शनिवार, 18 जुलाई 2020

भारत को प्रभावित कर सकता है चीन

नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन ने कोविड संकट के दौरान खराब हुई छवि को दुरुस्त करने और अमेरिकी रणनीतिक घेरेबन्दी का जवाब देने के लिए अपना खजाना खोल दिया है। कूटनीतिक जानकारों का कहना है कि चीन की कवायद भारत को कई जगहों पर प्रभावित कर सकती है।


इसलिए सतर्कता से अपनी कूटनीति को आगे बढ़ाना होगा। चीन की नजर अमेरिका से प्रतिस्पर्धा में उसके सहयोगियों को तोड़ने की है। कूटनीतिक जानकार मानते हैं कि भारत को सतर्कता से अपने सहयोगियों से संपर्क बनाए रखने की जरूरत है। जिससे कोविड संकट के दौरान मिली रणनीतिक बढ़त और भरोसे को भारत अपने पक्ष में भुना सके।              


आपने पहले नहीं देखा होगा ये नजारा

सोशल मीडिया पर कई वीडियो हर रोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देखकर दिल खुश हो जाता है। खासकर जानवरों से जुड़े वीडियो लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिलहरी बोतल देख कर हाथ उठाते हुए पानी मांगती नजर आई। अब प्यास तो इंसानों को भी लगती है और जानवरों को भी बस हम बोल सकते हैं और वो सिर्फ इजहार कर सके है। भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अवनीश शरन ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा खूबसूरत वीडियो मैंने कभी नहीं देखा, यह व्हाट्सएप के जरिए मिला।’ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही गिलहरी को पानी की बोतल से पानी पिलाया जाता है, वो बड़े चाव से पानी पी रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने इस पल का वीडियो बना लिया। इस गिलहरी की क्यूटनेस देख हर कोई हंस रहा है। वहीं, कुछ लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण भी बता रहे हैं कि गिलहरी को भी पानी मांगना पड़ रहा है। वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट किए हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।             


मच्छरों के काटने से नहीं फैलता कोरोना

वाशिंगटन। व्हाट्सएप के दौर में हर दिन आपको ऐसे दर्जनों मैसेज मिलते हैं जिनकी वजह से आप अनावश्यक रूप से परेशान हो जाते हैं। इनमें से कुछ मैसेज तथ्यों पर आधारित हो सकते हैं लेकिन ज़्यादातर मैसेज किसी खुराफाती दिमाग की देन होते हैं। गाज़ियाबाद 365 का प्रयास है कि वह अपने पाठकों को कोरोना के संबन्धित भ्रांतियों के बारे में बताए। पिछले कई महीनों से हमारे पाठक यह जानना चाह रहे थे कि क्या मच्छरों के काटने से भी कोरोना का संक्रमण फैलता है? रिसर्च में पता चला है कि मच्छर काटने से कोरोना के संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। इस साल मार्च में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यहीं बात कही थी।


अमेरिका के कैनसस यूनिवर्सिटी ने मच्छरों को लेकर रिसर्च किया। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना फैलाने वाला SARS-CoV-2 वायरस मच्छरों के काटने से नहीं फैल सकता है। वैज्ञानिकों ने मच्छर की तीन प्रजातियां – एडीज एजिप्टी, एडीस अल्बोपिक्टस और क्यूलेक्स क्विनकैफैसिअसस पर रिसर्च किया। मच्छर के ये तीनों प्रकार चीन में मौजूद है और चीन से ही कोरोना की शुरुआत हुई थी।


मच्छर के काटने से कोरोना भले ही न फैलता तो लेकिन इससे आपको और बहुत सी बीमारियाँ हो सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने आसपास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बच कर रहें।


वायरसः ब्राजील में 77,851 लोगों की मौत

रियो डि जेनेरो। (स्पूतनिक) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना संक्रमण के 34,177 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 20 लाख का आंकड़ा पार कर 20,46,328 हो गयी है।


ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 1163 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 77 हजार के आंकड़े को पार कर 77,851 पहुंच गयी है।


ब्राजील में 13,97,000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 45,403 नये मामले सामने आए थे और कोविड-19 से 1322 लोगों की मौत हुई थी। एक दिन पहले की तुलना में ब्राजील में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आई है।


अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमिताें की संख्या के मामले में ब्राजील (20.46 लाख) पहले से ही अमेरिका (36.38 लाख) के बाद दूसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या वाली सूची में भी ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।


ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो लगातार कोरोना वायरस को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं जिसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। श्री बोलसोनारो स्वयं भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मार्च में अमेरिका गए थे जिसके बाद उनके प्रतिनिधिमंडल में से 20 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। गौरतलब है कि ब्राजील में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 26 फरवरी को सामने आया था।              


दुर्लभ रोगः बच्चे के आंख और कान नहीं

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक महिला ने ऐसे बच्चे (Baby) को जन्म दिया है, जिसके बारे में सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। इस बच्चे की न तो आंखें हैं और न ही कान। डॉक्टरों के मुताबिक वो एक बेहद दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) से ग्रसति है, जिसे विज्ञान की भाषा में हार्लेक्विन इक्थियोसिस (Harlequin Ichthyosis) कहा जाता है। इस बीमारी से ग्रसित बच्चे के पूरे शरीर पर मोटी त्वचा की परत नजर आती है। लिहाजा बच्च के शरीर में न तो आंखों का विकास हुआ है, न ही कान का। इसके साथ ही बच्चे के शरीर पर ऐसे निशान दिखते हैं, जैसे किसी ने त्वचा को चाकू से चीर दिया हो।


फ्री प्रेस जरनल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर कमल की देखरेख में इस महिला की डिलीवरी कराई गई। उन्होंने कहा कि नासोगैस्ट्रिक ट्यूब का इस्तेमाल कर बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश नाकाम रही। उन्होंने कहा कि इस बच्चे में कई जन्मजात बीमारियां है। डॉक्टर कमल ने कहा, ‘ये महिला की पांचवीं प्रेगनेंसी थी। उसके पहले से तीन बच्चे हैं, और उनका मिसकैरेज भी हुआ था। वो प्रेगनेंसी के 9 वें महीने में पेट में दर्द के साथ मेरे पास आई। हमने देखा कि उनके पेट में काफी सूजन था। हालांकि सीटी स्कैन के दौरान कुछ भी पता नहीं चला था।


डॉक्टर कमल के मुताबिक उन्हें बाद में पता चला कि महिला के एम्नियोटिक बैग के आसपास एक और बैग दिख रहा था। उस समय उन्हें लगा कि वे क्लॉटिंग है. डॉक्टरों ने ये भी संदेह जताया था कि वो एक कोरिओमैनिओटिक सेपेरेशन है। डॉक्टर ने कहा। ‘ये बीमारी दुर्लभ है, और दुनिया भर में सिर्फ कुछ ही मामलों को दर्ज किया गया है। दुनिया भर में शायद ऐसे 200 से 250 मामले सामने आए हैं। इससे पहले भारत में ऐसे मामले दिल्ली, पटना और महाराष्ट्र के नागपुर से आए है।


आर्मी के एक्शन से बौखलाए आतंकवादी

श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों के साजिश रचने के बारे में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली है। थल सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।


अधिकारी ने कहा, शुक्रवार की मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के एक स्वयंभू कमांडर सहित तीन आतंकवादियों का मारा जाना एक मुंहतोड़ जवाब है। टू सेक्टर के कमांडर, ब्रिगेडियर विवेक सिंह ठाकुर ने दक्षिण कश्मीर में कहा, “इस बारे में खुफिया सूचना है कि आतंकवादी यात्रा को निशाना बनाने की अपनी पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन इसके यात्रा के शांतिपूवर्क संपन्न होने की व्यवस्था की गई है। हम अमरनाथ यात्रा बगैर किसी विघ्न के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में बनी रहेगी।


ब्रिगेडियर ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के एक हिस्से का उपयोग यात्री करेंगे, जो संदेनशनील बना रहेगा. यह हिस्सा थोड़ा संवेदनशील है। यात्री सोनमर्ग (गंदेरबल) तक जाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करेंगे और यह (बलटाल) एकमात्र मार्ग है जो अमरनाथ गुफा जाने के लिए चालू रहेगा।


21 जुलाई से शुरू हो सकती है अमरनाथ यात्रा
माना जा रहा है कि इस साल अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से 03 अगस्त के बीच चलेगी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 55 साल से कम उम्र के श्रद्धालुओं को ही इस बार यात्रा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। इस साल बच्चे और बुजुर्ग पवित्र यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अपना कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र भी साथ रखना होगा। वहीं जम्मू बेस कैंप में श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ ही साधुओं को छोड़कर सभी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।


अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

अतुल त्यागी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में विधुत कर्मी की लाईन पर कार्य करते समय करंट लगने से हुई मौत परिजनो ने विधुत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप


हापुड़। जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के डेहरा रामपुर में लाइन पर काम करते समय विद्युत कर्मी दिलशाद पुत्र बाबू निवासी शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने विद्युत विभाग सुपरवाईजर व अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप जानकारी के अनुसार डेहरा रामपुर में बिजली विभाग के तारों को बदला जा रहा था। जहां दिलशाद पुत्र बाबू लाइन पर कार्य कर रहा था। जैसे ही उसने पहला जंपर कांट कर दूसरे जंपर से हाथ लगाया तो करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंचे बहादुरगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल के साथ घायल दिलशाद के शव को लेकर गढ़मुक्तेश्वर सीएससी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिस सुपरवाइजर की देखरेख में दिलशाद कार्य कर रहा था उस सुपरवाइजर कपिल ने बताया कि दिलशाद लाईन पर  कार्य करने गया उसमें अचानक करंट आगया तत्काल उसकी मौके पर ही मौत हो गई लेकिन परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है। परिजनों का कहना है दिलशाद की मौके पर काम करते हुए मौत हुई कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है कि दिलशाद लाइन पर कार्य करने गया तब तक शड डाउन  नहीं लिया गया जैसे ही करंट लगने से दिलशाद की मौत हुई तत्काल सड डाउन ले लिया गया सुपरवाइजर की बातों से ऐसा ही आभास हो रहा था फगौता  निवासी बलराम नाम के ठेकेदार के साथ दिलशाद कार्य कर रहा था जो पिछले 3 सप्ताह पहले अपने घर से आया था और आज लगभग एक बजकर 15 मिनट पर सुपरवाइजर के अनुसार दिलशाद की करंट लगने से मौत हो गई दिलशाद के चाचा ने बताया कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण मेरे भतीजे दिलशाद की मौत हुई बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी  सुपरवाइजर व ठेकेदार ने उन्हें सूचना नहीं दी उन्हें सूचना अस्पताल से बहादुरगढ़ थाने की पुलिस ने दी है उसके चाचा दिलशाद का कहना है दिलशाद को लाईन पर जंफर काटने  भेजा गया था तो उसे ना तो कोई दस्ताने दिए गये नाहीं पैरों में जूते पहनने को दिए गये जबकि लाइन पर कार्य करने के लिए विद्युत कर्मी को जूते दस्ताने आदि दिए जाते हैं ताकि कार्य करते समय वह बिजली के करंट से बचसके  लेकिन बिजली विभाग के सुपरवाइजर व ठेकेदार ने इस तरह की कोई सामग्री नहीं दी जिससे उसकी लाइन पर कार्य करते हुए मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल दिलशाद के पिताजी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी दिलशाद तीन भाई हैं घर में सबसे बड़ा कमाने वाला दिलशाद ही था दो छोटे भाई हैं परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है घर में कोई कमाने वाला नहीं है उसकी माता भी बीमार रहती है उसके चाचा ने बताया बिजली विभाग की घोर लापरवाही है उसका आरोप उन्होंने स्पष्ट शब्दों में लगाया उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग की लापरवाही नहीं होती तो बिजली विभाग ने हमें सूचना क्यों नहीं दी हमें सूचना बहादुरगढ़ पुलिस ने गढ अस्पताल से दी जबकि दिलशाद जिस ठेकेदार या सुपरवाइजर के अंतर्गत कार्य कर रहा था उन्हें दिलशाद की मौत की सूचना हमें देनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने सूचना नहीं दी बल्कि बहादुरगढ थाने की पुलिस ने हमे फोन पर बताया कि दिलशाद की करंट लगने से मौत हो गई प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अरबपतियों को दिया वैक्सीन का टीका

मास्को। दुनिया में कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए कई देश जी-जान से लगे हुए हैं। इस वैक्सीन के बनने के बाद ही शायद पहले की तरह दुनिया नॉर्मल हो पाएगी। साथ ही जो भी देश इस वायरस का इंजेक्शन पहले बनाएगा, उसका दुनिया में रुतबा भी बढ़ जाएगा। इस कारण सभी देश इसके इंजेक्शन को बनाने के लिए शिद्दत से लगे हुए हैं। ऑक्सफ़ोर्ड द्वारा बननाया जा रहा इंजेक्शन एक हद तक सफल भी बताया जा रहा है। इस बीच बीते दिनों यूके ने रूस पर इंजेक्शन बनाने के तरीके को चुराने का आरोप लगाया था। इसके कुछ ही दिन बाद रूस के एक अरबपति कपल ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना  वैक्सीन लगवा ली है। इसके बाद अब दो तरह की चर्चा हो रही है। पहली कि रूस ने कोरोना का इलाज ढूंढ लिया है और दूसरा कि क्या रूस ने इस इंजेक्शन को बनाया है या ये यूके द्वारा बनाए इंजेक्शन की चोरी है। कपल के दावे के बाद दोनों की काफी चर्चा हो रही है।             


शामलीः 40 संक्रमित मिलने से सनसनी

शामली में फूटा कोरोना बम, 40 पॉजिटिव मिलने से सनसनी


भानु प्रताप उपाध्याय


छह, आठ वर्ष के दो बच्चों समेत शहर के 22 लोग पॉजिटिव
शहर के जैन स्ट्रीट के 13 और जवाहर गंज मंडी में आठ मिले


शामली। जनपद में एक ही दिन में रिकार्ड 40 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोेर्ट आने से कोरोना बम फूट पड़ा। एक साथ 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना से लोगों में सनसनी फैल गई। सर्वाधिक शामली शहर के 22 पॉजिटिव में छह और आठ वर्ष के दो बच्चों और दर्जन भर महिलाएं शामिल है। 22 में 13 शहर के जैन स्ट्रीट और 8 मंडी जवाहर गंज के पॉजिटिव है, जबकि एक शहर के नौकुआं निवासी युवक पॉजिटिव है।थाना भवन के पांच, कांधला के नौ, कैराना के दो तथा झिंझाना के गांव खानपुर कलां निवासी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। सभी पॉजिटिव को कोविड-19 भेजने के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। कोविड-19 अस्पताल से चार लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। अधिकांश पॉजिटिव पहले से ही भर्ती मरीजों के क्लोज कांटेक्टस है।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शनिवार को मेडिकल कॉलेज से आई 414 कोरोना जांच की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें से 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है, जिनमें एक ट्रू-नेट पॉजिअिव शामिल है। जबकि 374 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। डीएम ने बताया कि 40 पॉजिटिव में शहर के जवाहर गंज मंडी से 08, जैन स्ट्रीट से 13 तथा नौकुआं रोड से 01, झिंझाना के गांव खानपुरकलां से 01, थानाभवन से 05, कांधला से 09 पॉजिटिव, कैराना के मोहल्ला गुम्बद निवासी दो सगे भाईयों की पॉजिटिव की रिपोर्ट के अलावा एक 01 व्यक्ति की रिपोर्ट ट्रू-नेट से पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि चार लोगों को कोविड-19 से उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 40 नये पॉजिटिव मिलने और 04 डिस्चार्ज होने के बाद जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 95 हो गई है। डीएम ने बताया कि सभी नये पॉजिटिव को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। जहां नये मरीज मिले हैं कुछ स्थानों पर पहले से ही हॉटस्पॉट एवं सीलिंग की हुई, कुछ स्थानों सैनेटाइजेशन व हॉटस्पॉट की सीलिंग कराई जाएगी।               


अमेरिकाः 1 दिन में 77 हजार संक्रमित

वाशिंगटन डीसी/ ब्रासीलिया। अमेरिका और ब्राजील वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हैं। अमेरिका में जहां एक दिन में 77,000 संक्रमित पाए गए वहीं इस दौरान 969 लोगों की मौत भी हुई। ब्राजील में हर दिन 1,000 से ज्यादा की मौत हो रही है। यहां अधिकारियों ने कहा है कि ताबूतों की कमी पड़ रही है।


अमेरिका ने संक्रमण के मामलों में अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए पिछले  24 घंटों में 77,217 नए मामले दर्ज किए हैं। यह महामारी फैलने के बाद से अब तक यहां एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। 10 जुलाई को यहां 68 हजार मामले सामने आए थे। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है जहां 4,31,380 संक्रमित मिले हैं।             


बैडमिंटन 'खिलाड़ी' अभ्यास में जुटे

अमित शर्मा


जालंधर । हंसराज स्टेडियम में जालंधर बैडमिंटन एसोसिएशन के अधीन जिला बैडमिंटन अकादमी शुरु हो चुकी है। खिलाड़ी अभ्यास करने में जुट गए है। कोविड-19 वायरस की गंभीरता को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। पूर्व राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने एसोसिएशन के सदस्यों की प्रशंसा की।


एसओपी की हिदायतों के अनुसार खिलाड़ी अभ्यास कर रहे है। अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सचिन रत्ती, इंडियन बैडमिंटन टीम के पूर्व कप्तान दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व नेशनल खिलाड़ी प्रदनया, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणव चोपड़ा, वेटर्न अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राम लखन, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद दत्त, चेतन आनंद ने कहा कि कोरोना वायरस में राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी अभ्यास करके पसीना बहा रहे है। स्टेडियम में खिलाड़ी की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। वायरस की गंभीरता को देखते हुए एसोसिएशन के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि शरीर की इम्युनिटी मजबूत करने के लिए फिटनेस जरुरी है। खिलाड़ी हर बीमारी से लड़ सकेगा।                   


कोरोना काल में टीकाकरण हुआ प्रभावित

नई दिल्ली। कोरोना काल में बच्चों के टीकाकरण का काम सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और यूनीसेफ ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण दुनिया भर में बाधित हुए बच्चों के टीकाकरण अभियान के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे वर्षों की मेहनत पर पानी फिर जायेगा। डब्ल्यूएचओ और यूनीसेफ ने ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से दुनिया भर में बच्चों के टीकाकरण में बाधायें आयी हैं। इसके कारण अधिकाधिक बच्चों को टीका देने के अभियान को गहरी क्षति पहुंची और साथ ही पोलियो जैसी बीमारी से मुक्त होने वाले देशों पर दोबारा संकट मंडराने लगा है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल के शुरुआती चार माह यानी अप्रैल 2020 तक के आंकड़े बताते हैं कि डिप्थीरिया, टेटनस और कालीखांसी के टीके डीटीपी3 के तीन डोज पूरा करने वाले बच्चों की संख्या में खासी गिरावट आयी है। ऐसा 28 साल में पहली बार हो रहा है जब दुनिया में डीटीपी3 डोज पूरा करने वाले बच्चों की संख्या में गिरावट आयी है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. तेद्रॉस  अधानोम गेब्रेसस ने कहा किः जन स्वास्थ्य के इतिहास में टीकाकरण सबसे बड़ी कोरोना संक्रमण ने लेकिन वर्षों की इस मेहनत पर पानी फेरने का काम किया है। टीकाकरण कारण जितने लोग बीमार हुए और जितनी मौत हुई, उससे अधिक संख्या में टीकाकरण न करा पाने वाले बच्चे बीमार हो सकते हैं और उनकी मौत हो सकती है। उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा हो यह जरुरी नहीं। इस महामारी के समय में भी टीके की आपूर्ति की जा सकती है, उसे डिलीवर किया जा सकता है और हम सभी देशों को कह रहे हैं। कि वे इस जीवन रक्षक कार्यक्रम को कोरोना संक्रमण के दौर में भी जारी रखें। यूनीसेफ,डब्ल्यूएचओ और गावी के नये सर्वेक्षण के मुताबिक कोविड-19 महामारी के कारण कम से कम 30 टीकाकरण अभियानों के समाप्त होने का खतरा मंडरा रहा है, जिससे इस साल तथा आने वाले साल में बीमारियां बढ़ सकती हैं। यह सर्वेक्षण अमेरिका के सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल, द साबिन वैक्सीन इंस्टीट्यूट और जॉन हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल आॅफ पब्लिक हेल्थ के सहयोग से किया गया। सर्वेक्षण में शामिल 82 देशों में से तीन चौथाई देशों ने कोरोना काल में  टीकाकरण अभियान के बाधित होने की बात कही। टीकाकरण अभियान के बाधित होने के कई कारण बताये गये। कई देशों में लोग टीके की आपूर्ति होने के बावजूद अपने घर से बाहर निकलने के डर में, परिवहन सेवा के बाधित रहने, आर्थिक तंगी, आवाजाही में प्रतिबंध और कोरोना संक्रमण के चपेट में आने के भय से बच्चों को टीका नहीं दिला सके। टीका देने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी सुरक्षात्मक उपकरण की कमी, कोरोना संक्रमण संबंधी अलग ड्यूटी में तैनाती तथा आवाजाही में परेशानी के कारण अनुपलब्ध रहे।         


कोविड-19ः हापुड़ में गंदगी का अंबार

अतुल त्यागी


नगर पालिका की सुस्ती के चलते अर्जुन नगर मोहल्ले के अंदर पनपते गंदगी के अंबार- कोविड-19 के चलते


हापुड़। जहां पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार करोड़ों अरबों रुपया खर्च कर रही है। स्वस्थ अभियान के लिए, वहीं पर जनपद हापुड़ के अंदर आते हैं। ऐसे ऐसे मामले सामने गंदगी के चलते जो आम व्यक्ति को हिला कर रख देंगे, उसके बाद भी कुछ अधिकारी लोग सोए रहते हैं। कुंभकरण कि नींद, नहीं है इन्हें आम व्यक्ति की जिंदगी से कोई लेन या देन, हापुड़ के अंदर खास करके आप किसी भी कॉलोनी के अंदर चले जाओ कोई पर्सेंट ही कॉलोनी साफ मिलेगी नहीं तो हापुड़ नगर पालिका की सुस्ती के चलते चल रहा है।


 सब राम भरोसे, प्रशासन के दावों को पलीता लगाते हुए हापुड़ नगरपालिका के कुछ कर्मचारी लोग, जनपद हापुड़ के अर्जुन नगर मोहल्ले से आया एक मामला सामने जहां पर अर्जुन नगर कॉलोनी के अंदर गली संख्या तहरा के अंदर लगे हैं। गंदगी के मस्त वाले अंबार, देखा जाए तो अगर गली मोहल्ले के अंदर कोई भी कार्यक्रम होता है तो सारी गंदगी मोहल्ले के अंदर पड़े खाली विस्तार जगह के अंदर डाल दी जाती है सूत्रों की जानकारी के अनुसार निकालने बढ़ने वाले लोग देखते रह जाते हैं मगर सफाई के विषय के अंदर कोई नहीं सोचता, बताया गया है कि जहां पर एक गंदगी पड़ी है वहां पर चारों तरफ की गंदगी आम जनता डाल देती है तथा नगर पालिका के कर्मचारी देखने तक नहीं आ पाते जिनके सुस्ती के कारण फैल सकती है मोहल्ले के अंदर कोविड-19 के चलते कोई भी खतरनाक बीमारी, जहां पर सभी जानते हैं कि कोविड-19 ने अपना भरपूर रूप दिखा रखा है हर रोज निकल रहे हैं। पॉजिटिव मरीज उसके पश्चात भी हापुर नगर पालिका के सुस्ती के चलते मामला बन सकता है अर्जुन नगर मोहल्ले के लिए गंभीर, अब देखने का विषय यह होगा कि नगर पालिका के कर्मचारी इस मामले को संज्ञान कर कब तक इस पर एक्शन लेते हैं या यूं ही अर्जुन नगर मोहल्ले के अंदर पनपती रहेगी गंदगी।             


महिला सहित 3 के खातों से निकाले लाखों

अतुल त्यागी


श्रीनगर की महिला सहित तीन के खातों से निकालें लाखों रुपये


हापुड़। नगर के श्रीनगर कालोनीं निवासी सहित तीन लोगों के खातों से ठगों ने साढ़े लाख रुपये साफ कर दिए।पुलिस ठगों का पता करनें में जुटी है। लाकडाऊन व कोरोना महामारी के बीच साईबर ठग लोगों के खातों से रुपये साफ कर रहे है।इसी मामलें में हापुड़ के श्रीनगर निवासी महिला अंजली शर्मा के एकांउट से साढ़ हजार व बाबूगढ़ निवासी संजय सिंह के खाते से पौने चार लाख व धौलाना निवासी कृष्ण कुमार के एटीएम से दस हजार रूपये निकाल लिए है। मैसेज मिलनें पर खातेदारों के होश उड़ गए और उन्होंनें थानें में तहरीर दी है।                                 


नीरज ने निकाला क्षेत्र में 'फ्लैग मार्च'

अतुल त्यागी
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च


हापुड़/ बहादुरगढ़। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार अपनी फुल टीम के साथ की चेकिंग लोक डाउन के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ की कार्रवाई। गांव-गांव जाकर जनता से की अपील क्षेत्र में खुशी की लहर, थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने क्षेत्र में करोना महामारी को लेकर अपील की।


मुजफ्फरनगर में बढकर 123 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर के 2 कोरोना मरीजों की मेरठ मैडिकल व सुभारती कालेज में मौत, 14 हुए ठीक, जिले में अब 123 एक्टिव केस


भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर l जिले में कई दिन बाद आज कोरोना की रिपोर्ट ही नहीं आयी, जिससे कोई संक्रमित मिला ही नहीं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है, लेकिन दो कोरोना मरीजों ने मेरठ के मेडिकल कॉलेज और सुभारती मेडिकल कॉलेज में दम तोड दिया। अब जिले में 123 एक्टिव केस रह गये हैं। सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती मुजफ्फरनगर के मरीज को तीन दिन पहले कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। उस व्यक्ति की रात के समय मौत होने के बाद आज सुबह शव का यहां पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया, जबकि जिला प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है कि मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति की मेरठ मेडिकल में भी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज मेरठ के कोविड-19 अस्पताल में 1 कोविड-19 पॉजिटिव रोगी की मृत्यु हो गई, वह कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय महिला है, जिसे विगत 13 जुलाई को रात 9:30 बजे परिजन मेडिकल कॉलेज मेरठ ले गए थे | महिला का ऑक्सीजन सैचूरेशन भर्ती के समय काफी कम था| वह अनियंत्रित डायबिटीज की पहले से मरीज़ थी | आज सुबह 5:10 बजे महिला की मृत्यु हो गई। जिले में हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 23 हो गई है, लेकिन जिला प्रशासन अभी 15 लोगों के मरने की ही पुष्टि कर रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चौपडा ने बताया कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती 14 मरीज ठीक हो गए हैं। इस तरह से अब जिले में 123 एक्टिव केस रह गए हैं।                          


मुंबई में संक्रमितों की संख्या हुई 1 लाख

मुंबई। मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक लाख के करीब होने के बावजूद देश की वित्तीय राजधानी में ठीक होने की दर करीब 70 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से सात प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आयी है। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि (शुक्रवार तक) देश में कोविड-19 के मामले 3,42,756 थे और ठीक हुए मरीजों की संख्या करीब 6.35 लाख थी जो कि सामने आए मामलों का 63 प्रतिशत है।


मुंबई में ठीक होने की दर महाराष्ट्र से करीब 15 प्रतिशत अधिक है जो कि 55.62 प्रतिशत है। महाराष्ट्र मेडिकल एजुकेशन एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट (एमईडीडी) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मुंबई में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,307 थी जबकि 67,830 मरीज अब तक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मुबई में कोविड-19 से ठीक होने की दर जून के मध्य तक लगभग 50 प्रतिशत थी, जब बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए त्वरित कार्ययोजना के तहत ‘‘मिशन जीरो’’ शुरू किया था।                     


उत्तर-कोरिया के साथ नजदीकी रिश्ते

नई दिल्ली। अब इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते रुतबे का असर कहें या कुछ और कि उत्तर कोरिया में भारतीय राजदूत का बधाई संदेश राष्ट्रीय महत्व की खबर बन गया है। इस संदेश को न केवल उत्तर कोरिया के सरकारी अखबारों में जगह दी गई है, बल्कि टीवी पर भी प्रसारित किया गया है। आमतौर पर उत्तर कोरिया विदेशी राजनयिकों के संदेशों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता, इसलिए भारत के मामले में ऐसा करके उसने सभी को चौंका दिया है और इस पर अब चर्चा भी शुरू हो गई है। दरअसल, भारतीय राजदूत अतुल एम गोतसर्वे ने तानाशाह किम जोंग उन को मार्शल बनाए जाने के 8 साल पूरे होने के मौके पर उन्‍हें बधाई संदेश और फूलों का गुलदस्‍ता भेजा था। इस बारे में उत्तर कोरिया में भारत के दूतावास ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है। उत्‍तर कोरिया के सरकारी चैनल पर प्राइम टाइम में भारत का जिक्र हुआ और भारतीय राजदूत का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। इसके अलावा, प्रमुख सरकारी अखबार ‘रोडोंग स‍िनमुन’ में भी इसे प्रमुखता के साथ जगह दी गई। गौरतलब है कि भारत उन चंद देशों में शामिल है, जिसके उत्तर कोरिया के साथ नजदीकी रिश्ते रहे हैं। कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के लिए भारत ने लंबे समय तक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।


सेवा बहाली के लिए मंत्रिमंडल की जरूरत

काठमांडू। नेपाल सरकार अगले महीने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बहाल करने पर विचार कर रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। पर्यटन मंत्रालय प्रायोगिक तौर पर पांच अगस्त से घरेलू और 17 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बहाल करने पर काम कर रहा है। मंत्री योगेश भट्टराई के एक करीबी अधिकारी ने कहा कि पहले चरण में राजधानी काठमांडू से विमान सेवाएं बहाल की जाएंगी। विमान सेवाएं बहाल करने के लिए मंत्रिमंडल के फैसले की जरूरत होगी। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए नेपाल सरकार ने मार्च के तीसरे सप्ताह में हवाई यात्राओं पर रोक लगा दी थी। हालांकि वापसी और मेडिकल उपकरणों के लिए चार्टर्ड विमान संचालित होते रहे। विमान सेवाएं बहाल होने से महामारी के कारण संघर्ष कर रहे देश के पर्यटन उद्योग को बल मिलने की उम्मीद है।         


पेड़ काटते वक्त तार टूटा, हुई मौत

पेड़ काटते वक्त विद्युत तार टूटा, चपेट में आने से दलित युवक की मौत


प्रयागराज। सरायइनायत थाना क्षेत्र के कसेरूआ कलां (हसनपूर) गांव में पेड़ काटते वक्त गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने महाविद्यालय संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के हसनपुर मजरा में स्थित एक महाविद्यालय संचालक द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। विद्यालय परिसर के पास स्थित बैर का पेड़ रात्रि के वक्त जे0सी0बी0 से काट कर मिट्टी डालकर समतल करने का कार्य हो रहा था। गुरूवार को जे0सी0बी0 से पेड़ काटते वक्त बिजली के तार से पेड़ की डाल उलझ गई जिससे विद्युत तार टूटकर जमींन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में विद्यालय संचालक से टूटे विद्युत तार को ठीक कराये जाने को कहा। लेकिन मनमानी पर उतारू विद्यालय के प्रबंधक ने टूटकर जमींन गिरे विद्युत तार को ठीक कराने व विद्युत विच्छेदन कराना उचित नही समझा। रात भर ग्रामीण अंधेरे में रहने के बाद सुबह पुनः इस सम्बंध में लाइट कटवाने को कहा लेकिन इसके बावजूद भी नतीजा सिफर रहा। अपराह्न 2 बजे के करीब गांव का कृपा शंकर हरिजन 25 वर्ष पुत्र अनिल कुमार मजदूरी कर दोपहर की छुट्टी में घर खाना खाने आ रहा था, रास्तें में टूटकर गिरे विद्युत तार की जद में आ गया। जिससे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन परिजन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन महाविद्यालय संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस चैकी पहुंचे। काफी समय बीत जाने के बाद जब पुलिस नही पहुंची तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पाकर सीओ फूलपुर उमेश शर्मा, इंस्पेक्टर सरायइनायत संजय दूबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भी परिजनों को कार्यवाही का अश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेजा। मृतक की पत्नी शंकुतला देवी ने महाविद्यालय संचालक के विरूद्ध नामजद एफ आई आर होने के बाद भी कार्यवाही नही हो रही है पुलिस पैसा लेके मामले को दबाने में लगी है।             


ऊर्जा मंत्री से विभाग की शिकायत करेंगे

अतुल त्यागी


हापुड़। बिजली विभाग के अधिकारियों की भ्रष्टाचारी पर अभी तक कोई विभागीय कार्यवाही नहीं कई दिन से हो रहा है। जेई का ऑडियो वायरल समाजसेवी मिलेंगे ऊर्जा मंत्री से बिजली विभाग की शिकायत करेंगे। मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव दहपा कमालपुर का है जहां बिजली विभाग के जेई संजय मौर्य ने अपने टीम के साथ मिलकर परवेज पुत्र अब्बास के भट्टे पर छापेमारी की थी छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पाई गई थी जिसको लेकर जैई जय संजय मौर्य ने अपने लाइनमैन की मिलीभगत से ₹80000 की डिमांड की थी लाइन मैन ने 55 हजार रुपे में सेटिंग करली और जैई को ₹50 हजार बताए लाइन मैंने ने ₹5 हजार अपनी अंटी में लगा लिए ₹50 हजार की फोन पर हुई बात की ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई वायरल।हालांकि एक्शन पिलखुवा का कहना है। मामला उनके संज्ञान में नहीं है अगर मामला उनके संज्ञान में आता है तो कार्रवाई की जाएगी वही स्थानीय लोगों का कहना है बिजली कर्मचारी आए दिन लोगों से ठगाई करने में लगे हुए हैं लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। समाजसेवी मंगलवार को मिलेंगे ऊर्जा मंत्री से बिजली विभाग की करेंगे शिकायत।                     


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...