बुधवार, 26 अगस्त 2020

बहुत- सी चीजों में इस्तेमाल होता है 'सोडा'

खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है। लोग उसके लिए तरह-तरह की तरकीबें आजमाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बेकिंग सोडा की इसमें क्या भूमिका हो सकती है? बेकिंग सोडा के चेहरे पर इस्तेमाल से मिलनेवाले नतीजे देखकर हैरान रह जाएंगे। उसके बाद उससे नहाएं, उसको चेहरे पर लगाएं और सूखने पर सामान्य पानी से धो लें।


रंगत के लिए


किसी हद तक बेकिंग सोडा रंग को निखार भी सकता है। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा, नींबू का रस, 2-5 बूंदें जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। उसके बाद चेहरे पर पांच मिनट तक लगा रहने दें। पांच मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।


दाग-धब्बे दूर करने के लिए


बेकिंग सोडा एंटी सेप्टिक विशेषताएं रखता है। उसको लगाने से न सिर्फ निशान कंट्रोल में रहते हैं बल्कि त्वचा का PH (पॉवर ऑफ हाइड्रोजन) मान भी संतुलित होता है। बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब उसे चेहरे की प्रभावित जगह पर 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें। विशेषज्ञों के मुताबिक त्वचा का PH लेवल छह से ज्यादा होने पर फोड़े, फुंसी और मुंहासों की समस्या बढ़ती है।                           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...