मंगलवार, 4 अगस्त 2020

कश्मीर घाटी में 2 दिन का कर्फ्यू लगा

नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने की पहली वर्षगांठ कल मनाई जाएगी। इस मौके पर अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थक आतंकी घाटी में हिंसा करने के मूड में हैं। जिसको देखते हुए घाटी में दो दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

दरअसल, कश्मीर में पाक परस्त आतंकी संगठन कल काला दिवस मनाने और हिंसक प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। इस बारे में खुफिया इनपुट्स मिलने के बाद श्रीनगर में चार और पांच अगस्त को कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले सोमवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरी कश्मीर घाटी में पांच अगस्त तक के लिए फिर से पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी के अनुसार, प्रशासन के पास इस बात की खुफिया जानकारी है कि अलगाववादी और पाकिस्तान परस्त गुट इन प्रदर्शनों की आड़ में हिंसा भी फैला सकते हैं। इसलिए श्रीनगर में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। पूरी घाटी में प्रतिबंध के दौरान आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन चिकित्सा सेवा को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। अधिकारियों ने खुद घाटी का दौरा कर हालात का जायजा लिया।             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...