बुधवार, 15 जुलाई 2020

हिमाचल में संक्रमितो की संख्या- 1316

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज अब तक9 मामले सामने आ चुके हैं। इन में बिलासपुर से सात व जिला सिरमौर( Sirmaur)और कुल्लू ( Kullu) से एक एक मामला  सामने आया  हैं। कोरोना संक्रमितों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। इन 9 मामलों के साथ हिमाचल में कुल आंकड़ा 1316 हो गया है। अभी 353 सक्रिय मामले हैं। अब तक 943 लोग ठीक हो चुके हैं।


बिलासपुर में सात कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर में जो सात लोग संक्रमित पाए गए हैं वे सभी बंदला हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में होम क्वारंटाइन थे। बता दें कि कुछ दिन पहले बंदला का एक युवक कोरोना पॉजिटिव (corona Positive) पाया गया था। जिसके बाद इस युवक के संपर्क में आए 55 लोगों को क्वारंटाइन किया गया थाए आज सात कोरोना संक्रमित मामले उन्ही क्वारंटाइन किए गए लोगों में से पाए गए हैं। इन सभी लोगों को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर शिफ्ट किया जा रहा है।


सिरमौर में गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव


सिरमौर जिला के गोविंदगढ़ मोहल्ला की रहने वाली 23 साल की एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पाजिटिव आई महिला 9 माह की गर्भवती है। लिहाजा, रूटीन में महिला का कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। स्वास्थ्य विभाग को यह सैंपल पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित महिला व उसके पति से ट्रेवल व कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में पूछताछ कर रहा है। वहीं बीएमओ डा. मोनीषा अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।


कुल्लू में 31 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव


कुल्लू जिला में कोरोना का नया मामला सामने आया है यह 31 वर्षीय युवक सूडान से 4 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था और फिर अपने घर कलेहली लौटा था। युवक को प्रशासन की तरफ से होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। युवक का तेगुबेहड़ अस्पताल में कोरोना टेस्ट लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव  पाई गई। युवक के साथ कोरोना टेस्ट करवाने के लिए इसकी बहन भी अस्पताल में आई थी, जिसके चलते प्रशासन ने इसकी बहन को भी क्वॉरेंटाइन किया था। डीसी कुल्लू डॉक्टर रिचा वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह युवक के साथ दिल्ली से टैक्सी में ड्राइवर के साथ तीन अन्य लोग भी हिमाचल लौटे थे। जिनमें से एक व्यक्ति धर्मशाला एक मंडी से था। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री इन तीन लोगों के सिवाय इसकी बहन के साथ है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से इसको कोविड.19 आइसोलेशन सेंटर आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू रेफर किया जा रहा है।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...