक पुलिस न पहुंच सके। मामले की तफ्तीश में जुटी स्पेशल सेल की टीम बाइक के मालिक तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। जिस लोकेशन से संदिग्ध आतंकी ने यह बाइक उठाई थी, उस बाइक को किस शख्स ने वहां लाकर खड़ा किया था, यह जानने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह बाइक गाजियाबाद की ही है या फिर कहीं और की। इसके अलावा यह चोरी की है या फिर किसी ऐसे शख्स की है जो स्लीपर सेल के रूप में काम करता है और उसने इंजन व चेचिस नंबर मिटाकर यह बाइक आतंकी को मुहैया कराई थी।  


बस से पहुंचा था गाजियाबाद
स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम खान बलरामपुर स्थित अपने घर से तो किसी के इलाज के लिए सिलसिले में लखनऊ जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह घर नहीं गया। वह कुछ दिनों तक लखनऊ में ही रहा और वहां से बस में सवार होकर गाजियाबाद पहुंचा। इस दौरान ही उसे गूगल लोकेशन भेजकर गाजियाबाद से बाइक उठाने को कहा गया था। अब तक की तफ्तीश के मुताबिक, उसने दिल्ली में आईईडी प्लांट करने के अलावा फिदायिन हमले के लिए तीन मानव बम तैयार करने के लिए विस्फोटक से लैस दो जैकेट और एक बेल्ट भी बनाकर अपने घर में रखा था।                                   




प्रियंका का योगी सरकार पर हमला

प्रियंका का महिला अपराधों को लेकर योगी सरकार पर हमला


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए योगी सरकार पर हमला किया है, और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से इन वारदातों को रोकने के लिए राज्य सरकार को सख्त कदम उठाने का निर्देश देने का आग्रह किया है। प्रियंका गांधी ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा, “महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश। उप्र में महिला सुरक्षा के हालात बहुत खराब हो चुके हैं। लखीमपुर की एक लड़की ऑनलाइन फॉर्म भरने जा रही थी। उसकी बलात्कार कर नृशंस तरीके से हत्या हो गई। यूपी में ऐसा अब रोज हो रहा है। आशा है महिला होने के नाते आप इसकी गंभीरता समझेंगी और संज्ञान में लेंगी।”कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदेश सरकार को लगातार कटघरे में खड़ा कर रही हैं,और महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार रोकने में विफल बता रही हैं।                 


सरकार की आड लेता आरबीआईः एससी

सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लॉकडाउन के बारे में यह कहा


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया था, जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने आज लोन मोरेटोरियम केस की सुनवाई के दौरान कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में जो दिक्कत आई है,वह केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए सख्त लॉकडाउन की वजह से है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वह कोयले की बकाया राशि और अफिडेविट दायर करने में देरी को लेकर अपना रुख साफ करे। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि आप अपना रूख साफ करिए। आप कहते हैं,कि आरबीआई ने फैसला लिया, हमने आरबीआई का जवाब देखा है, केंद्र आरबीआई के पीछे छिप रही है।             


फेसबुक ने मंच पर पेश किया 'शॉपिंग टेब'

फेसबुक ने अपने मंच पर पेश किया नया शॉपिंग टैब


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सोशल मीडिया वेब साइट फेसबुक ने इंस्टाग्राम की ही तरह अपने मुख्य ऐप पर फेसबुक शॉप को लॉन्च किया है।जिसके तहत कंपनियां अपने उत्पादों को करोड़ों खरीददारों के समक्ष बड़ी ही आसानी से पेश कर पाएंगे। फेसबुक ने सभी अमेरिकी व्यवसायियों व निर्माताओं के लिए इंस्टाग्राम पर चेकआउट फीचर को और भी अधिक बेहतर बनाने का भी ऐलान किया है।                   


फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित 'संजय दत्त'

फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित संजय दत्त के बारे में आई यह खबर


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं। अभी वह मुंबई के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है,कि वह जल्द ही अपना काम पूरा करके इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो सकते हैं। अब अभिनेता के करीबी दोस्त और प्रड्यूसर राहुल मित्रा ने उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि संजय दत्त की तबीयत उतनी भी गंभीर नहीं है, जितना कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी संजय दत्त का प्रारंभिक इलाज चल रहा है और वह अपनी इस लड़ाई में जरूर जीतेंगे।             


बहुत- सी चीजों में इस्तेमाल होता है 'सोडा'

खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है। लोग उसके लिए तरह-तरह की तरकीबें आजमाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बेकिंग सोडा की इसमें क्या भूमिका हो सकती है? बेकिंग सोडा के चेहरे पर इस्तेमाल से मिलनेवाले नतीजे देखकर हैरान रह जाएंगे। उसके बाद उससे नहाएं, उसको चेहरे पर लगाएं और सूखने पर सामान्य पानी से धो लें।


रंगत के लिए


किसी हद तक बेकिंग सोडा रंग को निखार भी सकता है। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा, नींबू का रस, 2-5 बूंदें जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। उसके बाद चेहरे पर पांच मिनट तक लगा रहने दें। पांच मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।


दाग-धब्बे दूर करने के लिए


बेकिंग सोडा एंटी सेप्टिक विशेषताएं रखता है। उसको लगाने से न सिर्फ निशान कंट्रोल में रहते हैं बल्कि त्वचा का PH (पॉवर ऑफ हाइड्रोजन) मान भी संतुलित होता है। बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब उसे चेहरे की प्रभावित जगह पर 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें। विशेषज्ञों के मुताबिक त्वचा का PH लेवल छह से ज्यादा होने पर फोड़े, फुंसी और मुंहासों की समस्या बढ़ती है।                           


बसों की जोरदार टक्कर से 6 की मौत

बसों में टक्कर, 6 की मौत


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह दो रोडवेज बसों की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में बस चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज़ के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। यह दर्दनाक हादसा लखनऊ के काकोरी में हरदोई रोड पर बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लखनऊ से हरदोई की ओर जा रही रोडवेज बस ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी रोडवेज बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक समेत तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन मौके पर पुलिस ने जेसीबी मशीन से सड़क से बसों को हटवाया और घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।                   


डिप्टी सीएम की किस्मत ने दिया साथ

राणा ओबरॉय


चंडीगढ। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की किस्मत ने उनका पूरा साथ दिया है। क्योंकि इसबार मुख्यमंत्री मनोहरलाल औऱ स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना की लपेट में फंसे हुए है। इस बार के मानसून सत्र में दुष्यंत चौटाला सदन के नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। विपक्षी दल के नेताओं के हमले के जवाब की जिम्मेदारी भी दुष्यंत चौटाला पर होगी। इसी तरह डिप्टी स्पीकर को भी विधानसभा सत्र में विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी बखूबी से निभानी होगी। पक्ष औऱ विपक्ष के नेताओ के बीच सामंजस्य बिठाने के साथ साथ शांतिपूर्ण तरीके से सदन को चलाने की भूमिका निभानी होगी।                    


एटीएम क्लोन करने वाला गिरोह सक्रिय

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
मुकेश सैनी (जिला प्रभारी)
एटीएम कार्ड बदलकर चपत लगाने वाला गिरोह सक्रिय


 सिम्भावली क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर चपत लगाने वाला गिरोह सक्रिय


गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र मे भोले भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर चपत लगाने वाला गिरोह सक्रिय है।विदित रहे कि भोवापुर मस्तानगर में स्थित एटीएम पर कार्ड बदलकर चपत लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगभग छ माह पूर्व में इस पर कार्ड बदलकर चपत लगाने वाले गिरोह के तीन लोगों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी सिलसिले के चलते आज फिर एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर चपत लगाने की कोशिश में नाकाम होने पर कार्ड धारक को सन्देह हुआ जिसमें कार्ड बदलकर चपत लगाने वाला व्यक्ति एटीएम से निकलकर भागने लगा पीड़ित के द्वारा शोर मचाने पर कार्ड बदलकर भाग रहे व्यक्ति को राहगीरों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। वहीं सिम्भावली पुलिस ने मामले की अग्रिम जांच शुरू दी है।                  


तमिलनाडु में मृतक संख्या-6,721 हुई

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,951 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,91,303 हो गयी है, वहीं एक दिन में संक्रमण से 107 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,721 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार अनेक अस्पतालों से 6,998 कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में अब तक कुल 3,32,454 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं इस समय राज्य में 52,128 मरीजों का इलाज चल रहा है। मृतकों में 35 और 90 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। 95 मृतकों को अन्य बीमारियां भी थीं। अब तक मृत 6,721 लोगों में 2,623 लोग चेन्नई के थे। संक्रमण के नये मामलों में राज्य की राजधानी में 1,270 नये मामले आए।             


खतरनाकः देश में 'जाली नोटों' की बढत

जरा बचना! जाली नोटों को लेकर आई बड़ी खबर


मुंबई। वर्ष 2019-20 में तकरीबन तीन लाख भारतीय मुद्रा के जाली नोट ( एफआईसीएन) पकड़े गए। इसमें सबसे खास बात ये है,कि पकड़े गए जाली नोटों में उन नोटों की अधिक बढ़ोतरी हुई है, जिनके लेन-देन में कोई ध्यान ही नहीं देता। 2000 या 500 रुपये के नोट तो हम कई बार पलट कर चेक कर लेते हैं पर 10 रुपये के नोट को शायद ही कोई चेक करता होगा। भारतीय रिजर्व बैंक की 2019-20 की रिपोर्ट में 10 रुपये के जाली नोटों में पिछले साल की तुलना 144.6 प्रतिशत का उछाल आया है। रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 में बैंकिंग क्षेत्र में पकड़े गए जाली नोटों में से 4.6 प्रतिशत रिजर्व बैंक ने पकड़े जबकि 95.4 प्रतिशत जाली नोट अन्य बैंकों ने पकड़े। कुल मिलाकर वर्ष. में 2,96,695 जाली नोट पकड़े गए। एक वर्ष पहले की तुलना में 2019-20 में 10 के जाली नोटों में 144.6 प्रतिशत, 50 में 28.7 प्रतिशत, 200 में 151.2 प्रतिशत तथा 500 (महात्मा गांधी-नई श्रृंखला) के जाली नोटों में 37.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वहीं दूसरी तरफ 20 के जाली नोटों में 37.7 प्रतिशत, 100 में 23.7 प्रतिशत तथा 2,000 के जाली नोटों में 22.1 प्रतिशत की कमी आई। समाप्त वित्त वर्ष में 2,000 के 17,020 जाली नोट पकड़े गए जबकि 2018-19 में यह संख्या 21,847 नोट थी।             


महंगाईः हॉटसिटी में हरी सब्जी तम-तमाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद/नई दिल्ली। मानूसन के मेहरबान होने से एक तरफ खरीफ फसलों की बंपर पैदावार की उम्मीद की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ, भारी बारिश और बाढ़ के कारण हरी सब्जियों की किल्लत होने से इनके दाम आसमान छू गए हैं। बीते दो महीने में ज्यादातर सब्जियां दो से तीन गुनी महंगी हो गई हैं और बरसात से देश में बने हालात के बीच सब्जियों की महंगाई से फिलहाल राहत की उम्मीद के आसार नहीं दिख रहे हैं। इस महीने हरी शाक-सब्जियों के साथ-साथ आलू और प्याज के दाम में भी काफी इजाफा हो गया है।


देश के विभिन्न भागों में हुई भारी बारिश और बाढ़ के हालात के चलते हरी सब्जियों की आवक घटने से इनकी कीमतों में भारी इजाफा हो गया है। आलू, प्याज, टमाटर समेत तमाम हरी सब्जियों के दाम आसमान चढ़ गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में बैंगन, लौकी और तोरई भी 50 रुपये किलो मिल रही है। फूलगोभी 120 रुपय किलो तो शिमला मिर्च 100 रुपये किलो हो गई है। प्याज जो 20 रुपये किलो मिल रहा था, अब 30 रुपये किलो से ऊंचे भाव पर मिलने लगा है। टमाटर, जिसे किसान जून महीने में औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर थे, इस समय दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में 60-70 रुपये किलो ग्राहकों को मिल रहा है। आजादपुर मंडी एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र शर्मा ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण फसल खराब होने से सब्जियों की आवक पर असर पड़ा है। राज नगर एक्सटैन्शन में ठेले पर सब्जी बेचने वाले मुस्तक़ीम ने बताया कि थोक मंडियों से ही सब्जियां ऊंचे भाव पर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बरसात में सब्जियां ज्यादा खराब होती हैं।


आपको बता दें कि आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव शनिवार को 6.25 रुपये से 16 रुपये प्रति किलो था। वहीं, आलू का का थोक भाव 13 रुपये से 44 रुपये प्रति किलो, जबकि टमाटर का थोक भाव आठ रुपये से 43.50 रुपये प्रति किलो रहा। कारोबारियों ने बताया कि अब लोग बाहर होटल, ढाबा व रेस्तरां में भी खाने के लिए जाने लगे हैं, जिससे सब्जियों की खपत बढ़ गई है। इसलिए कीमतों में इजाफा हुआ है।


दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों के खुदरा भाव (रुपये प्रति किलो)
आलू 35-40, फूलगोभी-120, बंदगोभी-40, टमाटर 60-70, प्याज 30, लौकी/घीया-50, भिंडी-50, खीरा-50, कद्दू-30, बैंगन-50, शिमला मिर्च-100, तोरई-40-50, करैला-40, परवल 60-70, बींस-80, मटर-200                  


निर्धारित समय पर आयोजित होगी परीक्षा

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। जेईई-नीट की परीक्षाओं को सुरक्षित बनाने और अभ्यर्थियों की आशंकाओं को शांत करने के लिए मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इन दिशानिर्देशों में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश भर में परीक्षा केंद्र बढ़ा दिए गए हैं। इससे एक शिफ्ट और कक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या कम होगी।


आपको बता दें कि जेईई मेंस कंप्यूटर आधारित टेस्ट है, जबकि नीट में लिखना होगा। वहीं, एनटीए और शिक्षा मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षाएं सितंबर में अपने तय समय पर आयोजित की जाएंगी। जेईई के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं और छात्र डाउनलोड भी कर चुके हैं। नीट के एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी होंगे। इसलिए छात्र किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में न रहें। एनटीए ने 99 फीसदी छात्रों के लिए उनकी पहली प्राथमिकता का परीक्षा केंद्र सुनिश्चित किया है। जेईई मेन के लिए 8.58 लाख और नीट के लिए 15.97 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं।


जेईई और नीट को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस की अहम बातें –



  • नीट की परीक्षा के दौरान एक कक्षा में 24 की जगह 12 अभ्यर्थी बैठेंगे।

  • नीट परीक्षा के केंद्र 2546 से बढ़ाकर 3843 किए गए हैं।

  • जेईई परीक्षा के लिए शिफ्ट 8 से बढ़ाकर 12 और परीक्षा केंद्र 570 से बढ़ाकर 660 किए गए हैं।

  • जेईई में एकएक सीट छोड़कर छात्रों को बिठाया जाएगा।

  • जेईई की एक पाली में एक लाख 32 हजार की जगह अब 85 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे। हालांकि सीटिंग प्लान में भी बदलाव किया गया है।

  • परीक्षार्थियों को एक दूसरे से छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।

  • जिस परीक्षार्थियों का बॉडी टेम्परेचर 99.4 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा होगा, उन्हें आइसोलेशन रूम में ले जाया जाएगा। वह वहीं बैठकर परीक्षा देंगे।

  • फ्रिस्किंग, डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन का काम रजिस्ट्रेशन रूम के अंदर किया जाएगा।

  • परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में नया मास्क दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ के साथ सिर्फ पानी की बोतल, हैंड सेनिटाइजर ले जाने की ही अनुमति होगी।

  • परीक्षा देते समय स्टूडेंट्स के लिए मास्क लगाना और दस्ताने पहनना अनिवार्य नहीं होगा।


सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दिशानिर्देश
एनटीए ने कहा है कि परीक्षा के दौरान भीड़ न हो, इसके लिए प्रवेश औऱ निकासी के समय और द्वार को अलग रखने का भी निर्णय किया गया है। अभ्यर्थी एक साथ अंदर नहीं प्रवेश करेंगे और न ही एक साथ परीक्षा कक्ष छोड़ने की इजाजत होगी। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अभ्यर्थियों के क्या करें-क्या न करें के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। अगर परीक्षा केंद्र के बाहर किसी को इंतजार करना पड़ रहा रहा है, तो उस दौरान भी सोशल डिस्टेसिंग बनी रहेगी।                


मुस्लिम देश में अनिवार्य 'रामायण' पढ़ना

दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश जहाँ अनिवार्य है रामायण पढ़ना


हमारी दुनिया बहुत बड़ी है। हजारों सालों से ही हिंदू व मुस्लिम धर्म को अलग अलग रखा गया है। बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया को माना जाता है। क्योंकि इश देश में 12.07 प्रतिशत मुस्लिम लोग निवास करते है।
भारत में सिर्फ मुस्लिम जाति का 10.09 प्रतिशत हिस्सा ही निवास करता है। वहीं पाकिस्तान में 11 प्रतिशत हिस्सा निवास करता है।
आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बिताने जा रहे है।जो दुनिया का सबसे मुस्लिम देश माना गया है,और यहां पर हिंदूओं की तरह रामायण पढ़ना अनिवार्य है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है।इंडोनेशिया की। जहां पर कुरान के साथ साथ रामायण को भी उतना ही महत्व दिया जाता है और राम नाम का पाठ किया जाता है। यहां पर कई हिंदू मंदिरो का भी निर्माण किया गया है।इंडोनेशिया की भाषा को 'बहासा इंदोनेसिया' कहते हैं। उनकी भाषा पर संस्कृत का काफी प्रभाव दिखता है।
इंडोनेशिया के महान नेता सुकर्णो का नाम महाभारत के किरदार कर्ण से ही लिया गया है।इस देश की सबसे चौंका देने वाली बात है कि यहां पर आधे से ज्यादा लोगों के नाम संस्कृत में रखे गए है।
बताया जाता है कि यहां पर संस्कृत जावानीज भाषा का हिस्सा बन चुकी है।
इंडोनेशियाई और जावानीज भाषा में संस्कृत के बोध वाले कई शब्द मिल जाएंगे। सुबह और शाम नवाज के बाद इंडोनेशिया के लोगों रामायण का भजन भी सुनते हैं ,और उससे काफी प्रेरित होते हैं। इंडोनेशिया की धर्म सहिष्णुता मिसाल के लायक है। यहां के मुसलमानों और हिंदुओं के मन में दूरियां नहीं है।               


गाजियाबाद डीएम को पेरेंट्स की 'चेतावनी'

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंप चेतावनी दी है कि अगर सात दिनों के अंदर जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति ने ऑन लाइन क्लास के अनुसार फीस का निर्धारण नहीं किया तो वे 2 सिंतबर 2020 से जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।


आपको बता दें कि इससे पहले 22 जुलाई को भी पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना और क्रमिक भूख हड़ताल की थी। उस समय जिला विद्यालय निरीक्षक और सिटी मजिस्ट्रेट ने तथाकथित रूप से पेरेंट्स एसोसिएशन को तथाकथित रूप से आश्वासन दिया था कि किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लास बंद नहीं होगी और ना ही किसी भी बच्चे का नाम काटा जाएगा।  जिसके बाद जीपीए ने अपनी कार्मिक भूख -हड़ताल को स्थगित कर दिया था। लेकिन हाल ही में कुछ निजी स्कूलों ने फीस न जमा कराने वाले बच्चों की ऑनलाइन क्लासें बंद कर दी थी जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से ऐसा करने वाले स्कूलों को नोटिस जारी किया गया था। 


पेरेंट्स एसोसिएशन का आरोप है कि उन्हें बच्चों की ऑनलाइन क्लास को रोकना, एग्जाम रोकना, एग्जाम के रिजल्ट रोकना एवं बच्चों के नाम काटने तक की धमकी देने की अनगिनत शिकायतें मिल रही हैं। इस बारे में जिला स्कूल इंस्पेक्टर और जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति को पत्र लिखने के बाद केवल कुछ स्कूलों को ही नोटिस जारी किया गया है जिससे अभिभावक संतुष्ट नहीं है।


डीएम गाज़ियाबाद को दिए गए ज्ञापन में गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं



  • लॉक डाउन समय की एक तिमाही ( अप्रैल , मई , जून) की फ़ीस माफ़ी।



  • ऑनलाइन क्लास के अनुसार फ़ीस निर्धारित करना।



  • बच्चों की बंद की गईं ऑनलाइन क्लास को तत्काल प्रभाव से शुरू करवाना।



  • DFRC को अभिभावकों द्वारा की जा रही शिकायतों का निस्तारण करना।



  • ज़िले के सभी निजी स्कूलों की बैलेंस-सीट की जाँच कर फीस अधिनियम 2018 के अनुसार फीस का निर्धारण।


ज्ञापन देने वालों अभिभावकों में अनिल सिंह , कौशलेन्द्र सिंह  कौशल ठाकुर, अजित रावत , अजित कुमार मिश्रा , अरुण आजाद , मनीष कुमार , दीपक चौधरी , सुमित चौधरी , विवेक जैन , विवेक त्यागी , अनुभव कौशिक , विनय कक्कड़ आदि प्रमुख हैं।               


असम के पूर्व 'मुख्यमंत्री' कोरोना पॉजिटिव

गुवाहाटी। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से टेस्ट कराने का आग्रह किया। हालांकि , उनकी पत्नी डॉली गोगोई की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


डॉक्टरों ने 85 वर्षीय राजनेता को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। जोरहाट जिले के टिटबोर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गोगोई कोरोना से संक्रमित होने वाले असम के 13 वें विधायक हैं। गगोई के पूर्व कैबिनेट सहयोगी और गोलाघाट के विधायक अजंता नियोग ने मंगलवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।               


महिला किसान को मिलेगा 'लोकमत सम्मान'

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
मुकेश सैनी (जिला प्रभारी)
प्रगतिशील महिला किसान सारिका त्यागी का होगा सम्मान


हापुड़। जनपद के वझीलपुर गांव की प्रगतिशील महिला किसान सारिका त्यागी पत्नी ज्ञानेन्द्र त्यागी को गत वर्ष सरसों उत्पादन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रथम स्थान के लिए एक लाख रुपये का चेक भेंट कर व शाल उढाकर व सम्मान पत्र देकर, सम्मानित किया गया था। अब आगामी इकत्तीस अक्टूबर को 'लोकमत सम्मान 2020' लखनऊ के चयनित किया गया है।
पत्र मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई
इससे पूर्व में भी सारिका त्यागी के ससुर सोमेन्द्र सिंह को सरसों उत्पादन में सन् 2010 में जिले स्तर पर (जब जिला गाज़ियाबाद था ) था के लिए प्रथम पुरस्कार व पति ज्ञानेन्द्र सिंह त्यागी को सन् 2012 में मसूर उत्पादन के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी चक्रपाणि ने जनपद हापुड़ में प्रथम पुरस्कार मिल चुका है।


केसः नेता राम ने सीएम को लिखी चिट्ठी

मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में नया मोड़ आ गया है। रिया चक्रवर्ती के वायरल चैट से ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है। इस मामले पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर विधानसभा में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर बहस करने की मांग की है।


अपनी चिट्ठी में बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, 'आपको पता है कि ड्रग्स और बॉलीवुड को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है। मैं आपसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स नेक्सस को खुलासे के लिए जांच की मांग करता हूं। पूरा प्रदेश बॉलीवुड सितारों को अपना आइकन मानता है। ऐसे में ड्रग्स को लेकर आ रही खबर से उन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि विधानसभा के इस सत्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर से ड्रग्स के इस्तेमाल और इसके नेक्सस पर बहस की जाए और उचित कार्रवाई की जाए। एक और ट्वीट में राम कदम ने कहा, 'ड्रग्स माफिया का एंगल सामने आ रहा है। यह बेहद गंभीर है।


बीजेपी नेता राम कदम ने अपने ट्वीट में कहा, 'कोई भी अभिनेता या राजनीतिक नेता जो मूल रूप से युवाओं के लिए प्रतीक नहीं हैं, उन्हें ड्रग्स के सेवन में शामिल होना चाहिए. ऐसे राजनीतिक नेता और अभिनेता जो नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, उन्हें सार्वजनिक जीवन छोड़ देना चाहिए।                 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...