बुधवार, 15 जुलाई 2020

भू माफियाओं के सामने लाचार प्रशासन

शिव कुमारी मोहन लाल अनुसूचित जाति की जमीन को दबंग भूमाफिया आरिफ सन ऑफ मुस्ताक द्वारा कानून को ताक पर रखकर फिर जुतवा डाली चौकी में तहरीर देने के बाद भी नहीं हुई अब तक कोई कार्रवाई


भू-माफियाओ के आगे बेबस उन्नाव जिले तहसील सफीपुर का प्रशासन


 समीर खान/अवधेश कुमार की रिपोर्ट


सरकारी व गैर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रदेश सरकार भले ही एंटी भूमाफिया का गठन कर दिया हो लेकिन जनपद उन्नाव की तहसील सफीपुर  में इसका कोई असर नहीं है। भू-माफिया अपनी दबंगई से जमीनों को धड़ल्ले से कब्जा कर ले रहे वहीं जिला प्रशासन इन भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय लाचार दिखाई दे रहा है। आलम यह है कि लेखपाल व कानूनगो भी उपजिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं।


अपनी दबंगई के चलते आए दिन  बड़ी सुर्खियों में रहता है और जिसकी चाहता है कुछ चाटुकार  नेताओं व अधिकारियों की शरण में उसकी ही जमीन हथिया लेता है भूमाफिया जोतने बोने नहीं दे रहे हैं।आपको बतादे घाटा संख्या 542 शिवकुमारी मोहनलाल की जमीन पर कानून को ताक पर रखकर जबरदस्ती जुतवा डाली। लेखपाल की मिलीभगत से भूमाफिया द्वारा अवैध तरीके से जबरन कब्जा करने की नीयत हमेश से ही रही है
भू माफिया आरिफ सन ऑफ  मुस्ताक द्वारा एससी एससी कौशल कुमारी मोहनलाल की जमीन को भूमाफिया आरिफ सन ऑफ मुस्ताक द्वारा जबरन जुतवा डाला गया उपरोक्त गाटा संख्या 542 जोतने मना कर रहे है शुभम को जातिसूचक गालियां देते हुए  जान से मारने की धमकी तक दे डाली वहीं हाथापाई भी कर डाली तभी जब इसकी सूचना पुलिस को दी तभी वहां से वह अपने दर्जन भर साथियों के साथ भाग खड़े हुए।उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र व थाना में शिकायती पत्र देकर दबंग भूमाफिया आरिफ सन ऑफ मुस्ताक व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर कार्यवाही करने की मांग की।मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर सीएम क्या चौखट पर भी जाने को तैयार है पीड़ित परिवार
लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल ने एसडीएम के आदेश कई बार  ठेंगा दिखाते हुये अभी तक जांच नहीं किया। जिसका फायदा उठाकर भूमाफिया सक्रिय है। बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल भू माफिया के मध्य बहुत पुराने तालमेल हैं जिसके कारण लेखपाल भू माफिया पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...