शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

रिकॉर्डः लखनऊ में मिले 308 संक्रमित

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज राजधानी में तीन सौ से अधिक पाॅजिटिव मिले हैं। कोरोना लगातार लखनऊ पर कहर बनकर टूट रहा है। केजीएमयू में भर्ती पूर्व मंत्री घूरा राम की भी कोरोना से मौत होने की खबर है तो लोकभवन में स्थापित सीएम के सोशल मीडिया के दो कर्मचारियों के भी पाॅजिटिव होने की पुष्टि के बाद सभी कर्मचारियों को वर्क फार्म होम पर भेजने के बाद कार्यालय को सैनेटाइज कराया गया है।
राजधानी लखनऊ में जहां आज 308 पाॅजिटिव पाए गए, वहीं अब तक 43 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,083 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं जबकि प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक हजार पार करके 1,046 पर पहुंच गया है। 15,273 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमितों की दिन पर दिन बढ़ रही संख्या पर चिंता जाहिर की है। केजीएमयू में भर्ती बलिया से चार बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री घूरा राम की मृत्यु हो गई, उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। केजीएमयू के ही कोरोना वार्ड में भर्ती इंदिरानगर निवासी 18 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई। लखनऊ में कोरोना से अब तक 43 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लखनऊ के 68 नए क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है। वहीं 56 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया।
लखनऊ में आज मिले पाॅजिटिव में इंदिरानगर के 10, गोमतीनगर विस्तार के 3, विकासनगर के 3, आशियाना के 8, निरालानगर का 1, कैंट के 4, मॉडल हाउस के 2, अलीगंज के 12, कल्याणपुर के 2, राजेंद्रनगर के 3, सुल्तानपुर रोड का 1, उदयगंज का 1, खदरा के 2, रिवर बैंक कॉलोनी का 1, लालकुआं के 2, मानस नगर के 2, चिनहट के 4, हजरतगंज के 4, जानकीपुरम के 4, अलीगंज के 11, उतरेठिया का 1, फैजाबाद रोड के 2, राजाजीपुरम के 5, बालागंज के 3, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के 5, आलमबाग के 5, एआईएम रोड के 2, सीतापुर रोड के 3, पुराना हैदराबाद का 1, रायबरेली रोड के 2, कल्याणपुर के 4, गोमतीनगर के 9, पूरब गांव का 1, पीरनगर के 3, मेहंदीगंज का 1, मवैया का 1, सुशांत गोल्फ सिटी के 2, गुडंबा के 3, वृंदावन के 2, हुसैनाबाद का 1, कैसरबाग का 1, ठाकुरगंज के 2, सुंदरबाग का 1, शारदा नगर का 1, टिकैतगंज का 1, चौक के 4, कृष्णानगर के 3, पारा के 4, मोहनलालगंज के 3 एवं मड़ियांव के 4 पाॅजिटिव शामिल हैं।             


पुलिस के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना

धीरज झा
नालंदा। कोरोना काल में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकारी एम्बुलेंस कर्मी भी कोरोना फाइटर के रूप में अपना दायित्व निभा  रहे हैं। खुद के जान की परवाह किए बग़ैर कोरोना मरीजों को लाने व पहुंचाने का काम कर रहे है। इसके बावजूद इन्हें पुलिस की लाठी खानी पड़ रही है।
ताजा मामला भागन बीघा थाना क्षेत्र इलाके की है जहां रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एम्बुलेंस कर्मी मनीष कुमार की पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के संबंध में 102 एंबुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि भागन बीघा पुलिस के द्वारा एंबुलेंसकर्मी के साथ मनमानी किया गया। पुलिस के द्वारा एक घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा गया था लेकिन एंबुलेंसकर्मी ने रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित होने के कारण बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाने के जगह रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की बात कही। इसी बात को लेकर एम्बुलेंस कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों के बीच कहासुनी शुरू हुई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंसकर्मी के साथ एक मुजरिम की तरह पिटाई कर दी। फ़िलहाल एंबुलेंसकर्मी को बिहार शरीफ से पटना गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है। वहीं, एम्बुलेंस कर्मी ने इस पुलिसिया बर्बरता व पिटाई के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। एंबुलेंस कर्मचारी ने कहा कि जब तक भागन बीघा पुलिस पर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक हम लोगों का हड़ताल जारी रहेगा। गौरतलब है कि पूरे नालन्दा जिले में 27 एक सौ दो एम्बुलेंस कर्मी है। सभी के सभी हड़ताल पर चले गए है। वहीं भागन बीघा थाना पुलिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इस तरह की घटना से भी इनकार किया है।           


इनाम के 5 लाख का हकदार कौन ?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस विभाग को एक पत्र लिखा है। जिसमें पूछा गया है कि गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने वाले शख्स को दिए जाने वाला पांच लाख का ईनाम किस व्यक्ति को देना है। इस ईनाम की घोषणा यूपी पुलिस ने दुबे के बारे में जानकारी देने वाले के लिए घोषित किया था। बता दें कि 10 जुलाई को हुई पुलिस मुठभेड़ में दुबे मारा गया था।


दुबे को मध्यप्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था। इसलिए यूपी पुलिस जानना चाहती है कि ईनाम की राशि किसे दी जानी चाहिए। उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा, ‘हमें कानपुर एसएसपी का एक पत्र मिला है। उन्होंने विकास दुबे को लेकर घोषित किए ईनाम की राशि की जानकारी दी और जानना चाहते हैं कि उज्जैन में विकास दुबे को हिरासत में लेने के पीछे किस पुलिसकर्मी की भूमिका थी।’


उन्होंने कहा, ‘मैंने अतिरिक्त एसपी अमरेन्द्र सिंह, रूपेश द्विवेदी और आकाश भूरिया की एक टीम का गठन किया है, जो पूरे प्रकरण का अध्ययन करेंगे और मुझे ईनाम को लेकर रिपोर्ट सौंपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर मैं कानपुर एसएसपी को एक प्रस्ताव भेजूंगा।’ दुबे 60 ज्यादा अपराध में वांछित था जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य जघन्य अपराध शामिल थे। वह कानपुर के बिकरू गांव से आठ पुलिसकर्मियों को मारने के बाद तीन जुलाई को फरार हो गया था। ये पुलिसकर्मी उसे हत्या के प्रयास की शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस टीम उसके घर के पास पहुंचे, उसने और उसके एक दर्जन आदमियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं।


दुबे को मध्यप्रदेश पुलिस ने नौ जुलाई को तब गिरफ्तार किया जब वो उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचा था। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने दुबे को हिरासत में लिए जाने के बाद कहा था कि मंदिर के बाहर फूल बेचने वाले एक दुकान मालिक ने सबसे पहले गैंगस्टर की पहचान की थी।


'लेडी डॉन' सोनू पंजाबन फिर दोषी मिली

नई दिल्ली। सोनू पंजाबन उर्फ गीता अरोड़ा को अब किडनैपिंग और देह व्यापार से जुड़े एक केस में दोषी पाया गया है। इस केस में सोनू पंजाबन को साल 2017 में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल इस केस में सजा का ऐलान होना बाकी है। अभी सोनू तिहाड़ में बंद है। केस 16 साल की लड़की से जुड़ा है जिसे पंजाबन गैंग ने कई जगहों पर बेचा जहां उसका कई बार अलग-अलग लोगों ने रेप किया। फिर लड़की किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंच गई थी। सेक्स रैकट चलानेवाली सोनू पंजाबन के क्लाइंट की लिस्ट में कई बड़े बिजनसमैन शामिल थे। वहीं उसके लिए काम करनेवाली लड़कियों की लिस्ट में कई नई मॉडल्स और ऐक्ट्रेस शामिल थीं। इन्हें कोलकाता, मुंबई, राजस्थान और पंजाब भेजा जाता था।


गीता अरोड़ा ने गैंगस्टर हेमंत सोनू से शादी की थी। फिर जब वह एक एनकाउंटर में मारा गया तो उसके नाम से सोनू लेकर गीता धंधे में उतर गईं। इससे पहले भी गीता सोनू की मदद से गैरकानूनी काम कर ही रही थीं।


बुरे लड़कों से सोनू पंजाबन जल्दी आकर्षित हो जाती थी। जाननेवाले बताते हैं कि उसकी लाइफ में जो भी लड़का आया वह आखिर में मारा ही गया। हेमंत से पहले सोनू पंजाबन को गैंगस्टर विजय सिंह से प्यार हो गया था। वह श्रीप्रकाश शुक्ला का करीबी था। दोनों ने शादी भी कर ली थी। लेकिन 2003 में विजय को पुलिस ने मार गिराया। उसके बाद दीपक नाम के शख्स के साथ सोनू का अफेयर रहा, उसे असम में मार गिराया गया। इसके बाद दीपक का भाई हेमंत सोनू उसकी जिंदगी में आया। हेमंत ने उसकी काफी मदद की। फिर डबल मर्डर केस में नाम आने के बाद 2006 में उसे गुरुग्राम एनकाउंटर में मार गिराया गया।


25602 की मौत, संक्रमित 10 लाख पार

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,956 नए मामले सामने आए हैं | वही 687 लोगों की मौत हुई है | देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 3 हज़ार 832 हो गई है | इनमें 3 लाख 42 हज़ार 473 एक्टिव केस हैं तो वहीं 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं | 25,602 लोगों ने अबतक जान गंवाई है |


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है | अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है | लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है | देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है |


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 3,42,473 कोरोना के एक्टिव केस हैं | सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं | महाराष्ट्र में 99 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है | इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है | इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं | एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है | यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है |           


फ्रांस और अमेरिका के लिए उड़ान शुरू

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के महासंकट के बीच लगभग तीन महीने बाद देश से इंटरनेशनल फ्लाइट्स  को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। भारत ने फ्रांस और अमेरिका के साथ इसे लेकर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत शुक्रवार से भारत और अमेरिका के बीच वहीं 18 जुलाई से भारत और फ्रांस के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी।


हरदीप पुरी ने बताया कि अमेरिकी एयरलाइंस 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच भारत के लिए 18 विमान संचालित करेगी। एयर फ्रांस 18 जुलाई से एक अगस्त के बीच दिल्ली, मुंबई व  बेंगलुरु के लिए और इन शहरों से वापस फ्रांस के लिए 28 उड़ानों का संचालन करेगी। जर्मनी की एयरलाइंस से भी कहा है कि भारत के लिए उड़ानें शुरू करें। वहां की लुफ्थांसा एयरलाइंस से करार लगभग हो चुका है।कोरोना वायरस के बीच ही एक निश्चित संख्या में घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू हो चुकी हैं। पुरी ने कहा कि दिवाली तक घरेलू उड़ानों की संख्या कोरोना से पहले के स्तर के 60 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है।


संबंध बनाने की शर्त पर मिला काम

नई दिल्ली/ मुंबई। बॉलीवुड में अकसर ही कास्टिंग काउच का मुद्दा ग्लैमरस दुनिया के पीछे का काला सच लोगों के सामने लाता रहा है। कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने भले ही आज बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त था जब उन्हें भी बॉलीवुड के इस घिनौने सच से गुजरना पड़ा था।


जी हां, कई ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो आंखों में बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर तो आईं लेकिन यहां उन्हें उनके टैलेंट की जगह उनसे शारीरिक संबंध बनाने की शर्त पर काम ऑफर किया गया। इस बात को खुद इन अभिनेत्रियों ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा और कई बड़े खुलासे किए। आईए जानते हैं कौन-कौन बॉलीवुड अभिनेत्रियों हो चुकीं हैं कास्टिंग काउच का शिकार।  


राधिका आप्टे


‘पैडमैन’ और ‘अंधाधुंध’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं राधिका आप्टे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब राधिका को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। जी हां, हिन्दी फिल्मों से पहले राधिका तमिल, बंगाली, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया करती थीं। साउथ सिनेमा में राधिका ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी। वहीं जब राधिका हिन्दी फिल्मों में आने का मन बना रहीं थी तब उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म ऑफर हुई लेकिन इस फिल्म के साथ कुछ ऐसी शर्तें रखी गईं जो बॉलीवुड के घिनौने रूप को दिखाती हैं। राधिका ने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए बताया कि जब उन्हें ये फिल्म ऑफर की गई तो इसके साथ उनके सामने एक शर्त भी रखी गई और वो शर्त थी शारीरिक समझौता करने की। जी हां, जिस व्यक्ति ने राधिका को ये फिल्म ऑफर की थी उसने इस फिल्म के बदले राधिका के सामने शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी थी। इस शर्त को सुनने के बाद बिना किसी देरी के राधिका ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।


कल्कि कोचलिन


‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘गली बॉय’ में दमदार अदाकारी करने वाली कल्की कोचलीन भी खुलकर कास्टिंग काउच के बारे में बात कर चुकी हैं। उन्होंने पब्लिकली ये स्वीकार किया था कि उन्हें भी बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। कल्कि कोचलिन ने कहा कि लोगों को लगता था कि मैं भारत से नहीं हूं इसलिए वो आसानी से मेरा फायदा उठा सकते हैं। एक फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म ऑफर करते वक्त डेट पर जाने की मांग की थी, लेकिन जब कल्कि ने इसके लिए मना कर दिया तो फिर उन्हें उस फिल्म के लिए कभी कॉल नहीं आया।


सुरवीन चावला


‘हेट स्टोरी 2’ और बहुचर्चित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपना अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली सुरवीन चावला भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकीं हैं। जी हां, सुरवीन ने बताया कि उन्हें अब तक 5 बार इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ चुका है, इसमें से 2 बार बॉलीवुड में और 3 बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री में। सुरवीन ने खुद इसके बारे में खुलासा करते हुए बताया कि जब वो साउथ सिनेमा में काम कर रहीं थीं तो एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वो उनके शरीर के हर इंच को देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार तो उनसे ये भी कहा गया था कि ये समझौते उन्हें सिर्फ तब तक करने होंगे जब तक वो ऑफर की हुई फिल्म में काम करेंगी। वहीं बॉलीवुड में हुए कास्टिंग काउच का खुलासा करते हुए सुरवीन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि फिल्मों के लिए एक फिल्म मेकर ने उनके सामने उनका क्लीवेज और उनकी जांघे देखने की मांग रखी थी।


एली अवराम


सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एली अवराम ने भी कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। एली ने बताया था कि करियर की शुरुआत में दो निर्देशकों ने उन्हें फिल्म के बदले साथ सोने के संकेत दिए थे।


टिस्का चोपड़ा


टीवी सीरियल्स के बाद ‘तारे जमींन पर’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी बेहतरीन और हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से अपनी पहचान बनाने वाली टिस्का चोपड़ा को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। टिस्का ने खुद स्वीकार किया था कि करियर की शुरुआत में एक ऐसा वक्त आया था जब उन्हें काम और सम्मान के बीच किसी एक को चुनना था। टिस्का ने बताया कि एक फिल्म की आउटडोर शूटिंग के दौरान उसके प्रोड्यूसर-डायरेक्ट ने उन्हें रात में अपने कमरे में स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाया। टिस्का को उसके इरादों की भनक लग चुकी थी इसलिए टिस्का ने एक प्लान बनाया जिससे वो इस स्थिति से बाहर निकल पाईं। 


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...