बुधवार, 15 जुलाई 2020

पीएम ने की 'केदारनाथ' की कार्यसमीक्षा

अरूण कश्यप


देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से श्री केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री केदारनाथ जी के यात्रा मार्ग पर जो जो कार्य किये जायेंगे, उसमें स्थानीय स्थापत्य कला का विशेष ध्यान रखा जाय। श्री केदारनाथ जाने वाले पैदल यात्रामार्ग को इस तरह विकसित किया जाय कि श्रद्धालुओं को श्रद्धा एवं आध्यात्म के साथ ही श्री केदारनाथ की पौराणिक एवं ऐतिहासिक ज्ञानवर्द्ध्रक जानकारियों का समावेश हो। पैदल यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए रूकने के लिए व्यवस्था हो इसके लिए आश्रय बनाये जाय। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैदल यात्रा मार्ग के समीप घोड़ों के लिए एक नियत स्थान बनाया जाय। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्री केदारनाथ के पैदल मार्ग एवं पर्वतीय क्षेत्र की व्यावहारिक दिक्कतों को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाई जाय।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि श्री केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आध्यात्मिक वातावरण एवं स्थानीय स्थापत्य कला के साथ ही श्री केदारनाथ से जुड़ी वैदिक साहित्य, माहाकाव्यों, केदारखण्ड एवं पाण्डुलिपियों में वर्णित जानकारियों का समावेश किया जायेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर ‘‘ऊँ नम: शिवाय’’ की ध्वनि की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भगवान बद्रीनाथ का मास्टर प्लान तैयार है, इसके प्रस्तुतिकरण हेतु उन्होंने प्रधानमंत्री से समय देने का अनुरोध किया। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सरस्वती घाट और आस्था पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। आदिशंकराचार्य की समाधि के पुनर्निमाण सबंधी कार्य भी निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जायेगा। ब्रह्म कमल वाटिका के लिए स्थान चिन्हित किया गया है, इस स्थान का तकनीकि परीक्षण करने के बाद कार्य शुरू किया जायेगा। केदारनाथ में मेनपावर बढ़ाकर पुनर्निर्माण सबंधी कार्यों में और तेजी लाने का प्रयास किया गया है। अभी केदारनाथ में 400 से अधिक लोग कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रदेशवासियों को श्री केदारनाथ के दर्शन की अनुमति दी गई है। पिछले दो सप्ताह में लगभग 03 हजार लोगों ने श्री केदारनाथ के दर्शन किये। इस अवसर पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें केदारनाथ में प्रस्तावित संग्रहालय एवं पैदल यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति एवं श्री केदारनाथ के पौराणिक महत्व, भगवान शिव से जुड़े विभिन्न स्मृतियों को चित्रों, पाण्डुलिपियों एवं अन्य माध्यमों से दिखाने की योजना सम्मिलित है। प्रस्तुतीकरण में जानकारी दी गई कि श्री केदारनाथ के स्वरूप एवं श्री केदारनाथ से जुड़े 1882 से अब तक के संस्मरणों को विभिन्न माध्यमों से दिखाया जायेगा। सोनप्रयाग से गौरीकुण्उ एवं गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक अलग-अलग थीम पर कार्य किया जायेगा। बैठक में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर भी उपस्थित थे।          


घोषणाः गढ़मुक्तेश्वर में खुलेगा बाजार

अतुल त्यागी


बहादुरगढ़ क्षेत्र का डहरा कुटी बाजार अब एक तरफ खुला करेगा। यानि एक तरफ का एक दिन तो दूसरी तरफ का अगले दिन


हापुड़। जनपद के उच्चाधिकारियों के निर्दैशानुसार थाना बहादुरगढ प्रभारी नीरज कुमार ने बाजार में घूमकर घोषणा की। 15 जौलाई को स्याना रोड का शिव मंदिर की तरफ यानी गढमुक्तेश्वर से आने वाला साइड दायीं तरफ बाजार खुलेगा। जबकि कल 16 जौलाई को सडक के पूर्वी दिशा का बाजार खुलेगा। कोविड..19 संक्रमण के क्षेत्र में फैलने के कारण लिया गया निर्णय। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि एक तरफ का बाजार एक दिन और दूसरी तरफ का अगले दिन खुलेगा। अग्रिम आदेश तक यह नियम लागू रहेगा।
अतः कोइ भी उल्लंघन करता मिला तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। व्यापारियों ने थाना प्रभारी के निर्देश का अनुपालन शुरू किया।             


आपराधियों पर पुलिस बनी 'ड्रोन कैमरा'

अतुल त्यागी


क्षेत्र में सिंभावली पुलिस की पैनी नजर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों पर लगी हुई है ड्रोन कैमरा बनकर


क्षेत्र में सिंभावली पुलिस की पैनी नजर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों पर लगी हुई है ड्रोन कैमरा बनकर


हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। एसपी संजीव सुमन के कुशल निर्देश पर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान से हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब रहे कि क्षेत्र में थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी की अपनी तेज तर्रार पुलिस टीम के साथ पैनी नजर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के चलत बनी हुई है ड्रोन कैमरा इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर मु॰अ॰स॰124/20 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम के मुकदमे में वांछित चल रहे इकरार पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम वैेट थाना सिंभावली को एक अदद नाजायज तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में किया पेश। वहीं थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा अपराधिक प्रवृत्ति के लोग या तो क्षेत्र छोड़ जाएंगे या फिर जेल जाएंगे।           


देहरादून से एयर इंडिया की सेवा प्रारंभ

देहरादून। देहरादून से बेंगलूरू और हैदराबाद के लिए एयर  इंडिया की हवाई सेवा आज से शुरू हो गयी। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून- बेंगलूरू -हैदराबाद के बीच हवाई सेवा सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को संचालित होंगी। हैदराबाद से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 7.00 बजे और देहरादून में आगमन का समय पूर्वाह्न 9.15 बजे है। इसी प्रकार देहरादून से पूर्वाह्न 10.15 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट बेंगलूरू अपराह्न 12.45 बजे पहुंचेगी। यहां से अपराह्न 2.00 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट अपराह्न 3.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।


भू माफियाओं के सामने लाचार प्रशासन

शिव कुमारी मोहन लाल अनुसूचित जाति की जमीन को दबंग भूमाफिया आरिफ सन ऑफ मुस्ताक द्वारा कानून को ताक पर रखकर फिर जुतवा डाली चौकी में तहरीर देने के बाद भी नहीं हुई अब तक कोई कार्रवाई


भू-माफियाओ के आगे बेबस उन्नाव जिले तहसील सफीपुर का प्रशासन


 समीर खान/अवधेश कुमार की रिपोर्ट


सरकारी व गैर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रदेश सरकार भले ही एंटी भूमाफिया का गठन कर दिया हो लेकिन जनपद उन्नाव की तहसील सफीपुर  में इसका कोई असर नहीं है। भू-माफिया अपनी दबंगई से जमीनों को धड़ल्ले से कब्जा कर ले रहे वहीं जिला प्रशासन इन भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय लाचार दिखाई दे रहा है। आलम यह है कि लेखपाल व कानूनगो भी उपजिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं।


अपनी दबंगई के चलते आए दिन  बड़ी सुर्खियों में रहता है और जिसकी चाहता है कुछ चाटुकार  नेताओं व अधिकारियों की शरण में उसकी ही जमीन हथिया लेता है भूमाफिया जोतने बोने नहीं दे रहे हैं।आपको बतादे घाटा संख्या 542 शिवकुमारी मोहनलाल की जमीन पर कानून को ताक पर रखकर जबरदस्ती जुतवा डाली। लेखपाल की मिलीभगत से भूमाफिया द्वारा अवैध तरीके से जबरन कब्जा करने की नीयत हमेश से ही रही है
भू माफिया आरिफ सन ऑफ  मुस्ताक द्वारा एससी एससी कौशल कुमारी मोहनलाल की जमीन को भूमाफिया आरिफ सन ऑफ मुस्ताक द्वारा जबरन जुतवा डाला गया उपरोक्त गाटा संख्या 542 जोतने मना कर रहे है शुभम को जातिसूचक गालियां देते हुए  जान से मारने की धमकी तक दे डाली वहीं हाथापाई भी कर डाली तभी जब इसकी सूचना पुलिस को दी तभी वहां से वह अपने दर्जन भर साथियों के साथ भाग खड़े हुए।उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र व थाना में शिकायती पत्र देकर दबंग भूमाफिया आरिफ सन ऑफ मुस्ताक व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर कार्यवाही करने की मांग की।मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर सीएम क्या चौखट पर भी जाने को तैयार है पीड़ित परिवार
लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल ने एसडीएम के आदेश कई बार  ठेंगा दिखाते हुये अभी तक जांच नहीं किया। जिसका फायदा उठाकर भूमाफिया सक्रिय है। बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल भू माफिया के मध्य बहुत पुराने तालमेल हैं जिसके कारण लेखपाल भू माफिया पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है।


हिमाचल में संक्रमितो की संख्या- 1316

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज अब तक9 मामले सामने आ चुके हैं। इन में बिलासपुर से सात व जिला सिरमौर( Sirmaur)और कुल्लू ( Kullu) से एक एक मामला  सामने आया  हैं। कोरोना संक्रमितों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। इन 9 मामलों के साथ हिमाचल में कुल आंकड़ा 1316 हो गया है। अभी 353 सक्रिय मामले हैं। अब तक 943 लोग ठीक हो चुके हैं।


बिलासपुर में सात कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर में जो सात लोग संक्रमित पाए गए हैं वे सभी बंदला हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में होम क्वारंटाइन थे। बता दें कि कुछ दिन पहले बंदला का एक युवक कोरोना पॉजिटिव (corona Positive) पाया गया था। जिसके बाद इस युवक के संपर्क में आए 55 लोगों को क्वारंटाइन किया गया थाए आज सात कोरोना संक्रमित मामले उन्ही क्वारंटाइन किए गए लोगों में से पाए गए हैं। इन सभी लोगों को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर शिफ्ट किया जा रहा है।


सिरमौर में गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव


सिरमौर जिला के गोविंदगढ़ मोहल्ला की रहने वाली 23 साल की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पाजिटिव आई महिला 9 माह की गर्भवती है। लिहाजा, रूटीन में महिला का कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। स्वास्थ्य विभाग को यह सैंपल पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित महिला व उसके पति से ट्रेवल व कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में पूछताछ कर रहा है। वहीं बीएमओ डा. मोनीषा अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।


कुल्लू में 31 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव


कुल्लू जिला में कोरोना का नया मामला सामने आया है यह 31 वर्षीय युवक सूडान से 4 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था और फिर अपने घर कलेहली लौटा था। युवक को प्रशासन की तरफ से होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। युवक का तेगुबेहड़ अस्पताल में कोरोना टेस्ट लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव  पाई गई। युवक के साथ कोरोना टेस्ट करवाने के लिए इसकी बहन भी अस्पताल में आई थी, जिसके चलते प्रशासन ने इसकी बहन को भी क्वॉरेंटाइन किया था। डीसी कुल्लू डॉक्टर रिचा वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह युवक के साथ दिल्ली से टैक्सी में ड्राइवर के साथ तीन अन्य लोग भी हिमाचल लौटे थे। जिनमें से एक व्यक्ति धर्मशाला एक मंडी से था। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री इन तीन लोगों के सिवाय इसकी बहन के साथ है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से इसको कोविड.19 आइसोलेशन सेंटर आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू रेफर किया जा रहा है।         


कागज की बोतल में मिलेगी फेमस व्हिस्की

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। दुनिया में प्रदूषण कम करने के लिए सभी अपनी तरफ से कोई ना कोई प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब दुनिया की एक प्रसिद्ध स्कॉच व्हिस्की ब्रांड अगले साल से कागज के बोतल में आएगी। इस व्हिस्की को बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि साल 2021 से हम अपना ब्रांड कागज की बोतल में लॉन्च करेंगे ताकि, दुनिया से प्रदूषण का स्तर कम हो और कागज के बोतलों को रिसाइकिल किया जा सके। इससे लागत भी कम आएगी। इस स्कॉच व्हिस्की का नाम है जॉनी वॉकर (Johnnie Walker)। जॉनी वॉकर को बनाने वाली कंपनी डियाजियो ने इस काम के लिए पायलट लाइट नाम की कंपनी से समझौता किया है। पायलट लाइट कंपनी जॉनी वॉकर के लिए डियाजियो कंपनी को फूड ग्रेड स्टैंडर्ड से बनी कागज की बोतलें देगा। ये बोतलें पूरी तरह से रिसाइकिल करने योग्य होंगी।


डियाजियो और पायलट लाइट ने मिलकर एक कंपनी बनाई है, जिसका नाम पल्पेक्स लिमिटेड है। यहीं पर बोतलों का नया डिजाइन बनेगा। बोतलों पर रिसर्च किया जाएगा और उन्हें विकसित करके जॉनी वॉकर स्कॉच व्हिस्की को बाजार में लॉन्च किया जाएगा। पल्पेक्स यूनीलिवर, लिप्टन और पेप्सीको के लिए भी कागज की बोतलें सप्लाई करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि पल्पेक्स इन सभी कंपनियों को अगले साल कागज की बोतलें मुहैया कराएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ग्लास और प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सके। कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनियों ने अपनी तरफ से प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे कई कदम उठाए है।


यूरोप में साल 2018 में पैकेज फूल और ड्रिंक्स के लिए 82 लाख टन प्लास्टिक का उपयोग किया गया था। हालांकि, जॉनी वॉकर को बनाने वाली कंपनी डियाजियो अपने उत्पाद में 5 फीसदी से भी कम प्लास्टिक का उपयोग करती है। इसके बावजूद उसने यह कदम उठाया है। डियाजियो ने यूनीलिवर और पेप्सीको के साथ मिलकर यह योजना बनाई है कि वो प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग खत्म करेंगे। साथ ही संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल गोल्स के तहत साल 2025 तक प्लास्टिक के उपयोग को जीरो तक ले आएंगे।              


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...