मंगलवार, 4 अगस्त 2020

पानी को उबालकर उपयोग करें, सुरक्षित

नई दिल्ली/ मास्को। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वायरस से निपटने के लिए कई रिसर्च पर काम चल रहा है। साथ ही इसके बचने के लिए सभी को थोड़े-थोड़े अंतराल में साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने लिए भी कहा जा रहा है। इन सबके बीच, रूस के स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी वेक्टर में की गई एक स्टडी में नया खुलासा हुआ है। वहां के वैज्ञानिकों ने स्टडी में दावा किया है कि पानी में कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो सकता है।


उबलते पानी से खत्म हो सकता है कोरोना वायरस 









स्टडी के अनुसार 72 घंटों में पानी में वायरस को खत्म किया जा सकता है। कमरे के तापमान में इस 90 फीसदी वायरस के कण खत्म हो जाते हैं। जबकि 72 घंटो के समय में यह 99.9 फीसदी तक खत्म किया जा सकता है। इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उबलते पानी से वायरस को तुरंत ही पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है। समुद्र और ताजे पानी को लेकर इस स्टडी में दावा किया गया कि इनमें यह वायरस बढ़ता नहीं है और कुछ परिस्थितियों में यह इस पानी में रह सकता है।         








दक्षिण-पूर्व-एशिया में भी फैला संक्रमण

जकार्ता। इंडोनेशिया में मंगलवार को 1,922 नए कोरोना  वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व एशियाई देश में कुल मामलों की संख्या 115,056 तक पहुंच गई। देश के COVID-19 टास्क फोर्स के आधिकारिक आंकड़ों बताया गया कि इस दौरान 86 मौतें भी हुई, जो कि कुल मिलाकर 5,388 तक पहुंच गई है।


दुनियाभर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कॉरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 18.1 मिलियन ( एक करोड़ 81 लाख) से ऊपर है, जबकि दुनियाभर में 691,000 से अधिक लोगों की मौतें हो गई हैं। मंगलवार की सुबह, कुल मामलों की संख्या मंगलवार तक 18,193,291 हो गई थी और अब तक 691,642 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि मंगलवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 18,193,291 हो गई है और वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 691,642 हो गई है। CSSE के अनुसार, दुनिया में सबसे मौतें अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका में कोरोना के कारण अब तक 4,712,724 लोगों की मौत हो चुकी है। 155,388 लोगों की मृत्यु हो गई। इस महामारी से दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश ब्राजील है। ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस के 2,733,677 मामलों के साथ ही 94,104 लोगों की मौत हो गई है।


इसके बाद कोरोना वायरस से हाल बेहाल भारत का है। यहां तक कि अमेरिका और ब्राजिल से भी ज्यादा केस एक दिन में भारत में आ चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 52,050 मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान सर्वाधिक छह लाख 61 हजार 715 सैंपल टेस्ट हुए हैं। लगातार छठे दिन कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 18 लाख 55 हजार 746 मामले सामने आ गए हैं। इनमें पांच लाख 86 हजार 298 एक्टिव केस हैं। वहीं 12 लाख 30 हजार 510 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 38 हजार 938 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल दो करोड़ आठ लाख 64 हजार 206 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। रिकवरी रेट 66.31 फीसद हो गया है। मृत्यु दर 2.16 फीसद हो गया है।             


कश्मीर घाटी में 2 दिन का कर्फ्यू लगा

नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने की पहली वर्षगांठ कल मनाई जाएगी। इस मौके पर अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थक आतंकी घाटी में हिंसा करने के मूड में हैं। जिसको देखते हुए घाटी में दो दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

दरअसल, कश्मीर में पाक परस्त आतंकी संगठन कल काला दिवस मनाने और हिंसक प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। इस बारे में खुफिया इनपुट्स मिलने के बाद श्रीनगर में चार और पांच अगस्त को कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले सोमवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरी कश्मीर घाटी में पांच अगस्त तक के लिए फिर से पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी के अनुसार, प्रशासन के पास इस बात की खुफिया जानकारी है कि अलगाववादी और पाकिस्तान परस्त गुट इन प्रदर्शनों की आड़ में हिंसा भी फैला सकते हैं। इसलिए श्रीनगर में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। पूरी घाटी में प्रतिबंध के दौरान आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन चिकित्सा सेवा को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। अधिकारियों ने खुद घाटी का दौरा कर हालात का जायजा लिया।             

₹899 में कर सकते हैं हवाई यात्राऐं

नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट अपने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है, कंपनी ने 1 + 1 ऑफर की घोषणा की है, इसके तहत देश भर में कई शहरों की यात्रा के लिए एकतरफा बेसिक किराया 899 रुपए होगा, हालांकि यह कुछ शहरों के लिए ही है, साथ ही कंपनी यात्रियों को टिकट खरीदने पर एक फ्लाइट वाउचर मुफ्त दे रही है, कंपनी ने बताया कि फ्लाइट वाउचर की कीमत बुक किए गए टिकट के बेस किराए के जितनी होगी, ग्राहक जब भी इस सेल ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग करेगा उसे अधिकतम 2,000 रुपए प्रति बुकिंग का वाउचर मिलेगा, इस वाउचर का उपयोग भवि‌ष्य में टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकता है, यह वाउचर 15 अक्टूबर 2020 तक वैध रहेगा।


कंपनी के मुताबिक, यात्री इस योजना के तहत 3-7 अगस्त तक बुकिंग कर सकते हैं, इसके तहत यात्री अगले साल 31 मार्च तक यात्रा कर सकेंगे, बता दें कि यह नॉन-रिफंडेबल है और इसे कैश के लिए एक्सचेंज नहीं किया जा सकता है, कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लुभाने की कोशिश में इस ऑफर के तहत एक मुफ्त टिकट वाउचर अलग से देने की घोषणा की है, सेल के तहत हैदराबाद – बेलगाम, अहमदाबाद – अजमेर (किशनगढ़), रूट को शामिल किया गया है, यह सुविधा वापसी टिकट के लिए भी है।


स्पाइसजेट अपनी ऐड-ऑन सेवाओं पर आकर्षक ऑफर लेकर आई है, इसका इस सेल के दौरान लाभ उठाया जा सकता है, यात्री को केवल 149 रुपए में अपनी पसंदीदा सीटों को चुनने का मौका मिलेगा, इसके साथ ही अपनी चेक-इन प्रायोरिटी, पसंदीदा बोर्डिंग और बैग आउट जैसी सेवाएं सेवाओं को खरीदा जा सकता है, ग्राहक 499 रुपए के विशेष मूल्य पर SpiceMax में अपग्रेड कर सकते हैं।              


शराबियों ने नलकूपों को बनाया अपना अड्डा

सरधना क्षेत्र की ट्यूबवेल बनी शराबियों का अड्डा, पुलिस अनजान
मेरठ। सरधना क्षेत्र में आजकल शराबियों का आतंक चरम पर है। शराबियों ने अब उत्पात मचाने के लिए किसानों  के नलकूपों (ट्यूबवेल) को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शराबी ट्यूबवेल पर बैठकर घंटो घंटो तक शराब के नशे में उत्पात मचाते हैं। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। बता दें कि सरधना कोतवाली क्षेत्र के अलावा सरधना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना सरूरपुर और थाना रोहटा क्षेत्र में शराबियों ने अधिकांश किसानों  के नलकूपों पर अपना अड्डा बना कर रखा है। शराबी दिन ढलने के साथ ही ट्यूबवैलों को मयखानों में तब्दील कर देते हैं।नशे में शराबी यहां बैठकर घंटो- घंटो तक उत्पात मचाते हैं। बाद में शराब के नशे में शराबी कांच की बोतलों को फोड़ कर चले जाते हैं। जो किसानों के लिए मुसीबतों का सबब बने हुए हैं। इसके अलावा जो ट्यूबवेल सड़क के किनारों पर हैं, वहां  सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराबी शराब के नशे में उत्पात मचाने के साथ-साथ सड़क पर आवागमन करने वाली महिलाओं के साथ भी हरकतें करते हैं। लेकिन इन सभी बातों से पुलिस अनजान है। सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई, कलीना, मैना पुट्टी, रोहटा थाना क्षेत्र के मीरपुर, लाहौर गढ़, नारंगपुर, कैथवाडी  एवं सरधना कोतवाली क्षेत्र के दर्जन भर गांवों की जंगल में स्थित ट्यूबवेल पर में शराबियों का खासा आतंक व्याप्त है। लेकिन अब देखना यह है कि आखिरकार शराबी कब तक पुलिस की नजरों से आंख मिचोली खेलते रहेंगे।


ऐसे में बड़ा सवाल यह बनता है कि पुलिस की गैरमौजूदगी में शराबी आखिर कब तक किसानों और राहगीरों को परेशान करते रहेंगे। वही जब इस संबंध में सीओ सरधना से वार्ता करने की कोशिश की तो उनसे बात नहीं हो पाई है।             


पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर किया सुरक्षित

रतन सिंह चौहान
पलवल। विश्व मित्रता दिवस व रक्षाबंधन के अवसर पर अध्यापक संघ के प्रधान सुभाष पालीवाल के नेतृत्व मे पौधो को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पालीवाल ने बताया कि हमे पौधे लगाने के साथ साथ इनकी बच्चो की तरह देखभाल करनी चाहिए हमे पेड पौधो से अनेको लाभ है। पालीवाल ने बताया कि वृक्ष हमारे सच्चे मित्र है। इनसे हमे छाया, फल दवाई, लकड़ी, औषधी आदि अनेको लाभ प्राप्त होते है। हम सभी को इनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए और दूसरे लोगो को जागरुक करना चाहिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के साथ इनकी समय समय पर देखभाल करनी चाहिए पालीवाल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए इस अवसर पर उत्तम पालीवाल, तृप्ति पालीवाल, स्पर्श पालीवाल, आध्या पालीवाल, पंकज पालीवाल कृष्ण पालीवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।           


सैनिटाइजर ने एचसी का काम बाधित किया

कोर्ट का काम काज बाधित


प्रयागराज। सैनीटाइजेशन के चलते आज कोर्ट में किसी भी केस की सुनवाई नहीं हुई। गायत्री प्रजापति जमानत मामले की भी सुनवाई टली,अब 7 अगस्त को होगी सुनवाई। गायत्री प्रजापति ने इस दफ़े अपने पक्ष में बहुत भारी भरकम वकील लगाया है।         


4 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस महा निरीक्षक परी क्षेत्र प्रयागराज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय द्वारा श्री राम जन्म भूमि पूजन के मद्देनजर शहर एवं देहात क्षेत्र में बैरियर को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


बृजेश केसरवानी


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...