मंगलवार, 4 अगस्त 2020

शराबियों ने नलकूपों को बनाया अपना अड्डा

सरधना क्षेत्र की ट्यूबवेल बनी शराबियों का अड्डा, पुलिस अनजान
मेरठ। सरधना क्षेत्र में आजकल शराबियों का आतंक चरम पर है। शराबियों ने अब उत्पात मचाने के लिए किसानों  के नलकूपों (ट्यूबवेल) को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शराबी ट्यूबवेल पर बैठकर घंटो घंटो तक शराब के नशे में उत्पात मचाते हैं। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। बता दें कि सरधना कोतवाली क्षेत्र के अलावा सरधना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना सरूरपुर और थाना रोहटा क्षेत्र में शराबियों ने अधिकांश किसानों  के नलकूपों पर अपना अड्डा बना कर रखा है। शराबी दिन ढलने के साथ ही ट्यूबवैलों को मयखानों में तब्दील कर देते हैं।नशे में शराबी यहां बैठकर घंटो- घंटो तक उत्पात मचाते हैं। बाद में शराब के नशे में शराबी कांच की बोतलों को फोड़ कर चले जाते हैं। जो किसानों के लिए मुसीबतों का सबब बने हुए हैं। इसके अलावा जो ट्यूबवेल सड़क के किनारों पर हैं, वहां  सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराबी शराब के नशे में उत्पात मचाने के साथ-साथ सड़क पर आवागमन करने वाली महिलाओं के साथ भी हरकतें करते हैं। लेकिन इन सभी बातों से पुलिस अनजान है। सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई, कलीना, मैना पुट्टी, रोहटा थाना क्षेत्र के मीरपुर, लाहौर गढ़, नारंगपुर, कैथवाडी  एवं सरधना कोतवाली क्षेत्र के दर्जन भर गांवों की जंगल में स्थित ट्यूबवेल पर में शराबियों का खासा आतंक व्याप्त है। लेकिन अब देखना यह है कि आखिरकार शराबी कब तक पुलिस की नजरों से आंख मिचोली खेलते रहेंगे।


ऐसे में बड़ा सवाल यह बनता है कि पुलिस की गैरमौजूदगी में शराबी आखिर कब तक किसानों और राहगीरों को परेशान करते रहेंगे। वही जब इस संबंध में सीओ सरधना से वार्ता करने की कोशिश की तो उनसे बात नहीं हो पाई है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...